JE का पद ग्रुप-सी में आता है जोकि एक गवर्नमेंट पोस्ट है।  जिन बच्चों का मन है कि वह इंजीनियरिंग की फील्ड में जाए वह जूनियर इंजीनियर बनने के बारे में सोच सकते हैं। क्योंकि Junior engineer का पद भी काफी महत्वपूर्ण होता है। आज हम बात करेंगे कि JE Kaise Bane और JE ki Salary kitni hoti hai ?

Je ki Salary kitni Hoti Hai

JE Kya Hota Hai ? JE ki Salary kitni Hoti Hai ?

जेई का फुल फॉर्म होता है ” जूनियर इंजीनियर ” इसे हिंदी में कनिष्ठ अभियंता कहते हैं।  जैसे नाम से ही आपको पता चल जाएगा कि यह एक इंजीनियर का पोस्ट है यानी तकनीकी कार्य का संपादक इनके द्वारा होता है। यह अपने  अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों की जानकारी अपने सीनियर इंजीनियर को भेजते हैं।

JE ke liye qualification ?

वह कैंडिडेट जिन्होंने इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या डिग्री कर रखी है वह JE बन सकते हैं। सभी छात्र जो पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके है वह भी JE बन सकते है।

Age Limit

जो एसएससी द्वारा JE की परीक्षा होती है उसमें उम्र सीमा 18 साल से 32 साल रखी गई है। वही आरक्षित वर्ग को अतिरिक्त छूट मिलती है। SC/ST कैंडिडेट को 5 साल, OBC कैटेगरी को 3 साल, PWD को 10 साल, PWD OBC को 13 साल, PWD SC/ST  को 15 साल की अतिरिक्त छूट मिलती है।

यह भी पढ़े : Civil Engineering Kya Hai जानिए फीस, डिप्लोमा, जॉब, कॉलेज, सैलरी,भर्ती

JE Ka Kya Kaam kya Hota ?

जेई के नाम में चाहे ही जूनियर लगा हो लेकिन इनका कार्य बहुत बड़ा और जिम्मेदारी भरा होता है। यह जिस भी विभाग में होते हैं उस विभाग का एक मजबूत हिस्सा होते हैं। यह सार्वजनिक कार्य और परियोजनाओं को योजना बनाने के संबंधित डिजाइन और निर्माण करने का कार्य करते हैं।

JE ( Junior Engineer ) Kaise Bane ?


JE बनने के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत पड़ती है। आप जिस भी स्ट्रीम से डिप्लोमा या डिग्री  करते हैं, उसी स्ट्रीम से JE बन सकते हैं। जैसे आप मैकेनिकल से डिग्री करते हैं तब आप मैकेनिकल में JE बन सकते हैं।

JE exam konsa hota hai ?

जेई का पोस्ट हर विभाग में होता है। हर विभाग अपने स्तर से इसकी परीक्षा करवाता है। जैसे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद अब रेलवे में जूनियर इंजीनियर बन जाते हैं। एसएससी द्वारा आयोजित एग्जाम को पास करके आप भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं। इनके अलावा भी कई विभाग है जो अपने स्तर पर परीक्षाएं करवाते हैं। जैसे : RRB JE , SSC JE, UPSSSC JE इत्यादि।

यह भी पढ़े : Btech kya hota hai | बीटेक के बारे में जानकारी| Btech salary, fees, colleges in Hindi

SSC JE Syllabus  ?

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझना जरूरी होता है। विभिन्न भाग अपने स्तर पर परीक्षा करवाते हैं तो उनके सिलेबस में अंतर हो सकता है। यहां पर हम बात करते हैं एसएससी द्वारा आयोजित जेई परीक्षा के सिलेबस की ।

यह 2 भागों में होती है पेपर 1 और पेपर 2 । पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं, वही पेपर 2 में डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों पेपर को करने के लिए आपको 2-2 घंटे का समय दिया जाता है।

पेपर 1 में इन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं

•  General Intelligence & Reasoning
•  General Awareness
•  General Engineering ( Civil & Structural , Electrical & Mechanical )

पेपर 2 में इन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं

•  Part ( A ) – Civil and Structural Engineering
•  Part ( B ) – Electrical Engineering
•  Part ( C ) – Mechanical Engineering

JE ki Salary kitni Hoti Hai ?

जो कैंडिडेट एसएससी द्वारा जेई के पद पर ज्वाइन करते हैं, उन्हें 40 हजार प्रति माह की सैलरी मिलती है। इसी के साथ महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता इत्यादि भी दिए जाते हैं।

Department/ States WiseSalary ( Annually )
UPSSSC JE
(Uttar Pradesh)
₹ 1.2 lakh to ₹4.2 lakh
RRB JE
₹ 3.1 lakh to ₹4.5 lakh
SSC JE₹ 5.1 lakh
RSMSSB JE
(Rajasthan)
₹ 4 lakh
Bihar JE ₹ 0.5 lakh
Gujarat JE₹ 4.4 lakh to ₹10 lakh
Maharashtra JE₹ 4 lakh to ₹5 lakh
PSPCL JE (Punjab)₹ 5.2 lakh
HSSC JE (Haryana)₹ 4.1 lakh to ₹ 10 lakh
Andhra Pradesh JE₹ 1.2 lakh
Himachal Pradesh JE₹ 5.6 lakh to 7.2 lakh
UKPSC JE (Uttarakhand )₹ 5.3 lakh to ₹10 lakh
Kerala JE₹ 2.3 lakh
Madhya Pradesh JE₹ 6.5 lakh to ₹8.3 lakh

JE Scope in India

जूनियर इंजीनियर में स्कोप काफी अच्छा है क्योंकि यहां पर प्रतिस्पर्धा कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि जूनियर इंजीनियर के लिए हर कोई अप्लाई नहीं कर सकता क्योंकि इसमें वही अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा कर रखा हो । इसलिए इस फील्ड में आपको नौकरी मिलने की संभावनाएं ज्यादा है ।

यह भी पढ़े : Electrical engineering salary in India || basic electrical engineering hindi

SSC JE Joining

जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती अलग-अलग विभागों में निकलती हैं जैसे: बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग, रेलवे विभाग, भवन निर्माण विभाग, योजनाएं विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग इत्यादि।

इंडियन ऑयल, रेलवेज जैसे कुछ सरकारी संस्थान है जहां आप जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। लेकिन अगर आप सरकारी जूनियर इंजीनियर नहीं बनना चाहते है तब आप प्राइवेट कंपनी जैसे रिलायंस, टाटा मोटर में भी नौकरी पा सकते हैं।

JE ki taiyari kaise karen ?

JE की तैयारी शुरू करने से पहले आपको इसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा। इसके बाद आप एक टाइम टेबल बनाए और उसे नियमित रूप से फॉलो करें। टाइम टेबल में हर विषय को बराबर समय दें लेकिन जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर है; उसे ज्यादा समय दे।  इसके बाद आप अंतिम वर्ष में आए प्रश्न हल करें ताकि आपको एग्जाम का पैटर्न पता चल सके।

Shares: