हर क्षेत्र में बायो-टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। पर्यावरण शुद्धि करने के लिए, दवाइयां बनाने के लिए, खेती में तथा कीटनाशक दवाई बनाने के लिए भी बायो-टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसी कारण बायो-टेक्नोलॉजी इंजीनियर की मांग भी काफी बढ़ रही है और इसमें जॉब के अवसर भी काफी बढ़ रहे हैं। तो आज हम बात करेंगे कि बायो-टेक्नोलॉजी क्या है और यह कितने प्रकार की होती है। इसी के साथ बात करेंगे कि बायो-टेक्नोलॉजी करने के लिए कौन सा कोर्स होता है और उस कोर्स की क्या फीस होती है।
BioTechnology kya hai
बायो-टेक्नोलॉजी जिसे बायोटेक कोर्स भी कहते हैं यह एक तरह का इंजीनियरिंग कोर्स होता है। इसमें भी अन्य तरह की शाखाएं होती है जिसमें विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं। अगर सरल भाषा में बात करें तो बायो टेक्नोलॉजी दो शब्दों से बना है बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजिस्ट का काम होता है कि वह बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी के मेल से कोई ऐसी चीज बनाएं जो मानव जाति के लिए उपयोगी साबित हो। इसमें कोई दवाई या खेती की गुणवत्ता बढाने वाली दवाई या कोई अन्य अविष्कार हो सकता है। यह सब काम करने के लिए बायोटेक्नोलॉजिस्ट रिसर्च लैब्स में काम करते हैं। इसी के साथ वह मैन्युफैक्चर कंपनी में भी काम कर सकते हैं। बायोटेक्नोलॉजिस्ट की मांग फूड प्रोसेसिंग कंपनीज, फार्मास्यूटिकल कंपनीज, मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज, हेल्थ केयर सेंटर में होती है।
बायो-टेक्नोलॉजी के प्रकार
बायो टेक्नोलॉजी में मुख्य चार प्रकार की होती है जिसमें पहली Blue biotechnology, Green Biotechnology, Red Biotechnology, White Biotechnology शामिल है।
ब्लू बायो-टेक्नोलॉजी/ Blue biotechnology : जब आप पानी से जुड़ी रिसर्च करते हैं तो उसे ब्लू बायो-टेक्नोलॉजी कहा जाता है।
वाइट बायो-टेक्नोलॉजी/ White biotechnology : इसमें एंजाइम्स और माइक्रो बैक्टीरिया से संबंधित रिसर्च की जाती है।
ग्रीन बायो-टेक्नोलॉजी / Green biotechnology : ग्रीन बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चर यानी खेती से जुड़ी रिसर्च की जाती है।
रेड बायो- टेक्नोलॉजी / Red biotechnology : इस बायो-टेक्नोलॉजी में दवाइयां से जुड़ी रिसर्च की जाती है इसमें वैक्सीन बनाना या कोई अन्य तरह की दवाई बनाना शामिल होता है।
योग्यता
अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सबसे पहले आपको अपनी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी आप यह पीसीएम या पीसीबी से कर सकते हैं जिसमें आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए। अगर आप बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करना चाहते हैं तब आपकी 10th पास होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : BSC Botany ke baad kya kare | बीएससी बॉटनी कोर्स में कैरियर
बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन कैसे ले?
अगर आपको बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करना है तो आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। अगर आप बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी करना चाहते हैं और आईआईटी जैसे उच्च संस्थानों से अपनी बीटेक करना चाहते हैं तब आपको जेईई मेंस का एग्जाम देना होगा। वही कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी है जो अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेकर आपको बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन देती है। भारत में बहुत सारे कॉलेज है जो आपको बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी कोर्स उपलब्ध करवाते हैं।
ज्यादातर सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जैसे जेईई मेंस , KCET लेकिन ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण सभी बच्चे सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते तो उनके लिए प्राइवेट में भी काफी अवसर उपलब्ध है ।
अगर आपने PCB यानी ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी ) से 12th पास किया तब आप जेईई मेंस का एग्जाम नहीं दे सकते तो उसके लिए आप CBEEE या AIIMS का एग्जाम दे सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसे कॉलेज भी है जो आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन देते हैं।
बायोटेक्नोलॉजी कोर्स और फीस
आप बायो टेक्नोलॉजी में विभिन्न तरह के कोर्स कर सकते हैं जैसे:
• डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
• बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी
• बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी
• पीजी डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
• एमबीए इन बायोटेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन बायो टेक्नोलॉजी / Diploma in Biotechnology
यह 3 साल का कोर्स होता है जो आप दसवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। दसवीं कक्षा में आपके पास न्यूनतम 45 % अंक होने चाहिए। डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ता आप सीधा ही किसी कॉलेज में डिप्लोमा के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
डिप्लोमा में आपको गहरी जानकारी नहीं दी जाती और इसमें सैलरी भी आपको कम मिलती है । जो बच्चे कम समय में बायोटेक्नोलॉजी फील्ड में जाना चाहते हैं वह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। अगर फीस की बात करें तो यह 70,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद आप इन पद पर नौकरी पा सकते हैं।
• Environmental Technician
• Food safety technicians
• Research
• Pharmacy technician
• Biologist supply manufacturnal
• Clinical laboratory technician
Btech in Biotechnology
बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी 4 साल का कोर्स होता है जोकि आप 12th कक्षा के बाद करते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जैसे Jee mains, KCET, COMDEK देना होता हैं। इसमें आपको बायीटेक्नोलॉजी की फील्ड में गहरी जानकारी दी जाती है। इसको करने के बाद आप एक प्रोफेशनल जॉब कर सकते हैं इस कोर्स करने के बाद अब मल्टीनेशनल कंपनी में भी रिसर्चर की जॉब कर सकते हैं। फीस की बात करें तो इसकी न्यूनतम फीस 1 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है। बीटेक बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद आप इन पद पर जॉब पा सकते हैं:
Bacteriologist | Molecular biologist |
Embryologist | Geneticist |
Immunologist | Microbiologist |
Bio-informatician | Pharmacologist |
Bio-analytical chemist | Food chemist |
bsc in biotechnology
बीएससी 3 साल का कोर्स होता है जो कि आप 12th कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं इसमें आपके न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और ज्यादातर कॉलेज में 12th के अंक के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।
इस कोर्स में आपको बायो टेक्नोलॉजी की फील्ड में मध्यम जानकारी दी जाती है इस कोर्स की फीस 40,000 से लेकर 80,000 तक प्रतिवर्ष हो सकती है । बीएससी के लिए सबसे अच्छे कॉलेज है।बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद आप इन पद पर जॉब पा सकते हैं: लेबोरेटरी असिस्टेंट, बायो टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट, एसोसिएट प्रोफेसर
pg diploma
यह डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है जोकि आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कर सकते हैं जिसमें आपके 50% अंक होने चाहिए। इस कोर्स में भी आपको मध्यम स्तर की जानकारी दी जाती है जिसकी फीस 80,000 से 1 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है।
PG Diploma in Biotechnology करने के बाद आप इन पद पर जॉब पा सकते हैं : बैक्टीरियोलॉजिस्ट, मोलीकुलर बायोलॉजिस्ट, एम्ब्र्योलॉजिस्ट, जेनेटिसिस्ट, इम्यूनोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट ।
बीएससी बायोटेक नौकरियों
बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद अब हर तरह के क्षेत्र में काम कर सकते हैं जैसे:
रिसर्च लैबोरेट्रीज | हेल्थ केयर सेंटर |
फार्मास्यूटिकल कंपनी | एनिमल हसबेंडरी |
मेडिकल राइटिंग | फूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज |
फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री | जेनेटिक इंजीनियरिंग |
अगर आप बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर लेते हैं तो आपके पास कैरियर के काफी विकल्प बढ़ जाते हैं। आप पीएचडी करने के बाद इन पदो पर जॉब कर सकते हैं ।
बायो-टेक्नोलॉजी रिसर्च | प्रोसेस इंजीनियर |
फार्मास्यूटिकल रिसर्च एनालिस्ट | मुख्य टेक्नोलॉजी कंसलटेंट |
क्लिनिकल प्रोजेक्ट मैनेजर | पेटेंट रिसर्च एनालिस्ट |
रिसर्च साइंटिस्ट | मेडिकल और लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट |
क्वालिटी कंट्रोल एग्जीक्यूटिव | बायो-टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट |
Biotechnology Recruiter company
बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत सारी प्राइवेट और सरकारी कंपनी है जोकि आपको जॉब के अवसर उपलब्ध करवाती है। यह कुछ प्रसिद्ध कंपनी है जिनमें बायोटेक्नोलॉजिस्ट इंजीनियर की मांग रहती है।
Cipla | Serum Institute Of India |
Panacea Biotech Ltd | Bharat Serums and Vaccines Limited |
Biocon Ltd | Dr. Reddy Laboratories Ltd |
Syngene International Ltd | Zydus |
Pingback: बीएससी आईटी क्या है ? बीएससी आईटी सैलरी,कॉलेज,फीस - Sciencehindi
Pingback: BPT Course kya hai ? BPT ke baad kya kare - Sciencehindi
Pingback: 10th के बाद क्या करें/10th ke baad kya kare job/diploma? - Sciencehindi