कई बच्चों का सपना विदेश से एमबीए करने का होता है ऐसे में उन्हें कुछ स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट देने पड़ते हैं तो एमबीए के लिए जीमेट एक्जाम भारत और पूरी दुनिया में मान्यता रखता है। पहले की लेख में हमने बात की है एमबीए के अन्य टॉप एंट्रेंस एग्जाम जैसे: कैट, मेट, xat आज के इस लेख में जानेंगे विदेश से एमबीए करने के लिए GMAT Exam kya hai? जीमेट एग्जाम पेटर्न, सिलेबस, कॉलेज कोनसे है?

जीमेट एग्जाम क्या है?

जीमेट यानी ” ग्रैजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट ” जोकि जी GMAC ” ग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन काउंसिल ” द्वारा आयोजित किया जाता है। यह एक यूएसए की संस्था है। जीमेट एक्जाम पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त रखता है जिसके माध्यम से आप बड़े बड़े बिजनेस स्कूल्स में एमबीए के लिए एडमिशन ले सकते हैं जैसे: हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, m.i.t, इत्यादि। लगभग हर साल भारत से 30,000 बच्चे जीमेट एक्जाम के लिए अप्लाई करते हैं और पूरी दुनिया की बात करें तो यह 2 लाख बच्चे अप्लाई करते हैं।

जीमेट योग्यता

  • जीमेट एग्जाम में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं।
  • इस एग्जाम के फॉर्म भरते समय आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए वहीं अगर आप की उम्र 13 से 17 साल के बीच है तो आपको अपने माता-पिता या गार्डियन से परमिशन लेनी होगी।
  • यह एग्जाम साल में 5 बार ही दे सकते हैं और कुल 8 बार दे सकते हैं। इस एग्जाम के माध्यम से प्राप्त करने वाला अंक की मान्यता अगले 5 साल तक रहती है।
यह भी पड़े:IIMs से एमबीए कैसे करे
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे

जीमेट एग्जाम फीस

क्योंकि इस एग्जाम से आप पूरी दुनिया में किसी भी अभी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं तो उसकी एप्लीकेशन की फीस थोड़ी ज्यादा होती है जो कि $250 है इंडियन रुपीस में देखे तो ₹18000 हो सकती है।

Colleges accepting GMAT score in India

  • आईआईएम अहमदाबाद
  • आईआईएम कोलकाता
  • आईआईएम इंदौर
  • आईआईएम लखनऊ
  • ICFAI बिजनेस स्कूल
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • बिट्स पिलानी
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी
  • केजे सोमैया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च
  • IMT गाजियाबाद
  • शिव नादर यूनिवर्सिटी
  • XLRI जमशेदपुर
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • थापर यूनिवर्सिटी

GMAT की परीक्षा पैटर्न

यह एग्जाम कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव टेस्ट/CAT फॉर्मेट से लिया जाता है। इसका मतलब यह होता है कि जैसे अगर आप कोई सवाल सही कर रहे हैं तो अगला सवाल पहले वाले से थोड़ा मुश्किल आएगा और जैसे-जैसे आप सवाल हल करते जाएंगे ओर मुश्किल सवाल आते जाएंगे।

अगर आपने कोई प्रश्न गलत हल कर दिया तो अगला सवाल थोड़ा आसान आएगा और अगर आप बार-बार गलत हल कर रहे हैं तो अगले सवाल ओर भी आसान आने लगेंगे लेकिन इसमें आपके अंक में बढ़ोतरी कम होगी।

यह एग्जाम 4 सेक्शन में बटा हुआ होता है जोकि एनालिटिकल राइटिंग एसेसमेंट (AWA), इंटीग्रेटेड रीजनिंग (IR), क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल रीजनिंग में होता है। इस एग्जाम को करने के लिए आपको 3 घंटे 7 मिनट का समय दिया जाता है और जिसमें 200 से 800 के बीच में स्कोर दिया जाता है।

सेक्शनसमय प्रश्न की संख्या
इंटीग्रल रीजनिंग30 मिनट12
एनालिटिकल राइटिंग एसेसमेंट30 मिनट1
वर्बल रीजनिंग65 मिनट36
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड62 मिनट31

GMAT की परीक्षा सिलेबस

GMAT का सिलेबस निम्नलिखित होता है:

  1. Analytical Writing Assessment (AWA): इस खंड में, आपको एक निबंध लिखना होता है जो कि किसी एक विषय पर आधारित होता है। यहाँ पर आपको अपने विचारों को व्यक्त करने और तर्कपूर्ण रूप से प्रस्तुत करने की क्षमता का मूल्यांकन होता है।
  2. Integrated Reasoning (IR): इस खंड में, आपको ग्राफ, चार्ट, तालिका आदि की जानकारी का उपयोग करके विभिन्न प्रश्नों का समाधान करना होता है। यह सेक्शन आपकी ज्ञानात्मक और तार्किक क्षमताओं का मूल्यांकन करता है।
  3. Quantitative Reasoning (Quant): यह सेक्शन मात्रात्मक तर्क और संख्यात्मक कौशल की माप करता है। यहाँ पर आपको मात्रात्मक समस्याओं का समाधान करना होता है जो गणना, ज्यामिति, अलजेब्रा आदि के विषयों से संबंधित होते हैं।
  4. Verbal Reasoning (Verbal): इस सेक्शन में, आपको वाक्य-शुद्धि, वाक्य-अवसादन, पठन समझ, और सामान्य बोधन क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है। यह सेक्शन आपकी भाषा और सामान्य ज्ञान की क्षमताओं का परीक्षण करता है।

परीक्षा का कुल समय 3.5 घंटे (210 मिनट) होता है। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है और सभी सेक्शनों की अवधि और संख्या तथा प्रकार में विभाग की जाती है। प्रत्येक सेक्शन के लिए निर्धारित समय होता है।

जीमेट कॉलेज

कॉलेज प्रोग्रामजीमेट कटऑफ (800 में से)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस (IBS) हैदराबादPGP, YLP700
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबादPGPX700
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोरEPGP 695
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाताPGPEX700
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊIMPX680
XLRI जमशेदपुरGMP700
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौरEPGP580
एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई PGDM 680
IMT गाजियाबादPGDM, PGDM-EX695
ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट चेन्नईPGDM670

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *