MBA की फुल फॉर्म क्या होती है  ” मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिन्सट्रेशन “। जब आप MBA की पढ़ाई करते हैं तो आपको बिजनेस, मैनेजमेंट आदि के बारे में बताया जाता है। MBA में आप सीखते हैं कि बिजनेस को कैसे मैनेज और बड़ा किया जाए।

कब कर सकते है एमबीए (MBA)

एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट के साथ पास कर सकते हैं। आई आई एम और किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। वही sc/st कैटेगरी को 5% की अतिरिक्त छूट मिलती है यानी उनके लिए न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए। इसी के साथ अगर आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है तब भी आप कैट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईआईएम क्या होता है / IIM Kya Hota Hai

IIM यानी ” इंडियन इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट “ भारत के वह कॉलेज है जो आपको बिज़नेस और मैनेजमेंट की फील्ड में डिग्री उपलब्ध करवाते हैं ।

इस समय भारत में कुल 20 आई.आई.एम  है और भारत में पहला IIM 13 नवंबर 1961 को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकत्ता के नाम से बना था। आई.आई.एम कॉलेज में आपको बिजनेस की पढ़ाई करवाई जाती है। एमबीए करने के लिए यह भारत के सबसे अच्छे कॉलेज है।

IIM Full Form In Hindi

आई.आई.एम यानी ” भारतीय प्रबंध संस्थान ” / Indian Institute Of Management की संख्या 20 है जिसमें कुल मिलाकर 5000 से ज्यादा सीटें है। जिसमें से 15 % सीट SC , 7.5 % ST और 27 % OBC के लिए आरक्षित है। तो आइए अब आगे जानते हैं कि IIM में पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

IIM Me Admission Kaise le

क्योंकि IIM यह किसी भी फील्ड से स्नातक (graduate) डिग्री  स्वीकार करते हैं। तो सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन में 50% अंक या उससे ज्यादा लेकर पास होना है। इसके बाद आपको कैट एग्जाम  अच्छी परसेंटाइल से पास करना होगा। इसके बाद आपका इंटरव्यू राउंड होगा और आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि आपको किस आई.आई.एम में एडमिशन मिलेगा । 

IIM Se MBA kaise Kare

अगर आप भारत के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं; तब आपको कैट एग्जाम पास करना होगा। एमबीए में एडमिशन लेने के लिए कैट काफी लोकप्रिय एग्जाम है। इसके अलावा भी आप इन एग्जाम के माध्यम से एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं।

XATIIFT
SNAPCMAT
NMATMAT

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

IIM में प्रवेश पाने के लिए कैट एग्जाम में 95 Percentile  या इससे ज्यादा होनी चाहिए तभी आप फाइनल स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा और आपके प्रदर्शन के आधार पर IIM में एडमिशन मिल जाएगा।

कैट एग्जाम पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आप इंटरव्यू के लिए कैसे शार्टनेस होंगे यह बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है। 10वीं और 12वीं के अंक, ग्रेजुएशन के अंक, पोस्ट ग्रेजुएशन के अंक, वर्क एक्सपीरियंस, कैट एग्जाम का स्कोर, महिला कैंडिडेट और आप किस फील्ड से आए हैं इन सभी को देखकर आपको एक स्कोर दिया जाता है जिसे Composite Score कहा जाता है।

जितना ज्यादा आपका Composite Score होगा उतना ही आपको इंटरव्यू में बुलाए जाने की संभावना बढ़ जाती है। इंटरव्यू में आपसे ग्रुप डिस्कशन, WAT ( written Ability Test) और पर्सनल इंटरव्यू लिया जा सकता है। इसमें देखा जाता है कि आप किस तरह के कैंडिडेट है और आप कौन सी फील्ड से एमबीए करने के लिए आए हैं; तथा ग्रेजुएशन में आपने क्या उपलब्धि हासिल की है।

यह सब देखने के बाद स्कोर कार्ड बनता है। जिसके आधार पर देखा जाता है कि आपको IIM में एडमिशन मिलेगा या नहीं। जैसे कि किसी IIM में 200 सीट है तो लगभग 500 बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में सफल होने के लिए आपको उन्हें बताना होता है कि आप दूसरे बच्चों से कैसे बेहतर हैं।

कैट एग्जाम क्या है / CAT Exam Kya Hai 

IIM में प्रवेश पाने की प्रक्रिया CAT परीक्षा के माध्यम से होती है। यह परीक्षा हर साल केवल एक बार दो स्लॉट में ली जाती है। जो कि नवंबर- दिसंबर में आयोजित की जाती है। आपको परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और लगभग 8 से 9 महीने की तैयारी करनी होगी । IIM मे दाखिला लेने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि CAT बहुत ही कठिन प्रतियोगी परीक्षा है। जिसमें हर साल लगभग दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार सीमित सीटों के लिए आवेदन करते हैं ।

CAT यानी ” कॉमन एडमिशन टेस्ट ” एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। CAT के द्वारा छात्रा व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम ( business management) पढ़ाई की करते हैं। इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है। CAT एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर सही उत्तर के लिए 3 नबंर छात्र को दिए जाते हैं वहीं हर गलत उत्तर पर एक नंबर काट लिया जाता है।  इसलिए आप वही प्रशन का उत्तर दे जो आपको अच्छे से पता है। इन सब प्रश्नों को हल करने के लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाता है। 

तो अब यह जानते हैं कि CAT के एग्जाम में किस टाइप के सवाल कितने पार्ट में डिवाइड हैं और उनके कितने नंबर है।

सबसे पहला है [1] क्वांटिटी एप्टिट्यूड जो कि 28 अंक  का होता है दूसरा है [2] वरबल एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन जो है 44 अकं तीसरा है [3] डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग जो है 28 अंक तो जब भी आप तैयारी करें तो इन तीनों पार्ट्स को दिमाग में रखे ।

यह भी पड़े: MBA/एमबीए के बाद क्या करें? मास्टर कोर्स, जॉब्स

CAT Syllabus

क्वांटिटी एप्टिट्यूड

इस विषय में आपसे बेसिक मैथ के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें अर्थमैटिक, अलजेब्रा, नंबर सिस्टम, ज्योमेट्री और मॉडल में से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Arithmetic algebra
ratio proportionbasis about algebra
percentagesLinear Equations
averages and problems on agesquadric equations
time, speed, distance
(basic boat and train problems)
functions
(range and domain)
mixture and alligationhigher order polynomials
averages and problems with agesinequalities
time work and pipes cisternlogarithm
simple and compound interestmodulus function
partnership and variationgraph based questions
Number systemGeometryModern math
basic number systembasis of geometryvenn diagram
LCM and HCFlines and angleset Theorem
remainder theoremmensurationstatistics
base systemco-ordinate geometryprobability
sum and number of factorstriangleVenn diagram
Surds Indices and simplificationcirclesequence and series
trailing zerostrigonometry
constraint based questionsPolygons
finding unit digits and
last two digit
quadrilateral

डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग

number and letter seriesblood relations
alphabet testdirections sense test
LR based DIsyllogism
linear arrangementcircular arrangement
clocks and calendarwater image and Mirror image
insert missing figurestables
bar chartsline chart
pie chartmix chart
Complex Puzzlescoding and decoding
quantitative reasoningcritical path
truth and lie by Binary logicgrouping and team formation
image testgames and tournaments

वरबल एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन

comprehensionpara summary
para completionpara jumble
vocabulary (root words)sentence completion
common confusion and idiomscritical reasoning
fact, Infernces, judgementsparts of speech and grammar
verbal analogiesfill in the blanks
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *