जिन विद्यार्थियों ने अपनी 12वीं कक्षा पास कर ली है और किसी अच्छी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस ने भर्ती निकाली है।
दिल्ली पुलिस भर्ती 2020- Delhi Police Constable recruitment

    दिल्ली पुलिस भर्ती 2020

एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली कॉन्स्टेबल पर 5840 पदों पर भर्ती निकाली है। दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 की पूरी जानकारी:
• पदों का विवरण
# पद का नाम पद की संख्या
1 कांस्टेबल ( Executive ) पुरुष 3433
2 कांस्टेबल ( Executive ) पुरुष, पूर्व सैनिक 226
3 कांस्टेबल ( Executive ) पुरुष, पूर्व सैनिक कमांडो 243
4 कांस्टेबल ( Executive ) महिला 1944

• इन तारीखों का रखें ध्यान :

 
एप्लीकेशन जमा करने की तारीख-      1 अगस्त 2020 से 7 सितंबर 2020
एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख-      7 सितंबर 2020

एप्लीकेशन शुल्क भरने की आखिरी तारीख-     9 सितंबर 2020
परीक्षा की तारीख-    28 नवंबर से 14 दिसंबर 

• शैक्षणिक योग्यता

जिन कैंडिडेट ने अपनी 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूरी कर रखी है वह कैंडिडेट इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ साथ पुरुष कैंडिडेट के पास लाइसेंस होना जरूरी है।

• उम्र सीमा

कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते है उनकी उम्र सीमा 1 जुलाई 2020 तक 18 से 25 साल की होनी चाहिए। यानी कि कैंडिडेट का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले का नहीं होना चाहिए और 1 जुलाई 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। हालांकि जो कैंडीडेट्स आरक्षित वर्ग से है उन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा।

• सैलरी

अगर सैलरी की बात करें तो यह 5000 से 20000 / – + ग्रेड वेतन रु। 2,000 तक रखी गई है।

• दिल्ली रिक्रूटमेंट 2020 के लिए कैसे होगा सिलेक्शन

दिल्ली रिक्रूटमेंट 2020 में कैंडिडेट का सिलेक्शन कंप्यूटर बेसिक एग्जार्मिनेशन यानी सीबीटी से होगा। इसके साथ साथ फिजिकल ऐड्रेस एंड मेजरमेंट टेस्ट यानी ( PE&MT )  होगा।
कंप्यूटर बेसिक एग्जामिनेशन ( सीबीटी ) : यह परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी कि पेपर 100 अंकों का होगा। जिसमें कि 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

• एप्लीकेशन की शुल्क:

जो कैंडिडेट जनरल कैटेगरी से हैं उनके लिए एप्लीकेशन जमा करने का शुल्क ₹100 है और वही जो sc/st,  पीडब्ल्यूडी ( PWD ) और महिला के लिए एप्लीकेशन जमा करना निशुल्क है।

 दिल्ली रिक्रूटमेंट 2020 के लिए अप्लाई कैसे करें

आपको दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ssc.nic.in और आवेदन करने के बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी इसे आप को अपने पास रखना होगा।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *