भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 ( SBI Recruitment 2020 )

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 /SBI Recruitment 2020 on +4000 vacancies

जिन विद्यार्थियों ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है उनके लिए एसबीआई ( SBI ) नौकरियों का तोहफा लेकर आई है। ऑफिसर पदों पर एसबीआई ने लगभग 4000 वैकेंसी निकाली है जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है। भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन एसबीआई (SBI)  द्वारा जारी कर दिया गया है। 

• पदों की संख्या :

एसबीआई (SBI) ने यह वैकेंसी ऑफिसर के पदों के लिए निकाली गई है। एसबीआई वैकेंसी 2020 में पदों की संख्या 4000 है। जो कि भारत के हर राज्य में एसबीआई (SBI) की विभिन्न शाखाएं हैं जिसमें कि यह नियुक्ति की जाएगी।
# राज्य पद की संख्या
1 मध्यप्रदेश 296
2 तमिलनाडु 550
3 छत्तीसगढ़ 104
4 गुजरात 750
5 कर्नाटक 750
6 तेलंगाना 550
7 गोवा 33
8 राजस्थान 300
9 महाराष्ट्र (सिवाय मुंबई के) 517
9 कुल 3850

• भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 योग्यता :

अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर रखी है। तब आप एसबीआई रिक्रूटमेंट 2020 के लिए योग्य है।

• उम्र सीमा :

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 की उम्र सीमा के बारे में बात करें तो आपकी उम्र 1 अगस्त 2020 तक 30 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षण के साथ आपको 15 साल तक की ओर छूट मिल सकती है।

• भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

एसबीआई वैकेंसी 2020 आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई (SBI) की वेबसाइट SBI Career पर जाना होगा। आपको बता दें कि एसबीआई रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन 27 जुलाई 2020 को शुरू कर दिया क्या है और इसके आवेदन भी 27 जुलाई 2001 को शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 है। 
यह SBI Career का लिंक है यहां पर क्लिक कर कर अभी आवेदन करें 

• आवेदन करने का शुल्क

जनरल (general) और ओबीसी (OBC) वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन करते समय ₹750 का शुल्क देना होगा। वहीं बची हुई सभी वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन करते समय कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

• चयन प्रक्रिया

सभी कैंडिडेट को उनके आवेदन के आधार पे शाॅटलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद एक पर्सनल इंटरव्यू ( personal interview ) के बाद कैंडिडेट को एसबीआई ऑफिसर के लिए चुना जाएगा।
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *