आज हम बात करेंगे कि Computer Hardware Engineer kya hai और kaise bane? अगर हम पहले समय की बात करें तो ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अगर आज की बात करें तो हर छोटी से छोटी कंपनी या कोई भी दुकान में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ चुका है। तो ऐसे में जितनी तेजी से कंप्यूटर की डिमांड रही है, उतनी ही तेजी से हार्डवेयर इंजीनियर की मांग बढ़ रही है।
जैसे-जैसे दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है वैसे ही कंप्यूटर और लैपटॉप में नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है; जो इनके काम को ओर बेहतर बना रही है। इससे कंप्यूटर पहले से ज्यादा स्मार्ट हो रहे हैं। तो इन्हें बनाने के लिए इंजीनियर की डिमांड भी बढ़ रही है; जिन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कहते हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर क्या होता है ?
कंप्यूटर का वह भाग जिसे आप छू सकते हैं वह हार्डवेयर कहलाता है। जैसे : रैम, कीबोर्ड, हार्ड डिक्स, डेक्सटॉप, मदर बोर्ड इत्यादि यह सब हार्डवेयर्स है। जैसा कि कई बार होता है कि कंप्यूटर के इन भागों में दिक्कत आने पर आप इन्हें ठीक करवाने के लिए लेकर जाते हैं। जिनके द्वारा यह काम किया जाता है वह हार्डवेयर इंजीनियर कहलाते हैं। इसकी पढ़ाई को हार्डवेयर इंजीनियरिंग कहते हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?
आप हार्डवेयर इंजीनियरिंग बहुत सारे कोर्स से कर सकते है। इसमें दो प्रकार के मुख्य कोर्स होते हैं, पहला डिप्लोमा और दूसरे डिग्री (BTech)। आमतौर डिप्लोमा 2 साल का और डिग्री 4 साल की होती है। आप डिप्लोमा पूरा करने के बाद डिग्री के दूसरे साल में प्रवेश ले सकते हैं। यह कुछ कोर्स है जिसमें आप हार्डवेयर इंजीनियरिंग कर सकते है।
• Hardware Networking
• Hardware Diploma
• Computer CALC
• Computer Micro-processing
• Diploma in Computer CALC
• Computer Hardware Structure
कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स फीस
Computer Hardware Engineer आप दो तरह से कर सकते हैं पहला डिप्लोमा और दूसरा डिग्री। आमतौर पर डिप्लोमा में फीस कम लगती है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं या प्राइवेट। सरकारी कॉलेज में आपको फीस कम देनी पड़ती है वही प्राइवेट कॉलेज में फीस थोड़ा ज्यादा होती है। अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से हार्डवेयर इंजीनियरिंग करते हैं तब आपकी फीस 50,000 से लेकर 2,00,000 तक हो सकती है।
हार्डवेयर इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्
हार्डवेयर इंजीनियरिंग में कंप्यूटर के भागों के बारे में पढ़ाया जाता है। सबसे पहले आपको कंप्यूटर के स्ट्रक्चर के बारे में बताया जाता है और उसमें कौन-कौन से बॉडी पार्ट्स लगे होते हैं तथा कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर क्या कार्य करता है इसके बारे में बताया जाता है।
इसके बाद मेमोरी चिप के कार्य,मदरबोर्ड कैसे काम करता है, कीबोर्ड और माउस को कैसे रिपेयर किया जाता है और इनके स्ट्रक्चर का ज्ञान दिया जाता है। इसके बाद आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग सिस्टम की जानकारी दी जाती है। हार्डवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई में यह काफी महत्वपूर्ण भाग है। इसमे आपको बताया जाएगा कि एक से ज्यादा कंप्यूटर आपस में नेटवर्किंग कैसे बनाते है।
क्वालिफिकेशन क्या चाहिए
आप हार्डवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री दोनों कर सकते हैं तो इसके लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग रहती है।
अगर आप हार्डवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप 10th के बाद पॉलिटेक्निकल कोर्स कर सकते हैं। वहीं अगर आप डिग्री करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12th कक्षा पास करनी होगी। जिसमें आपके पास मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट होना जरूरी है।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग कॉलेज
हार्डवेयर इंजीनियरिंग काफी लोकप्रिय कोर्स है और आपको इसके कॉलेज हर शहर में मिल जाएंगे लेकिन अगर आप एक प्रतिष्ठित कॉलेज से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह उनकी सूची है :
सरकारी कॉलेज
सबसे पहले हम बात करते हैं कि भारत में वह कौन से सरकारी कॉलेज इस हैं जो आपको हार्डवेयर इंजीनियरिंग करवाते हैं यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कॉलेजेस में प्रवेश लेने के लिए आपको इनकी प्रवेश परीक्षा या फिर नेशनल प्रवेश परीक्षा जैसे: जेईई, वैबजेईई जैसी परीक्षाओं को पास करना जरूरी है।
हर साल लाखों बच्चे इन परीक्षाओं को देते हैं लेकिन उनमें से कुछ बच्चे ही इन परीक्षा में सफल हो पाते हैं तो यहां पर प्रतिस्पर्धा बहुत है इसके लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी। यह कुछ कॉलेज है :
• IIT DELHI
• IIT KANPUR
• IIT BOMBAY
• IIT KHARAGPUR
• IIT MADRAS
• NIT WARANGAL
• NIT SURATHKAL
• NIT TRICHY
प्राइवेट कॉलेज
ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण हर बच्चे का एडमिशन सरकारी कॉलेज में नहीं हो सकता। इसलिए आप उदास ना हो ऐसे बहुत सारे प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेजेस हैं जो आपको हार्डवेयर इंजीनियरिंग करवाते हैं।
• Birla Institute of Technology and Science
• lovely Professional University
• chandigarh University
Computer Hardware engineer करियर स्कोप
जैसा कि हमने पहले ही बात की थी कि कंप्यूटर का इस्तेमाल आज हर जगह हो रहा है। तो ऐसे में कंप्यूटर इंजीनियर की डिमांड भी काफी रहने वाली है। तो अगर आप इस फील्ड में रुचि रखते हैं, तो आप निश्चित होकर इस कोर्स की तरफ जा सकते हैं। लेकिन समय-समय पर आपको बाजार के हिसाब से अपनी skills को बढ़ाते रहना होगा।
सैलरी
हार्डवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह 20,000 से लेकर 50,000 प्रति महीना हो सकती है। उसके बाद यह आपके एक्सपीरियंस और काम करने के तरीके पर निर्भर करती है। आपका जितना ज्यादा एक्सपीरियंस होगा उतना ही आपको ज्यादा सैलरी ऑफर की जाएगी। वहीं अगर आप किसी कंपनी में काम नहीं करना चाहते तो आप खुद की हार्डवेयर रिपेयर की शॉप भी खोल सकते हैं।