एग्रीकल्चर इंजीनियर क्या है ?

एग्रीकल्चर इंजीनियर रिसर्च और डेवलपर है, जोकि एग्रीकल्चर की फील्ड को विकसित करते हैं। एग्रीकल्चर इंजीनियर खेती के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी, मशीनरी लेकर आते हैं जोकि खेती में मदद करती है ताकि किसान अपनी खेती की गुणवत्ता को बढ़ा सकें और कम जगह में ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सकें। एग्रीकल्चर इंजीनियर यह भी बताते हैं कि किस सीजन में कौन सी फसल उगानी चाहिए तथा उसमें कोनसी मशीनरी का उपयोग किस तरीके से करना होगा; जिस से जमीन और पानी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का कम से कम इस्तेमाल हो सके।

बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कैसे करें

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग आप B.E / BTech In Agricultural Engineering में कर सकते हैं। जोकि 4 साल का कोर्स होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पीसीएम/PCM के साथ पास करनी होगी। अगर आपके पास बायलॉजी एडीशनल सब्जेक्ट होगा तो आपको काफी मदद होगी लेकिन बायोलॉजी होना जरूरी भी नहीं है तो अगर आपने PCM से ही अपने 12th कक्षा पास की है तब भी आप एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कर सकते हैं।

किसी अच्छे और सरकारी कॉलेज से बीटेक करने के लिए आपको जेईई मेंस का पेपर देना होगा। वहीं अगर आप भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज IIT से करना चाहते हैं तब आपको जेईई मेंस के बाद जेई एडवांस का पेपर पास करना होगा। आप आईआईटी खड़कपुर से एग्रीकल्चर एंड फूड इंजीनियरिंग में 4 साल की Btech ( hons. ) कर सकते हैं ।

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज

भारत में बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेजेस है यह कुछ कॉलेज के नाम है :

Agricultural Engineering colleges

• Punjab Agricultural University
• Rajasthan Agricultural University
• bal seraxh college

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज फीस

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की फीस की बात करें तो यह कॉलेज पर निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर देखा जाए तो यह 3 लाख से 8 लाख के बीच में हो सकती है।

खास करके भारत में एग्रीकल्चर इंजीनियर की मांग काफी ज्यादा है।इसको करने के बाद आप बहुत सारी जॉब्स कर सकते हैं। जैसे आप गवर्नमेंट जॉब में भी जा सकते हैं।

यह भी पढे : Btech ke baad kya kare / BTech के बाद जॉब्स

एग्रीकल्चर इंजीनियर की सैलरी

एग्रीकल्चर इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो यह निर्भर करता है कि आप की जानकारी और एक्सपीरियंस कितना है। आमतौर पर एग्रीकल्चर इंजीनियर की सैलरी 2 लाख से 15 लाख के बीच हो सकती है।

Agriculture Entrance exam

ICAR JRFGATE Agriculture Engineering
Central Universities Exams Like BHUDeemed Universities Entrance like SHUATS
LPUNESTCUCET
MHTCETKEAM

बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग बीएससी एग्रीकल्चर में अंतर

बीएससी एग्रीकल्चर 3 साल का कोर्स होता है जिसमें आपको ज्यादातर सैद्धांतिक (theoretical) शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है। वही BTech 4 साल का फुल डिग्री प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। अगर हम बीएससी एग्रीकल्चर से देखे तो बीटेक एग्रीकल्चर थोड़ी सी ज्यादा मुश्किल होती है

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग सिलेबस

1st Semester2nd Semester
Mathematics 1Mathematics 2
PhysicsWorkshop Technology
ChemistryEngineering Mechanics
Workshop Practice (carpentry, Welding)Surveying and levelling
Animal ScienceEngineering Drawing
Computer ScienceSoil Science
Thermodynamics and heat engine

3rd Semester4th Semester
Mathematics 3Statistics
AgronomyAgriculture Business management
HorticultureElectrical Engineering 2
Food ScienceFluid Mechanics
Strength of MaterialHydrology
Heat and Mass transferKinematics of machines
Agriculture economicsSoil mechanics
Electrical Engineering
5th Semester 6th Semester
Computer applicationBuilding materials & structural design
Electronic and InstrumentationMachine design
Soil and water conservation engineeringRefrigeration and air conditioning
System engineeringFarm power
PHE of cereals, pulses & oilseedOperation and maintenance of tractor and engine
Operation & maintenance of farm machineryTechnical writing
Elective 1
PHE of Horticulture crops
7th Semester8th Semester
Irrigation & drainage engineeringIrrigation & Drainage equipment design
Farm machinery designProcess equipment design
Dairy and food engineeringAdvance farm Power
Renewable energyStandardization & Quality control
Environmental control engineeringElective 3
Elective 2project 2
Project 1

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जॉब्स

सबसे पहले बात करते हैं वह प्राइवेट कंपनी की जो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को जॉब देती है। यह एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की कोर कंपनीज है जो सिर्फ एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को ही रिक्रूट करती है ।

• Tractor agriculture and implement companies
• International Tractor Limited, Sonalika
• Force motor Limited, Balwan tractor
• Mahindra and Mahindra Tractor
• Indo Farm Tractor
• Captain Tractor Limited
• Action construction equipment ,Ace Tractor
• Eicher tractor
• Escort tractor

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग करने के बाद आप इरिगेशन (Irrigation) सेक्टर्स की कंपनी में भी जॉब पा सकते हैं। यह इरिगेशन कंपनी है :

• Irrigation companies
• Jain Irrigation system Limited
• Premium irrigation equipment Limited
• Drip India irrigation Private Limited
• Govind green house Private Limited
• Arihant evergreen Agro plast and textile

• Private Niagara automation and Company

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के बाद क्या करे ?

इसी के साथ आप इन क्षेत्रों में बीटेक एग्रीकल्चर के बाद जॉब पा सकते हैं :

• Diary company

• Food related Private Limited companies
• Agriculture related NGOs
• Agriculture implement manufacturer farms
• Start Own Business

प्राइवेट सेक्टर में ही बल्कि सरकारी सेक्टर में भी ऐसी बहुत सारी नौकरी है जो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कैंडीडेट्स के लिए होती हैं। इसमें आप सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब, स्टेट गवर्नमेंट जॉब और PSUs (Public Sector Undertaking) में जॉब पा सकते हैं। यह कुछ सरकारी नौकरी के अवसर है।

• NABARD
• UPSC
• KVK (Krishi Vigyan Kendra)
• ICAR Institute of and Research Centre
• FCI (Food Corporation of India)
• Central Government jobs
• State government jobs

अब बात करते हैं कि वह कौन से पद है जिन पर आप एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की डिग्री करने के बाद नौकरी कर सकते हैं।

• Junior assistant engineer• Technical assistance
• Agriculture development officer• PSC in agriculture
• Sugarcane supervisor• State Engineering Service
• Rural agriculture extension officer RAEOIBPS bank agriculture specialist officer
State Bank of India junior associateCooperative Bank field officer

Top agriculture engineering jobs in India

अगर आपने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में Btech, Mtech या PHD पूरी कर ली है तो आपके लिए है यह कुछ जॉब कैरियर हो सकते हैं।

Agriculture Engineering Scientist

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग साइंटिस्ट की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है किसी भी साइंटिस्ट की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए पीएचडी की डिग्री होनी अनिवार्य होती है। अगर इसकी सैलरी की बात करें तो यह 1,25,000 से लेकर 2,20,000 प्रति महीना हो सकती है।

Agriculture Engineering Lecturer

अगर आपकी रूचि टीचिंग लाइन में है तो आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Agriculture Engineering Lecturer के पद पर भी काम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Phd या MTech in Agriculture Engineering की डिग्री होना चाहिए जिसके साथ साथ आपका नेट एग्जाम भी पास होना चाहिए तब ही आप यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रोफेसर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसकी सैलरी की बात करें तो 80 हजार से लेकर 1,20,000 तक प्रति माह हो सकती है।

Agriculture Engineer

हर राज्य की तरफ से एग्रीकल्चर इंजीनियर के पद के लिए राज्य की पीएससी द्वारा जाॅब के अवसर निकलते रहते हैं। इसके लिए आपके पास बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। बीटेक डिग्री करने के बाद आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जोकि हर राज्य द्वारा निकाली जाती हैं। इसकी सैलरी 50,000 से लेकर 80,000 तक प्रति माह रहती है।

Agriculture Extension Officer

हर राज्य की तरफ से इस पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली जाती है यह जॉब स्टेट पीएससी से निकलती है अगर आपने बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पूरी कर रही है तब आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसकी सैलरी 40,000 से लेकर 60,000 प्रति माह रहती है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *