अगर आपकी रूचि बिजनेस में है और आप मैनेजमेंट की फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं। तो इसके लिए मैनेजमेंट की फील्ड सबसे लोकप्रिय बीबीए कोर्स होता है। बीबीए यानी ” बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ” फाइनेंस और मैनेजमेंट की फील्ड पर केंद्रित होता है। बीबीए कोर्स को इंडस्ट्री को फोकस रखकर बनाया गया जिससे आपको यह कोर्स करने के बाद जॉब मिलने में आसानी होती है। बीबीए के द्वारा आप एजुकेशन, फाइनेंस और सेल्स, मार्केटिंग जैसे विषयों को समझते हैं। तो आज का हमारा विषय है की BBA Kya hota hai? और बीबीए कोर्स कैसे करें?

Table of Contents

BBA Kya hota hai?

BBA की Full form:- बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

बीबीए (BBA) यानी बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है; जोकि 6 सेमेस्टर में बटा हुआ है इसमें इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट वर्क, और थियोरेटिकल क्लास शामिल होती है। बीबीए कोर्स के दौरान आपको मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है। जैसे कि बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट। अगर आपकी भी रुचि इन क्षेत्रों में है और आप आगे चलकर इन क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तब आप बीबीए कोर्स कर सकते हैं।

BBA kitne saal ka hota hai?

बिजनेस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन यानी बीबीए 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जोकि 6 सेमेस्टर में बंटा हुआ होता है।

BBA LLB kitne saal ka hota hai?

BBA LLB 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिसमें आपको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लाॅ के संबंधित पढ़ाई करवाई जाती है।

BBA MBA kitne saal ka hota hai?

बीबीए एमबीए 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिसमें आपको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट में बैचलर और मास्टर डिग्री एक साथ मिलती है।

बीबीए के लिए योग्यता

बीबीए करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी की 12वीं कक्षा की मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए जिसमें उसके कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है।

बीबीए करने के लिए है यह जरूरी नहीं है कि आपने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई कॉमर्स से की हो, बल्कि अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा साइंस और आटर्स से पास की है तब भी आप बीबीए में एडमिशन ले सकते हैं।

बीबीए प्रवेश परीक्षा

बीबीए करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज है। कुछ कॉलेज जिसमें आप बारहवीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं कुछ कॉलेजेस ऐसे हैं जिसमें आपका एडमिशन बीबीए प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है। यह कुछ भी BBA ke liye Entrance Exam हैं:

  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट / CUET
  • सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी/ SET
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम
  • इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट/ IPMAT
  • इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आई पीयूसीईटी/IPUCET
  • नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज/NPAT
  • ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन/AIMS

यह भी पढ़ें: बीबीए के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम और टॉप कॉलेज

BBA ke fayde in hindi

बीबीए कोर्स के माध्यम से आप एनालिटिकल स्किल्स, स्ट्रैटेजिक स्किल्स, बिजनेस स्किल्स, मार्केटिंग एंड मैनेजिंग स्किल्स को सीखते हैं।

BBA प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, जिसको करने के बाद आप अपना कैरियर भी शुरू कर सकते हैं जैसा कि हर कंपनी में मैनेजमेंट फील्ड से जुड़े काम होते हैं ऐसे में आपके पास काफी अच्छा करियर स्कोप रहने वाला है।

वैसे तो किसी भी स्ट्रीम से डिग्री पास करने के बाद एमबीए कर सकते हैं लेकिन बीबीए करने के बाद एमबीए करना काफी आसान हो जाता है। क्योंकि आप बीबीए में मैनेजमेंट के मूलभूत सिद्धांतों को जानकर आते हैं तो आप एमबीए कोर्स के करिकुलम को अच्छे से समझ सकते हैं।

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

शुरुआती तौर पर आप BBA करने के बाद छोटे फॉर्म्स में एचआर एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। जिसमें आप शुरुआती तौर पर ही 3 से 5 लाख तक की सैलरी कमा सकते हैं।

बीबीए एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स

अगर आप bba करने के बाद मैनेजमेंट की फील्ड में ही मास्टर कोर्स करना चाह रहे हैं तो आप बीबीए एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह 5 साल का कोर्स होता है जिसमें एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से हो सकता है। अगर फीस की बात करें तो यह 4 से 10 लाख तक हो सकती है। यह कुछ टॉप कॉलेज है जो आपको इंटीग्रेटेड बीबीए एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं:

बीबीए एमबीए इंटीग्रेटेड कॉलेज

  • आईआईएम रोहतक
  • आईआईएम इंदौर
  • जेवियर यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई
  • निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद
  • SRM यूनिवर्सिटी चेन्नई
  • जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल हरियाणा

बीबीए की फीस कितनी होती है?

बीबीए की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है। आमतौर पर निजी कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में ज्यादा होती है अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के जरिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो उसकी फीस 30 हजार से लेकर 3 लाख तक हो सकती है। वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो इसमें 1 लाख से लेकर 8 लाख तक हो सकती है।

यह अलग अलग यूनिवर्सिटी मे बीबीए कोर्स फीस बताई गई है इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि आपको  बीबीए करने में कितना खर्चा आ जाएगा।

यूनिवर्सिटीफीस
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी7.5 लाख
एमिटी यूनिवर्सिटी6 to 10.5 लाख
नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई5.2 लाख
शारदा यूनिवर्सिटी5.4 लाख
बीनेट यूनिवर्सिटी8.30 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी80 हजार से 2.8 लाख
यूपीईएस यूनिवर्सिटी4.8 लाख
इग्नू यूनिवर्सिटी2.1 लाख
क्रिस्ट यूनिवर्सिटी3.9 लाख
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी2.9 to 3.2 लाख

बीबीए कॉलेज

NIRF रैंकिंग कॉलेज योग्यताकुल फीस
12इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रोहतक12वीं कक्षा + 60% + 20 साल उम्र + IPM AT+ पर्सनल इंटरव्यू₹36 लाख
17 सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट पुणे12वीं कक्षा 50% अंक + SET₹9 लाख
95गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी दिल्ली12वीं कक्षा पास + 50% अंक + ENGLISH सब्जेक्ट + IPU CET/CUET ₹1.5-3 लाख
92शहीद सुखदेव कॉलेज फॉर बिजनेस स्टडीज दिल्ली12वीं कक्षा पास + 50% + CUET₹70 हजार
3जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली12वीं कक्षा पास + 50% + JMI एंट्रेंस एग्जाम₹20-40 हजार
16मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई12वीं कक्षा पास + 50%₹83 हजार
57एमिटी स्कूल बिजनेस नोएडा12वीं कक्षा पास + 60% अंक + पर्सनल इंटरव्यू₹4-20 लाख
67क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर12वीं कक्षा पास + 60% अंक₹3-5 लाख
21माउंट कार्मेल कॉलेज बैंगलोर12वीं कक्षा पास + 50% अंक₹3.5 लाख
38लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर12वीं कक्षा पास + 50% अंक + LPUNEST/CUET₹4-7 लाख
विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज दिल्ली12वीं कक्षा पास + 60% अंक + IPU CET₹2.5 लाख

बीबीए सैलरी

BBA की सैलरी क्या होगी यह निर्भर करता है कि आप सरकारी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं या फिर प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ यह इस पर भी निर्भर करेगी कि आप किस पद पर काम कर रहे हैं। आमतौर पर बीबीए की सैलरी 12,000 से 30,000 तक हो सकती है। लेकिन अगर आप ऊंचे पद पर काम कर रहे हैं तब आपकी सैलरी इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।

बीबीए जॉब प्रोफाइल और सैलरी

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलेरी (सलना)
फाइनेंस मैनेजर14 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट11.5 लाख
रिसर्च एनालिस्ट9.6 लाख
मार्केटिंग मैनेजर11.40 लाख
इन्वेस्टमेंट बैंकर8.5 लाख
बिजनेस एनालिस्ट9.40 लाख
एचआर मैनेजर14.6 लाख
बैंक जॉब्स (बैंक मैनेजर)10.6 लाख

BBA ke Subjects

बीबीए के सब्जेक्ट आपकी स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करते हैं। लेकिन यह कुछ जनरल सब्जेक्ट है जो आपको बीबीए के दौरान पढ़ाये जाते हैं।

मार्केटिंग मैनेजमेंटमैनेजमेंट अकाउंटिंगबिजनेस मैथमेटिक्स
बिजनेस स्टैटिक्सबिजनेस इकोनॉमिक्सप्रोडक्शन एंड मैटेरियल मैनेजमेंट
प्राइसिंग मॉडलिंग एंड बिजनेस स्टिमुलेशनइंटरनेशनल मार्केटिंगप्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
बिजनेस फाइनेंसइंटरनेशनल मार्केट एंड इंस्टीट्यूशंसएनवायरमेंट मैनेजमेंट
बैंकिंग एंड इंश्योरेंसहुमन रिसोर्स मैनेजमेंटस्ट्रैटेजिस मैनेजमेंट
फाइनेंशियल मैनेजमेंटऑपरेशंस रिसर्चबिजनेस एनालिटिक्स
बिजनेस लॉमैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम एमआईएसएंटरप्रेन्योरशिप
डिजिटल मार्केटिंगफैमिली बिजनेस मैनेजमेंटबिजनेस कम्युनिकेशन
मैनेजमेंट अकाउंटिंगआर्गेनाईजेशन बिहेवियरकंप्यूटर फंडामेंटल

बीबीए स्पेशलाइजेशन सब्जेक्ट

स्पेशलाइजेशन सब्जेक्ट
ह्यूमन रिसोर्स • ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
• हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट
• फाइनेंशियल अकाउंटिंग
• मार्केटिंग मैनेजमेंट
• इंटरनेशनल बिजनेस
• इंटरनेशनल मार्केटिंग
• कंप्यूटर फंडामेंटल्स
इंटरनेशनल बिजनेस• माइक्रो इकोनॉमिक्स एंड एप्लीकेशंस
• फॉरेन लैंग्वेज ( फ्रेंच जर्मन इत्यादि)
• वैल्यू एंड एथिक्स इन इंटरनेशनल बिजनेस
• इंडियन सिस्टम ऑफ बिजनेस
• लीगल फ्रेमवर्क एंड बिजनेस मैनेजमेंट
• रिसर्च मैथर्ड एंड रिपोर्ट्स प्रिपेयरिंग
• इंटरनेशनल स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
• इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट एंड ट्रेड इंप्लीकेशंस
मार्केटिंग• प्रिंसिपल एंड प्रोसीजर ऑफ मैनेजमेंट
• बिजनेस कम्युनिकेशन
• सेल्स एंड डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट
• इंटरनेशनल मार्केटिंग
• बिजनेस इकोनॉमिक्स
• मार्केटिंग रिसर्च
• एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
• बिजनेस लाॅ
फाइनेंस• फाइनेंशियल अकाउंटिंग
• प्रॉफिट प्लैनिंग एंड कंट्रोल
• बिजनेस मैथमेटिक्स
• इंडस्ट्रियल लाॅ
• ऑपरेशन रिसर्च
• बिजनेस इकोनॉमिक्स
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट एंड मार्केट
• बैंकिंग लॉ एंड प्रैक्टिस
• इंडियन इकोनामी
• कॉर्पोरेट प्लैनिंग एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
• इनफार्मेशन सिस्टम
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी• एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग
• बिजनेस एप्लीकेशन
• आईटी इन बिजनेस मैनेजमेंट
• सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
• नेटवर्किंग एंड नेटवर्क स्टोरेज
• डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• वेब डेवलपमेंट
• कोर कंसेप्ट ऑफ आईटी
• प्रोग्राम डेवलपमेंट
कंप्यूटर हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स

बीबीए स्पेशलाइजेशन और बीबीए जनरल में अंतर

बीबीए सोशलाइजेशन में भी बीबीए जनरल सब्जेक्ट को ही पढ़ना होता है। फर्क बस इतना होता है कि बीबीए स्पेशलाइजेशन में आपको अंतिम वर्ष में स्पेशलाइजेशन से जुड़े हुए सब्जेक्ट ज्यादा पढ़ाये जाते हैं।

अगर आपको किसी अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज में bba स्पेशलाइजेशन की जगह bba जनरल कोर्स मिल रही है तो आप बीबीए जनरल कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एमबीए में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।

बीबीए स्पेशलाइजेशन

बीबीए कोर्स कई तरह की स्पेशलाइजेशन में आता है; इसे कैंडिडेट अपनी रूचि के हिसाब से चुन सकता है। इसमें फाइनेंस, हॉस्पिटैलिटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर विभिन्न कोर्स होते हैं। यह कुछ टॉप बीबीए स्पेशलाइजेशन है:

  • बीबीए फाइनेंस
  • बीबीए हुमन रिसोर्स
  • बीबीए फॉरेन ट्रेड
  • बीबीए एविएशन
  • बीबीए इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
  • बीबीए मार्केटिंग एंड सेल्स
  • बीबीए हॉस्पिटल एंड होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए डाटा एनालिटिक्स
  • बीबीए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बीबीए कम्युनिकेशन एंड मीडिया मैनेजमेंट
  • बीबीए हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट
  • बीबीए डिजिटल मार्केटिंग

बीबीए फाइनेंस

इस bba फील्ड में आपको वित्तीय संबंधित मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। फाइनेंस से बीबीए करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं: फाइनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, लोन ऑफिसर, रिसर्च एनालिस्ट।

करियर ऑप्शन

फाइनेंशियल मैनेजरलोन ऑफिसर
क्रेडिट एनालिस्टबिजनेस एनालिस्ट
फाइनेंशियल एग्जीक्यूटिवफाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट

टॉप कॉलेज

  • मणिपाल यूनिवर्सिटी मणिपाल
  • एमिटी यूनिवर्सिटी मुंबई
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • त्रिनिटी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल प्रोफेशनल स्टडी न्यू दिल्ली

बीबीए हुमन रिसोर्स

इस फील्ड में आपको बिजनेस में काम कर रहे एम्पलॉइस को मैनेज करना होता है। इसी के साथ बिजनेस के लिए नए लोगों को रिक्रूट, मैनेज और ट्रेन करना, कर्मचारियों का वेतन का ध्यान रखना शामिल होता है।किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में अच्छे और काबिल लोगों को रिक्रूट करना काफी महत्वपूर्ण होता है जिसके लिए एक अलग एचआर डिपार्टमेंट होता है।

करियर ऑप्शन

एचआर मैनेजरएचआर कंसलटेंट
एचआर एग्जीक्यूटिवप्रोडक्ट डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
रिक्रूटमेंट कंसलटेंटआईटी रिक्रूटर

टॉप कॉलेज

  • एलाइंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून
  • शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा
  • ICFAI बिजनेस स्कूल हैदराबाद

बीबीए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

बीबीए की इस स्पेशलाइजेशन में आईटी और मैनेजमेंट फील्ड का मिश्रण होता है। इसका फायदा यह होता है कि आप बड़ी-बड़ी आईटी कंपनीज में मैनेजमेंट की फील्ड में जॉब कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप सीखते हैं कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप बिजनेस कम्युनिकेशन को कैसे आसान और बेहतर बना सकते हैं।

करियर ऑप्शन

एप्लीकेशन प्रोग्रामरकंप्यूटर इंफॉर्मेशन स्पेशलिस्ट
इंफॉर्मेशन मैनेजरसिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर
मेंटिनेस टेक्निशियनबिजनेस इंटेलिजेंस मैनेजर

टॉप कॉलेज

  • शहीद सुखदेव कॉलेज
  • सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  • मणिपाल एकेडमी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • OP जिंदल यूनिवर्सिटी
  • एमिटी ग्लोबल यूनिवर्सिटी

बीबीए मार्केटिंग

हर कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाने के बाद उसे अलग अलग  रणनीति से बेचती है यह नई रणनीति बनाने का काम सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर का होता है। इसमें रहकर आप मार्केट रिसर्च / सर्वे, विज्ञापन , योजना बनाकर कंपनी को बताते हैं ताकि कंपनी अपने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बाजार में बेच सके और अपनी ब्रांड वैल्यू बना सके।

करियर ऑप्शन

ब्रांड मैनेजरएडवरटाइजिंग मैनेजर
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवप्रोडक्ट मैनेजर
मार्केटिंग मैनेजरसेल्स मैनेजर
मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन मैनेजरमार्केट रिसर्च एनालिस्ट

टॉप कॉलेज

  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मुंबई
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे
  • आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल हैदराबाद
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • यूपीएससी देहरादून
  • भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर

BBA इंटरनेशनल बिजनेस

इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर का काम कंपनी के लिए काफी अहम होता है। कंपनी का विदेश में विस्तार करने के लिए क्या अवसर रहेंगे, फाइनेंस फंड्स, बिजनेस टर्म्स के लिए के लिए रणनीति बनाना तथा इसी के साथ अगर कोई विदेश से कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसको कंपनी के मॉडल के बारे में बताना इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर का काम होता है।

करियर ऑप्शन

इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजरसप्लाई चैन मैनेजर
लैंग्वेज एक्सपर्टफॉरेन लो मैनेजर
मार्केट रिसर्च एग्जीक्यूटिवमेटेरियल मैनेजर
रिटेल मैनेजरबिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर

टॉप कॉलेज

  • एमिटी यूनिवर्सिटी नॉएडा
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) जालंधर
  • जेएसएस अकैडमी आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च मैसूर
  • डी.वाय पाटील यूनिवर्सिटी मुंबई

बीबीए के बाद क्या करें?

BBA करने के बाद आप मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव,  फाइनेंशियल एनालिसिस, प्रोसेस एनालिसिट के पद पर जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारी कैरियर विकल्प है। सबसे पहले हम बात करते हैं वह कोर्सेज जिनको करने के बाद आपको प्राइवेट क्षेत्र में जॉब मिल सकती है। यह उनकी सूची है :

यह भी पड़े: BBA के बाद मास्टर कोर्स / सर्टिफिकेट कोर्स/ स्किल डेवलपमेंट कोर्स कोनसे है?

BBA ke baad cousre

कोर्स समय करियर ऑप्शन
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ MBA2 साल• एनजीओ मैनेजर
• एंटरप्रेन्योर
• कंसलटेंट
• फाइनेंस मैनेजर
• हुमन रिसोर्स मैनेजर
• डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
• बिजनेस एनालिटिक्स
• हेल्थ केयर इन हॉस्पिटल मैनेजर
• डाटा एनालिटिक्स
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट/ PGDM2 साल• प्रोजेक्ट मैनेजर
• डिजिटल मैनेजर
• ऑपरेशंस मैनेजर
• एचआर मैनेजर
• ऑपरेशन कंसलटेंट
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ MCA2 साल• डेटाबेस इंजीनियर
• बिजनेस एनालिस्ट
• सॉफ्टवेयर डेवलपर
• आईटी मैनेजर
• टेक्निकल राइटर
एलएलबी / LLB3 साल• साइबर लॉयर
• कॉरपोरेट लॉयर
• एडवोकेट
• बिजनेस लॉयर
• कंपनी सेक्रेट्री
• मैजिस्ट्रेट लॉ क्लर्क
बैचलर ऑफ एजुकेशन / B.Ed 2 साल • स्कूल टीचर
• प्राइवेट ट्यूटर
• ऑनलाइन ट्यूटर
• एजुकेशन कंसलटेंट
• प्रिंसिपल / काउंसलर

MBA/मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

एमबीए 2 साल का पोस्टग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है। BBA के बाद एमबीए करने से आपका जॉब प्रोफाइल मजबूत होती है। इसको करने के बाद आप आसानी से मैनेजर की जॉब पा सकते हैं। आप एमबीए विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं जैसे: ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग, फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस, इत्यादि।

B.Ed / Bachelor of Education

B.Ed करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं। B.Ed 2 साल का कोर्स होता है। B.ED + BBA करने के बाद आप कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र को पढ़ा सकते हैं। वही एमएससी + B.Ed करने के बाद आप 12वीं तक के छात्र को पढ़ा सकते हैं।

LLB / एलएलबी

अगर आप अपनी रुचि कानून में रखते हैं तब आप बीबीए करने के बाद कानून की पढाई भी कर सकते हैं। बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव यानी एलएलबी ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का कोर्स होता है। बीबीए के बाद एलएलबी करके आप लीगल एडवाइजर, कंपनी लीगल मैनेजर ,गवर्नमेंट अटॉर्नी, ट्रेडमार्क एंड कॉपीराइट ऑफिसर, असिस्टेंट मैजिस्ट्रेट, इत्यादि पदों पर काम कर सकते हैं।

बीबीए के बाद सरकारी नौकरी

अब हम बात करते हैं कि आपके पास BBA करने के बाद सरकारी नौकरी के क्या विकल्प है तो इसमें बहुत सारी पोस्ट आ जाते हैं जैसे:

सेक्टरजॉब
बैंकिंग सेक्टरIBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, IBPS स्पेशलिस्ट ऑफीसर
सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC)इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS)
डिफेंस सर्विसेज कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC)पुलिस सब इंस्पेक्टर, क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी पोस्ट,ल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर
अन्य गवर्नमेंट जॉबISRO, DRDO, BHEL, MTNL, SAIL, NTPC, GAIL

बीबीए नौकरियों

ज्यादातर बच्चे सोचते हैं कि एमबीए के बाद ही जॉब मिलती है। लेकिन ऐसा नहीं है bba के बाद भी ऐसे बहुत सारे सैक्टर है जहां पर आप जॉब कर सकते हैं। यह कुछ सेक्टर है जहां पर मैनेजमेंट ग्रेजुएट की डिमांड रहती है।

  • कस्टमर सर्विस / कंसलटेंसी
  • आईटी कंपनी
  • मल्टीनेशनल कंपनी
  • फाइनेंस ऑर्गेनाइजेशन
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
  • टूरिज्म इंडस्ट्री
  • इंडस्ट्रियल हाउसेस

बीबीए कोर्स क्यों करना चाहिए?


जिन बच्चों की रुचि बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट और ट्रेड से संबंधित होती है उन बच्चों को बीबीए कोर्स लेना चाहिए। इसी के साथ जिन बच्चों ने अपना फैमिली बिजनेस या फिर खुद का बिजनेस शुरू करना हो उनके लिए भी बीबीए काफी अच्छा करियर ऑप्शन है।


बीबीए के बाद मैं क्या कर सकता हूं?


BBA करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आप एमबीए, एमसीए, पीजीडीएम, एलएलबी, B.Ed जैसे कोर्स कर सकते हैं।


बीबीए की सैलरी कितनी होती है?


बीबीए की सैलरी आपकी जॉब लोकेशन, जॉब प्रोफाइल, स्किल्स और कंपनी पर निर्भर करती है। लेकिन अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो आप शुरुआती तौर पर सलाना 6 लाख से 12 लाख तक कमा सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *