बीसीए कोर्स या फिर टेक्नोलॉजी की फील्ड से जुड़े हुए बैचलर कोर्स करने के बाद बहुत सारे बच्चे मास्टर कोर्स करना चाहते हैं। बीसीए के बाद सबसे लोकप्रिय मास्टर कोर्स मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) होता है जो कि आपको कंप्यूटर की फील्ड में गहराई में जानकारी प्राप्त करवाता है। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे एमसीए (MCA) क्या है? एमसीए कैसे करें – सैलरी, सब्जेक्ट, गवर्नमेंट कॉलेज, जॉब इत्यादि साथ ही जाने के की एमसीए के बाद क्या करें?

एमसीए क्या है? (MCA Kya hai)

एमसीए यानी ” मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड में मास्टर डिग्री प्रदान करता है। यह कोर्स कंप्यूटर नेटवर्क, प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटाबेस जैसे विषयों पर केंद्रित होता है। इसमें आपको एडवांस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे: सी, सी++, जावा, पाइथन, पीएचपी,जावास्क्रिप्ट के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

एमसीए कितने साल का कोर्स होता है?-  एमसीए 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जो आप बीसीए के बाद कर सकते हैं। कुछ कॉलेज अभी भी 3 साल का एमसीए करवातें हैं।

एमसीए के लिए योग्यता

एमसीए करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर साइंस से संबंधित सब्जेक्ट से बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी जैसे:

अगर आपने बैचलर कंप्यूटर सब्जेक्ट से नहीं की है तो 12वीं कक्षा में कंप्यूटर साइंस या मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना जरूरी है। आपको बैचलर डिग्री न्यूनतम 50% अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास करनी होगी। कुछ अच्छे और प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एमसीए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा ।

एमसीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम

टॉप एमसीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा इसमें कुछ नेशनल लेवल और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम शामिल होते हैं। यह कुछ टॉप एमसीए एंट्रेंस एग्जाम है:

  • NIMCET: यह एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जोकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से आप 10 एनआईटी में mca में एडमिशन ले सकते हैं।
  • MAH MCA  : यह राज्य स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है जोकि महाराष्ट्र द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से आप तो महाराष्ट्र में विभिन्न इंस्टिट्यूट में एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं।
  • IPUCET:  यह एक यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जोकि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसके माध्यम से आप GGSIPU और इस से एफिलेटेड कॉलेज में एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं।
  • TANCET : यह एक राज्य स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है जिसे अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई द्वारा विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्स के एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से आप तमिलनाडु में विभिन्न टेक्निकल इंस्टीट्यूट जैसे अन्ना यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।
  • UPSEE MCA : यह राज्य स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है जो डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से आप उत्तर प्रदेश में विभिन्न टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एमसीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

इनके अलावा भी कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाती हैं जैसे:

  • VITMEE
  • LPUNEST
  • BIT MCA
  • KIITEE MCA
  • SRMJEEM

एमसीए गवर्नमेंट कॉलेज

कॉलेज योग्यता फीस (प्रतिवर्ष)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वारंगल, त्रिची, जमशेदपुर, कुरुक्षेत्र, रायपुर, भोपाल, इलाहाबाद)बीसीए / बीएससी/ बीएससी ऑनर्स( स्टैटिक्स/ मैथमेटिक्स)/बीटेक + 60% + NIMCET ₹30,000 से ₹1.8 लाख
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़कीबैचलर डिग्री इन कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषय + 50% + मैथमेटिक इन 12th₹1.39 लाख
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीबैचलर डिग्री + मैथमेटिक्स सब्जेक्ट + 50% + CUET PG₹30,000
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से + 55% अंक
₹432
जादवपुर यूनिवर्सिटीबैचलर डिग्री + 60% अंक₹40,000
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटीबैचलर डिग्री + 50% अंक + मैथमेटिक और इंग्लिश + IPUCET ₹50000

एमसीए प्राइवेट कॉलेज और फीस ( बिना हॉस्टल के)

कॉलेज योग्यता फीस (प्रतिवर्ष)
वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (VIT)बीसीए या बीएससी (आईटी/कंप्यूटर साइंस) + 60% + मैथमेटिक्स( 12th/ ग्रेजुएशन) + VITEEE एंट्रेंस एग्जाम₹1.4 लाख
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसराबीसीए या बीएससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन) + 55% + BITSAT ₹2.5 लाख
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीबीसीए / बीएससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी) या बीए/बीकॉम/बीएससी किसी भी स्ट्रीम से + मैथमेटिक्स ( ग्रेजुएशन /12वीं) + 60% + LPUNEST     ₹2.1 लाख
क्वांटम यूनिवर्सिटीबीसीए या बीएससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन) 50% + एंट्रेंस एग्जाम₹90,000
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर बैचलर डिग्री (कंप्यूटर साइंस/ मैथमेटिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स) + 50% + क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम₹1.5 लाख
कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT)ग्रेजुएशन + 50% + मैथमेटिक्स (ग्रेजुएशन या 12th) एंट्रेंस एग्जाम ₹1.9 लाख
थापर यूनिवर्सिटीबैचलर डिग्री + 60% (50% एससी-एसटी) + मैथमेटिक्स (12th/ ग्रेजुएशन)₹1.35 लाख

एमसीए की फीस कितनी होती है?

जैसा कि यह एक टेक्निकल कोर्स है जिसकी फीस थोड़ी ज्यादा होती है जो 1 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती है। जहां प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अच्छा इन्फेक्शन होने के कारण फीस ज्यादा होती है जो 2 लाख से 5 लाख तक हो सकती है। वहीं सरकारी कॉलेज में यह 30 हजार से 80 हजार तक हो सकती है।

एमसीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

एमसीए कोर्स 2 साल का होता है जोकि 4 सेमेस्टर में बटा हुआ होता है हर एक सेमेस्टर में आपको अलग तरह के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जिसमें शामिल है: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम (DSA), कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर, डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग।

एमसीए विषय सूची | MCA Subjects 1st, 2nd, 3rd Semester

बीसीए के पहले और दूसरे सेमेस्टर में आपको बैचलर में पड़े हुए सब्जेक्ट को गहराई में पढ़ाया जाता है जिसमें लैब भी शामिल होती है।

फर्स्ट (1st) ईयरसेकंड (2nd) ईयरथर्ड (3rd) ईयर
कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्टडाटा कम्युनिकेशन इन कंप्यूटर नेटवर्कयूनिक्स एंड शेल प्रोग्रामिंग
बिजनेस सिस्टम एंड एप्लीकेशनऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (C++)बिजनेस मैनेजमेंट
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (C)इनफार्मेशन सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइनऑपरेटिंग सिस्टम एंड सिस्टम सॉफ्टवेयर
डिस्क्रीट मैथमेटिक्स स्ट्रक्चरडाटा मैनेजमेंट सिस्टमइंटेलीजेंट सिस्टम्स
बिजनेस इंग्लिश एंड कम्युनिकेशनडाटा स्ट्रक्चर C के साथस्टैटिसटिक्स एंड मैथमेटिक्स टेक्निक्स
माइक्रो प्रोग्रामिंग एवं आर्किटेक्चर लैबऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग और डाटा स्ट्रक्चर लैबयूनिक्स लैब

MCA Subjects 4th, 5th, 6th Semester

फोर्थ (4th) ईयर5th / 6th ईयर
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम – 2वैल्यू एंड एथिक्स
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड TQMइलेक्टिव 1 ( सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एंड लिनिक्स और विंडो प्रोग्रामिंग)
एनवायरमेंट एंड इकोलॉजीइलेक्टिव 2 (एडवांस यूनिक्स प्रोग्रामिंग और ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग विद JAVA)
ग्रैफिक्स एंड मल्टीमीडियाइलेक्टिव 3 (डिस्ट्रीब्यूटर डाटा मैनेजमेंट एंड पैरेलल प्रोग्रामिंग)
ऑपरेशन रिसर्च एंड ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्सइलेक्टिव 4 (कंप्यूटर डिजाइन और इकॉमर्स)
एडवांस डाटाबेसप्रोजेक्ट वर्क्स , सेमिनार, इंटर्नशिप

एमसीए के बाद जॉब

एमसीए करने के बाद आप आईटी कंपनीज में विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं।

जॉब प्रोफाइलजॉब डिस्क्रिप्शन
सॉफ्टवेयर डेवलपरकिसी कंपनी में सॉफ्टवेयर के डिजाइन, इंस्टॉल, टेस्ट और मेंटेनेंस का काम करता है।
वेब डेवलपरकिसी ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट को डिजाइन, लेआउट और मैनेज करता है
सिस्टम एनालिस्ट किसी कंपनी को किन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरूरत है को संभालने का काम करता है।
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटरका काम नेटवर्क मेंटेनेंस का होता है
मोबाइल एपडेवलपर विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस के लिए मोबाइल एप डेवलप करता है
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर  सरवर के इंस्टॉल, स्पोर्ट और मेंटेन का काम होता है
टेक्निकल राइटरका काम किसी पब्लिकेशन हाउस के लिए टेक्निकल आर्टिकल्स लिखना होता है

बीसीए के बाद एमसीए के फायदे

  • जैसा कि आज की इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लोगों की जरूरत होती है तो ऐसे में अगर आप बीसीए के बाद मास्टर कोर्स एमसीए करते हैं तो आप कंप्यूटर फील्ड में विशेषज्ञता हासिल करते हैं जिससे आपको इंडस्ट्री में आसानी से जॉब मिलती है।
  • आईआईटी और एनआईटी से बीटेक और एमसीए वाले छात्र को एक नजर से देखा जाता है जिससे आप बड़ी कंपनीज में आसानी से जॉब पा सकते हैं।
  • जैसा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग की मांग तेजी से बढ़ रही है तो आप एमसीए में विभिन्न तरह के स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं जैसे: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सिक्योरिटी इत्यादि।
  • बीसीए + एमएससी करने के बाद आपकी सैलरी रेंज भी बढ़ती है जो कि शुरुआती तौर पर 8 से 15 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।
  • भारत में ऐसी बहुत सारी गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन है जैसे डीआरडीओ, इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इसरो जो एमसीए ग्रैजुएट को रिक्रूट करती हैं

टॉप रिक्रूटर ऑफ एमसीए

DeloitteIBM
InfosysHC Technology
AmazonTech Mahindra
GoogleAccenture

एमसीए के बाद सैलरी

  • शुरुआती तौर पर फ्रेशर ₹15,000 से ₹35,000 प्रति माह कमा सकता है।
  • 1 से 3 साल के अनुभव के साथ ₹25,000 से ₹45,000
  • 5 साल के ऊपर का अनुभव ₹40,000 से ₹1,20,000
  • यूएसए में एमसीए सैलरी  $1200 से $3700

Mca ke baad salary kitni hoti hai यह निर्भर करता है कि आपकी जॉब लोकेशन, प्रोफाइल औल कंपनी कौन सी है। शुरुआती तौर पर एमसीए ग्रेजुएट को ₹15,000 से ₹20,000 प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है वही  5 साल का अनुभव आने के बाद यह ₹40,000 से ₹60,000 तक हो सकती है।

जॉब प्रोफाइलसैलरी (प्रतिमाह)
एप डेवलपर₹20,000 से ₹35 हजार
आईटी असिस्टेंट₹10,000 से ₹20000
हार्डवेयर इंजीनियर₹15,000 से ₹25,000
सॉफ्टवेयर डेवलपर₹22,000 से ₹48000
वेबसाइट डिजाइनर/डेवलपर₹25,000 से ₹55 हजार

एमसीए के बाद क्या करें

Career options after MCA  इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कैरियर लक्ष्य क्या है। अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आप पीएचडी जैसे कोर्स कर सकते हैं। वही अगर आप जॉब के लिए जाना चाहते हैं प्राइवेट आईटी कंपनीज में अप्लाई कर सकते हैं। इन शहरो में आपको बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी के हेड क्वार्टर देखने को मिलते हैं। भारत में एमसीए जॉब के लिए सबसे लोकप्रिय शहर है:

  • बैंगलोर ( भारत का आईटी हब)
  • चेन्नई
  • हैदराबाद (साइबर सिटी)
  • मुंबई (फाइनेंशियल सिटी)
  • पुणे

एमसीए के बाद कोर्स

जो बच्चे एमसीए करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ टॉप कोर्स है जो आप एमसीए के बाद कर सकते हैं।

M.Tech /  मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी

एमटेक यानी मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस 2 साल का पोस्टग्रेजुएट टेक्निकल कोर्स है जो आपको टेक्नोलॉजी की फील्ड में मास्टर डिग्री प्रदान करता है। बीटेक के बाद ज्यादातर छात्र M.Tech करते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा रहता है जो टेक्नोलॉजी की फील्ड में अतिरिक्त जानकारी और टीचिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप कॉलेज में लेक्चरर के पद के लिए योग्य हो जाते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs) से एमटेक करने के लिए आपको गेट एग्जाम पास करना होगा।

MS/  मास्टर ऑफ साइंस

अगर आपका लक्ष्य पीएचडी और रिसर्च में है और आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आप एमएस कोर्स की  तरफ जा सकते हैं। विदेश से एमएस (MS) करने के लिए आपको GRE और TOEFL एग्जाम पास करना होगा।

अगर आपका लक्ष्य अच्छी जॉब पाना है तो आप एमटेक कोर्स के लिए जा सकते हैं वहीं अगर आप रिसर्च और पीएचडी करना चाहते हैं तो आप एमएस कोर्स के लिए जा सकते हैं।

PhD/ डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी

पीएचडी यानी डॉक्टर आफ फिलासफी इन कंप्यूटर साइंस 4 से 6 साल का कोर्स होता है जो कि किसी भी मास्टर डिग्री के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर के पद के लिए योग्य हो जाते हैं। कुछ कॉलेज से पीएचडी कंप्यूटर साइंस करने के लिए आपको नेट एग्जाम पास करना होगा यह कुछ टॉप यूनिवर्सिटी:

  • डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, बीएचयू
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, मुंबई)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट
  • बेंगल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी कोलकाता
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च पुणे

हमें आशा है कि हमारा इस लेख एमसीए (MCA) kya hai के माध्यम से आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *