12वीं कक्षा पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी के साथ पास करने के बाद हर बच्चा डॉक्टर बनने का सपना देखता है। लेकिन एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा भी एक ऐसा विकल्प है जिसके माध्यम से आप डॉक्टर बन सकते हैं वह बीपीटी कोर्स । आज हम जानेंगे की बीपीटी कोर्स क्या है ?और बीपीटी कोर्स के माध्यम से डॉक्टर कैसे बने । बीपीटी कोर्स के लिए योग्यता, फीस, कौन सा बेस्ट कॉलेज है।

BPT Course kya hai ?

बीपीटी कोर्स का मतलब होता है ” बैचलर आफ फिजियोथैरेपी “। यह 4.5 साल का डिग्री कोर्स होता है । यह हड्डियों के डॉक्टर होते हैं अगर आपको हड्डियों के डॉक्टर बनना पसंद है तो आप बीपीटी कोर्स करके बन सकते हैं। बीपीटी डॉक्टर किसी मरीज की हड्डियों को मालिश, व्यायाम और स्ट्रैचिंग के जरिए ठीक करता है। फिजियोथैरेपिस्ट विभिन्न वैज्ञानिक तरीकों से  मरीज का इलाज करते हैं जैसे इलेक्ट्रोथेरेपी, शॉकवेव मोबिलिटी ।

बीपीटी डॉक्टर कैसे बने ?

बैचलर आफ फिजियोथैरेपी 4.5 साल का डिग्री कोर्स होता है। इसको करने के बाद आपको 6 महीने की ट्रेनिंग करनी होती है। इस कोर्स में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर बन जाते हैं।

योग्यता

बीपीटी के लिए शैक्षणिक योग्यता आपकी 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें आपके पास पीसीबी आने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी विषय होना चाहिए। पीसीएम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथमेटिक ) वाला विद्यार्थी बीपीटी कोर्स नहीं करता कर सकता। आपके 12th कक्षा में न्यूनतम 50% अंक आने चाहिए। ओबीसी/ एससी/ एसटी के लिए 45% अंक होने चाहिए।

बीपीटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम की अनिवार्यता नहीं होती लेकिन अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको नीट एग्जाम देना होगा।

वही अगर आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीपीटी कोर्स करते हैं तो कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाती है या फिर कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी भी है जो आपको डायरेक्ट एडमिशन देती हैं।

यह भी पढे : Biotechnology course kya hai ? Biotechnology में करियर कैसे बनाए ?

यह भी पढे : 12th ke baad medical courses ? मेडिकल में करियर कैसे बनाए ?

BPT jobs

क्योंकि अभी के समय में बीपीटी काफी लोकप्रिय कोर्स बन चुका है इसमें कैरियर की काफी अच्छी संभावनाएं उपलब्ध है। अगर बीपीटी कोर्स करते हैं तो हर शहर में अनेक हस्पताल खुल चुके हैं तो आप आसानी से जॉब पा सकते है। फिजियोथैरेपी बनने के बाद हर क्षेत्र में जॉब के अवसर उपलब्ध है आप इन क्षेत्रों में जॉब पा सकते हैं।

हॉस्पिटलडिफेंस मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट्स
प्राइवेट क्लीनिकफिजियोथैरेपी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स
फिटनेस सेंटररिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर हैंडीकैप
हेल्थ इंस्टिट्यूशनस्कूल फॉर मेंटली रिटारडेड फिजिकली डिसेबल्ड चिल्ड्रन
एजुकेशनल इंस्टीट्यूशननर्सिंग होम
ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंटट्रामा सेंटर
स्पोर्ट्स ट्रेंनिंग फैसिलिटीक्लीनिक

BPT kaise kare

फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए अलग-अलग कॉर्स है लेकिन जो सबसे लोकप्रिय कोर्स है वह बीपीटी कोर्स है। हालांकि इसके अलावा भी बहुत सारे कॉर्स है जिसके माध्यम से आप फिजियोथैरेपी की फील्ड में जा सकते हैं। बीपीटी कोर्स के अलावा यह कुछ कोर्स है।

कोर्स योग्यता
बीएससी इन फिजियोथैरेपीयह 3 साल का कोर्स होता है जोकि 12th कक्षा के बाद कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपीयह कोर्स 3 से लेकर 5 साल का होता है जोकि 12th कक्षा के बाद कर सकते हैं।
पीजी डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपीयह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है यह कोर्स आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कर सकते हैं।

BPT ke baad kya ban sakta hai ?

जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे हॉस्पिटल की मांग भी काफी बढ़ रही है ऐसे में नए-नए हॉस्पिटल खुल रहे हैं तो वहां बीपीटी कैंडिडेट की जरूरत भी होगी। तो ऐसे में यह कोर्स करने के बाद आपका करियर स्कोप काफी अच्छा रहने वाला है। कुछ लोग बीपीटी कोर्स करने के बाद किसी कंपनी में जॉब नहीं करना चाहते तो वह खुद का प्राइवेट क्लीनिक भी खोल सकते हैं।

सरकार भी समय-समय पर फिजियोथैरेपिस्ट की पद के लिए भर्ती निकालती हैं तो आप वहां भी अप्लाई कर सकते हैं। आप इन पदों पर जॉब कर सकते हैं ।


फिजियोथैरेपिस्ट
असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट
फिटनेस ट्रेनरथेरेपी मैनेजर
रिसर्चएक्यूपंचर फिजियोथैरेपिस्ट
पर्सनल फिजियोथैरेपिस्टस्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट

BPT ki Salary

शुरुआती तौर पर एक फिजियोथैरेपी की सैलरी 25,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। लेकिन वही 3 साल का एक्सपीरियंस आने के बाद फिजियोथैरेपिस्ट की सैलरी 70,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। वहीं अगर आप किसी स्पोर्ट्स के व्यक्ति के पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट बनने में कामयाब होते हैं तो आपकी सैलेरी 1 लाख तक भी हो सकती है।

BPT College

बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको बहुत सारे मेडिकल कॉलेज मिल जाएंगे इसी के साथ कुछ बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी हैं जो आपको बीपीटी कोर्स उपलब्ध करवाती हैं। कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं और कुछ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा के अंक स्वीकार करते है। यह कुछ टॉप कॉलेज हैं

कॉलेज जगह
खालसा कॉलेजअमृतसर
पंजाबी यूनिवर्सिटीपटियाला
सीएमसी/ CMCवेल्लोर
मद्रास मेडिकल कॉलेजचेन्नई
इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चकोलकाता
मणिपाल कॉलेज ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेजमणिपाल
गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेजगुजरात
लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेजमुंबई
निम्स यूनिवर्सिटीजयपुर
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजमहाराष्ट्र
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेजलुधियाना और वेल्लोर
इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेजकेरला
निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसहैदराबाद

BPT ke liye entrance exam

बीपीटी के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा सबसे अच्छी है ? यह कुछ प्रवेश परीक्षा है जो आप बीपीटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दे सकते हैं।

•  IPUCET / इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी कॉमन एंटरेंस टेस्ट
•  LPUNEST / लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी एंड स्कॉलरशिप टेस्ट
•  IEMJEE/  इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ज्वाइंट एंटरेंस एक्जाम
•  BCECE / बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन

यह भी पढे : BSc Botany kya hai ? scope of bsc botany

BPT me kitne subject hote hai

semester 1semester 2
anatomybiomechanics
physiologypsychology
biochemistrysociology
basic nursingorientation to physiotherapy
English
semester 3semester 4
pathologyexercise therapy
Pharmacologyelectrotherapy
microbiologyresearch methodology and biostatics
first aid and CPRintroduction to treatment
constitution of Indiaclinical observation posting
semester 5semester 6
general surgeryOrthopaedic and sports physiotherapy
general medicinesupervised Rotatory clinical training
Orthopaedic and traumatologyallied therapies
semester 7semester 8
neurology and neurosurgerysupervised rotatory clinical training
community medicineethics, Administration and supervision
neuro-physiologyevidence based physiotherapy and practice
community based rehabilitization

BPT ke baad kya kare

MPT

मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है। एमपीटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके बीपीटी कोर्स में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। एमपीटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम है: NEET UG, IPUCET, DSAT, MET, VEE ।

अगर फीस की बात करें तो यह ₹50 हजार से लेकर ₹2 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। इस कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी ₹40 हजार प्रतिमाह तक हो सकती है।

lecturer

अगर आपकी रूचि टीचिंग में है तो आप बीपीटी कोर्स करने के बाद लेक्चरर बन सकते हैं। आप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बच्चों को फिजियोथैरेपिस्ट विषय पढ़ा सकते हैं इसमें आप 2 लाख से 6 लाख तक की सैलरी प्रतिवर्ष ले सकते हैं।

किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बनने के लिए आपको नेट एग्जाम पास करना होगा। अगर आप नेट के साथ JRF भी पास कर जाते हैं तो आप पीएचडी कर सकते हैं जिसके लिए आपको सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

Shares:

1 Comment

  • susmita jha
    susmita jha
    August 7, 2023 at 7:55 pm

    ok

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *