IAS बनना हमारे देश के लाखों बच्चों का सपना होता है; जिसके लिए हर साल देश का सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी यानी ” संघ लोक सेवा आयोग ” दिया जाता है। हर साल लाखों युवा इस एग्जाम में बैठते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही IAS बन पाते हैं। क्योंकि आईएएस बनने के लिए आपको यूपीएससी में पास होने के साथ-साथ एक अच्छा रैंक भी चाहिए होता है; तभी आप आईएएस की पोस्ट के लिए नियुक्त किए जाते हैं। इसीलिए ज्यादातर बच्चों की पहली पसंद IAS होता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है कि ज्यादातर लोग आईएएस बनना चाहते हैं। आज हम बात करेंगे कि IAS ki power और जिम्मेदारी क्या होती है जो उसे आईपीएस से ज्यादा उच्च बनाती हैं।
यह भी पढ़े : IAS क्या है और आईएएस कैसे बने ?
आईएएस (IAS) ki power क्या है ?
आईएएस एक डी.एम के रूप में ज्यादा पावरफुल होते हैं। एक आईएएस यानी डीएम के पास उस जिले के सभी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होती है। डीएम किसी जिले के पुलिस विभाग तथा अन्य सभी विभागों का मुखिया होता है। डिस्ट्रिक्ट पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी भी डीएम के पास ही होती है। अगर किसी शहर में धारा 144, कर्फ्यू और लाॅ एंड आडॅर के सम्बन्धित कोई भी आदेश देना हो तो वह डीएम द्वारा ही दिया जाता है।
इसी के साथ अगर किसी तरह की भीड़ हो और उस पर फायरिंग करनी है इसका निर्नय भी एक D.M ही ले सकता है। इसी के साथ पुलिस अफसर की ट्रांसफर के लिए भी D.M जिम्मेदार होता है। अगर अंत में कहे तो एक डीएम या आईएएस उस जिले का मुखिया होता है जो उस जिले के सम्बन्धित हर प्रकार के फैसले ले सकता है।
आईएएस के कौन कौन से विभाग की जिम्मेदारी होती है?
आईएएस की पोस्टिंग जिले में डीएम के रूप में यानी ” डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ” के रूप में होती है। जिले के सभी विभाग जैसे शिक्षा विभाग, आयकर विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग और जितने भी विभाग होते हैं, उनके लिए D.M जवाब दे होता है।
IAS के लिए ड्रेस कोड क्या होता है?
अगर कोई आईएएस डीएम बनता है तब उनका कोई भी ड्रेस कोड नहीं रहता वह सिविल ड्रेस में ही रहते हैं। इनके लिए ड्रेस कोड का निर्देश यही है कि जब भी वह किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो उन्हें फॉर्मल डालकर जाना होता है।
IAS से क्या बनते है?
किसी भी आईएएस के लिए केंद्र में सबसे बड़ी पोस्ट सेंटर कैबिनेट सेक्रेटरी की होती है। जिस पर एक आईएएस की ही नियुक्ति हो सकती है। इसी के साथ स्टेट लेवल पर भी सबसे बडी पोस्ट चीफ सेक्रेटरी की होती है जो कि एक आईएएस ऑफिसर होता है। इसी के साथ होम सेक्रेटरी के पद पर भी आईएएस ऑफिसर को तैनात किया जाता है।