एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन के मुताबिक भारत की डाटा एनालिटिक्स की इंडस्ट्री लगभग 2.7 बिलीयन डॉलर की है जोकि हर साल 33% के साथ बढ़ रही है। बिजनेस एनालिस्ट किसी बिजनेस की मुश्किलें को समझते हैं और विश्लेषण करके ऐसी रणनीतियां के बारे में कंपनी या बिजनेस को बताते हैं जिससे वह घाटे से निकल कर प्रॉफिट की तरफ जा सके। इसलिए हर एक कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट की मांग रहती है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि बिजनेस एनालिस्ट क्या होता हैकार्य, सैलरी, और साथ ही जाने की बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने और इनके लिए कौन से अच्छे कोर्स होते हैं।

बिजनेस एनालिटिक्स क्या होता है?

मैनेजमेंट, बिजनेस और कंप्यूटर साइंस फील्ड को मिलाकर बिजनेस एनालिटिक्स फील्ड बनती है। इसमें स्टैटिकल एनालिसिस, बिग डाटा, डाटा विजुलाइजेशन का इस्तेमाल करके बिजनेस में आवश्यक फैसले लेने होते हैं। बिजनेस एनालिस्ट डाटा इनसाइट्स का इस्तेमाल करके नई रणनीतियां बनाते हैं जिससे बिजनेस को भविष्य में लाभ हो सके।

बिजनेस एनालिटिक्स के कार्य

बिजनेस के डाटा इनसाइट का इस्तेमाल करके यह बिजनेस की मुश्किलों का पता लगाते है और उसके कारण ढूंढते है। जिसके बाद वह बिजनेस को उस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए उपयुक्त सुझाव प्रदान करते है। यह क्लाइंट और स्टेकहोल्डर की बिजनेस मांगों को प्राप्त करके और मीटिंग के जरिए बिजनेस के लिए उपयुक्त फैसले लेते हैं।

जैसे इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और आपको डाटा मिलता है कि कंपनी को आने वाले समय में घाटा होने वाला है क्योंकि कस्टमर के व्यवहार में बदलाव आने के कारण आपके प्रोडक्ट की बिक्री कम हो रही है तो आप ऐसे में इस मुश्किल को हल करेंगे और उपयुक्त फैसले लेकर कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाएंगे तो यह सब काम बिजनेस एनालिस्ट का होता है

बिजनेस एनालिस्ट के प्रकार

  • बिजनेस एनालिस्ट
  • बिजनेस प्रोसेस एनालिस्ट
  • आईटी बिजनेस एनालिस्ट
  • बिजनेस सिस्टम एनालिस्ट
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट
  • फंक्शन आर्किटेक्ट
  • Ux एनालिस्ट

बिजनेस एनालिस्ट और डाटा एनालिस्ट में अंतर

जब किसी बिजनेस की बिक्री कम हो रही होती है तो डाटा एनालिस्ट उस बिजनेस के डाटा का इस्तेमाल करके यह पता लगाता है कि किस जगह बिजनेस की बिक्री कम हो रही है यानी कि वह data insights बनाता है।

बिजनेस एनालिस्टडाटा एनालिस्ट
बैचलर डिग्री इन फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनबैचलर डिग्री इन कंप्यूटर साइंस, स्टैटिसटिक्स, मैथमेटिक्स
स्किल्स: एक्सेल, SQL, कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स, बिजनेस मेकिंग एडवांस एक्सल, SQL फॉर पाइथन, डाटा मॉडलिंग, स्टैटिसटिक्स, पावर बी.आई
सैलेरी: 4 से 7.5 लाख प्रतिवर्ष 5 से 9 लाख प्रतिवर्ष

बिजनेस एनालिस्ट उस डाटा इनसाइट का इस्तेमाल करके बिजनेस के लिए नई रणनीतियां और आवश्यक फैसले लेता है। बिजनेस एनालिस्ट की फील्ड मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी होती है जैसे कि बीबीए, एमबीए इन बिजनेस एनालिस्ट। बिजनेस एनालिस्ट सॉफ्ट स्किल्स, बिजनेस मेकिंग डिसीजन की जानकारी रखते हैं।

वहीं डाटा एनालिस्ट टेक्निकल फील्ड से जुड़े होते हैं जिनके कोर्स बीटेक, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस से संबंधित होते हैं। जिसमें पाइथन, एसक्यूएल की जानकारी होती है।

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने?

  • 12वीं कक्षा पास करें: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें। बीकॉम कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पास होनी चाहिए। वहीं अन्य कोर्स करने के लिए आप बारहवीं कक्षा आर्ट्स और साइंस से भी कर सकते हैं।
  • बैचलर कोर्स करें: 12th कक्षा के बाद आप विभिन्न तरह के बैचलर कोर्स जो कि 3 साल के होते हैं कर सकते हैं। इसमें बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए जैसे कोर्स शामिल है।
  • मास्टर कोर्स करें: बिजनेस एनालिटिक्स की फील्ड में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए आप मास्टर कोर्स जैसे एमबीए इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनालिटिक्स कर सकते हैं। इसी के साथ पीजीडीएम कोर्स के माध्यम से भी आप इस फील्ड में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं।
  • सर्टिफिकेट प्राप्त करें: आप अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ या करने के बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करें। इन सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से आप अपनी रिज्यूम को अच्छी बना सकते हैं और कंपनी में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स

बैचलर कोर्स

यह कोर्स 2 से 3 साल के होते हैं जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा 50% से 60% अंक के साथ पास करनी होगी। साथ ही कुछ अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होता हैं। यह कुछ प्रमुख बैचलर कोर्स है:

  • बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
  • बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीएम)

मास्टर कोर्स

यह कोर्स 2 साल के होते हैं जिसको करने के लिए आपको मैनेजमेंट फील्ड से संबंधित बैचलर डिग्री 50% अंक के साथ पास करनी होगी। इसमें भी एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होता है।यह कुछ प्रमुख मास्टर कोर्स है:

  • मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम)

सर्टिफिकेट कोर्स

यह सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 1 साल तक के हो सकते हैं जिसको करने के लिए आपको न्यूनतम 12वीं कक्षा पास करनी होगी। यह कुछ प्रमुख बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स हैं:

  • एजाइल एनालिसिस सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग
  • सर्टिफिकेशन फॉर बिजनेस एनालिटिक्स
  • बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन फॉर बिगिनर्स
  • सर्टिफिकेशन ऑफ Competeny इन बिजनेस एनालिसिस
  • सर्टिफाइड एजाइल बिजनेस एनालिस्ट
  • सर्टिफिकेशन ऑफ पीएमआई (प्रोफेशनल इन बिजनेस एनालिस्ट एनालिसिस)

डिप्लोमा कोर्स

यह शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स होते हैं जिनकी अवधि 6 महीने से 1 साल की होती है जिसे 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। यह कोई प्रोफेशनल डिग्री कोर्स नहीं है यह उन बच्चों के लिए अच्छा है जो कम समय में बिजनेस एनालिटिक्स की फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं। यह कुछ टॉप डिप्लोमा कोर्स है:

  • डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स
  • पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिसिस

बिजनेस एनालिटिक्स टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद
  • इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट कोलकाता
  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई
  • देव इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप बैंगलोर पुणे इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट पुणे
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च पुणे

बिजनेस एनालिस्ट फ्री कोर्स

ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको बिजनेस एनालिटिक्स की फील्ड में फ्री कोर्स प्रदान करते हैं। जिसके माध्यम से आप बिजनेस एनालिस्ट के विभिन्न विषयों को समझ सकते हैं। अगर आप सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ निर्धारित फीस अदा करके सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्सयूनिवर्सिटीप्लेटफार्म
इंट्रोडक्शन टू बिजनेस एनालिटिक्स: कम्युनिकेटिंग विद डाटायूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइसcoursera
कस्टमर एनालिटिक्सवर्टन यूनिवर्सिटीcoursera
नॉलेज मैनेजमेंट एंड बिग डाटा इन बिजनेसEDX
डाटा, मॉडल्स एंड डिसीजनएमआईटी यूएसएएमआईटी ओपन सोर्स लर्निंग प्लेटफॉर्म
डिसीजन मेकिंग एंड रिक्स: इंट्रोडक्शन फ्यूचर लर्नकॉन्वेंट्री यूनिवर्सिटी
फंडामेंटल्स ऑफ गूगल एनालिटिक्सस्किल शेयर
बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स एक्सपोर्टलिंकडइन

कोर्सरा (coursera) प्लेटफार्म के माध्यम से ” इंट्रोडक्शन टो बिजनेस एनालिटिक्स ” कोर्स ऑफ़ फ्री में कर सकते हैं जिसमें आप फाइनेंशियल एड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिससे आपको 15 दिन के अंदर यह कोर्स फ्री में उपलब्ध करवा दिया जाता है और आप अपना सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट सैलेरी

Business analyst की सैलरी कंपनी, जॉब और पद पर निर्भर करती है अगर शुरुआती तौर पर देखें तो आप ₹25,000 से ₹30,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं वही एक प्रोफेशनल और अनुभवी बिजनेस एनालिस्ट ₹50,000 से ₹60,000 प्रतिमाह तक कमा सकता है इसी के साथ अगर आप इंडस्ट्री में 10 या 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं तो आपकी सैलरी ₹80,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

बिजनेस एनालिटिक्स इंडस्ट्रीज

  • बिजनेस
  • बैंकिंग
  • इंश्योरेंस
  • टेलीकॉम
  • आईटी
  • सॉफ्टवेयर सर्विस
  • गवर्नमेंट

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *