अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है तो आपके मन में यह सवाल घूम रहा होगा कि आगे आप कौन सा सब्जेक्ट ले। यह आम बात है हर बच्चा सोचता है कि 10th के बाद क्या करें। आज हम आपको दसवीं के बाद तीनों फील्ड जोकि कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के सब्जेक्ट, फायदे और करियर स्कोप के बारे में बताएंगे।

इसी के साथ अगर आप दसवीं के बाद सीधा जॉब करना चाहते हैं तो हम बात करेंगें कि दसवीं के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं। 10th के बाद डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। और पॉलिटेक्निकल करके सीधा जॉब सेक्टर में जा सकते हैं। तो चलिए बातकरते हैं Courses after 10th hindi.

आर्ट्स सब्जेक्ट

आर्ट्स में आपको चार मुख्य 4 सब्जेक्ट अनिवार्य होते हैं, एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है और एक एडीशनल सब्जेक्ट होता है। ऑप्शनल सब्जेक्ट में आप कुछ सब्जेक्ट में से अपनी रूचि के अनुसार एक सब्जेक्ट को चुन सकते हैं; इस तरह आर्ट्स में कुल 5 सब्जेक्ट होते हैं। ऑप्शनल सब्जेक्ट लेना जरूरी है, वही एडीशनल सब्जेक्ट लेना अनिवार्य नहीं है।

अगर आप ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ाई में ज्यादा रुचि रखते हैं और अन्य किसी सब्जेक्ट की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप एक एडिशनल सब्जेक्ट रख सकते हैं; एडिशन सब्जेक्ट में आप यह सब्जेक्ट रख सकते हैं ।

हिस्ट्रीज्योग्राफी
पॉलीटिकल साइंसइंग्लिश/ हिंदी
इकनोमिकसाइकोलॉजी
फिजिकल एजुकेशनमैथ्स
सोशियोलॉजीफाइन आर्ट्स

बताए गए सब्जेक्ट स्कूल पर निर्भर करते हैं कि उसमें कौन से सब्जेक्ट उपलब्ध है। यह भी स्कूल पर निर्भर करता है कि उसमें चार मुख्य और ऑप्शनल सब्जेक्ट कौन से होंगे।

आर्ट्स सब्जेक्ट नाम

इतिहासइसमें आपको पुराने समय के बारे में ज्यादा
से ज्यादा पढाया जाएगा।
इंग्लिशइस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर और
लिटरेचर/ Literature सिखाया जाता है।
भूगोलइसमें आपको पृथ्वी के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी।
इसमें आपको यह सिखाया जाता है कि पृथ्वी किस पदार्थ
से बनी हुई है,
साइकोलॉजीआपको मनुष्य के दिमाग और उसके बर्ताव के बारे
में काफी सारे रोचक तथ्य और काफी सारे चीजें
जानने को मिलेगी।
पॉलीटिकल साइंसइस सब्जेक्ट में आपको भारत के गांव, शहर, और सरकारी
काम से संबंधित काफी सारी चीजें पढ़ने को मिलेगी।
इकोनामीइकोनामी सब्जेक्ट के अंदर आपको देश की इकोनॉमिक्स,
जीडीपी, इम्पोर्ट और एक्सपर्ट के बारे में जानकारी मिलेगी।
संस्कृतसंस्कृत सब्जेक्ट में आपको संस्कृत भाषा और लिटरेचर
सीखने को मिलेगी
सोशियोलॉजीइसके अंदर आपको सोसाइटी से संबंधित यानी की
समाजसेवा केबारे में पढ़ाया जाएगा।
फिलोसोफीइस सब्जेक्ट में इंसान के व्यवहार बारे में बताया जाएगा कि
लोग क्या सोचते हैं, खुश कैसे रहें और दिमाग कैसे सोचता है इत्यादि

आर्ट्स के बाद यूपीएससी

ज्यादातर स्टूडेंट्स में देखा गया है कि जिन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी होती है वह आर्ट्स सब्जेक्ट की ओर जाते हैं। देश में ऐसे कई आईपीएस, आईएएस ऑफिसर है जिन्होंने 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से की है।

जिन बच्चों का सपना IAS बनने का होता है वह 11वीं और 12वीं कक्षा आर्ट्स से पास करते हैं। इसके बाद ग्रेजुएशन में b.a. में एडमिशन ले कर आईएएस की तैयारी शुरू कर देते हैं। क्योंकि बीए का बीएससी और बीकॉम से सिलेबस कम होता है जिससे कि वह यूपीएससी CSE की तैयारी पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

इसी के साथ अगर आप IAS के अलावा भी किसी गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आप आर्ट्स की तरफ जा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको साइंस और कॉमर्स से ज्यादा खाली समय मिलता है कि और इसमें सिलेबस कम और आसान होता है।

12वीं कक्षा आर्ट्स से करने के बाद आप बहुत सारे विषयों में ग्रेजुएशन कर सकते हैं, जैसे :

अर्थशास्त्रडांस एंड कोरियोग्राफीजर्नलिज्म
फैशन एंड डिजाइनLaw/ LLbट्रैवल एंड टूरिज्म
सोशल सर्विसस्पोर्ट्सपेंटिंग एंड ड्रॉइंग
सिविल सर्विसेजएनीमेशन एंड ग्राफिकनोबलिस्ट एंड राइटर
टीचिंगपॉलिटिकस वेब डेवलपमेंट
फिल्म मेकिंगम्यूजिक और थिएटरलिटरचर

10th ke baad arts lene ke fayde

आर्ट्स में आपको हर तरह का सब्जेक्ट पढ़ने का मौका मिलता है जो कि कॉमर्स और साइंस में नहीं मिलता। जहां कॉमर्स एकाउंटिंग विषय पर होती है और साइंस इंजीनियरिंग विषय पर होती है, वही आर्ट्स में आपको हर तरह का सब्जेक्ट पढ़ने को मिलता है जैसे हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, जियोग्राफी और भी कई ऐसे सब्जेक्ट होते हैं जो अलग-अलग फील्ड से होते हैं। अगर आपको हर एक फील्ड के सब्जेक्ट को पढ़ना है तब आपको आर्ट्स की तरफ जाना चाहिए।

आर्ट सब्जेक्ट लेने के बाद गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने में आसानी रहती है क्योंकि जब आप आर्ट्स के बाद ग्रेजुएशन करते हैं; तो आपको बीएससी और बीकॉम से कम पढ़ना पड़ता है जिससे आप ज्यादा ध्यान रखना सरकारी एग्जाम की तैयारी पर दे सकते हैं।

बीकॉम और बीएससी के मुकाबले आर्ट्स के बाद जितने भी यूजी और पीजी कोर्स होते हैं मैं थोड़े सस्ते होते हैं। तो ऐसे में हर बच्चा कम फीस में आर्ट्स के कोर्स को आसानी से कर सकता है।

आर्ट्स के बाद क्या करे ?

सब्जेक्ट करिअर विकल्प
फिजिकल एजुकेशनPE टीचर, एथलेटिक कोच, फिटनेस इंस्ट्रक्टर,
पर्सनल ट्रेनर
हिस्ट्रीरिसर्च कंजर्वेशन, मैनेजमेंट, आर्कियोलॉजी,
सिविल सर्विस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
फाइन आर्ट्सपेंटिंग, स्ट्रक्चर, ग्राफिक्स, अप्लाइड
आर्ट्स, कमर्शियल आर्ट्स
सोशियोलॉजीएजुकेशन सेक्टर, पॉलिटिक्स, सोशल
सर्विसेज, सोशल वर्क, लेबर यूनियन
एसोसिएशन, एनजीओ
साइकोलॉजीसाइकोलॉजिस्ट, क्रिमिनल जस्टिस और
सोशल वर्क
इंग्लिशएडवरटाइजर, कंटेंट राइटर,
लेक्चरर/ टीचर
इकनोमिकबैंकिंग, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट सर्विसेज,
नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, गवर्नमेंट एजेंसी
पॉलिटिकल साइंसपॉलीटिकल एनालिस्ट, रिसर्च
असिस्टेंट और डिप्लोमेट
ज्योग्राफीएनवायरमेंटल कंसलटेंट, एनवायरमेंटल
कंजर्वेशन एक्टिविस्ट, टीचर,
टाउन प्लानर, रीसाइक्लिंग ऑफिसर

कॉमर्स सब्जेक्ट

अगर आप एकाउंटिंग में रुचि रखते हैं और आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप कॉमर्स विषय की तरफ जा सकते हैं। इसमें चार मुख्य सब्जेक्ट और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है साथ ही आप चाहे तो अपनी रूचि के अनुसार एक एडीशनल सब्जेक्ट भी ले सकते हैं।

कॉमर्स सब्जेक्ट आर्ट्स के मुकाबले में थोड़ी सी ज्यादा महत्व दी जाती है। अगर आपको बैंकिंग में रुचि है या फिर आप CA/ Charted Accountancy बनना चाहते हैं या फिर आगे जाकर के कंप्यूटर की पढ़ाई करनी है तो यह सब्जेक्ट आपके लिए है।

अगर मुख्य सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, इंग्लिश विषय शामिल होते है।

अकाउंटेंसीअकाउंटेंसी में आप सभी तरह के लेन-देन का हिसाब रखते हैं
और उसे एक सही क्रम में सजाते हैं। किसी भी बिजनेस में कोई
भी लिखने वाला कार्य अकाउंटेंसी में आता है।
बिजनेस स्टडीजबिजनेस स्टडी में किसी बिजनेस को अच्छे से चलाने और मैनेज
करने पर केंद्रित होता है। मार्केट क्या होता है? और बिजनेस को
मार्केट में कैसे उतारते हैं ?, शेर क्या होते हैं? और इससे संबंधित
सभी जानकारी आपको बिजनेस स्टडी में दी जाती है ।
इकोनॉमिक्सजितने भी वित्तीय संबंधित हिसाब होते हैं वह सब इकोनॉमिक्स में
आते हैं। जब हम पैसे और देश की इकोनॉमी को जोड़ते हैं तो इस
सब्जेक्ट को इकनोमिक कहा जाता है। इसमें आप जीडीपी,
सप्लाई चैन, टैक्स, इंपोर्ट, एक्सपोर्ट को पढ़ते हैं।

इसी के साथ ऑप्शनल सब्जेक्ट में आप इन विषयों में से कोई एक चुन सकते हैं।

मैथमेटिकइंफॉर्मेशन प्रैक्टिस
कंप्यूटर साइंसएंटरप्रेन्योरशिप
साइकोलॉजीहोम साइंस
फाइन आर्ट्सफिजिकल एजुकेशन

कॉमर्स के बाद क्या करें?

कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप मैनेजमेंट, फाइनेंस,मार्केट एनालिसिस, बिजनेस की फील्ड में काफी तरीके के कोर्स कर सकते हैं; जैसे

सीए / Chartered Accoutantहोटल मैनेजमेंट
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशनबैंकिंग सेक्टर
स्टॉक मार्केटकॉर्पोरेट सेक्टर
लेक्चररय/ प्रोफेसरBFM

क्या कॉमर्स के साथ गणित लेना चाहिए?

कई सारे बच्चों के मन में होता है कि वह कॉमर्स मैथ के साथ करें या मैथ के बिना? अगर आपको कॉमर्स मैथ के साथ करते हैं। तो आपके पास सभी प्रकार के कैरियर ऑप्शन खुले रहते हैं। अगर आप इन कोर्सेज में जाना चाहते हैं तब आप कॉमर्स मैथ के साथ कर सकते हैं।

बीकॉम (ऑनर्स) इन
इकोनॉमिक्स
एक्चुअरियल साइंस
बीबीए फाइनेंसBBE
BFIAबीकॉम स्टैटिक

ज्यादातर मैथ फाइनेंस, इकोनॉमिक्स और स्टैटिक्स की फील्ड में काम आती है। तो अगर आप इनमें से किसी भी सेक्टर में आगे नहीं जाना चाहते तो आप कॉमर्स बिना मैथ के साथ बात कर सकते हैं। यह कॉमर्स कोर्स है जिसमें मैथ की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

बीकॉमबीबीए
हॉस्पिटल मैनेजमेंटBA LLB
ट्रैवल एंड टूरिज्मजर्नलिज्म

साइंस सब्जेक्ट

अगर आप प्रकृति के प्रति रुचि रखते हैं और यह जानने की इच्छुक रहते हैं कि प्रकृति कैसे काम कर रही है, जो भी हमारे आस पास हो रहा है वह किस वजह से हो रहा है और इसके पीछे क्या कारण है और दसवीं कक्षा में आपको साइंस से जुड़े विषयों को पढ़ने में मन लगता था जैसे पीरियोडिक टेबल, वर्क, एनर्जी तो आप दसवीं के बाद साइंस सब्जेक्ट ले सकते हैं।

इसी के साथ अगर आपको किसी चीज के पीछे लॉजिक को ढूंढना और नई-नई मुश्किलें हल करना अच्छा लगता है और आगे चलकर आप इंजीनियरिंग और डॉक्टर की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप साइंस सब्जेक्ट की तरफ जा सकते हैं।

यह सब्जेक्ट वही बच्चे लेते हैं जो पढ़ाई में ज्यादा होशियार होते हैं। क्योंकि यह सब्जेक्ट पढ़ना थोड़ा मुश्किल है। अगर आपको आगे जाकर इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट बनना है तो आप इस सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको मेडिकल साइंस चुनना होगा और अगर आपको इंजीनियर बनना है तो नॉन मेडिकल साइंस चुनना होगा जहाँ आपको मैथ्स की जगह जीव विज्ञान/ Biology पढाया जाता है ।

साइंस सब्जेक्ट लिस्ट

साइंस आप 3 तरीकों से कर सकते हैं पहला पीसीएम/PCM इसमें आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक होगी। वही पीसीबी/PCB में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लॉजी होगी। अगर आप बायोलॉजी और मैथ्स दोनों सब्जेक्ट को लेना चाहते हैं तो आप PCBM की तरफ जा सकते हैं इसमें आप चारों सब्जेक्ट को लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

फिजिक्सPhysics के अंदर आपको पदार्थ, गति और ऊर्जा इत्यादि
जैसे विषय के बारे में जानने को मिलेगा और आपको इस में
हमारे आसपास होने वाली चीजों को विज्ञान के जरिए समझाया जाता है ।
केमिस्ट्री
बायोलॉजीइसमें जीव विज्ञान के बारे में जानने को मिलेगा कि मानव शरीर
कैसे बनता है, कैसे काम करता है इत्यादि और मानव को बीमारियां
कैसे लगती है और उसका कैसे इलाज किया जा सकता है।
मैथमेटिक्सइसमें आपको एडवांस मैथस सिखाया जाता है जो कि
आपको आगे जाकर कई जगह काम आने वाला होता है।
कंप्यूटर साइंसइस सब्जेक्ट के अंदर आपको कंप्यूटर के बारे में पढ़ाया जाएगा
कि कंप्यूटटर क्या है, सॉफ्टवेयर कैसे बनते हैं, इंटरनेट
कैसे काम करता है इत्यादि।
बायोटेक्नोलॉजीइसमें आपको बायोलॉजिकल सिस्टम, लिविंग ऑर्गेज्म,
इत्यादि के बारे सिखया जाता है।

साइंस मैथ्स सब्जेक्ट

इसमें आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश मुख्य सब्जेक्ट होते है। साथ ही एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है; यह कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट्स है:

कंप्यूटर साइंसइकोनॉमिक्स
फिजिकल एजुकेशनफाइन आर्ट
आर्किटेक्चरसाइकोलॉजी

साइंस बायो सब्जेक्ट

इसमें मुख्य आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश से सब्जेक्ट को पढ़ते हैं। साथ ही एक ऑप्शन सब्जेक्ट होता है; ऑप्शनल सब्जेक्ट् है:

बायो टेक्नोलॉजीमैथमेटिक्स
फिजिकल एजुकेशनइकोनॉमिक्स
होम साइंससाइकोलॉजी

ऑप्शनल सब्जेक्ट अलग अलग हो सकते हैं यह स्कूल पर निर्भर करता है कि उस स्कूल में कौन-कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट के टीचर उपलब्ध है।

10th ke baad science lene ke fayde

साइंस सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप किसी भी सब्जेक्ट से अपनी बैचलर डिग्री पूरी कर सकते हैं। चाहे वह आर्ट्स के सब्जेक्ट हो या फिर कॉमर्स के। जोकि दूसरे सब्जेक्ट के बच्चे नहीं कर सकते है; जैसे आर्ट्स स्टूडेंट साइंस के सब्जेक्ट से बैचलर डिग्री नहीं कर सकता लेकिन साइंस स्टूडेंट आर्ट्स के किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर कर सकता है।

अगर आप पीसीएम करते हैं तो इसमें मैथमेटिक्स मुख्य सब्जेक्ट होता है; जिससे आप हर एक फील्ड में जा सकते हैं। क्योंकि आज के समय पर मैथ विषय की महत्वता काफी ज्यादा है हर एक विषय में मैथ की आवश्यकता रहती है। पीसीएम से करने के बाद आपकी इंजीनियरिंग फील्ड में जा सकते हैं। इसमें कैरियर काफी ज्यादा अच्छा होता है और जॉब्स के विकल्प भी काफी रहते हैं। गवर्नमेंट एग्जाम में मैथ विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो आप आसानी से हल कर सकते हैं। अगर आपको 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करना है तो आप मैथ्स को चुने ।

इंजीनियरिंग (बीटेक)आर्किटेक्चर (B.Arch)
कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)मर्चेंट नेवी एंड डिफेंस
(एनडीए/ सीडीएस)
कमर्शियल पायलटबीएससी एग्रीकल्चर
बीएससी मैथमेटिक्सएक्चुअरियल साइंस

अगर आप पीसीबी करते हैं तो आपके पास बायोलॉजी मुख्य सब्जेक्ट होता है जिससे आप मेडिकल के क्षेत्र में जा सकते हैं। भारत काफी बड़ा देश है जिससे हॉस्पिटल की मांग हमेशा रहती है तो आप एमबीबीएस यहां कोई अन्य डॉक्टर कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप डॉक्टर बन कर अपना खुद का Clinic खोल सकते हैं या किसी फार्मास्यूटिकल कंपनी में जॉब कर सकते हैं। अगर आप 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स करना चाहते है तो आप biology को ही चुने ।

डॉक्टर (एमबीबीएस)डेंटिस्ट (बीडीएस)
आयुर्वेदाहोम्योपैथी (बीएचएमएस)
बी.वी.एस.सी/ B.Vscबायो टेक्नोलॉजी
हॉर्टिकल्चरमेडिसिन (बीएमएस)

डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद

अब बात करें 10th ke baad Diploma कोर्स की तो जो दसवीं के बाद स्कूल नहीं जाना चाहते हैं और इसकी जगह पर प्रोफेशनल कोर्स करके एक अच्छी जॉब करना चाहते हैं तो आप यह डिप्लोमा कोर्स सकते हैं। ऐसे बहुत से संस्थान हैं जो आपको डिप्लोम कोर्सेस करवाते हैं जोकि आपको जल्दी जाॅब दिलवाने में मदद करते हैं। तो यह जान लेते हैं कि 10th पास करने के बाद डिप्लोमा किसमे में कर सकते हैं

1.  दसवीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा

दसवीं पास करने के बाद जो छात्र स्कूल नहीं जाना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। कुछ इंस्टिट्यूट है जो आपको दसवीं के बाद सीधा डिप्लोमा करवाते हैं जिसमें:  फैशन डिजाईनिंग, ऑटोमोबाइल ईजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक ईजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको डिप्लोमा करवाते हैं। इसके बाद आप सीधे नौकरी के लिए भी जा सकते है या फिर आप बैचलर डिग्री/ bachelor degree की पढ़ाई भी कर सकते है।

2.  आईटी डिप्लोमा कोर्स

अगर आप दसवीं के बाद स्कूल नहीं जाना चाहते और साथ ही पॉलिटेक्निक भी नहीं करना चाहते तो आप Diploma in ITI कर सकते हैं। यह एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जहां पर आपको अलग-अलग चीजों में डिप्लोमा करवाए जाते हैं जिससे कि आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं। यह डिप्लोमा कोर्स लिस्ट है :

Shares:

1 Comment

  • Vivek
    May 8, 2022 at 9:47 pm

    All is better 😊 study options for any student

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *