XAT Exam Kya Hai: सिलेबस, फीस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी

अगर आप बैचलर्स करने के बाद MBA में एडमिशन लेना चाहते हैं तो CAT Exam के अलावा एक और बहुत ही प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आज हम बात करेंगे XAT Exam Kya hai। कैट एग्जाम के बाद जैट एग्जाम एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है। यह सिर्फ आपकी क्वांट और वर्बल स्किल्स ही नहीं, बल्कि आपकी डिसीजन-मेकिंग और मैनेजरियल सूझबूझ को भी परखता है।

XAT Exam kya hai ?

XAT Exam की फुल फॉर्म है जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (Xavier Aptitude Test)। यह एक नेशनल लेवल की मैनेजमेंट एंट्रेंस परीक्षा है, जिसके जरिए आप MBA और PGDM कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम को XLRI (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट), जमशेदपुर पिछले 70 सालों से भी ज्यादा समय से आयोजित करवा रहा है। जैट एग्जाम के स्कोर के जरिए आप XLRI समेत भारत के 160 से ज्यादा टॉप बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पूरा नाम जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT)
संचालक XLRI, जमशेदपुर
परीक्षा स्तर राष्ट्रीय (National Level)
ऑफिसियल वेबसाइट xatonline.in

XAT रजिस्ट्रेशन, फीस और योग्यता

XAT Registration

जेट एग्जाम का फॉर्म आमतौर पर अगस्त में शुरू हो जाता है और जनवरी के पहले या दूसरे रविवार को एग्जाम आयोजित होता है। रिजल्ट भी जनवरी के अंत तक आ जाता है। स्कोर कार्ड आने के बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होता है और आपके फाइनल अंकों के आधार पर एमबीए में एडमिशन हो जाता है।

XAT एग्जाम फीस

जैट एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में लिया जाता है। इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए ₹2000 की फीस लगती है। यदि आप XLRI के प्रोग्राम्स में भी रुचि रखते हैं, तो आपको प्रति प्रोग्राम ₹200 अतिरिक्त देने होंगे। (यह फीस बदल सकती है, लेटेस्ट जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखें)।

XAT योग्यता

इस में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास करनी होगी। अगर आप बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं तब भी आप जैट एग्जाम का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। जैट एग्जाम में अप्लाई करने के लिए बैचलर डिग्री में सिर्फ पास होना जरूरी है और कोई भी न्यूनतम प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं, जो इसे कई छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।

XAT एग्जाम पैटर्न: यह बाकियों से अलग क्यों है?

जैट एग्जाम में पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको करने के लिए कुल 190 मिनट (3 घंटे 10 मिनट) का समय दिया जाता है। इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं। इसकी सबसे खास बात इसका "डिसीजन मेकिंग" सेक्शन है जो किसी और MBA परीक्षा में नहीं होता।

भाग 1 (175 मिनट)

  • वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी 26 प्रश्न
  • डिसीजन मेकिंग 22 प्रश्न
  • क्वांटिटेटिव एबिलिटी & डेटा इंटरप्रिटेशन 28 प्रश्न

कुल प्रश्न: 76

भाग 2 (15 मिनट)

  • जनरल नॉलेज 25 प्रश्न
  • एस्से राइटिंग 1 टॉपिक

GK और एस्से के मार्क्स फाइनल परसेंटाइल में नहीं जुड़ते, लेकिन इंटरव्यू के समय इनका बहुत महत्व होता है।

मार्किंग स्कीम की अनोखी बातें

  • प्रत्येक सही उत्तर पर आपको +1 अंक दिया जाता है।
  • हर गलत उत्तर पर -0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।
  • यह सबसे यूनिक है: अगर आप लगातार 8 से ज्यादा प्रश्न छोड़ देते हैं, तो उसके बाद हर छोड़े गए प्रश्न पर -0.10 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। यह नियम छात्रों को सोच-समझकर प्रश्न छोड़ने के लिए प्रेरित करता है।

XAT सिलेबस: क्या पढ़ना है?

XAT का सिलेबस काफी हद तक CAT जैसा ही है, लेकिन डिसीजन मेकिंग और GK पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।

वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी
  • Reading Comprehension
  • Para Jumble
  • Grammar & Fill in the blanks
  • Vocabulary & Analogy
  • Critical Reasoning
  • Binary logic
डिसीजन मेकिंग
  • Data Arrangement
  • Situational Questions
  • Ethical Dilemmas
  • Business Decisions
  • Complex Arrangement
  • Caselets
क्वांटिटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रिटेशन
  • Arithmetic & Algebra
  • Geometry & Mensuration
  • Number System
  • Data Tables & Charts
  • Graphs & Caselets
  • Probability
जनरल नॉलेज
  • Static GK (History, Geography)
  • Current Affairs (National/International)
  • Business & Economics
  • Books & Authors
  • Personalities & Awards
  • Science & Technology

XAT स्वीकार करने वाले टॉप कॉलेज

जैट एग्जाम देने के बाद आप बहुत सारे टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लगभग हर टॉप प्राइवेट एमबीए कॉलेज जैट एग्जाम के स्कोर को मान्यता देता है। यह कुछ प्रमुख कॉलेज हैं:

XLRI Jamshedpur
XLRI Delhi
IMT Ghaziabad
XIM Bhubaneswar
MICA Ahmedabad
GIM Goa
TAPMI Manipal
Great Lakes, Chennai
IRMA Anand
FORE School, New Delhi
LIBA Chennai
KJ Somaiya, Mumbai

XAT के फायदे: क्यों दें यह परीक्षा?

  • यह एग्जाम CAT के कुछ समय बाद ही आयोजित किया जाता है, तो अगर आपका कैट एग्जाम अच्छा नहीं गया तो आप XAT एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक और मौका पा सकते हैं।
  • CAT की तुलना में XAT देने वाले छात्रों की संख्या कम होती है। इसलिए इसमें प्रतिस्पर्धा भी थोड़ी कम होती है, जिससे अच्छे अंक पाने की संभावना बढ़ जाती है।
  • डिसीजन मेकिंग सेक्शन की तैयारी आपको ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बेहतर तरीके से तैयार करती है।