देश की सेवा हर कोई करना चाहता है और देशभक्ति उनके अंदर कूट-कूट कर भरी रहती है। एसी ही एक देश की सेवा से जुड़ी ससंथा है जो युवा को आकर्षित करती है; वह है एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी कहते है। यह भारत की टॉप पोस्ट में से एक है। जो बच्चे 12th कक्षा पास करने के बाद भारतीय वायु सेना, भारतीय जल सेना और भारतीय थल सेना में जाना चाहते है वह NDA के लिए अप्लाई कर सकते है। NDA के एग्जाम के लिए आपका मैथमेटिक्स काफी अच्छा होना चाहिए। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

एनडीए / NDA क्या है ?

यह परीक्षा यूपीएससी यनी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और आप चाहे तो दोनों बार यह परीक्षा दे सकते हैं जोकि इस एग्जाम की खास बात है। एनडीए विश्व की सबसे पहली Tri Service Academy है। जो भारतीय सेना के जूनियर ऑफिसर को तैयार करने का काम करती है। एनडीए उन युवा बच्चों को सेना ट्रेनिंग देता है, जो Armed Forces को अपना करियर के रूप में चुनते है। इस ट्रेनिंग में छात्रों को भविष्य में युद्ध की परिस्थितियों में लड़ने के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसमें उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया जाता है।

एनडीए योग्यता

•  NDA में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा पास करनी होगी, जोकि उसे साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी। यानी 12वीं कक्षा में मैथ , केमिस्ट्री और फिजिक्स होना जरूरी है। इसी के साथ आपको 12th कक्षा में 60% मार्क्स लाने होंगे। तो अगर आप मैथ/maths में काफी रुचि रखते हैं तब आपको यह एग्जाम पास करने में सहायता होगी। अगर आप 12th पास करने जा रहे हैं तब भी आप एनडीए का फॉर्म भर सकते हैं।

•  अगर आप अभी 10th क्लास में है और आगे NDA ज्वाइन करना चाहते हैं तब आप 11वीं कक्षा में मैथ्स फिजिक्स और केमिस्ट्री को चुने और शुरू से ही अपने मैथमेटिक्स को अच्छा रखें।

•  एनडीए में ज्वाइन करने के लिए आपका अनमैरिड यानी अविवाहित होना जरूरी है।

•  उम्र सीमा : एनडीए का फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 16.5 वर्ष है और अधिकतम उम्र सीमा 19 वर्ष है।

Physical Test

फिजिकल टेस्ट में छात्र का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना भी जरूरी होता है। फिजिकल टेस्ट में आपके कई तरह के टेस्ट होते हैं। एनडीए फिजिकल फिटनेस टेस्ट में छात्र का हाइट मेजरमेंट लिया जाता है और हाइट के अनुसार weight का आकलन किया जाता है।आर्मी और एयरफोर्स के लिए मानक तय किया गया है जबकि नेवी के लिए अलग प्रक्रिया रहती है।

एग्जाम पैटर्न

एनडीए एग्जाम में 2 पेपर होते हैं पहला मैथमेटिक्स और दूसरा जनरल एबिलिटी। यह एग्जाम कुल 900 अंक का होता है। इस एग्जाम को आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा को चुनकर दे सकते हैं। प्रत्येक सब्जेक्ट में आपको ढाई घंटे का समय दिया जाता है। यहां ध्यान दें कि इस में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत उत्तर पर आपके One Third Marks (1/3) यानी एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं।

एनडीए का पेपर दो सब्जेक्ट का होता है जिसमें मैथ्स के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जनरल एबिलिटी से 600 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। एनडीए परीक्षा में कुल 270 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से 120 प्रशन मैथ्स सब्जेक्ट में पूछे जाते हैं और 150 प्रश्न जनरल एबिलिटी से पूछे जाते हैं। यह दोनों सब्जेक्ट पास करने के बाद आपको एसएसबी/SSB द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

एनडीए सिलेबस क्या है

एनडीए में 2 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं; मैथमेटिक्स और  जनरल एबिलिटी। अगर मैथमेटिक्स की बात करें तो इसके प्रश्न 11वीं और 12वीं कक्षा के आधार पर ही पूछे जाते है। यह कुछ विषय है :

AlgebraTrigonometry
DifferentiationDifferential Calculus
Integral Calculus and differential equationsAnalytical Geometry of Two and Three dimension
Vector algebraStatics and Probability

General Ability

जनरल एबिलिटी दो भागों में होती है; भाग A और B। भाग A में इंग्लिश के सवाल पूछे जाते हैं और यह 200 अंक के होते हैं। इसमें General Knowledge (GK), English, grammar, vocabulary, Comprehension जेसे विषय शामिल होते है। जनरल एबिलिटी का भाग B जनरल नॉलेज का रहता है। यह 400 अंक का होता है। जिसमें History, Chemistry, Physics, Geography, General Science, and Current Events के सवाल पूछे जाते हैं।

एनडीए सैलरी क्या है

एनडीए में सैलरी पद के हिसाब से अलग-अलग तह की गई है। लेकिन NDA सरकारी और उच्च पद की नौकरी है तो इसमें आपको सैलरी काफी अच्छी मिलती है। जो 50 हजार से लेकर 2.5 लाख तक हो सकती है।

एनडीए की तैयारी कैसे करें

सबसे पहले आपको यह तय कर लेना होगा कि आपको एनडीए का एग्जाम पहले attempt में ही क्लियर करना है और इसकी तैयारी 11th कक्षा से ही शुरु कर देनी चाहिए। क्योंकि एनडीए में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह 11वीं और 12वीं कक्षा के आधार पर ही पूछे जाते हैं। आप चाहे तो सेल्फ स्टडी यानी खुद से भी पढ़ सकते हैं और और चाहे तो कोचिंग भी ले सकते हैं। आजकल हर शहर में एनडीए की कोचिंग दी जाती है।

NDA में 300 अंक के प्रश्न मैथमेटिक्स से पूछे जाते हैं तो आपको शुरू से ही मैथमेटिक्स में ज्यादा ध्यान देना होगा। आप इसके लिए अलग ट्यूशन भी ले सकते हैं। NDA में पूछे जाने वाले मैथ्स के विषय पर ज्यादा ध्यान दें इसमें  algebra, calculus शामिल है। अगर आप ऑफलाइन कोचिंग नहीं लेना चाहते तो आप ऑनलाइन / online कोचिंग भी ले सकते हैं। अगर आप NDA का कोर्स नहीं खरीदना चाहते तो आप यूट्यूब से भी फ्री में तैयारी कर सकते हैं। अंत ज्यादा से ज्यादा प्रश्न को हल कीजिए।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *