बीबीए करने के बाद कुछ लोग बीटेक, बीसीए करने के बारे में सोचते हैं लेकिन इनका बिल्कुल भी कोई फायदा नहीं होगा। जैसा कि बीबीए खुद ही एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है और अगर इसके बाद आप फिर से कोई अंडरग्रैजुएट डिग्री जैसे बीटेक, बीसीए, इत्यादि कोर्स करते हैं तो इसमें आप अपना समय बर्बाद करेंगे। क्योंकि जयदातार बच्चों को यह नहीं पता होता ली बीबीए के बाद क्या करें? इससे अच्छा आप बीबीए के बाद आप बहुत सारे मास्टर कोर्स कर सकते हैं जैसे: एमबीए, पीजीडीएम, एमसीए, एलएलबी, एमआईएम।

यह भी पड़े: BBA/ बीबीए कोर्स क्या होता है? योग्यता, फीस, सैलरी, जॉब्स

इसी के साथ आप पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कर सकते हैं और साथ ही शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स की तरफ जा सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं BBA ke baad konsa course kare और बीबीए के बाद मास्टर कोर्स कौनसे हैं।

BBA ke baad konsa Course kare

कोर्स टॉप एंट्रेंस एग्जाम यूनिवर्सिटी
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ MBAXAT, CAT, MAT• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरू
• एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई
• सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट पुणे
• ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई
• इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली
• जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट/ PGDMCAT, XAT, ATMA
• इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद
• जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंटरप्रेन्योरशिप बेंगलुरु
• सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट पुणे
• जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर
• बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी नोएडा
• एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल नोएडा
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ MCANIMCET, PGCET, IPU CET
• एनआईटी त्रिची
• एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
• यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
• यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
• मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन मणिपाल
• जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
एलएलबी / LLBCLAT, AILET, LSAT
• नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया बैंगलोर
• रमैया कॉलेज ऑफ लॉ बेंगलुरु
• नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ हैदराबाद
• सिंबोसिस लॉ स्कूल पुणे
• नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
• गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर
बैचलर ऑफ एजुकेशन / B.Ed CUET, MAH CET
• गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
• रांची यूनिवर्सिटी रांची
• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
• जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशनDUET, JMI EE, LPUNEST• पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर
• इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्यूट कोलकाता
• यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
• इग्नू यूनिवर्सिटी
• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
• डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम
मास्टर ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

MBA

बीबीए के बाद एमबीए सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित कोर्स है जिसके माध्यम से आप मैनेजमेंट की फील्ड को ओर गहराई से समझते हैं। एमबीए 2 साल का पोस्टग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जोकि विभिन्न स्पेशलाइजेशन में होता है।

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

यह भी पड़े: IIM से MBA कैसे करे ? IIM क्या होता है?

अगर अपने बीबीए जनरल या स्पेशलाइजेशन के साथ किया है तो एमबीए आप किसी भी स्पेशलाइजेशन में कर सकते हैं। इसमें आपकी स्पेशलाइजेशन से जुड़े हुए विषयों को और एडवांस में पढ़ाया जाएगा।

PGDM

पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स है जो कि लगभग एमबीए की तरह होता है। इसमें फर्क इतना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा आपको एमबीए कोर्स ऑफर किया जाता है। वही जो इंस्टीट्यूट ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त होते उनके द्वारा पीजीडीएम कोर्स ऑफर किया जाता है।

MCA

अगर अब मैनेजमेंट के बाद कंप्यूटर फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप बीटेक की बजाए एमसीए कोर्स कर सकते हैं। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जिसमें कंप्यूटर फंडामेंटल के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में विभिन्न प्रकार के जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं। जैसे:

  • आईटी इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • टेस्टिंग इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • आईटी मैनेजर

बीबीए + एमबीए करने के बाद आपके पास मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी दोनों फील्ड की जानकारी होगी। जिससे बड़ी बड़ी कंपनी के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में मैनेजमेंट की जॉब पा सकते हैं। MCA के लिए टॉप NIMCET एग्जाम होता है ?

PGDCA

अगर आप कंप्यूटर फील्ड में जाना चाहते हैं लेकिन कम समय में कोई कोर्स करना चाहते हैं। तो आप पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कर सकते हैं। यह पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है जो कि 1 साल से डेढ़ साल तक का हो सकता है। चेक कर लेना इसके माध्यम से भी आपका ब्यूटीफुल की जानकारी ले सकते हैं और आईटी कंपनीज में काम कर सकते हैं

LLB

एलएलबी कानून की पढ़ाई होती है जो आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करते हैं तो यह 3 साल की होती है। आप LLB क्रिमिनल, डिफेंस और टैक्स से कर सकते हैं। LLB के लिए AILET एग्जाम होता है?

यह भी पड़े:Bsc ke baad LLB kaise kare
LLB क्या होता है और LLB कैसे करे ?AILET exam क्या होता है?

MDM

जैसा कि आजकल हर कंपनी अपने आप को डिजिटल स्थापित करना चाहती है। तो ऐसे में इन कंपनीस में स्पेशलिस्ट डिजिटल मार्केटर की मांग हमेशा रहती है। मास्टर ऑफ डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद आप मार्केटिंग में एक्सपोर्ट बनकर विभिन्न प्रकार की कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

B.ED

B.Ed उन बच्चों के लिए सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है जो बीबीए के बाद टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं। यह 2 साल का कोर्स होता है जिसको करने के बाद आप टीचर की पोस्ट के लिए योग्य हो जाते हैं।

BBA +B.ED करने के बाद आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इसके बाद कोई मास्टर कोर्स (जैसे एमबीए) करने के बाद अगर b.ed करते हैं तो आप कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को भी पढ़ा सकते हैं।

बीबीए के बाद सर्टिफिकेट कोर्स

जो बच्चे बीबीए करने के बाद मास्टर कोर्स नहीं करना चाहते और ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते जो जॉब ओरिएंटेड हो; यानी जिसको करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाए तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।

कंपनी सेक्रेट्री

कंपनी सेक्रेट्री यानी सीएस किसी भी बिजनेस में CS का काफी मुख्य काम होता है। कंपनी सेक्रेटरी किसी बिजनेस में कंपनी के लीगल काम, टैक्स रिटर्न्स से संबंधित काम को देखता है। कंपनी सेक्रेटरी सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको  इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया/ICSI द्वारा आयोजित एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा।

CMA

कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट यानी सीएमए । यह कोर्स ऑफर भारत और विदेश से कर सकते हैं। यह पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट है। अगर आप मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, फाइनेंस में दिलचस्पी रखते हैं तो आप CMA की तरफ जा सकते हैं। CMA  इंडिया सर्टिफिकेट इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया संस्था द्वारा रेगुलेट किया जाता है।

CFA

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट यानी सीएफए एक पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट कोर्स जिसे सीएफए इंस्टीट्यूट ऑफ यूएसए द्वारा ऑफर किया जाता है। यह कोर्स इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट पर फॉर केंद्रित होता है। बीबीए के अंतिम वर्ष में भी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं साथी आपके पास 4000 घंटे का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। इसके बाद आप यूएसए सीएफपी की वेबसाइट पर इस कोर्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

CPF

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर /CPF पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट कोर्स है। जिसको फाइनेंशियल प्लैनिंग स्टैंडर्ड बोर्ड /FPSB द्वारा रेगुलेट किया जाता है। इस सर्टिफिकेट को लगभग 26 देशों द्वारा मान्यता प्राप्त है।

बीबीए के स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज

डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग  एथिकल हैकिंग दुनियाभर में उभरते हुए सेक्टर हैं। तो अगर आप भी BBA करने के बाद इन सेक्टर्स में सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा कोर्स करते हैं। तो आप किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते हैं। यह कोर्स आप 6 महीने से 1 साल के अंदर कर सकते हैं।  यह कुछ टॉप सर्टिफिकेट कोर्स है:

  • सर्टिफिकेट इन डाटा साइंस
  • सर्टिफिकेट इन बिजनेस एनालिटिक्स
  • सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केट
  • सर्टिफिकेट इन प्रोग्रामिंग
  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट
  • सर्टिफिकेट इन वीएफएक्स एंड एनीमेशन
  • सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग
  • सर्टिफिकेट इन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

bba ke baad mba kar sakte hai


आप बीबीए के बाद एमबीए कर सकते हैं; इसमें आप एमबीए इन एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस फॉरेन ट्रेड, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसी स्पेशलाइजेशन में कर सकते हैं। किसी टॉप और प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जैसे: CAT,XAT जैसे एग्जाम देना होगा।


bba ke baad llb kar sakte hain

बीबीए के बाद एलएलबी किया जा सकता है; जिसके लिए आपको 3 साल का समय लगेगा। खिसी अच्छै और प्रतिष्ठित कॉलेज से एलएलबी करने के लिए आपको नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जैसे CLAT, AILET इत्यादि।


bba ke baad mca kar sakte hai

बीबीए के बाद मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर सकते हैं; जिसमें 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स के माध्यम से आप कंप्यूटर फंडामेंटल्स को सीखते हैं। एनआईटी से एमसी करने के लिए आपको NIMCET एग्जाम देना होगा।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *