अगर आप management courses की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आज हम बात करेंगे ऐसे कोर्स के बारे में जोकि आपको मैनेजमेंट के सेक्टर में आसानी से जॉब दिला सकते हैं। हम कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बात करेंगे management courses 12वीं के बाद और कुछ ऐसे कोर्स है जिसके करने के लिए आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। मैनेजमेंट कोर्स जानने से पहले यह जान लेते हैं कि मैनेजमेंट क्या होता है।

मैनेजमेंट क्या होता है ?

मैनेजमेंट एक तरह व्यवस्थित कार्य होता हैं जिसको करने के बाद कंपनी अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाती है। मैनेजमेंट में व्यवस्था, ऑर्गेनाइजिंग, लीडिंग, कंट्रोलिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज जैसी चीजें शामिल होती है। यह सब जानने के बाद आप किसी भी बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं। मैनेजमेंट कोर्स में आपको इन्हीं सब के बारे में जानकारी दी जाती है कि बिजनेस को कैसे व्यवस्थित ढंग से चलाया जाता है। यह कुछ कोर्स है जो आप मैनिज्मन्ट की फील्ड में कर सकते है।

1. Bachelor of Business Administration / BBA

मैनेजमेंट की फील्ड में सबसे लोकप्रिय कोर्स BBA है। इस कोर्स में आपको बिजनेस मैनेजमेंट की जानकारी दी जाती है। अगर आप 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास कर चुके हैं और मैनेजमेंट की फील्ड में डिग्री करना चाहते हैं यह काफी अच्छा विकल्प रहता है।

यह भी पड़े: BBA के बाद मास्टर कोर्स / सर्टिफिकेट कोर्स/ स्किल डेवलपमेंट कोर्स कोनसे है?

बीबीए 3 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसको करने के लिए आपको 2.5 लाख तक की फीस लगती है । लेकिन अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको फीस कम देनी होती है। बीबीए कोर्स करने के बाद आप इन कंपनी में जॉब कर सकते हैं :

एक्सपोर्ट कंपनीइंफोसिस
सेल सेक्टरफाइनेंस कंपनी
टीसीएसबैंकिंग
कंसलटेंट कंपनीजआईटी
मैन्युफैक्चरिंगडिजिटल मार्केटिंग कंपनीज

बीबीए करने के बाद आप इन कंपनीज में इन के पद पर जॉब कर सकते हैं:

ब्रांच मैनेजरअकाउंट मैनेजर
ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजरएग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
इमिट मैनेजरमार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिवHR रिसर्च एनालिस्ट

अगर बीसीए कोर्स करने के बाद सैलरी की बात करें तो आप ही शुरुआती सैलरी 20,000 प्रतिमाह हो सकती है वही है 2 साल के अनुभव के बाद 50,000 प्रतिमाह तक मिल सकती है। वही अधिक अनुभव के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

2.  Bachelor of management study / BMS

यह कोर्स आप बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। आप 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से करने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है जिसको करने के लिए लगभग आपकी 2.5 लाख तक की फीस लग जाती है यह बताई गई फीस पूरे कोर्स की फीस है। BMS के बाद आप इन पद पर जॉब कर सकते है।

रिलेशनशिप मैनेजरऑपरेशंस मैनेजर
बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजरबिजनेस एप्लीकेशन मैनेजर
एचआर मैनेजरइंटरनेशनल बिजनेस

बीएमएस कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 20,000 प्रतिमाह से शुरू होकर 25,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। 5 साल के अनुभव के बाद यह प्रति 50,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

3. Bachelor of Hospitality Management / BHM

बीएचएम कोर्स 3 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसकी फीस 1 लाख से लेकर 2.5 लाख तक जा सकती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप होटल, एयरपोर्ट और मैनेजमेंट के पद पर नौकरी पा सकते हैं ।यह कुछ होटल्स है जिसमें आप नौकरी पा सकते हैं

ITC
Taj Hotels
Lemon Tree hotels
abroy hotels

बीएचएम कोर्स करने के बाद आप इन पद पर नौकरी पा सकते हैं :

hotel and resort managerevent manager
Chef hotel staffcasino director
travel counsellorEMIT management
airport sector

यह कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 20,000 प्रतिमाह तक हो सकती है वही आपके अनुभव और अगर आप किसी बड़े होटल में जॉब लेने में सफल होते हैं तो आपकी सैलरी 1 लाख प्रतिमाह तक भी हो सकती है।

4.  Bachelor in sports management / BSM

अगर आपकी रूचि स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में है तब आप बीएमएस कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं । यह कोर्स 3 साल का होता है इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 4 लाख तक हो सकती है।

आपकी फीस इस पर निर्भर करती है कि आप यह कोर्स सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं।  प्राइवेट कॉलेज ज्यादा फीस लेते हैं लेकिन वही अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने में सफल रहते हैं तब आपकी फीस कम होगी । इस कोर्स करने के बाद आप इन पद पर जॉब पा सकते हैं: sports instructor,
sports department manager, sports nutritionists

बीएसएम कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 20,000 प्रति माह तक हो सकती है।वहीं अगर आप किसी अच्छी खेल संस्था में जॉब पाने में सफल रहते हैं तब आपकी सैलरी 50,000 तक भी हो सकती है। 5 साल के अनुभव के बाद आपकी सैलेरी 1 लाख प्रतिमाह तक  भी हो सकती है। 

5.  BCom in management study

यह कोर्स 3 साल का होता है जोकि आप बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपकी फीस 50,000 से 1 लाख तक हो सकती है। इस कोर्स करने के बाद आप इन पद पर जॉब पा सकते हैं ।

retailbank
marketing line sales Industries
business analystMarketing Executive production
management analystresearch analyst
Marketing Managerservices consultancies

इस कोर्स को करने के बाद भी शुरुआती सैलरी 20,000 प्रतिमाह से लेकर 5 साल के अनुभव के बाद 70,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

अब हम बात करते हैं वह मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जो आप ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद कर सकते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन मैनेजमेंट की फील्ड से की है तब आपके लिए यह काफी मददगार साबित होगा।

6.  Master in Business Administration / MBA

एमबीए एक मास्टर डिग्री है जिसको आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। एमबीए 2 साल का कोर्स होता है जिसको करने के लिए आपको 4 लाख से लेकर 8 लाख तक की फीस लगती है। एमबीए पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय कोर्स  है और इस कोर्स को करने के बाद आप मल्टीनेशनल कंपनी से में जॉब पा सकते हैं जैसे :

AppleTata Consultancy Services
AmazonFacebook
RelianceICICI Bank
MicrosoftInfosis

एमबीए का कोर्स करने के बाद आप दुनिया की किसी भी बड़ी कंपनी में मैनेजमेंट की फील्ड पर नौकरी कर सकते हैं। किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब पाने के लिए आपके पास डिग्री के साथ-साथ कुछ स्किल्स भी होनी चाहिए । एमबीए करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 30,000 प्रतिमाह से शुरू हो सकती है वही 5 साल के अनुभव के बाद आपकी सैलरी 2 लाख प्रतिमाह तक हो सकती है।

7.   Master of finance and control / MFC

किसी भी बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए और उसके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए फाइनेंस काफी जरूरी होता है।इस कोर्स के जरिए आप फाइनेंस को बनाना और मैनेज करना सीखते हैं। यह कोर्स 3 साल का कोर्स होता है इसको तो करने के लिए आपकी फीस 1 लाख तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के बाद आप फाइनेंस की फील्ड में इन कंपनी में जॉब पा सकते हैं :

Just DialICICI
hfdcToyota
InfosysAdobe
HCLIBM
eBayFlipkart

इस कोर्स को करने के बाद आप इन पद पर नौकरी कर सकते हैं :

Security analystrevenue agent
tax advisoraccountant
budget analystresearch analyst
personal financecorporate analyst
financial analystconsultancy
risk analystoperations manager
market analystinvestment banker

फाइनेंस की फील्ड में कंपनी आपको काफी अच्छी सैलरी देती है क्योंकि किसी भी कंपनी में फाइनेंस का पद काफी  जरूरी होता है इसको चलाने के लिए एक अच्छे स्किल्स वाले कैंडिडेट की जरूरत पड़ती है। इस कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 40,000 प्रति माह से शुरू होकर जोकि 5 साल के अनुभव के बाद 2 लाख प्रतिमाह से भी ज्यादा हो सकती है।

8.  Master in hospital management

आज के समय में प्राइवेट हॉस्पिटल काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें मैनेज करने के लिए MHM कैंडिडेट की मांग भी बढ़ रही है। तो अगर आपकी रुचि हॉस्पिटल मैनेजमेंट की त है तब आप इस कोर्स के लिए जा सकते हैं। यह कोर्स 2 साल का होता है इसको करने के लिए आपको 2.5 लाख तक की फीस देनी होती है. इस कोर्स करने के बाद आप इन बड़े हॉस्पिटल्स में जॉब पा सकते हैं।

Fortis Healthcare LimitedApollo Hospitals
KPMGAIIMS
Tata 1MGMedanta Manipal hospitals
Max hospitalsArtemis Hospital

यह कोर्स करने के बाद आप इन पद पर हॉस्पिटल्स में जॉब पा सकते हैं :

hospital administration managerHospital business manager
agency manageraccountant manager
occupational health specialistmanagement training

कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल अपनी मैनेजमेंट के लिए ही जाना जाता है इसीलिए वह मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप की शुरुआती सैलरी 30,000 प्रतिमाह से शुरू होकर 1.5 लाख प्रतिमाह तक मिल सकती है । अगर आप किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी पाने में सफल होते हैं जैसे : मैक्स या अपोलो तो आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है जहा आपकी शुरुआती सैलेरी  50,000 प्रतिमाह हो सकती है।

9. Master in computer management / MCM

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद कंप्यूटर और मैनेजमेंट की फील्ड में रुचि रखते हैं तब आपके लिए यह कोर्स अच्छा साबित हो सकता है। यह 2 साल का कोर्स होता है जिसकी कुल फीस 1 लाख तक हो सकती है। इस कोर्स करने के बाद आप इन कंपनीज में जॉब पा सकते हैं।

consultanciesgovernment Agencies
communication companiesE-Commerce
networkingstock exchange companies

इस कोर्स को करने के बाद आप इन पद पर जॉब पा सकते हैं।

software publishersystem administrator
computer scientistsoftware developers
database administratorcommercial and industrial designer

इसको कोर्स के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 25,000 से शुरू होती है समय के साथ बढ़कर यह 1.5 लाख के प्रतिमाह जा सकती है।

10.   Diploma in Business management

जो कैंडिडेट अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद और ज्यादा पढ़ाई नहीं करना चाहते तो उनके लिए यह शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स है। यह 1 साल का कोर्स होता है इसकी फीस 50,000 तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के बाद भी आप बहुत सारी कंपनी में जॉब पा सकते हैं। इसको कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 25,000 प्रति माह तक हो सकती है। वहीं 5 साल के अनुभव के बाद 50,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

हर कंपनी को एक मास्टर कैंडिडेट चाहिए होता है तो मैं आपको डिप्लोमा कोर्स करने की सलाह नहीं देता।  बल्कि इसके जगह आप कोई भी डिग्री कोर्स या मास्टर कोर्स कर सकते हैं। क्योंकि मास्टर डिग्री वाले कैंडिडेट की मांग डिप्लोमा वाले कैंडिडेट से ज्यादा होंगी तो उसको जॉब में भी काफी ज्यादा अफसर मिलेगे।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *