अगर आपकी रूचि इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में है और आप इसमें ग्रेजुएशन की डिग्री लेना चाहते हैं और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए आपको बीएससी आईटी क्या है ?

बीएससी आईटी कोर्स क्या है ?

BSc IT यानी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी। यह 3 साल का अंडर-ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स 6 सेमेस्टर का होता है। इस कोर्स में आपको कंप्यूटर संबंधित जानकारी दी जाती है जैसे: सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर नेटवर्किंग और कंप्यूटर सिस्टम इत्यादि।

बीएससी में कंप्यूटर के संबंधित दो कोर्स होते हैं; पहला है इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी यानी BSc IT दूसरा है कंप्यूटर साइंस ( BSc CSE)। तो आइए बीएससी आईटी कोर्स करने के लिए योग्यता की बात करते है।

BSC IT ELIGIBILITY

कैंडिडेट की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है; जिसमें कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा है।

बीएससी आईटी कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है यानी अगर आपने 12th कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से पास की है तभी आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

BSc IT Entrance Exam

सरकारी कॉलेज में बीएससी आईटी में एडमिशन लेने के लिए आपको नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। इसके अलावा कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी अपना एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाती है। यह कुछ एंट्रेंस एग्जाम है जो आप अपनी योग्यता के अनुसार दे सकते हैं : IISER, GSAT, NEST

बीएससी आईटी कॉलेज

कुछ ऐसे कॉलेज भी है जो आपको 12th कक्षा के मार्क्स के आधार पर बीएससी आईटी कोर्स में एडमिशन देते हैं। यह कुछ अच्छे कॉलेजेस है

• Sent Xavier College, Mumbai
• Lovely Professional University, Jalandhar
• MET University, Mumbai
• ASM’s College of Science, Pune
• Indian Academic Degree, Bangalore
• Rai University, Ahmedabad
• Amity University, Raipur
• Chandigarh University, Chandigarh

Bsc ke baad kya kare

बीएससी पूरी करने के बाद आप मास्टर कर सकते हैं तथा इसके बाद पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन अगर बीएससी कोर्स करने के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और जॉब करना चाहते हैं जिससे कि आप अपना करियर शुरू कर सके तो आपके लिए बहुत सारी जॉब ऑप्शन मौजूद है। क्योंकि इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री भारत की एक तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। इस इंडस्ट्री में जॉब के विकल्प भी ज्यादा होते है। जैसे :

रिसर्च इंस्टीट्यूटफार्मास्यूटिकल
बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीहेल्थ केयर प्रोवाइडर
टेलीकॉम कंपनीजएजुकेशनल इंस्टीट्यूट
केमिकल इंडस्ट्रीहॉस्पिटल्स
फॉरेंसिकटेस्टिंग लैबोरेट्रीज

बीटेक और बीएससी

बीटेक 4 साल का डिग्री कोर्स होता है और बीएससी 3 साल का कोर्स होता है। बीटेक और बीएसपी कैंडिडेट की पढ़ाई और काम एक ही होता है लेकिन बीटेक कैंडिडेट को थोड़ी ज्यादा महत्वता दी जाती है। हालांकि बीएससी आईटी करने में आपको फीस कम लगेगी वहीं बीटेक आईटी करने में फीस काफी ज्यादा देखने को मिलती है। जोकि अच्छे कॉलेज से करने में 15 लाख तक का खर्च आ जाता है।

बीएससी आईटी फीस क्या है

बीएससी आईटी की कॉलेज पर निर्भर करती है कि वह सरकारी है या प्राइवेट। अच्छा इन्फ्राट्रक्चर होने के कारण प्राइवेट में ज्यादा फीस होती है। लेकिन अगर औसत बात करें तो इसकी कुल फीस 80 हजार से लेकर 3 लाख तक हो सकती है।

बीएससी आईटी विषयों

1st year2nd year
technical communication skillsSAD software quality insurance and testing
problem solving methodologiesC++ and object oriented programming
computer fundamentals and emerging Technology networking programming with Java and C language
programming in CRDBMS using Oracle
Data Structure using C languagenetworking technology and administration
web programmingoperating system
Computer Organisation and architecture practical work
mathematical and statical foundation of computer science
pratical work
3rd year
Advanced Java Programming
software testing and project management
network management
information security
practical work

BSc IT ke baad kya kare

बीएससी आईटी करने के बाद आप आईटी इंडस्ट्रीज में विभिन्न पदों पर जॉब पा सकते हैं जैसे :

क्वालिटी एनालिस्टहार्डवेयर इंजीनियर
प्रोग्रामरनेटवर्क इंजीनियर
आईटी कंसलटेंटसॉफ्टवेयर डेवलपर
एप्लीकेशन एनालिस्ट

बीएससी आईटी सैलरी

यह कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी आपकी कंपनी पर निर्भर करती है अगर आप एक बड़ी कंपनी में जॉब लेने में सफल रहते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 3 लाख से लेकर 8 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। यह अनुभव के साथ बढ़कर 15 लाख प्रतिवर्ष तक भी हो सकती है।

बीएससी आईटी कंपनी

सभी आईटी कंपनीज में बीएससी आईटी वाले कैंडिडेट की मांग रहती है यह कुछ टॉप कंपनी है जहां पर आप बीएससी आईटी करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

InfosysAsus
VodafoneBSNL
CiscoTata consultant services
CognizantQualcomm
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *