अगर आप बीसीए करने के बाद एमसीए कोर्स करना चाहते हैं तो एमसीए में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। यह कुछ मुख्य एंट्रेंस एग्जाम है जो एमसीए में एडमिशन लेने के लिए आयोजित किए जाते हैं: NIMCET, BHU, JNU, DU

इनमें से NIMCET काफी लोकप्रिय एग्जाम है अगर आप भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज एनआईटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमसीए करना चाहते हैं तब आपको NIMCET एग्जाम देना होता है तो आज हम जानेंगे कि NIMCET kya hai और इसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न कैसा होता है।

NIMCET kya hai

Nimcet की फुल फॉर्म है एनआईटी एमसीए कॉमन एंटरेंस टेस्ट/ NIT MCA common entrance test। यह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला एग्जाम है और इसको पास करने के बाद आप एनआईटी में एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं। यह एमसीए में एडमिशन लेने के लिए प्रमुख और लोकप्रिय एग्जाम है। इस एग्जाम के माध्यम से आप 11 एनआईटी में एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं।

निमसेट परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

Nimcet एग्जाम देने के लिए आपके पास कोई भी 3 साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। चाहे वह बीएससी, बीसीए या अन्य कोई बैचलर डिग्री हो सकती है। इसी के साथ अगर आपके पास 4 साल की Btech की डिग्री है तब भी आप फॉर्म भर सकते हैं। ओपन यूनिवर्सिटी से 3 साल की बैचलर डिग्री करने वाले विद्यार्थी भी इसके लिए योग्य है। इसी के साथ अगर आप बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष में है तब भी आप यह फॉर्म भर सकते हैं।

अगर न्यूनतम अंक की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 60% अंक या 6.5 CGPA होनी चाहिए और एससी/ एसटी और पीडब्ल्यू के लिए 55% अंक या 6.0 CGPA होनी चाहिए। आप जो भी बैचलर डिग्री पूरी करते हैं तो उसमें मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स विषय होना अनिवार्य है। क्योंकि यह एग्जाम पास करने के बाद आप एमसीए कोर्स करते हैं तो इसके लिए इन दो विषयों की जानकारी होनी चाहिए।

अगर उम्र सीमा की बात करेंगे तो कोई भी न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा की अनिवार्यता नहीं है।

APPLICATION

आमतौर पर Nimcet का एप्लीकेशन फॉर्म मार्च और अप्रैल में शुरू होता है और इसका एग्जाम जून या मई में हो जाता है।

फीस : NIMCET एप्लीकेशन फॉर्म की फीस की बात करें तो यह ₹2500 जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए होती है। वही एससी/ एसटी और पीडब्ल्यू के लिए ₹1250 होती है। यह फीस नोट फंडेबल होती है यानी यह फीस आपको वापस नहीं की जाती है।

NIMCET Exam Pattern

NIMCET एग्जाम में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं : मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर और इंग्लिश। मैथ में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। लॉजिकल रीजनिंग में 40 प्रश्न, कंप्यूटर में 10 प्रश्न और इंग्लिश से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है।

आपको 120 प्रशन के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 4 अंक दिए जाते हैं वही इसमें इस में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है और हर एक गलत उत्तर पर आपका एक अंक काट लिया जाएगा।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है की मैथ की weightage 3 होती है; लॉजिकल विषय की 1.5 ; कंप्यूटर की 2 और इंग्लिश की 1। तो इस तरह मैथ के कुल अंक 600 होते हैं। लॉजिकल रीजनिंग 240 अंक, कंप्यूटर के 80 अंक और इंग्लिश के 80 अंक । इस तरह यह पेपर कुल 1000 अंक में परिवर्तित हो जाता है।

विषय प्रश्न संख्या अंक Weightage (कुल अंक)
मैथ50 200 200 * 3 = 600
लॉजिकल रीजनिंग40 160 160 * 1.5 = 240
कंप्यूटर10 40 40 * 2 = 80
इंग्लिश20 80 80 * 1 = 80

NIMCET CUTOFF / निमसेट के कितने अंक हैं?

Nimcet एग्जाम पास करने के बाद आपके कटऑफ के हिसाब से बेस्ट कॉलेज में एमसीए में एडमिशन मिलता है।

700+ में टॉप एनआईटी
500+ मध्य में एनआईटी
400+ Low Rank एनआईटी

NIMCET Syllabus

NIMCET में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर, इंग्लिश और इनका सिलेबस अलग-अलग होता है।

Mathematics

तो जो आप 12th कक्षा में मैथ का सिलेबस पड़ते हैं इसके लिए भी आपको उन्ही विषयों को पढ़ना होता है। अगर आपने 12वीं कक्षा में जेईई मेंस की तैयारी की थी तो आपके लिए है यह आसन रहने वाला है क्योंकि इसमें जेईई मेंस से कम कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं।

algebratrigonometry
vectorsset theory
calculusco-ordinate geometry
Probabilitystatics

English

इंग्लिश भाषा में बात करें तो आपसे सामान्य अंग्रेजी के बारे में ही पूछा जाता है जो आपने 12th कक्षा में पड़ी हुई होती है. इसमें आपको इन विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

technical writingvocabulary
grammarword power
phrasescomprehension
synonyms antonyms

Computer awareness

कंप्यूटर अवेयरनेस पर आपको बहुत ही सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपने 11वीं और 12वीं कक्षा में पड़े हुए होते हैं यह कुछ टॉपिक्स होते हैं जिस पर आपको प्रश्न पूछे जाते हैं।

representation of charactersinteger and fractions
binary and hexadecimal representationbinary arithmetic addition subtraction multiplication division
simple arithmetic and two complement arithmetic floating point representation of numbersboolen algebra
truth tablesvenn diagrams
central Processing Unit CPUmemory and backup devices

इस एग्जाम के माध्यम से आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी/ NIT में एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं यह 11 NITs हैं :

एनआईटी अगरतलाएनआईटी अलाहाबाद
एनआईटी भोपालएनआईटी जमशेदपुर
एनआईटी कुरुक्षेत्रएनआईटी पटना
एनआईटी रायपुरएनआईटी सुरताल
एनआईटी तिरुचिरापल्लीएनआईटी वारंगल
एनआईटी कोलकाता

NIMCET सैलरी

अगर आप एनआईटी से एमसीए कोर्स पूरा करते हैं तो आपकी औसत सैलेरी 12 से लेकर 15 लाख प्रतिवर्ष तक मिल सकती है। अगर उच्चतम पैकेज की बात करें तो यह 30 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकता है जोकि बीटेक और एमटेक वाले विद्यार्थी को मिलता है।

Shares: