अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और आप MBA यानी मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास काफी विकल्प उपलब्ध है। आज हम बात करेंगे कि MBA kya Hai, MBA kaise Kare और MBA ke liye konsa entrance exam hota hai के साथ कई बच्चे IIM से एमबीए करना चाहते हैं तो आज हम IIM Se MBA Kaise kare  के बारे में बताएंगे तो चलिए पहले जानते हैं

MBA Kya hai | What is MBA course in Hindi

MBA ki Full Form

MBA का मतलब होता है: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिन्सट्रेशन / Master Of Business Administration। यह एक मैनेजमेंट की फील्ड में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है।

मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो आप किसी भी बैचलर डिग्री के बाद कर सकते हैं। जब आप MBA की पढ़ाई करते हैं तो आपको बिजनेस, मैनेजमेंट आदि के बारे में बताया जाता है। लेकिन बिजनेस और मैनेजमेंट का मतलब क्या होता है इसे आप ऐसे समझ लीजिए कि व्यापार को ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए और  सफल कैसे किया जाए यही हम MBA में सीखते हैं।

यह भी पढ़ें: पीजीडीएम कोर्स क्या होता है ? MBA और PGDM में क्या अंतर है ?

Mba Karne Ke Fayde

अगर आप MBA करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अनेक ही क्षेत्र मौजूद है जैसे आप बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस मार्केटिंग इत्यादि में जा सकते है।

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि MBA सिर्फ बिजनेस यानी व्यापार करने वाले लोगों के लिए ही होता है क्योंकि MBA कोई भी कर सकता है चाहे उसका खुद का बिजनेस हो या ना हो। आप MBA करने के बाद किसी बड़ी कंपनी में बिजनेस मैनेजर (Business manager) के पद पर नौकरी भी पा सकते हैं और इसके साथ साथ आप खुद का भी बिजनेस (Business) से खोल सकते हैं।

MBA kaise Kare

एमबीए करने के लिए आपके पास BBA या अन्य मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए तथा कम से कम 50% अंक होना चाहिए तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें: आईआईटी/ IITs से एमबीए कैसे करें?

भारत में MBA के लिए बहुत अच्छे कॉलेज आसानी से मिल जाएंगे जैसे कि आई.आई.एम ( IIM )। अगर आप आई.आई.एम ( IIM ) में प्रवेश करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको कैट ( CAT ) एग्जाम क्लियर करना होगा। इसके अलावा भी कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम चाहे जैसे XAT, MAT, ATMA, इत्यादि।

अगर आप निश्चित है कि आपको IIM ही दाखिला लेना है और वहीं से अपनी MBA पूरी करनी है तो आप बड़ी  आसानी से कैट CAT Exam पास कर लेंगे। आइए जानते हैं IIM क्या है ?

IIM Kya Hai?

IIM Ki Full Form in hindi : Indian Institute Of Management, जिसे हिंदी में भारतीय प्रबंध संस्थान कहते हैं।

इस समय भारत में कुल 20 IIM है और भारत में पहला IIM 13 नवंबर 1961 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता के नाम से बना था। इसका मुख्य  कैंपस जोका, कोलकाता में है। IIM जिसमें पढ़ाई करने का सपना हर एक स्टूडेंट देखता है। MBA करने के लिए यह भारत के टॉप कॉलेजेस है।

यह भी पढ़ें: आईआईएम/ IIMs से एमबीए कैसे करें?

यह भी पड़े: आईआईटी /IIT से एमबीए कैसे करे ?

विभिन्न राज्यों में कई IIM हैं और हर कॉलेज में लगभग 2400 सीटें हैं। जिन्हें पाने के लिए स्टूडेंट्स को हर साल CAT एग्जाम देना पड़ता है। तो आइए अब जानते हैं कि CAT Exam Kya Hai

MBA ke liye konsa entrance exam hota hai

examconducted
CATइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
XATजेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट जमशेदपुर
MATऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन आईएएमे
GMATग्रैजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड काउंसिल
IIFTनेशनल टेस्टिंग एजेंसी
NMATग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन काउंसिल
CMATनेशनल टेस्टिंग एजेंसी
SNAPसिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
TISSNET टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई
MICATMICA अहमदाबाद
PUCET PGपंजाब यूनिवर्सिटी

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

CAT Exam kya Hai?

IIM में प्रवेश पाने की प्रक्रिया CAT परीक्षा के माध्यम से होती है। यह परीक्षा हर साल केवल एक बार दो स्लॉट में ली जाती है। कैट एग्जाम के लिए लगभग 8 से 9 महीने की तैयारी करनी चाहिए। IIM मे दाखिला लेने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि CAT बहुत ही कठिन प्रतियोगी परीक्षा है। जिसमें हर साल लगभग दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार सीमित सीटों के लिए आवेदन करते हैं

CAT के अलावा एक और ऑप्शन है GMAT जसके द्वारा IIM मे एडमिशन ले सकते हैं। GMAT एक्जाम दूसरे देशों के स्टूडेंट्स के लिए होती है। जिसके द्वारा कोई भी स्टूडेंट किसी भी एक इंटरनेशनल MBA कॉलेज में एडमिशन लेके MBA कोर्स को कर सकता है। यह GMAT एक्जाम भी CAT की तरह ही होती है इसके जरिए भी IIMs में एडमिशन लिया जा सकता है ।

XAT Exam kya Hai?

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में कैट के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय XAT एग्जाम है। जोकि जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट XLRI जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया जाता है। XAT एग्जाम से 105 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज एंड लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, जनरल नॉलेज जैसे विषय शामिल रहते हैं।

यह भी पढ़ें: XAT एग्जाम क्या होता है ? योग्यता, सिलबस

XAT एग्जाम कॉलेज

  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर
  • एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • श्री पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट मणिपाल
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद एमिटी बिजनेस स्कूल नोएडा

MAT Exam kya Hai?

इस एंट्रेंस एग्जाम की खासियत यह है कि यह साल में 4 बार आयोजित किया जाता है जोकि फरवरी, जुलाई, सितंबर, दिसंबर में होता हो। XAT द्वारा आयोजित किया जाता है । इसमें इंडियन ग्लोबल एनवायरमेंट, लैंग्वेज कंप्रीहेंशन, डाटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी, मैथमेटिकल स्किल्स, इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं। XAT एग्जाम ऑफ इंटरनेट मोड, पेन-पेपर मोड और कंप्यूटर मोड के जरिए दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MAT एग्जाम क्या होता है ? योग्यता, सिलबस

MAT एग्जाम कॉलेज

  • डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईआईटी मद्रास
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
  • टी.ए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट मणिपाल
  • बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मेसरा जयपुर
  • इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप बेंगलुरु
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वारंगल

MBA ki Fees Kitni Hai?

किसी अच्छे कॉलेज में एमबीए की फीस 10 लाख से लेकर 30 लाख तक हो सकती है ।अगर आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है और आपको सरकारी कॉलेज में एमबीए के लिए एडमिशन मिल जाता है तब आपकी एमबीए फीस प्राइवेट कॉलेज से काफी कम होगी तो इसलिए सबसे पहले आप गवर्नमेंट कॉलेज के लिए ही तैयारी करें।

MBA kis Field se kare

MBA करने के लिए आपके पास अलग-अलग एमबीए स्पेशलाइजेशन है जिससे आप एमबीए कर सकते हैं आइए जानते हैं :

मार्केटिंगफाइनेंस
इंटरनेशनल बिजनेसह्यूमन रिसोर्स
ऑपरेशन मैनेजमेंटएंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट
बिजनेस एनालिटिक्सकंप्यूटर एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
अकाउंटिंग मैनेजमेंटहेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन
सप्लाई चैन मैनेजमेंटमार्केटिंग मैनेजमेंट
प्रोजेक्ट मैनेजमेंटलीडरशिप
कॉरपोरेटफाइनेंस एनालिस्ट
लॉजिस्टिक्सस्ट्रेटजी

एमबीए इन फाइनेंस

इस एमबीए फील्ड में आपको वित्तीय संबंधित मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। फाइनेंस से एमबीए करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं: फाइनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, लोन ऑफिसर, रिसर्च एनालिस्ट।

एमबीए फाइनेंस में विषय

बिजनेस राइटिंगपोर्टफोलियो एनालिसिसमर्ज एंड एक्विजिशंस
कॉरपोरेट फाइनेंसमाइक्रो इकोनॉमिक्सएडवांस मार्केटिंग
स्टैटिसटिक्स फॉर बिजनेसमनी एंड कैपिटल मार्केटरिस्क मैनेजमेंट

बिजनेस द्वारा कमाए गए पैसे इन्वेस्टमेंट, शेयर होल्डर में डिवाइटिंग शेयरिंग या उस पैसे को बैंक में रखना होता है यह सब देखने का काम फाइनेंस आफिसर का होता है। फाइनेंसर मैनेजर का होता है। इसमें आपकी स्टैटिसटिकल स्किल्स, एनालिटिकल स्किल्स अच्छी होनी चाहिए जिससे आप ऐसी रणनीति बनाते है ताकि आने वाले वर्षों में बिजनेस प्रॉफिट में रह सके।

टॉप कॉलेज

  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईआईटी दिल्ली
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट
  • जबल लाल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज

अगर सैलरी की बात करें तो इसमें आप शुरुआती तौर पर 4 से लेकर 20 लाख तक की सैलरी पा सकते हैं। इस फील्ड में आपको इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल एनालिसिस, इंटरनेशनल एनालिसिस, फाइनेंशियल रेश्योस मैनेजमेंट, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, कैश फ्लो स्टेटमेंट जनने को मिलाता है।

अगर आपकी रूचि फाइनेंस में है और आप बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस या कॉर्पोरेट संबंधित इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं तब आप एमबीए इन फाइनेंस कर सकते हैं। इसे पढ़ने के बाद आप PHD  जो 3 – 4 साल की होती है कर सकते हैं।

एमबीए इन मार्केटिंग

हर कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाने के बाद उसे अलग अलग  रणनीति से बेचती है यह नई रणनीति बनाने का काम सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर का होता है। इसमें रहकर आप मार्केट रिसर्च / सर्वे, विज्ञापन , योजना बनाकर कंपनी को बताते हैं ताकि कंपनी अपने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बाजार में बेच सके और अपनी ब्रांड वैल्यू बना सके।

एमबीए इन मार्केटिंग में विषय

मार्केटिंग मैनेजमेंटएडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशनहुमन रिसोर्स मैनेजमेंट
मार्केट रिसर्चप्रोडक्ट ब्रांड मैनेजमेंटकॉरपोरेट फाइनेंस
कंज्यूमर बिहेवियरमर्जीअल इकोनॉमिक्सफाइनेंशियल अकाउंटिंग

टॉप कॉलेज

  • एसआरएम बिजनेस स्कूल, लखनऊ
  • निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट, बिट्स पिलानी
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट स्टडीज

इस कोर्स करने के बाद मार्केटिंग मैनेजर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एडवरटाइजिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, ब्रांड मैनेजर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, मार्केटिंग कम्युनिकेशन मैनेजर ,मीडिया प्लैनिंग मैनेजर के पद पर काम कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो आप शुरुआती तौर 7 से 15 लाख तक की सैलरी कमा सकते हैं।

एमबीए इन हुमन रिसोर्स

इस फील्ड में आपको बिजनेस में काम कर रहे एम्पलॉइस को मैनेज करना होता है। इसी के साथ बिजनेस के लिए नए लोगों को रिक्रूट, मैनेज और ट्रेन करना, कर्मचारियों का वेतन का ध्यान रखना शामिल होता है।किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में अच्छे और काबिल लोगों को रिक्रूट करना काफी महत्वपूर्ण होता है जिसके लिए एक अलग एचआर डिपार्टमेंट होता है।

एमबीए इन हुमन रिसोर्स में विषय

मैनेजमेंट प्रोसेसऑर्गेनाइजेशन थ्योरीएचआर ऑडिट
मार्केटिंग मैनेजमेंटह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटलेबर लॉस
रिटेल कम्युनिकेशनइकोनॉमिक्स ऑफ ह्यूमन रिसोर्सक्वानटेटिव टेक्निक्स इन एचआरएम

MBA in Human Resource करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं: कल्चरल रिसोर्स मैनेजर, हुमन रिसोर्स मैनेजर, प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, सर्विस मैनेजर एंप्लोई रिलेशन मैनेजर, इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर। सैलरी की बात करें तो यह 3 लाख से लेकर 8 लाख तक शुरुआती तौर पर हो सकती है।

टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
  • एक्सएलआरआई/XLRI जमशेदपुर,
  • एफएमएस यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई
  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, आईएमआई दिल्ली

एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस

इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर का काम कंपनी के लिए काफी अहम होता है। कंपनी का विदेश में विस्तार करने के लिए क्या अवसर रहेंगे, फाइनेंस फंड्स, बिजनेस टर्म्स के लिए के लिए रणनीति बनाना तथा इसी के साथ अगर कोई विदेश से कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसको कंपनी के मॉडल के बारे में बताना इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर का काम होता है।

इस फील्ड में आप फॉरेन ट्रेड, फॉरेन इन्वेस्टमेंट एंड पॉलिसीज, एक्सपोर्ट इंपोर्ट को सीखते हैं। यह कोर्स बिजनेस की इंटरनेशनल अफेयर्स को मैनेज करने पर केंद्रित होता है।

एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस में विषय

इंटरनेशनल बिजनेस एनवायरमेंटइंटरनेशनल ट्रेड एंड पॉलिसीइंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम
फॉरेन बिजनेसमैनेजमेंट एंड लॉजिस्टिक्सइंटरनेशनल मार्केटिंग
फॉरेन लैंग्वेजग्लोबल स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंटइंटरनेशनल सप्लाई चैन

इंटरनेशनल बिजनेस से एमबीए करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं। बिजनेस एनालिस्ट , टेरिटरी सेल्स मैनेजर, इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर, कंसलटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, इंटरनेशनल फाइनेंस मैनेजर, एक्सपोर्ट मैनेजर।

टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल बिजनेस
  • सीएमएस बिजनेस स्कूल
  • ICFAI बिजनेस कोर्स हैदराबाद
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी,बैंगलोर
  • निरमा यूनिवर्सिटी
  • आईएमटी गाजियाबाद
  • ग्रेट लेक्स चेन्नई

इस कोर्स के दौरान आपको कोई ना कोई एक विदेशी भाषा सीखनी चाहिए। जैसा कि आज के समय में हर एक छोटा बिजनेस ग्लोबल लेवल पर अपने प्रोजेक्ट प्रोडक्ट को पहुंचाना चाहता है तो उसके लिए उसका इंटरनेशनल बिजनेस डिपार्टमेंट होता है; जिसमें आप जॉब पा सकते है। सैलरी की बात करें तो आप शुरुआती तौर 10 से 25 लाख तक की सैलरी कमा सकते हैं ।

एमबीए इन ऑपरेशन मैनेजमेंट

यह कोर्स मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चैन, लॉजिस्टिक और ऑपरेशंस पर केंद्रित होता है। जैसे जब कोई नया प्रोडक्ट बनता है तो उसके बनने से लेकर ग्राहक तक पहुंचने का सारा काम ऑपरेशंस मैनेजमेंट के अंतर्गत आता है।

एमबीए इन ऑपरेशन मैनेजमेंट में विषय

लीगल एस्पेक्ट्स आफ बिजनेसप्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंटसप्लाई चैन मैनेजमेंट
ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियरहुमन रिसोर्स मैनेजमेंटक्वालिटी मैनेजमेंट
प्रोजेक्ट मैनेजमेंटमेंटिनेस मैनेजमेंट

इस कोर्स को करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं: ऑपरेशन मैनेजर, जनरल ऑपरेशनल मैनेजर, सप्लाई चैन मैनेजर, प्रोसेस मैनेजर, ऑनलाइन मीडिया एनालिस्ट, अकाउंट मैनेजर।

टॉप कॉलेज

  • जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग,
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ ऑपरेशंस मैनेजमेंट

इस फील्ड में आपको बड़े-बड़े बिजनेस में चल रही सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स करने के बाद आप रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक में काम कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो यह 4 से 20 लाख तक हो सकती है।

एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स

बिजनेस एनालिटिक्स मैनेजर का काम होता है कि आंकड़ों, सर्वे और तथ्यों के आधार पर कंपनी के लिए रणनीतियां बनाना है। भारत में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ आने वाले समय में काफी ज्यादा है। बिजनेस एनालिस्ट स्टैटिसटिकल और मैथमेटिक्स की मदद से डाटा को समझता और मैनेज करता है।

एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स में विषय

स्टैटिसटिकल एनालिसिसबिजनेस इंटेलिजेंसप्रिडिक्टिव एनालिसिस
कॉन्पिटिटिव मेथड्सडाटा मॉडलिंगबिग डाटा एनालिटिक्स
रिसर्च मेथडरिक्स मैनेजमेंटडाटा माइनिंग

एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं: डाटा साइंटिस्ट, स्टैटिसटिशियंस, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, क्वांटिटी एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा माइनिंग एक्सपर्ट, इत्यादि।

टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
  • एनआईटी त्रिची
  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट चेन्नई
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर

MBA Ke Baad Kya Kare

यह भी पड़े: MBA/एमबीए के बाद क्या करें? मास्टर कोर्स, जॉब्स

MBA करने के बाद आपके पास काफी विकल्प उपलब्ध रहते हैं जिसमें आप अपनी रुचि के आधार पर नौकरी करके अच्छी सैलरी पा सकते हैं :

Equity Research AnalystHR Manager
R&D ManagerBrand Manager
Stock BrokerAccount Manager
Hotel ManagerInvestment Banker

MBA Ke Baad Job Salary

एमबीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है यह निर्भर करता है कि आप कितने साल और किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। आमतौर पर प्राइवेट कंपनी आपको ज्यादा पैकेज देती है जो शुरुआत में 10 लाख प्रति वर्ष का हो सकता है जो समय के साथ 50 लाख प्रति वर्ष तक भी जा सकता है। हालांकि यह आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है कि आपने किस कॉलेज से एमबीए की है। अगर IIM की बात करें तो IIM Average Package 15 लाख से शुरू होता है।

MBA Kaha Se Kare

भारत में MBA करने के लिए कुल 5000 से भी ज्यादा कॉलेज और यूनिवर्सिटी है। यह भारत में एमबीए कॉलेज प्रसिद्ध है :

•   IIM BANGALORE

•   IIM LUCKNOW

•   IIM AHMEDABAD

•   IIM CALCUTTA

•   IIM UDIAPUR

•   Department of Management Studies, IIT Delhi

•   Indian Institute of Foreign Trade

•   XLRI Xavier School of Management

•   MDI Gurgaon – Management Development Institute

Distance Se MBA kaise Kare

अगर आप कोई जॉब कर रहे हैं और इसी के साथ आप एमबीए करना चाहते हैं अब आप Distance Se MBA  कर सकते हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि जॉब के साथ-साथ मास्टर डिग्री मिल जाएगी

Distance MBA colleges

  • Indra Gandhi National Open University ( IGNOU )
  • Lovely Professional University
  • Amity University
  • Symbiosis Centre of  Distance Learning ( SCDL )
  • Manipal University

हमें आशा है कि आप को एमबीए के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप जान गए होंगे कि MBA Kya Hai और MBA kaise kare। अगर आप एमबीए के बारे में ओर कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में बताऐ।

एमबीए से क्या बनते हैं?

एमबीए के माध्यम से आप बिजनेस मैनेजर, सप्लाई चैन मैनेजर, फाइनेंशियल ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर, मार्केटिंग ऑफिसर, रिसर्च एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, इत्यादि बनते हैं।


MBA kitne saal ka hota hai?

अभी 2 साल का पोस्टग्रेजुएट प्रोफेशनल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स होता है जो कि आपको मैनेजमेंट की फील्ड में विभिन्न स्पेशलाइजेशन जैसे फाइनेंस, मार्केटिंग एचआर ह्यूमन रिसोर्स प्रेशन मैनेजमेंट बिजनेस एनालिटिक्स इन इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री उपलब्ध करवाता है।


एमबीए करने से क्या फायदा होता है?

एमबीए करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी कंपनी में काम कर सकते हैं क्योंकि हर एक कंपनी में मैनेजमेंट बैटमैन की जरूरत होती है इसी के साथ फाइनेंस मार्केटिंग और इंटरनेशनल बिजनेस जैसी स्पेशलाइ। जेशन के साथ एमबीए करने के बाद आप मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम कर सकते हैं।


एमबीए के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

एमबीए करने के लिए आप अपनी पढ़ाई किसी भी बैचलर से बैचलर डिग्री से पास कर सकते हैं लेकिन अगर सबसे अच्छे कोर्स की बात करें तो आपको एमबीए से पहले बीबीए कोर्स करना चाहिए जो आपको मैनेजमेंट की फील्ड में बेसिक जानकारी दिलाता है।

Shares:

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *