12वीं के बाद क्या करें / 12th ke baad kya kare


अगर आप 12वीं कक्षा के Board exam की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आपके दिमाग में एक प्रश्न बार-बार आ रहा होगा कि 12वीं के बाद क्या करें। हालांकि कई विद्यार्थी पहले से ही सोच लेते हैं कि वह 12th ke baad konsa course kare ।लेकिन फिर भी कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो यह तह नहीं कर पाते कि उन्हें 12 के बाद क्या करना चाहिए है और अपना भविष्य किसमे बनाना है

एक अच्छा स्ट्रीम/ stream और एक अच्छे करियर का चयन आपकी पूरी जिंदगी बना सकता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप कोई गलत करियर चुन लेते हैं जिसको करने में आपका मन बिल्कुल भी नहीं लगता ऐसे में आप सिर्फ अपना समय ही बर्बाद करेंगे तो जिसको उसका आगे भविष्य अच्छा है आप उसी कोर्स की तरफ जाएं । तो चलिए बात करते हैं Best courses after 12th in Hindi।

 

12th Ke Baad Kya Kare Science Student 

 
●   इंजीनियरिंग
 
यह कोर्स विद्यार्थियों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होनें अपनी 12वीं कक्षा पीसीएम (PCM) यानी फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,मैथ से पास की है ।  इंजीनियरिंग एक अच्छा कोर्स होने के कारण बहुत से बच्चे 12th class के बाद यही कोर्स करना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी वर्तमान में पूरी दुनिया में मांग है।

इस कोर्स को करने के लिए बहुत सारे एंट्रेंस एग्जाम 12वीं के बाद विद्यार्थी दे सकते हैं। इसमें से सबसे मुख्य और लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम है jee यानी Joint entrance exam जो हर साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE करवाती है औयह एग्जाम भारत के सबसे मुश्किल एंट्रेंस एग्जाम में से एक है । इसमें छात्र अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी इंजीनयर कोर्स चुन सकता है जैसे: मैकेनिकल इंजीनयरिंग, सिवल इंजीनयरिंग, केमिकल इंजीनयरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनयरिंग और बहुत सारे कोर्स आपको यहां पर करने को मिल जाएगे।
serial no. Course Name Duration
1 B.Arch ( Bachelor of Architecture ) 5 years
2 Merchant Navy 1 year
3 Commercial Pilot depend on training
4 Bsc ( Bachelor of Science ) 3 years
5 Indian Airforce
6 Indian Navy
7 Railway apprentice Exam 4 years (training)
8 Astrophysics 3 years
9 optical physics
10 Applied Mathematics 3 years


इसके साथ बहुत ऐसे कोर्स हैं जिनकी भविष्य में मांग बढ़ने वाली है। इसके उदाहरण हैं:  नैनोटेक्नोलॉजी,  AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial  intelligence) इसके बारे में तो आपने जरूर सुना होगा क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आगे भविष्य में बहुत ज्यादा मांग होने वाली है। अभी हाल ही में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने AI के पदों पर नौकरियां देनी शुरू कर दी है। लेकिन अगर आप यह AI Course करना चाहते हैं तो आपकी मैथ्स और साइंस में अच्छी समझ होनी जरूरी है।

यह भी पढें: Future demand courses in India/ best courses after 12th

12th Biology Ke Baad Kya kare


अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ की है। तो आपके लिए यहां पर बहुत सारे करियर ऑप्शस उपलब्ध रहती हैं। जो बच्चों का सबसे मनपसंद और लोकप्रिय कोर्स होता है वह है Doctor ।

ज्यादातर बच्चे जो 12वीं कक्षा PCB से पास हुए होते हैं वह Neet के लिए अप्लाई करते हैं। Neet एक एंट्रेंस एग्जाम है जो हर साल आयोजित किया जाता है इसको पास करने के बाद विद्यार्थी अपने मनपसंद कॉलेज में MBBS, BDS, MS जैसे कोर्स करके डॉक्टर बन जाता है


serial no. Course Name Duration
1 MBBS 5 years
2 BDS ( Bachelor of Dental surgery ) 5 years
3 B.sc Nursing 3-4 years
4 B. Pharm ( Bachelor of Pharmacy ) 4 years
5 Pharm D ( Doctor of Pharmacy ) 6 years
6 BAMS ( Bachelor of Ayurveda medicine and surgery ) 5½ years
7 BHMS ( Bachelor of Homopathic Medicine and Surgery ) 5½ years
8 BUMS ( Bachelor of Unani Medicine and Surgery ) 5½ years
9 BPT ( Bachelor of physiotherapy ) 4½ years
10 B.V.sc and AH ( Bachelor of veterinary science and Animal Husbandry ) 5 years
11 BOT ( Bachelor of Occupational Therapy ) 4½ years
12 BASLP ( Bachelor of Audiology Speech Language Pathology ) 5 years
13 B.sc Radiology
14 B.sc Biotechnology
15 B.sc Botany

 

12th Ke Baad Kya Kare  commerce Student 


Chartered Accountancy एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा कॉमर्स (commerce) स्ट्रीम से पास की है। इस कोर्स में आपको वित्तीय संबंधी ( Financial work ) और पैसे का लेन देन जैसे कार्य शामिल होते हैं। तो चलिए देखते हैं 12th Commerce ke Baad Kya Kare

serial no. Course Name Duration
1 BID ( Bachelor of interior designing ) 3 years
2 Air hostess 1-2 years
3 CMA ( Certified Management Accountant )
4 BIBF ( Bachelor of International Business and Finance ) 3 years
5 BJMC ( Bachelor of Journalism and Mass Communication ) 3 years
6 B.voc 3 years
7 Bcom ( Bachelor of Commerce ) 3 years
8 BBA ( Bachelor of Business Administration ) 3 years
9 CA ( Chartered Accountancy ) Depend on student
10 BBS ( Bachelor of Business Studies ) 3 years
11 BHM ( Bachelor of Hotel Management ) 4 years
12 BE ( Bachelor of Economics ) 3 years
13 BCA ( Bachelor of Computer Application ) 3 years
14 B.sc statistics 3 years
15 BMM ( Bachelor of Mass Media ) 3 years

यह भी पढें: MBA क्या है और IIM में MBA कैसे करें


या कुछ 12th commerce ke baad course है जिन्हें करने के बाद आप आसानी से किसी अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास 12वीं में कॉमर्स के साथ गणित (Maths) होना चाहिए।

 

12th Ke Baad kya Kare Arts Students 


ज्यादातर बच्चे 10th class पास करने के बाद आर्ट्स सब्जेक्ट को पसंद करते हैं क्योंकि यह माना जाता है कि यह बहुत आसान होता है।

आर्ट्स सब्जेक्ट से 12th class पास करने के बाद आगे आपको ग्रेजुएशन/Graduation के लिए बहुत सारे कोर्स मिल जाते हैं जिन्हें करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है। यह कुछ ग्रेजुएशन कोर्सेज:

serial no. Course Name Duration
1 BBA ( Bachelor of Business Administration ) 3 years
2 BA ( Bachelor of Arts ) 3 years
3 BBS ( Bachelor of Business Studies ) 3 years
4 BTTM ( Bachelor of Travel and Tourism ) 3-4 years
5 Aviation courses ( cabin crew courses ) 1-3 years
6 BRM ( Bachelor of Retail Management ) 3 years
7 BSW ( Bachelor of Social work ) 3 years
8 Multimedia and Animation 1-3 years
9 BPED ( Bachelor of physical Education ) 1 year
10 BELED ( Bachelor of Elementary Education ) 4 years
11 BFD ( Bachelor of Fashion designing ) 4 years
12 BJM ( Bachelor of Journalism and mass Communication ) 2-3 years
13 Integrated Law Course 3-5 years
14 BEM ( Bachelor of Event Management ) 3-4 years
15 BHM ( Bachelor of Hotel Management ) 3 years
16 FBA ( Bachelor of Fine Arts ) 3 years
17 BSM ( Bachelor of Management ) 3 years
18 BA Economics 3 years
19 BA Psychology 3 years
20 BA Archeology 3 years

यह भी पढें: बेसिक कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी || basic Computer course in after 10th and 12th

• 12th class के बाद कोर्स को चुनते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें:


1.   कोर्स के बारे में जानकारी


 • सबसे पहले जो भी Best course after 12th आप करने जा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिए जैसे: वह कोर्स कितने साल का होता है, उसकी आगे भविष्य में कितनी मांग है, वह course करने के क्या-क्या फायदे होंगे, यह बाते ध्यान रखने का कारण यह है कि अगर आप कोई ऐसा course चुन लेते है  जिसकी आगे भविष्य में कोई भी जरूरत यानी माँग नहीं है तो ऐसे में आपको आगे चलकर नौकरी नहीं मिलेगी। तो जब भी आप course चुन रहे होंगे तो यह जान ले कि आगे चलकर भविष्य में उसकी मांग बढ़ने वाली है या नहीं।

• course के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ आप यह भी ध्यान रखने की उसमें आपको क्या-क्या पढ़ाया जाएगा यानी आप के कौन-कौन से विषय/ subjects होंगे। इससे आपको आसानी हो जाएगी कि आपके लिए वह कोर्स आसान होने वाला है या नहीं। जैसे आप किसी विशेष विषय में रुचि रखते हैं तो ऐसे मैं आपको वह कोर्स लेना चाहिए  चुनिए जहां आपको वह विशेष विषय ज्यादा पढ़ाया जाएगा


2.   अपने आपसे पूछे


एक चीज है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जब आप 12वीं के पास अपना ग्रेजुएशन कोर्स चुन रहे होते हैं वह है कि आप खुद क्या करना चाहते हैं यानी आपकी रुचि किसमें है।  जैसे मान लीजिए कि आपकी रुचि maths में है ऐसे मैं आप engineering की फील्ड में जा सकते हैं या फिर आप ऐसा कोई कोर्स कर सकते हैं जहां आपको maths को और एडवांस लेवल में पढ़ाया जाएगा। जब आप अपने मनपसंद विषय को अपने course के रूप में चुनते हैं तो आपका दिल भी उस विषय को पढ़ने में लगा रहता है। वहीं अगर आप वह course लेते हैं जिसके subjects में आपको बिल्कुल भी रुचि नहीं है तो ऐसे में आप कभी भी उस course में माहिर नहीं बन सकते हो। तो यह जरूरी है कि आप जब भी अपने course का चयन करें तो आप अपने आप से एक बार जान ले कि आपकी रुचि किस subject में है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *