अच्छी मैनेजिंग और लीडरशिप स्किल्स होने के कारण अगर आप भी ग्रैजुएशन के बाद मैनेजमेंट की फील्ड में जाना चाहते हैं तो एमबीए काफी अच्छा कोर्स माना जाता है। तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि एमबीए कोर्स कहाँ से करें? इसी के बीच आपने आईआईटी यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बारे में जरूर सुना होगा। यह भारत के टॉप सरकारी इंस्टीट्यूट है; जो इंजीनियरिंग डिग्री के लिए लोकप्रिय है। लेकिन इसी के साथ यह आपको मैनेजमेंट की फील्ड में एमबीए कोर्स भी करवातें हैं। तो आज के इस लेख में हम जानेंगें कि आईआईटी से एमबीए कैसे करें ( IIT se MBA kaise kare) और आईआईटी से एमबीए करने के फायदे क्या होते हैं।

MBA kya hai

एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट कोर्स है जो आपको मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्रदान करता है। यह कोर्स कई सारी स्पेशलाइजेशन के साथ आता है जैसे: ह्यूमन रिसोर्स, बिज़नेस मार्केटिंग, फाइनैंस इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फॉरेन ट्रेड, इत्यादि। ज़्यादातर मैनेजमेंट जॉब्स के लिए एमबीए काफी अच्छा कोर्स रहता है।

एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है, जो कि विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ और बिज़नेस स्कूल द्वारा ऑफर किया जाता है। इसके दौरान छात्रों को विभिन्न प्रबंधन क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का मौका मिलता है।

MBA (Master of Business Administration) के दौरान आपको मैनेजमेंट से जुड़े कई टॉपिक्स को पढ़ने का मौका मिलता है, जैसे इम्पावरमेंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स मोडलिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बिज़नेस ऑपरेशन्स, लॉजिस्टिक, बिज़नेस स्ट्रैटिजिस्ट इत्यादि।

एमबीए का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लीडरशिप स्किल्स, ऑर्गेनाइजेशन एबिलिटी और यूथ बिज़नेस लीडरशिप इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट इत्यादि के बारे में सीखाना होता है। एमबीए कोर्स करने के बाद कैंडिडेट बिज़नेस संबंधित समस्या को एनालाइज और उसको हल करने के उपाय ढूंढ़ते हैं।

MBA ke liye best IIT

इस समय भारत में कुल 23 आईआईटी है; जिसमें से 7 आईआईटी एमबीए कोर्स करने का मौका देती है। वह 7 आईआईटी है :

आईआईटी मैनेजमेंट रैंकिंग (NIRF-MHRD 2021)
आईआईटी दिल्ली 5
आईआईटी खड़कपुर 9
आईआईटी बॉम्बे 10
आईआईटी मद्रास 13
आईआईटी रुड़की 14
आईआईटी कानपुर 16
आईआईटी धनबाद 30

आईआईटी से एमबीए योग्यता

ग्रेजुएशन पास: सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी जिसमें कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

कैट एग्जाम: आईआईटी से एमबीए करने के लिए आपको कैट (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) एग्जाम देना होगा। यह एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से आप आईआईएम में भी MBA में एडमिशन ले सकते हैं।

इसी के साथ अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड से ग्रेजुएशन पास है तो आपको ज्यादा महत्वता दी जाएगी। साथ ही वर्क एक्सपीरियंस होने पर आपको एडमिशन मिलने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं।

IIT se MBA kaise kare

IITs (Indian Institutes of Technology) में MBA करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स अनुसार चलें :

  1. CAT (Common Admission Test) की तैयारी करें: CAT भारत में अधिकांश प्रमुख बिजनेस स्कूलों के लिए मान्यता प्राप्त प्रवेश परीक्षा है। आपको CAT की तैयारी करने के लिए अच्छे स्टडी मटेरियल, मॉक टेस्ट, और तैयारी के विभिन्न स्रोतों का उपयोग करना चाहिए।
  2. CAT के लिए पंजीकरण करें: CAT परीक्षा के लिए उपयुक्त तारीख पर आवेदन करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  3. CAT परीक्षा दें: निर्धारित तारीख पर CAT परीक्षा दें और अपने परीक्षा परिणाम की जाँच करें।
  4. IITs के MBA प्रोग्राम के लिए आवेदन करें: CAT परीक्षा में सफल होने के बाद, आप IITs के MBA प्रोग्राम के लिए अलग-अलग IITs के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
  5. GD/PI और सिलेक्शन: आवेदन के बाद, आपको Group Discussion (GD) और Personal Interview (PI) में भाग लेने के लिए बुलाया जा सकता है। इसके आधार पर आपका चयन किया जाएगा।
  6. ऑफिशियल एडमिशन प्रोसेस: सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, आपको IITs के MBA प्रोग्राम में प्रवेश मिल जाएगा।

CAT Exam kya hai

CAT (Common Admission Test) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) के MBA प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा भारत में विभिन्न शहरों में हर साल नवंबर-दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।

ये भी पढ़ें: IIMs se MBA kaise kare?

CAT परीक्षा एक Computer-Based Test (CBT) होती है, जिसमें छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस शामिल होती है। छात्रों को तीन विभिन्न विभागों से प्रश्न पूछे जाते हैं – Quantitative Ability (QA), Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR), और Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC)।

CAT परीक्षा के आधार पर, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) के अलावा अन्य बिजनेस स्कूल और IITs में MBA प्रोग्रामों में योग्य हो जाता है। CAT स्कोर के आधार पर छात्रों को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) जैसे अन्य कॉलेज में भी प्रवेश मिल सकता है।

IIT MBA Fees Hindi

अगर बात करे की iit se mba ki fees kitni hoti hai तो आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में एमबीए की फीस प्रत्येक आईआईटी और उम्मीदवार की केटेगरी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त, फीस साल-दर-साल बड़ सकती है, इसलिए ताजा जानकारी के लिए उस विशेष आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट या ब्रोशर को देखना आवश्यक है जिसमें आप रुचि रखते हैं। कुछ आईआईटी में एमबीए की अनुमानित फीस इस प्रकार है:

  1. आईआईटी बॉम्बे: सामान्य/ओबीसी केटेगरी के छात्रों के लिए एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग ₹4 से 5 लाख प्रति वर्ष है। एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए, यह लगभग ₹2 लाख प्रति वर्ष है।
  2. आईआईटी दिल्ली: सामान्य/ओबीसी केटेगरी के छात्रों के लिए एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग ₹6 लाख प्रति वर्ष है। एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए, यह लगभग ₹4 लाख प्रति वर्ष है।
  3. आईआईटी खड़गपुर: सामान्य/ओबीसी केटेगरी के छात्रों के लिए एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग ₹3 लाख प्रति वर्ष है। एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए, यह लगभग ₹1.5 लाख प्रति वर्ष है।
  4. आईआईटी मद्रास: सामान्य/ओबीसी केटेगरी के छात्रों के लिए एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग ₹4 से 5 लाख प्रति वर्ष है। एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए, यह लगभग ₹2 लाख प्रति वर्ष है।
  5. आईआईटी रूड़की: सामान्य/ओबीसी केटेगरी के छात्रों के लिए एमबीए कार्यक्रम की फीस पूरे कार्यक्रम के लिए लगभग ₹8 लाख है। एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए, यह पूरे कार्यक्रम के लिए लगभग ₹4 लाख है।

आईआईटी से एमबीए के फायदे

IIT se MBA करने के काफी फायदे हो सकते हैं क्योंकि यह भारत के टॉप सरकारी इंस्टीट्यूट है। जोकि भारत को टेक्नोलॉजी और रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किए गए थे। आईआईटी से एमबीए करने के लिए कुछ प्रमुख फायदे हैं:

  • सबसे पहले अगर रैंकिंग की बात करें तो यह 7 आईआईटी भारत के टॉप 50 एमबीए इंस्टिट्यूट में शामिल है।
  • जैसा कि आईआईटी के सभी कोर्स इंडस्ट्री और रिसर्च को पर केंद्रित होकर बनाए जाते हैं। ऐसे में यहां से एमबीए करने के बाद आप इंडस्ट्री बेस्ट स्पेशलाइजेशन जैसे:बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग इत्यादि में एडमिशन ले सकते हैं।
  • जैसा कि MBA एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट कोर्स है और इसकी फीस 20 लाख तक भी हो सकती है। लेकिन आईआईटी में इसकी फीस 10 लाख के अंदर रहती है: जो कि काफी कम फीस है।
  • बड़े इंस्टिट्यूट से प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद मिलने वाले बड़े सैलरी पैकेज बच्चों को आकर्षित करते हैं। आईआईटी में एमबीए के लिए एवरेज सैलेरी पैकेज 13 लाख LPA है।
  • अगर कम कैट परसेंटाइल होने के कारण आपका एडमिशन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यानी IIMs में नहीं हो पाया; तो आप आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं। जोकि लगभग आईआईएम के बराबर ही होते हैं और जिन की ब्रांड वैल्यू भी काफी अच्छी है।

IIT Bombay se MBA kaise kare

शैलेश ज मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जोकि आईआईटी बॉम्बे का मैनेजमेंट डिपार्टमेंट है। जो आपको एमबीए के और एग्जीक्यूटिव एमबीए नाम से दो कोर्स करवाता है। आईआईटी बॉम्बे से MBA करने के लिए आपको इन मापदंडों को पास करना होगा।

  1. कैंडिडेट के पास कम से कम 4 साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमें कम से कम 60% अंक होने चाहिए (आरक्षित वर्ग 55%) या फिर आपके पास 3 साल की बैचलर डिग्री के साथ किसी भी फील्ड में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  2. इसी के साथ अगर आपके पास फर्स्ट क्लास में बैचलर डिग्री के साथ CA, CS, CFA, ICWA, FRM हो तो भी आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ऊपर बताए गए मापदंडों को पूरा करना होगा।

आईआईटी बॉम्बे एमबीए एडमिशन

सबसे पहले कैंडिडेट्स को कैट स्कोर के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जिसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अंत में आपका फाइनल कंपोजिट्स स्कोर (FCS) बनाया जाता है और FCS के माध्यम से ही आपका फाइनल सिलेक्शन होता है।

FAQs


आईआईटी से एमबीए की फीस कितनी है?


आईटी से एमबीए करने की फीस अलग-अलग आईआईटी पर निर्भर करती है। अगर सामान्य तौर पर बात करें तो वो यह 3,00,000 से 6,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है, जिसमें आरक्षित वर्ग की फीस थोड़ी कम हो सकती है जो 3,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है।


क्या आईआईटी से एमबीए कर सकते हैं?


आप आईआईटी से एमबीए भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको कैट (CAT) एग्जाम देना होगा। इसी के साथ हर आईआईटी द्वारा पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है। जिसके आधार पर आपका फाइनल कंपोजिट स्कोर बनता है और आपका एडमिशन आईआईटी में होता है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *