अगर आप अपनी 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पास कर रहे हैं या कर चुके हैं और आगे सीए बनने की रुचि रखते हैं तो आज हम बताएंगे कि सीए क्या होता है और CA kaise bane ? साथ ही जानेंगे कि सीए बनने के लिए कौनसा एग्जाम देना होता है।

CA kya Hota Hai ?

सीए का फुल फॉर्म ” चार्टर्ड अकाउंटेंट ” होता है। इसमें आपको वित्तीय हिसाब के बारे में सिखाया जाता है। सीए का मुख्य काम होता है लोगों को वित्तीय सहायता देना और सीए किसी बिजनेस के लिए वित्तीय सलाहकार भी होता है। किसी व्यक्ति या बिजनेस को टैक्स से संबंधित जानकारी भी सीए प्रदान करता है।

सीए बनने की योग्यता

सीए के लिए शैक्षणिक योग्यता आपका 12वीं कक्षा पास होना चाहिए; 12th किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं। क्या साइंस स्टूडेंट सीए एग्जाम दे सकता है? हाँ आप यह एग्जाम दे सकते है।हालांकि अगर आपने 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम ली थी तो आपको सीए बनने में मदद होगी क्योंकि कॉमर्स में आपको अकाउंटेंट से जुड़ी कुछ मुख्य बातें पहले ही पढ़ाई जाती हैं। तो अगर आप दसवीं कक्षा में है और आगे सीए बनना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा में कॉमर्स फील्ड को ही चुने चुने।

सीए एग्जाम देने की उम्र सीमा निर्धारित नहीं की है लेकिन अगर आप 21 वर्ष के हैं और आपने 12th कक्षा पास कर ली है तब आप सीए बनने के लिए योग्य हो जाते हैं।

graduation ke baad ca kaise bane

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद सीए की तैयारी करते हैं तो आपको 4 से 5 साल का समय लग जाता है वही अगर आप ग्रेजुएशन के बाद सीए करते हैं तो आपको 3 साल लग जाते हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीए इंटर एग्जाम दे सकते हैं और आपको इसमें कोई भी न्यूनतम अंक अनिवार्य नहीं है।

यह भी पढे : CBI Officer Kaise bane ? सीबीआई ऑफिसर कैसे बने ?

CA Kaise Bane ?

जैसे ही आप दसवीं कक्षा पास करते हैं तो आपको सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा तभी आप बारहवीं कक्षा के बाद सीए का पहला एग्जाम दे सकते हैं। सीए फाउंडेशन कोर्स एक तरह का प्राथमिक एग्जाम होता है। इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आप ” द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया /The Institute of Chartered Accountants of India ” पर जा सकते हैं।

12वीं कक्षा पास करने के बाद आप सीए फाउंडेशन कोर्स का एग्जाम दे जिसमें कि आप से इन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे : फंडामेंटल्स आफ अकाउंटिंग, मर्केंटाइल लॉ, जनरल इकोनॉमिक्स, क्वांटिटी एप्टिट्यूड।

इस कोर्स करने के बाद अब आप इंटरमीडिएट कोर्स के लिए अप्लाई करें इस कोर्स को सीए आईपीसीसी / CA IPCC ( integrated professional competence course ) भी कहते हैं ।

अगर आप कॉमर्स फील्ड से ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट हो चुके हैं तो न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए वहीं अगर आप किसी अन्य फील्ड से ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट हो चुके हैं तो आपके न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। इसके बाद आप सीधा इंटरमीडिएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं रहती है।

यह करने के बाद आप सीए आर्टिकलशिप के लिए पंजीकरण करें। फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम पूरा करने के बाद आपको 3 साल की ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होगा जिसे आर्टिकलशिप भी कहते हैं। आप चाहे तो 2.5 साल बाद ही फाइनल एग्जाम दे सकते हैं। यह फाइनल एग्जाम काफी मुश्किल होता है इसको पास करने के बाद आप सीए बन जाएंगे और किसी भी कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पद पर जॉब कर सकते हैं।

CA की सैलरी कितनी होती है ?

सीए का काम वित्तीय सहायता, बिजनेस अकाउंटिंग, बैंक ऑडिट और टैक्स प्लानिंग से जुड़ा होता है और अगर सैलरी की बात करें तो यह पूर्णतौर पर उनके काम और अनुभव पर निर्भर करती है। शुरुआती तौर पर आपको ₹60 हजार तक की सैलरी मिल सकती है; अनुभव के साथ यह 3 लाख प्रति माह तक भी हो सकती है।

सीए की फीस कितनी होती है ?

अगर फीस की बात करें तो सीए कोर्स करने के लिए आपकी फीस 2 लाख से लेकर 3 लाख तक हो सकती है। जिसमें सीए फाउंडेशन 20,000, सीए इंटरमीडिएट 40,000, सीए फाइनल 80,000 होती है। अगर कोचिंग की भी जोड़ ले तो आमतौर पर कोचिंग की फीस इस तरह रहती है :

सीए फाउंडेशन₹9400
एग्जाम₹1500
सीए इंटरमीडिएट कोर्स₹18000
एग्जाम₹3000
ट्रेनिंग IT+OC₹13500
एडवांस IT+MCS₹14000
सीए फाइनल रजिस्ट्रेशन₹22000
एग्जाम₹3000
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *