अगर आप law की फील्ड में रुचि रखते हैं और लॉ से संबंधित कोर्स जैसे ba.llb करना चाहते हैं तब आपने AILET एग्जाम के बारे में जरूर सुना होगा आज हम बात करेंगे कि AICET Exam kya hai और इसके लिए कैसे तैयारी की जाती है।

AILET kya hai

AILET की फुल फॉर्म होती है All India lAW ENTRANCE Test जैसे CLAT एग्जाम के माध्यम से आप 22 LAW स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं वैसे ही एनएलयू ,नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको AILET एग्जाम देना होता है। Ailet के माध्यम से आप एनएलयू में अंडरग्रैजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं।

यह एग्जाम एनएलयू यानी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है यह साल में एक बार आयोजित होता है। एनएलयू भारत के प्रमुख लॉ कॉलेज में से एक है और इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको यह एग्जाम देना अनिवार्य है।

AILET योग्यता

Ailet एग्जाम द्वारा बीए एलएलबी /BA.LLB में एडमिशन लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए वही SC/ST कैंडिडेट के 40% होने चाहिए। बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम यानी आर्ट्स, कॉमर्स,मेडिकल और नॉन मेडिकल से पास कर सकते है। इसी के साथ अगर आप 12वीं कक्षा पास कर रहे हैं कर रहे हैं तब भी आप एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं है अगर एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल और NRI के लिए ₹3050 है वहीं SC/ST/PWD कैंडिडेट के लिए ₹1050 है।

यह भी पढे : IAS अधिकारी कैसे बनें? IAS की तैयारी कैसे करें ?

AILET एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम ऑफलाइन मोड यानी ओएमआर शीट पर पर लिया जाता है। इस एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है। यह एग्जाम इंग्लिश भाषा में देना होता है। इस एग्जाम में मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सही उत्तर पर आपको 1 अंक दिया जाता है और हर गलत उत्तर पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

AILET एग्जाम में से आपसे 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, लॉजिकल रीजनिंग, करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न नहीं बदलता और एक जैसा ही रहता है आप चाहे तो पिछले साल के प्रश्नपत्र देख सकते हैं वह एक जैसे ही रहते हैं।

विषय प्रश्न की संख्या
इंग्लिश लैंग्वेज50
करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज30
लॉजिकल रीजनिंग 70

AILET Exam Cutoff Kya hai

इस एग्जाम में लगभग 30,000 से ज्यादा बच्चे अप्लाई करते हैं जिसमें BA.LLB ( hon.) में सिर्फ 110 सीट होती है। इसमें प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है तो इस एग्जाम को पास करने के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। आप यहाँ पर AILET cutoff देख सकते है ।

AILET की तैयारी कैसे करें

सबसे पहले आप Ailet एग्जाम के सिलेबस को अच्छे से देखें और और अपना टाइम टेबल बनाए। आप चाहे तो ऑनलाइन कोर्स भी ले सकते हैं या यूट्यूब के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं। किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए अच्छी किताबों का होना जरूरी है तो आप Ailet एग्जाम की तैयारी के समय इन किताबों से पढ़ सकते हैं ।

book 1book 2
book 3 book 4

AILET कॉलेज

वैसे तो यह एग्जाम एनएलयू द्वारा लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है लेकिन NLU के अलावा भी ऐसे बहुत सारे कॉलेज है जो Ailet के अंको को मान्यता देते हैं; वह कॉलेज है :

कॉलेज कोर्स उपलब्ध
School of Law, Ansal UniversityBA LLB, LLB, LLM, PhD in law
The Northcap UniversityBA LLB Honours
SAGE UniversityBA LLB, BBA LLB Honours, LLB, LLM
ISME Law CollegeBBA LLB
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *