अगर आप 12वीं कक्षा के Board exam की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आपके दिमाग में एक प्रश्न बार-बार आ रहा होगा कि 12वीं के बाद क्या करें। हालांकि कई विद्यार्थी पहले से ही सोच लेते हैं कि वह 12th ke baad konsa course kare ।लेकिन फिर भी कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो यह तह नहीं कर पाते कि उन्हें 12 के बाद क्या करना चाहिए है और अपना भविष्य किसमे बनाना है।

एक अच्छा स्ट्रीम/ stream और एक अच्छे करियर का चयन आपकी पूरी जिंदगी बना सकता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप कोई गलत करियर चुन लेते हैं जिसको करने में आपका मन बिल्कुल भी नहीं लगता ऐसे में आप सिर्फ अपना समय ही बर्बाद करेंगे तो जिस कोर्स उसका आगे भविष्य अच्छा है आप उसी कोर्स की तरफ जाएं । तो चलिए बात करते हैं Best courses after 12th in Hindi।

12th maths Ke Baad Kya kare

इंजीनियरिंग

यह कोर्स विद्यार्थियों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होनें अपनी 12वीं कक्षा पीसीएम (PCM) यानी फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,मैथ से पास की है। इंजीनियरिंग एक अच्छा कोर्स होने के कारण बहुत से बच्चे 12th class के बाद यही कोर्स करना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी वर्तमान में पूरी दुनिया में मांग है।

इसे भी पड़े : इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं?

इसे भी पड़े : BTech क्या होता है? बीटेक कोर्स फीस, कॉलेज की जानकारी


इस कोर्स को करने के लिए  12वीं के बाद विद्यार्थीबहुत सारे एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। इसमें से सबसे मुख्य और लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम है JEE Mains / Advance।  जो हर साल नैशनल टेस्टिंग एजेंसी  यानी NTA करवाती है। यह एग्जाम भारत के सबसे मुश्किल एंट्रेंस एग्जाम में से एक है । इसमें छात्र अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी इंजीनयर कोर्स चुन सकता है जैसे: मैकेनिकल इंजीनयरिंग, सिवल इंजीनयरिंग, केमिकल इंजीनयरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनयरिंग और बहुत सारे कोर्स आपको यहां पर करने को मिल जाएगे।

12वीं साइंस के बाद कोर्स लिस्ट

कोर्स Duration
B.Arch ( Bachelor of Architecture )5 साल
Merchant Navy1 साल
Commercial Pilot2 – 3 साल
BSc ( Bachelor of Science )3 साल
Indian Airforce
Indian Navy
Astrophysics3 साल
optical physics3 साल
Applied Mathematics3 साल

यह भी पड़े : 12 वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प

इसके साथ बहुत ऐसे कोर्स हैं जिनकी भविष्य में मांग बढ़ने वाली है। इसके उदाहरण हैं:  नैनोटेक्नोलॉजी,  AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस । इसके बारे में तो आपने जरूर सुना होगा क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आगे भविष्य में बहुत ज्यादा मांग होने वाली है। अभी हाल ही में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने AI के पदों पर नौकरियां देनी शुरू कर दी है। लेकिन अगर आप यह AI Course करना चाहते हैं तो आपकी मैथ्स और साइंस में अच्छी समझ होनी जरूरी है।

12th Biology Ke Baad Kya kare

अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ की है। तो आपके लिए यहां पर बहुत सारे करियर ऑप्शस उपलब्ध रहते हैं। जो बच्चों का सबसे मनपसंद और लोकप्रिय कोर्स होता है वह है एमबीबीएस डॉक्टर ।

एमबीबीएस/MBBS

ज्यादातर बच्चे जो 12वीं कक्षा PCB से पास हुए होते हैं वह Neet के लिए अप्लाई करते हैं। Neet/नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट एक नशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है है जो हर साल आयोजित किया जाता है इसको पास करने के बाद विद्यार्थी अपने मनपसंद कॉलेज में MBBS, BDS, MS जैसे कोर्स करके डॉक्टर बन जाता है।

अगर आप नीट एग्जाम के माध्यम से एमबीबीएस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 720 में से 650 से ज्यादा अंक लाने होगें तभी आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल पाएगा। हालांकि प्राइवेट में आपको एडमिशन मिल जाएगा लेकिन उसकी फीस काफी ज्यादा होगी।

ज्यादातर बच्चे सोचते हैं कि अगर उनका एडमिशन एमबीबीएस में नहीं हो सका तो वह डॉक्टर नहीं बन सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है सिर्फ एमबीबीएस डॉक्टर बनने का रास्ता नहीं है इसके अलावा भी बहुत सारे कोर्स हैं जो आपको एक अच्छा करियर स्कोप दे सकते हैं।

डॉक्टर कोर्स नाम

BMS: एमबीबीएस के बाद NEET के माध्यम से आप बीडीएस/BMS में एडमिशन ले सकते हैं। यह आयुर्वेदा से संबंधित कोर्स होता है। इसमें आपके कम से कम 550 से ऊपर अंक होने चाहिए।

BHMS: यह होम्योपैथी से संबंधित कोर्स होता है। अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तब आपको नीट में 500 से ऊपर अंक लाने होंगे

BUMS:  जिन लोगों को उर्दू की समझ होती है यह कोर्स उनके लिए रिजर्व रहता है। इसमें आप यूनानी मेडिसिन सीखते हैं जो कि जो कि मुस्लिम धर्म से संबंधित होता है। इसमें कटऑफ 480 से ऊपर रहती है।

BYMS: योगा से संबंधित कोर्स होता है जिसके लिए आपको नीट में 500 से ज्यादा अंक लाने होते हैं।

BVsc / AH: यह कोर्स वेटरनरी से संबंधित होता है इसको करने के बाद आप जानवरों के डॉक्टर बनते हैं। कटऑफ बात करें तो यह 500 से ऊपर कहती है।

BPH:  यानी बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ यह 3 साल का कोर्स है। इसमें कटऑफ 450 से ऊपर रहती है।

यहां ध्यान देने वाली बात तो यह है कि BPH, BSc Nursing, BPT कोर्स में एडमिशन नीट के माध्यम से होता है। लेकिन इनको करने के बाद आप एक डॉक्टर नहीं कहला सकते। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 400 से लेकर 450 अंक चाहिए होते हैं। बाकी ऊपर बताए गए कोर्स को करने के बाद आप एक डॉक्टर बनते हैं।

12th के बाद मेडिकल लाइन कोर्स

बीफार्मा

यह 2 साल का कोर्स होता है जिसके माध्यम से आप जल्दी मेडिकल की फील्ड में जॉब पा सकते है। बीफार्मा कोर्स में आपको विभिन्न तरह की दवाइयों के बारे में बताया जाता है।इसके लिए दो मुख एग्जाम है UPCET और UPSEE। 

इसको करने के बाद आप लाइसेंस लेकर अपनी मेडिकल शॉप खोल सकते हैं। जिससे आप 20,000 प्रति महीना कमा सकते हैं। इसके बाद अगर आप इसमें मास्टर M.pharma करते हैं तो आप 50 से 70 हजार तक भी कमा सकते हैं। तो जो बच्चे कम समय के कोर्स करने के बाद मेडिकल की फील्ड में काम करना चाहते हैं तो वह यह कोर्स कर सकते हैं।

बीएमआरटी/ BMRT

BMRT यानी ” बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी ” 3 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप रेडियोग्राफर, एमआरआई टेक्निशियन, सीटी स्कैन टेक्निशियन, टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल सोनोग्राफर जैसे पद पर काम कर सकते हैं। जिसमें आप 2 से 6 लाख की सालाना सैलरी पा सकते हैं।

बीएमएलटी/BMLT

BMLT यानी ” बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी ” 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। जिसको करने के बाद टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर अस्पताल की लैब्स में काम कर सकते हैं और खुद की भी लैब खोल सकते हैं। इसमें आप 6 लाख की कमाई कर सकते हैं।

neet के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

अगर आपकी घर की स्थिति अच्छी है और आगे आप मेडिकल के क्षेत्र में प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं। तो सबसे पहला विकल्प है आप भी बीएससी कर सकते हैं। आप बीएससी नर्सिंग, केमिस्ट्री, भूटानी, जूलॉजी, लाइफ साइंसेज करें।

यह ध्यान रखें कि अगर आपको भी बीएससी करनी है तो आपको थोड़ी मेहनत करके इसे अच्छे कॉलेज में जाना चाहिए जैसे बीएचयू, हिंदू कॉलेज, इत्यादि। इसमें आपको जो बीएससी के कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं उनकी मान्यता काफी ज्यादा होती है। इन प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको CUET UG का एग्जाम देना होता है.

बीएससी के बाद आप मास्टर डिग्री कर सकते हैं या फिर B.ED करके टीचिंग की फील्ड में जा सकते हैं और इसी के साथ मास्टर करने के बाद आप रिसर्च में भी जा सकते हैं। तो जो बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं और मेडिकल की फील्ड में लंबी पढ़ाई करना चाहते हैं वह इस कोर्स की तरफ जा सकते हैं।

यह कुछ टॉप बीएससी कोर्सेज में जॉब कर सकते हैं:

लाइफ साइंसजूलॉजीफूड टेक्नोलॉजी
बायोकेमिस्ट्रीबॉटनीनर्सिंग
माइक्रोबायोलॉजीइकोलॉजीहॉर्टिकल्चर
कार्डियोलॉजीसाइकोलॉजीरेडियोलॉजी
क्लिनिकल रिसर्च और
हेल्थ केयर मैनेजमेंट
एग्रीकल्चरएंथ्रोपोलॉजी
एनवायरमेंटल साइंसयोगा साइंसएनाटॉमी
कार्डियक परफ्यूशनपैथोलॉजीक्लिनिकल न्यूट्रिशन

बायोलॉजी के बाद बीटेक

आप यह सोचते होंगे कि बीटेक तो मैथ वाले बच्चे करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है बायोलॉजी के साथ भी आप कुछ कोर्सेज में बीटेक कर सकते हैं जैसे:

कोर्स अवधि टॉप रिक्रूटर
बायो टेक्नोलॉजी4 साल serum insitute, biocon Ltd, biocon
फूड टेक्नोलॉजी4 साल nestle, parle
डायरी टेक्नोलॉजी4 साल amul, verka

12th बायोलॉजी के बाद कोर्स लिस्ट

Course NameDuration
MBBS5 साल
BDS ( Bachelor of Dental Surgery )5 साल
B.sc Nursing3-4 साल
B. Pharm ( Bachelor of Pharmacy )4 साल
Pharm D ( Doctor of Pharmacy )6 साल
BAMS ( Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery )5½ साल
BHMS ( Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery )5½ साल
BUMS ( Bachelor of Unani Medicine and Surgery )5½ साल
BPT ( Bachelor of Physiotherapy )4½ साल
B.V.sc and AH ( Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry )5 साल
BOT ( Bachelor of Occupational Therapy )4½ साल
BASLP ( Bachelor of Audiology Speech Language Pathology )5 साल
B.sc Radiology3 साल
B.sc Biotechnology3 साल
B.sc Botany3 साल

12th बायोलॉजी के बाद पैरामेडिकल कोर्स

जो बच्चे 12th कक्षा के बाद जल्दी जॉब करना चाहते हैं यानी जो 2-3 साल के बाद जॉब करना चाहते हैं। ऐसे बच्चों को पैरामेडिकल कोर्स करने चाहिए जैसे फार्मेसिस्ट होते हैं। जिससे आप लाइसेंस लेकर अपनी मेडिकल शॉप खोल कर काफी अच्छा कमा सकते हैं।

यह भी पड़े : पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है? और पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें?

12th commerce Ke Baad Kya Kare 

Chartered Accountancy एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पास की है। इस कोर्स में आपको वित्तीय संबंधी ( Financial work ) और पैसे का लेन देन जैसे कार्य शामिल होते हैं। तो चलिए देखते हैं 12th Commerce ke Baad Kya Kare

यह भी पड़े: BBA/ बीबीए कोर्स क्या होता है? योग्यता, फीस, सैलरी, जॉब्स

चार्टर्ड अकाउंटेंसी

कॉमर्स का सबसे लोकप्रिय कोर्स ” चार्टर्ड अकाउंटेंसी ” का होता है। यह 5 साल का कोर्स होता है जिसको करने के बाद आप ऑडिटिंग, बैंक, फाइनेंस कंपनी, लीगल फॉर्म, स्टॉक ब्रोकिंग फॉर्म्स में काम कर सकते हैं।

इसमें आप इन जॉब  प्रोफाइल पर काम कर सकते है: टैक्स कंसलटेंट, ऑडिटर एडवाइजर, फाइनेंस ऑफिसर। जिसमें  शुरुआती तौर पर 4 से 7 लाख सलाना कमा सकते हैं।

कंपनी सेक्रेट्री

कंपनी सेक्रेट्री CA के बाद लोकप्रिय कोर्स है। यह 1 से 3 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्रिंसिपल सेक्रेटरी, कंटेंट कोऑर्डिनेटर  ऑपरेशंस मैनेजर, कंपनी रजिस्ट्रार, फाइनेंस, कंसलटेंसी, इन्वेस्टमेंट बैंकर के पदों पर काम कर सकते हैं। अगर सैलरी की बात करें तो आप 4 से 8 लाख तक प्रतिवर्ष कमा सकते हैं।

बीकॉम

कॉमर्स करने के बाद बीकॉम/ बैचलर ऑफ कॉमर्स मुख्य कोर्स होता है; जो ज्यादातर बच्चे करना पसंद करते हैं। यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जिस में एडमिशन लेने के लिए 12th में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इस कोर्स में आपको बारहवीं कक्षा के कॉमर्स सब्जेक्ट को गहराई में पढ़ाया जाएगा। इसमें यह विषय में शामिल होते हैं।

फाइनेंसइन्वेस्टिंगमैनेजमेंट
इंश्योरेंस और
लॉ
बैंकिंग जनरलकंसलटेंसी
ऑडिटिंगअकाउंटिंगटैक्सेशन

इस कोर्स को करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी की फील्ड में जा सकते हैं। अगर सैलरी की बात करें तो 3 लाख सलाना शुरु हो सकती है।

बीसीए

जो बच्चे कंप्यूटर की फील्ड में जाना चाहते हैं, तो 12वीं कॉमर्स के बाद बीसीए/ बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर सकते हैं। यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। इस कोर्स के माध्यम से आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में कैरियर शुरू कर सकते हैं।

BCA कोर्स करने के बाद आप सिस्टम इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, वेब डेवलपर, जूनियर प्रोग्रामर के पद पर काम कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो आप शुरुआती तौर पर 3 लाख से लेकर ₹6 लाख सालाना कमा सकते हैं।

बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स

यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जो कि आप बीए, बीएससी और बीकॉम में कर सकते हैं। अगर आप अर्थशास्त्र रुचि रखते हैं तो यह काफी अच्छा विकल्प रहता है। इकोनॉमिक्स में कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट बैंक, सिविल सर्विसेज, फाइनैंशल इंस्टिट्यूट, बिजनेस, मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म, स्टॉक एक्सचेंज में काम कर सकते हैं।

बीएमएस

BMS यानी ” बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ” 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से आप मैनेजमेंट की फील्ड में जा सकते हैं। इसमें आप हुमन रिसोर्स, मैनेजमेंट, इकोनॉमिक और बिजनेस स्टडी जैसे विषय को पढ़ते हैं। BMS कोर्स करने के बाद आप मार्केटिंग एंड सेल्स, कंसलटेंसी, फाइनेंस इंस्टिट्यूट, रिटेल जैसे सेक्टर में काम कर सकता है।

यह कुछ 12th commerce ke baad course है जिन्हें करने के बाद आप आसानी से किसी अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके 12वीं में कॉमर्स के साथ गणित (Maths) पास होना चाहिए।

Course NameDuration
BID ( Bachelor of interior designing )3 साल
Air hostess1-2 साल
CMA ( Certified Management Accountant )1 -2 साल
BIBF ( Bachelor of International Business and Finance )3 साल
BJMC ( Bachelor of Journalism and Mass Communication )3 साल
B.voc3 साल
Bcom ( Bachelor of Commerce )3 साल
BBA ( Bachelor of Business Administration )3 साल
CA ( Chartered Accountancy )4.5 – 5 साल
BBS ( Bachelor of Business Studies )3 साल
BHM ( Bachelor of Hotel Management )4 साल
BE ( Bachelor of Economics )3 साल
BCA ( Bachelor of Computer Application )3 साल
B.sc statistics3 साल
BMM ( Bachelor of Mass Media )3 साल

12th commerce ke baad diploma course

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद प्रोफेशन डिग्री कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इनकी अवधि प्रोफेशनल कोर्स से कम होती है और आपको यह जल्दी जॉब दिलाने में मदद करते हैं। लेकिन अगर आप एक अच्छी जॉब चाहते हैं तो आप डिग्री कोर्स की तरफ जाएं।

डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंगडिप्लोमा इन एडवांस्ड अकाउंटिंग
डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंसडिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंटडिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टीडिजिटल मार्केटिंग होटल मैनेजमेंट

12th Arts Ke Baad kya Kare 

ज्यादातर बच्चे 10th class पास करने के बाद आर्ट्स सब्जेक्ट को पसंद करते हैं क्योंकि यह माना जाता है कि यह बहुत आसान होता है।आर्ट्स सब्जेक्ट से 12th class पास करने के बाद आगे आपको ग्रेजुएशन/Graduation के लिए बहुत सारे कोर्स मिल जाते हैं जिन्हें करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है। यह कुछ ग्रेजुएशन कोर्सेज:

Course NameDuration
BBA ( Bachelor of Business Administration )3 साल
BA ( Bachelor of Arts )3 साल
BBS ( Bachelor of Business Studies )3 साल
BTTM ( Bachelor of Travel and Tourism )3-4 साल
Aviation courses ( cabin crew courses )1-3 साल
BRM ( Bachelor of Retail Management )3 साल
BSW ( Bachelor of Social work )3 साल
Multimedia and Animation1-3 साल
BPED ( Bachelor of physical Education )1 साल
BELED ( Bachelor of Elementary Education )4 साल
BFD ( Bachelor of Fashion designing )4 साल
BJM ( Bachelor of Journalism and mass Communication )2-3 साल
Integrated Law Course3-5 साल
BEM ( Bachelor of Event Management )3-4 साल
BHM ( Bachelor of Hotel Management )3 साल
FBA ( Bachelor of Fine Arts )3 साल
BSM ( Bachelor of Management )3 साल
BA Economics3 साल
BA Psychology3 साल
BA Archeology3 साल

बीए/BA

आर्ट्स सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास करने के बाद सबसे लोकप्रिय बीए कोर्स होता है। यह 3 साल का कोर्स होता है जो कि फुल टाइम, पार्ट टाइम, और डिस्टेंस मॉड से कर सकते हैं। इस कोर्स को आप कई सारे विषयों के साथ कर सकते हैं जैसे:

हिस्ट्रीपॉलिटिकल साइंस
इकोनॉमिक्सफिलॉसफी
साइकोलॉजीआर्कियोलॉजी
सोशियोलॉजीकम्युनिकेशन स्टडीज
भाषा
स्पेनिशफ्रेंच
जर्मनपंजाबी

अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना है और आगे जाकर IAS, IPS बनना चाहते हैं  तोआपको b.a. कोर्स करना चाहिए। क्योंकि इसमें सिलेबस काफी कम होता है; जिससे आप अपना ज्यादा ध्यान यूपीएससी सीएसई की तैयारी पर लगा सकते हैं।

इसी के साथ अगर आप गवर्नमेंट एग्जाम जैसे एसएससी, सीबीआई, VDO की तैयारी करना चाहते हैं तब भी अब यह कोर्स कर सकते हैं

बीएफए

BFA यानी ” बैचलर ऑफ फाइन आर्ट ” अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो कि उन बच्चों के लिए सबसे अच्छा है जो पेंटिंग, स्क्रिप्टिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक, थियेटर, डांस में रुचि रखते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप थिएटर्स, एनीमेशन स्टूडियो, एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री, म्यूजिक इंडस्ट्री जैसे सेक्टर में काम कर सकते हैं।

फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन

BBA यानी ” बैचलर ऑफ आर्ट इन फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन ” 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। अगर आप मीडिया, फिल्म मेकिंग, शूटिंग, एक्टिंग जैसी फील्ड में काम करना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा रहेगा। इस कोर्स को करने के बाद आप प्रिंट मीडिया, फोटोग्राफी, एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग में भी काम कर सकते हैं।

12 arts ke baad diploma course

डिप्लोमा इन एजुकेशन टेक्नोलॉजीडिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंटडिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग एंड वीडियो एडिटिंग
डिप्लोमा इन एयर होस्टेस और केबिन क्रुडिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन
डिप्लोमा  अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशनडिप्लोमा इन डेहरी टेक्नोलॉजी
क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिशडिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीजडिप्लोमा इन फाइनेंस और अकाउंटिंग

12 के बाद क्या करना चाहिए?

12th class के बाद कोर्स को चुनते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

1.   कोर्स के बारे में जानकारी

 • सबसे पहले जो भी Best course after 12th करने जा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिए जैसे: वह कोर्स कितने साल का होता है, उसकी आगे भविष्य में कितनी मांग है, वह course करने के क्या-क्या फायदे होंगे, यह बाते ध्यान रखने का कारण यह है कि अगर आप कोई ऐसा course चुन लेते है  जिसकी आगे भविष्य में कोई भी जरूरत यानी माँग नहीं है तो ऐसे में आपको आगे चलकर नौकरी नहीं मिलेगी। तो जब भी आप course चुन रहे होंगे तो यह जान ले कि आगे चलकर भविष्य में उसकी मांग बढ़ने वाली है या नहीं।

• कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ आप यह भी ध्यान रखने की उसमें आपको क्या-क्या पढ़ाया जाएगा यानी आप के कौन-कौन से विषय होंगे।इससे आपको आसानी हो जाएगी कि आपके लिए वह कोर्स आसान होने वाला है या नहीं। जैसे आप किसी विशेष विषय में रुचि रखते हैं तो ऐसे में आप वह कोर्स चुनिए जहां आपको वह विशेष विषय ज्यादा पढ़ाया जाएगा।

2.   अपने आपसे पूछे

एक चीज है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जब आप 12वीं के पास ग्रेजुएशन कोर्स चुन रहे होते हैं वह है कि आप खुद क्या करना चाहते हैं यानी आपकी रुचि किसमें है।  जैसे मान लीजिए कि आपकी रुचि maths में है ऐसे मैं आप engineering की फील्ड में जा सकते हैं या फिर आप ऐसा कोई कोर्स कर सकते हैं जहां आपको maths को एडवांस लेवल में पढ़ाया जाएगा।

जब आप अपने मनपसंद विषय को अपने course के रूप में चुनते हैं तो आपका दिल भी उस विषय को पढ़ने में लगा रहता है। वहीं अगर आप वह course लेते हैं जिसके subjects में आपको बिल्कुल भी रुचि नहीं है तो ऐसे में आप कभी भी उस course में माहिर नहीं बन सकते हो। तो यह जरूरी है कि आप जब भी अपने course का चयन करें तो आप अपने आप से एक बार जान ले कि आपकी रुचि किस subject में है।

Shares:

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *