जो बच्चे बैचलर पूरी होने के बाद मैनेजमेंट में मास्टर्स करना चाहते हैं और ज्यादा फीस होने के कारण एमबीए में एडमिशन नहीं लेना चाहते तो उनके लिए मैनेजमेंट की फील्ड एक अन्य पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स उपलब्ध है जिसका नाम है पीजीडीएम कोर्स। आज हम बात करेंगे PGDM Kya hota hai है और इसमें एडमिशन कैसे लें।
पीजीडीएम कोर्स क्या होता है ?
पीजीडीएम यानी पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट/Post Graduate Diploma in Management 2 साल का कोर्स होता है ।जो छात्र मैनेजमेंट की फील्ड में रुचि रखते हैं वह यह कोर्स करते हैं यह मैनेजमेंट की फील्ड डिप्लोमा कोर्स है। यह डिग्री कोर्स नहीं है यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स है।
पीजीडीएम योग्यता
पीजीडीएम कोर्स की शैक्षणिक योग्यता है आपकी ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए। आप ग्रेजुएशन किसी स्ट्रीम से पूरी कर सकते हैं चाहे बीए,बीबीए, बीकॉम, बीएससी ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए। वही अगर आपको IIMs में एडमिशन लेना है और आप जनरल कैटेगरी से संबंधित हैं तो 60% अंक होने चाहिए
पीजीडीएम एडमिशन
ज्यादातर बड़े और प्रतिष्ठित कॉलेज में से पीजीडीएम कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। वही कुछ ऐसे कॉलेज भी है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन देते हैं। लेकिन अगर आप किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। यह कुछ पीजीडीएम एंट्रेंस एग्जाम है।
पीजीडीएम कहाँ से करे ? बेस्ट कॉलेज
लगभग सभी मैनेजमेंट कॉलेज आपको पीजीडीएम कोर्स उपलब्ध करवाते हैं यह कुछ टॉप कॉलेज है जो आपको यह कोर्स उपलब्ध करवाते हैं। इसमें कुछ आपको सीधा एडमिशन देते हैं वहीं कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते हैं।
• आईआईएम, कोलकाता
• एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
• नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
• लोधा इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई
• आईआईएम, रांची
PGDM ki fees
पीजीडीएम की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है कि वह सरकारी है प्राइवेट। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है लेकिन सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। वही किसी वहीं प्राइवेट यूनिवर्सिटीज या कॉलेज में आपको ज्यादा फीस देनी होगी। सामान्य तौर पर इस कोर्स की फीस 1 लाख से 10 लाख तक हो सकती है।।
PGDM में कौन कौन से कोर्स होते है ?
पीजीडीएम कोर्स आप विभिन्न विषयों में कर सकते हैं मैनेजमेंट की फील्ड में काफी विषय होते हैं तो छात्र अपनी रूचि के हिसाब से चुनाव कर सकता है। यह कुछ विषय है जिनमें आप पीजीडीएम कोर्स कर सकते हैं।
फाइनेंस | अकाउंटिंग |
मार्केटिंग | सप्लाई चैन मैनेजमेंट |
हुमन रिसोर्स | ऑपरेशन मैनेजमेंट |
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी | इंटरनेशनल बिजनेस |
PGDM Syllabus
जैसे कि पीजीडीएम में बहुत सारे विषय होते हैं तो हर विषय का अलग-अलग सिलेबस रहता है लेकिन आमतौर पर यह कुछ सामान्य सब्जेक्ट होते हैं जो आपको हर पीजीडीएम कोर्स में पढ़ाए जाते हैं।
management function and behaviour | introduction to information technology |
human resource management | marketing management |
operations management | quantitative techniques for manager |
economic and social environment | managerial Economics |
strategic management | financial management |
insurance management | information systems |
business law and corporate governance | research methodology |
project work | Investment banking |
यह कुछ सामान्य विषय थे जो आपको पीजीडीएम कोर्स में पढ़ने होते हैं इसके अलावा आप जिस विषय में पीजीडीएम कोर्स कर रहे हैं जैसे : फाइनेंस, मार्केटिंग; उससे संबंधित विषय को गहराई से पढ़ना होता है।
PGDM के बाद करियर ऑप्शन
पीजीडीएम मैनेजमेंट कोर्स होता है और मैनेजमेंट की फील्ड में काफी सारे जॉब अवसर होते हैं। लगभग हर क्षेत्र में मैनेजमेंट कैंडिडेट्स की जरूरत पड़ती है। आप इन क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं।
• बैंक
• मार्केटिंग एजेंसी
• मार्केट रिसर्च कंपनीज
• एंटरटेनमेंट पोर्टल
• होटल
PGDM ke baad jobs
पीजीडीएम कोर्स पूरा करने के बाद आप इन पदों पर जॉब पा सकते हैं ।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
बिजनेस कंसलटेंट
फाइनेंस मैनेजर
हुमन रिसोर्स मैनेजर
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
पीजीडीएम के बाद सैलरी ?
इस कोर्स को करने के बाद आपको मैनेजमेंट की कंपनी में काफी अच्छी सैलरी देखने को मिल जाएगी। जोकि 3 लाख से शुरू होकर 10 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। अगर आप किसी अच्छे या सरकारी कॉलेज से यह कोर्स कर रहे हैं तो वहा प्लेसमेंट के द्वारा ही आपको सैलरी वाली जॉब मिल जाएगी।
पीजीडीएम के बाद क्या करे ?
पीजीडीएम कोर्स में आप एमबीए की तरह ही मैनेजमेंट की फील्ड की पढ़ाई करते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप मैनेजमेंट की फील्ड में काफी समझ रखने लगते हैं इस कोर्स करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
बैंकिंग एंड फाइनेंस
बैंकिंग सेक्टर में मैनेजमेंट से जुड़ी काफी ज्यादा पोस्ट होती है। किसी भी बैंक या फाइनेंस इंस्टीट्यूट में मैनेजर की पोस्ट काफी मुख्य पोस्ट होती है। आप HDFC, ICICI, AXIS जैसे बड़े बैंकों में इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसे पदों पर जॉब पा सकते हैं। बैंक के अलावा फाइनेंस इंस्टीट्यूट जैसे इंश्योरेंस कंपनी, सिक्योरिटी कंपनीज, और अन्य फाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन में जॉब कर सकते हैं।
आज के समय में लोग इन्वेस्टमेंट के प्रति ज्यादा जागृत हो रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि वह कहां इन्वेस्टमेंट करें और कितनी इन्वेस्टमेंट करें। सभी कंपनीज में भी इन्वेस्टमेंट बैंकर की जॉब होती हैं ताकि कंपनी अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकें जिससे उसे अच्छा लाभ मिल सके। तो आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में भी जा सकते हैं।
Data Analyst
आज के समय बहुत सारी ऑनलाइन कंपनियां हो चुकी है और उनके पास बहुत सारा डाटा है। तो उस डाटा को मैनेज और संभालने के लिए डाटा एनालिस्ट की जरूरत पड़ती है जोकि एक मैनेजमेंट फील्ड का व्यक्ति कर सकता है। तो आप डाटा एनालिस्ट के पद पर रिटेल, ई-कॉमर्स, बैंकिंग, आईटी कंपनियों में जॉब पा सकते हैं।
पीएचडी / PHD
अगर आप पीजीडीएम करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आप पीएचडी कर सकते हैं। पीएचडी करके आप मैनेजमेंट की फील्ड में गहरा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ आप बहुत सारी मल्टीनेशनल रिसर्च कंपनी में जा सकते हैं
आप पीजीडीएम कोर्स के बाद पीएचडी कर सकते हैं। लेकिन जहां से आप पीजीडीएम कर रहे हैं वह NBA से मान्यता प्राप्त होना चाहिए और वह AICTE से भी अप्रूव होना चाहिए इसी के साथ AIU का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए तभी आप पीएचडी कर सकते हैं। यह कुछ बेस्ट कॉलेज है जहां से आप पीजीडीएम के बाद पीएचडी कर सकते हैं।
• आईआईटी रुड़की
• पंजाब यूनिवर्सिटी
• वारंगल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
• इंदिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
MBA और PGDM में से कौन सा सबसे अच्छा है?
एमबीए और पीजीडीएम दोनों कोर्स 2 साल के होते हैं। एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है वही पीजीडीएम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है। एमबीए काफी कोर्स पुराना है लेकिन पीजीडीएम एक नया कोर्स है जिसमे प्रैक्टिकल जानकारी ज्यादा दी जाती है ।
एमबीए कोर्स ज्यादातर आपको यूनिवर्सिटी उपलब्ध करवाती हैं वही पीजीडीएम कोर्स आप किसी कॉलेज से कर सकते हैं। पीजीडीएम में आपको फीस भी कम होती है वही एमबीए में फीस बहुत ज्यादा होती है। आप अपनी रूचि और सहूलियत के हिसाब से इन दोनों में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं ।
PGDM Top Recruiter
लगभग हर बड़ी कंपनी में मैनेजमेंट के पद पर जॉब होती हैं। पीजीडीएम करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह कुछ बड़ी कंपनीज है।
Infosys Limited | Wipro Technology Limited |
IBM Corporation | HCL Technology Limited |
JP Morgan | Tata consultant Services Limited |
Cybage | Accenture |
Deloitte | Capgemini |