12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थियों की इच्छा इंजीनियरिंग करने की होती है। इंजीनियरिंग भिन्न भिन्न प्रकार की होती हैं जिसमें से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इत्यादि तो आज हम आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बारे में बताएंगे कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है और मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने ?
मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है ?
यह इंजीनियरिंग कि वह ब्रांच है जिसमें विद्यार्थी को मशीनरी और इससे जुड़े काम के बारे में सिखाया जाता है। जैसे की मशीन की प्रोडक्शन, मशीन को कैसे बनाया जाता है, मशीन कैसे ज्यादा काम कर सकती है इत्यादि यानी कि इसमें मशीनरी और टूलस के बारे में सिखाया जाता है।
अगर किसी भी विद्यार्थी की रूचि इन सब्जेक्ट में है तब वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए जा सकते हैं। Mechanical Engineering me kya hota hai
▪︎ मकैनिक
▪︎ थर्मोडायनेमिक्स
▪︎ किनेमैटिक्स
▪︎ मैटेरियल साइंस
▪︎ स्टैटिक्स और डायनॉमिक्स
मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने
अगर आपकी भी रुचि इन सब्जेक्ट में है और आप भी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी जिसमें आपके पास फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट होना जरूरी है।
12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको कॉलेज से Btech in Mechanical Engineering की डिग्री लेनी होगी। यह 4 साल का कोर्स होता है जिसमें कि आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बारे में बताया जाएगा। चार साल की बी.टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप एक मैकेनिकल इंजीनियर कहलाएंगे।
आज के समय में मैकेनिकल इंजीनियर की काफी डिमांड है। तो इसलिए जब आप अपनी बी.टेक पूरी कर लेंगे तो आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल जाएगी इसके अलावा अगर आप एम.टेक यानी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं तब आपको 1 साल का समय ओर लगेगा।
Diploma in Mechanical Engineering
अगर आप दसवीं कक्षा के बाद मैकेनिकल इंजीनियर करना चाहते हैं तो आपके पास यह भी विकल्प उपलब्ध रहता है। 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी पॉलिटेक्निक द्वारा डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर सकते हैं जिसका समय 3 वर्ष रहेगा रहेगा।
Mechanical Engineer Ki Salary kitni hoti hai
अगर आप किसी प्रसिद्ध कॉलेज से अपनी बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी करते हैं जैसे कि आईआईटी, ट्रिपल आईआईटी, एनआईटी इत्यादि क्योंकि यह कॉलेजेस बहुत प्रसिद्ध है तो इनसे बीटेक करने के बाद एक मैकेनिकल इंजीनियर सालाना 10 से 15 लाख रुपया कमा लेता है।
लेकिन वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करते हैं तब आप महीने का 20,000 से 30,000 कमा सकते हैं। यह निर्भर करता है कि आपकी जाॅब प्रोफाइल कैसी है और आप किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं।
Best Mechanical Companies For Freshers
यह कुछ मैकेनिकल कंपनियों की सूची है जिसमें आप मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी पा सकते हैं। यह बहुत ही प्रसिद्ध और बड़ी कंपनियां है इसमें नौकरी पाना इतना आसान भी नहीं है लेकिन अगर आपकी जाॅब प्रोफाइल अच्छी है तब आपको इसमें नौकरी आसानी से मिल जाएगी।
▪︎ Tata Motors
▪︎ Thermax
▪︎ Ashok Leyland
▪︎ Tata Group’s
▪︎ Larsen & Toubro
▪︎ Godrej Groups
▪︎ General Motors
▪︎ GAIL
Mechanical Engineering Jobs Govt
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और सरकारी कंपनियों में जॉब करना चाहते हैं। तो यह कुछ एग्जाम्स की सूची है जिसे देने के बाद आप सरकारी नौकरी कर पाएंगे
▪︎ Staff Selection Commission
▪︎ Jharkhand Public Service Commission
▪︎ Railway Recruitment Control Boards
▪︎ National Technical Researcher Commission
▪︎ Hindustan Shipyard
▪︎ Defence Research and Development Organization ( DRDO )
Colleges For Mechanical Engineering
आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी, डीटीयू, आदि यह सब प्रसिद्ध कॉलेज है जो आपको मेकेनिकल इंजीनियरिंग करवाते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे कॉलेजेस है जो आपको मैकेनिकल इंजीनियर करवाते हैं। लेकिन जब भी आप ही कॉलेज है चुनते हैं तो आप यह देख ले कि वह कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं यानी कि आप अपनी मेकेनिकल इंजीनियरिंग किसी अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज से ही करें।
Top Mechanical Engineering colleges ( Government Colleges For Engineering )
▪︎ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ( IIT Bombay )
▪︎ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ( IIT Delhi )
▪︎ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ( IIT Kanpur )
▪︎ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ( IIT Madras )
▪︎ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की ( IIT Rorkre)
▪︎ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ( IIT Guwahati )
Best Mechanical Engineering colleges ( Private Colleges For Engineering )
▪︎ बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ( BITS )
▪︎ थापर यूनिवर्सिटी
▪︎ वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( VIT )
▪︎ एसआरएम यूनिवर्सिटी
▪︎ मैनीपाल यूनिवर्सिटी
Mechanical Engineering Syllabus
▪︎ Chemistry ▪︎ Electrical Science
▪︎ Mathematics ▪︎ Physics
▪︎ Drawings ▪︎ Mordern Biology
▪︎ Mechanics ▪︎ Basic Electronics
▪︎ Thermodynamics ▪︎ Material Science
▪︎ Machine Drawing ▪︎ fluid Mechanics
▪︎ Manufacturing ▪︎ Elec. Mechanics
▪︎ Machine Design ▪︎ Mech. Measurements
Pingback: 12वीं के बाद क्या करें / 12th ke baad kya kare - Sciencehindi