Bca क्या है ? Bca की फीस, सैलरी, नौकरी | bca ke baad kya kare

अगर आपने अपनी  12th पास कर ली है और आगे आप कंप्यूटर की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तब आप बीसीए यानी ” बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” की तरफ जा सकते हैं। आज हम आपको BCA क्या है और BCA की सैलेरी, नौकरी, फीस, सब्जेक्ट, कॉलेज के बारे में बताएंगे। साथ ही हम बात करेंगे कि BCA ke Baad Kya Kare

Bca kya hai aur bca ke baad kya kare

BCA क्या है | BCA Kya Hai kaise kare

BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म है ” बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” / Bachelor of Computer Application । यह 3 साल का अंडर ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है। इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशंस, कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीसीए के लिए योग्यता

  बीसीए करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंको से पास करनी होगी इसी के साथ आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं। हालांकि कुछ कॉलेज ऐसे हैं जहां बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए साइंस, मैथ और कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट होना जरूरी है।

  बीसीए करने के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए तभी जाकर आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा

•  किसी अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज से बीसीए करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जो कि हर कॉलेज स्वयं आयोजित करवाता है।

जैसी ही आपकी बीसीए की डिग्री पूरी हो जाती है तो आप कोशिश कीजिए कि आप कंप्यूटर फील्ड या आईटी कंपनीज में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें। इससे आपकी प्रोफाइल ओर मजबूत बनती है जिससे आगे चलकर आपको किसी बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी मिल सकती है।

बीसीए कितने साल का कोर्स है ?  – बीसीए 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो आप 12th कक्षा के बाद कर सकते हैं।

BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai

आमतौर पर बीसीए की फीस 1 लाख से लेकर 2 लाख के बीच होती है। जहां प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस होती है जोकि 6 लाख तक भी हो सकती है, वही गवर्नमेंट कॉलेज में कम फीस होती है जहां से आप 40 हजार में बीसीए कर सकते हैं।

BCA Government Colleges

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से बीसीए करते हैं तब आपकी फीस 30 हजार से लेकर 1.5 लाख तक हो सकती है। यह गवर्नमेंट कॉलेज है जो आपको बीसीए करवाते हैं :

•  Aliah University

•  Ambedkar Institute of Technology

•  Maharaja Sayajirao University of Baroda

•  St Joseph’s College

•  Jamia Hamdard University

BCA Private Colleges

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से बीसीए करते हैं तब आपकी फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती है। यह प्राइवेट कॉलेज है जो आपको बीसीए करवाते हैं :

•  Goswami Ganesh Dutta S.D. College, Chandigarh

•  St. Joseph’s College, Bengaluru

•  Stella Maris College, Chennai

•  Christ University, Bengaluru

•  Loyola College, Chennai

BCA ke Baad Kya Kare

बीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में काफी  जानकारी मिल जाती है, जैसे कि एक सॉफ्टवेयर कैसे बनता है, कैसे इस्तेमाल होता है इत्यादि। बीसीए करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब कर सकते हैं, इसी के साथ आप वेबसाइट डेवलपर की जॉब भी कर सकते हैं।

बीसीए के बाद कोर्स

बीसीए करने के बाद चाहे को आप सीधा नौकरी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तब आप बहुत सारी फील्ड में अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं।

1.  MCA /  मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन

एमसीए यानी ” मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” 3 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है। इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। यह एक व्यावसायिक कोर्स यानी वोकेशनल कोर्स है, जो कि फुल टाइम टेक्निकल कोर्स है। एमसीए में एडवांस एप्लीकेशन के विकास के बारे में पढ़ाया जाता है। इसको करने के बाद आप किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर, मोबाइल एप डेवलपर, वेबसाइट डेवलपर की जॉब कर सकते हैं।

2.  MBA /  मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

एमबीए यानी ” मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ” 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है। इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको कैट एग्जाम पास करना होगा जो कि भारत के मुश्किल एग्जाम में से एक माना जाता है। एमबीए आपको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री देता है। कैट एग्जाम पास करने के बाद आपको एमबीए के लिए भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज आईआईएम यानी ” इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ” कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

MIM /  मास्टर इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट

एमआईएम यानी ” मास्टर इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ” 3 साल का पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता है। एमआईएम करने के बाद आप सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर नेटवर्क आर्टिटेक,  एमएसआई डायरेक्टर, वीडियोगेम डिजाइनर, कंसलटेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर जैसी जॉब्स कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :   Computer Course Kaise Kare

यह भी पढ़े :  BSC Computer Science Kaise Kare

MCM /  मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट

एमसीएम 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है जो कि आप बीसीए करने के बाद कर सकते हैं। इसको करने के बाद आप इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर , कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर जैसे पद पर नौकरी कर सकते हैं।

बीसीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं

बीसीए में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। हर एक सेमेस्टर में अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। बीसीए में आपको कंप्यूटर बेसिक, नेटवर्किंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे JAVA, C++, Python  इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीसीए विषय सूची | BCA Subjects 1st and 2nd Semester

बीसीए के पहले और दूसरे सेमेस्टर में आपको स्टैटिक्स,  मैथमेटिक्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, कमयुटेटिव इंग्लिश जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। जिसके बारे में थोड़ी सी जानकारी आप 12वीं कक्षा से पढ़ कर आते हैं।

Semester 1 Semester 2
Hardware Lab Communicative English
C Programming Visual Programming Lab
Digital Computer Fundamentals Operating Systems
Foundational Mathematics Data Structures
Statistics I Basic Discrete Mathematics

BCA Subjects 3rd and 4th Semester

बीसीए के तीसरे और चौथे सेमेस्टर में आपको अलजेब्रा, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट जो कि आप 12वीं कक्षा से पढ़ कर आते हैं उसे एडवांस लेवल पर पढ़ाया जाता है। डेटाबेस मैनेजमेंट, प्रोग्रामिंग इन जावा, कंप्यूटर नेटवर्क्स ऐसे विषय हैं जोकि आप पहली बार पढ़ते हैं।

Semester 3 Semester 4
Introductory Algebra Computer Networks
Software Engineering Programming In Java
Oracle Lab DBMS Project Lab
Object Oriented Programming Using C++ Financial Management
Interpersonal Communication Web Technology Lab

BCA Subjects 5th and 6th Semester

बीसीए के पांचवें और छठे सेमेस्टर में आपको ग्राफिक और एनिमेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग, मल्टीमीडिया एप्लीकेशन, पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे विषय पढ़ाए जाते है।

Semester 5 Semester 6
Unix Programming Introduction To Soft Computing
User Interface Design Multimedia Applications
Python Programming Cloud Computing
Graphics And Animation Design And Analysis Of Algorithms
Business Intelligence Computer Architecture

हर सेमेस्टर के बाद आपको प्रोजेक्ट सबमिट करने होगे जो आगे आपके फाइनल मार्क्स में कुछ मूल्य जोड़ेंगे।

BCA Ke Baad Government Job

बीसीए करने के बाद आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त होगी जिससे आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई सारी संस्थानो में अप्लाई कर सकते हैं। बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब करने के लिए सरकार द्वारा आयोजित पेपर को पास करना होगा जैसे एसएससी, यूपीएससी इत्यादि। यह नीचे कुछ Government jobs After BCA दे रखी है :

UPSC / संघ लोक सेवा आयोग

UPSC यानी Union public services commission होता है। Upsc : CBI, Navi,  NDA, CDS, Telecom, Collector जॉब्स के लिए रिक्रूटमेंट करता है। इसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन होती है और इसमें अच्छी सैलरी होती है।

SSC – CGL / कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन

इसके अंदर Inspector in Incometax department, Sub-Inspector in CBI, Ministry of Railways, Ministry of External Affairs, IB जैसी जॉब्स के लिए रिक्रूटमेंट होती है। इसके लिए भी योगिता Graduation होती है।

SSC – CPO / सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन

इसमें Sub-inspector in SSB, Sub-inspector in CRPF, Sub-inspector in ITBP, Sub-inspector in BSF जैसी पोस्ट की रिक्रूटमेंट की जाती है। यह भी SSC के अंडर आता है।

इसके अलावा आप IBPS PO, FCI, PSU, SSC-CHSL, P…. और पढ़े एग्जाम देकर भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं। बीसीए के बाद और कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब है यहां देखें :

यह भी पढ़े : BCA Ke Baad Government Jobs List 

BCA के बाद सैलरी

•  बीसीए करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 2 लाख से लेकर 8 लाख प्रतिवर्ष के बीच हो सकती है जोकि 10 साल के एक्सपीरियंस के बाद 20 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

•  अगर आपकी नौकरी HP, TCS, Infosys, HCL जैसी बड़ी कंपनियों में लगती है तो यह शुरुआत में 4 लाख से लेकर 12 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

•  अगर आप बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब करते हैं तब आपकी सैलरी शुरुआत में 40 हजार प्रतिमाह हो सकती है जिसके साथ साथ आपको सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलती है और समय के साथ बढ़कर यह 80 हजार प्रतिमाह तक हो सकती है।

बीसीए के बाद नौकरी

बीसीए करने के बाद आप आसानी से प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल असिस्टेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर के पद पर नौकरी पा सकते हैं। HCL, HP, Infosys, TCS, Capgemini, Cognizant, Flipkart, Amazon यह कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बीसीए कैंडिडेट की भर्ती करती हैं।

हमें आशा है कि आप जान गए होंगे कि बीसीए क्या है और bca ke baad kya kare। अगर आप बीसीए के बारे में ओर कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

28 Comments

    1. Vikash Rajansays:

      If you passout from 12th exam then you will be able to get admission. So first of all you clear your examination then get admission.

  1. Mai commerce Ka student Hu with physical education without math to kya Mai BCA me admission le skta Hu kya aur 12 me kite percent hone chaiye kyoki Kaisa apne Likha ki Kuch college me admission Lene me liye math ya computer science Hons chaiye

  2. Eligibility me likha hua hai graduate in science is form ko BCA karne wala apply kar sakta hai ya nahi please reply sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *