अगर आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं और सोच रहे हैं ऐसे कौन से एग्जाम होते हैं जो आपको बैंकिंग सेक्टर में जॉब दिला सके। तो आज हम इसी के बारे में एक बात करेंगे कि आईबीपीएस एग्जाम क्या है? और आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

अगर बात करें IBPS kya hai ? तो हम आपको पहले बता दें कि आईडीबीआई बैंक के एग्जाम कंडक्टर करवाता है। सिर्फ एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक को छोड़कर बाकी सभी बैंकों के एग्जाम आईबीपीएस द्वारा आयोजित किए जाते हैं। जब भी किसी बैंक में भर्तियां निकलती है तब वह आईबीपीएस एग्जाम द्वारा ही भरी जाती है। आईबीपीएस में कई सारी परीक्षाएं होती है।

IBPS PO, IBPS Clerk, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर, IBPS RRB परीक्षा। इन सभी परीक्षाओं का आयोजन आईबीपीएस द्वारा ही किया जाता है।

IBPS kya hai? आईबीपीएस क्या है?

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS एक सेंट्रल रिक्रूटमेंट एजेंसी है। जोकि विभिन्न बैंकों में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती आयोजित करवाती है। आईबीपीएस केवल केंद्रीय भर्ती एजेंसी है जोकि विभिन्न तरह के एग्जाम को आयोजित करवाती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर लगभग 19 बैंकों की आईबीपीएस के माध्यम से भर्ती की जाती है। अगर आपको एसबीआई में नौकरी करनी है तो SBI अपना खुद का एग्जाम कंडक्ट करवाती है; जो आप यहां पर पढ़ सकते हैं:

यह भी पढ़ें : एसबीआई / SBI क्लर्क कैसे बने ?

आईबीपीएस ( IBPS ) परीक्षा कैसी होती है ?

आईबीपीएस परीक्षा अलग-अलग चरणों में आयोजित होती है। आईबीपीएस परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है। दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होता है। और तीसरा चरण साक्षात्कार यानी इंटरव्यू का होता है। वहीं आईबीपीएस क्लर्क ( IBPS Clerk ) परीक्षा में आपको इंटरव्यू नहीं देना होता है।

आईबीपीएस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाती है यानी कि अगर आपने कोई उत्तर गलत कर दिया तब आपके एक प्रश्न के 0.25 यानी एक चौथाई (1/4) मार्क्स काट लिए जाते हैं। इसलिए परीक्षा देते समय आप उन्हीं सवालों का उत्तर दें जिनका उत्तर आपको अच्छे से पता है।

आईबीपीएस योग्यता

आईबीपीएस एग्जाम में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए; जिसमें कम से कम 50 अंक होने अनिवार्य है।ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास की हो सकती है।

क्षेत्रीय भाषा की जानकारी: अप्लाई कर रहे कैंडिडेट के पास राज्य की क्षेत्रीय भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

उम्र सीमा: आईबीपीएस उम्र सीमा अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग हो सकती है। लेकिन सामान्य तौर पर बात करें तो यह 20 से 30 वर्ष के बीच होती है।

बेसिक कंप्यूटर की जानकारी : जैसा कि क्लर्क का ज्यादातर काम कंप्यूटर आधारित होता है तो ऐसे में कैंडिडेट का कंप्यूटर में बेसिक जानकारी रखना जरूरी है।

आईबीपीएस का सिलेबस क्या है?

आईबीपीएस परीक्षा में यह विषय शामिल होते हैं: रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, Quantitative Aptitude, बेसिक कंप्यूटर ।

रीजनिंग यह एक scorning पेपर है यानी इसमें आप ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ले सकते हैं। रिजनिंग मुख्य तौर पर दो प्रकार से ली जाती है पहला लॉजिकल और दूसरा वरर्बल। रीजनिंग में श्रंखला बनाना, कोडिंग, डिकॉर्डिंग, लॉजिकल रीजनिंग, निष्कर्ष, सादृश्य से पश्र पूछे जाते हैं।
सामान्य ज्ञानसामान्य ज्ञान में आपको करंट अफेयर्स पर पश्र पूछे जाएंगे। इसमें रोज की दैनिक घटनाएं यानी कि जो रोज हमारे आसपास देश में घटनाएं होती है उन पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए आप रोज अखबार पढ़ सकते हैं। इसमें काफी सारे विषय होते हैं जैसे : राजनीति, सामाजिक, अर्थव्यवस्था, आर्थिक, बाजार, कृषि, पुरस्कार, खेल, भारतीय सविधान, मीडिया, बैंकिंग ।
अंग्रेजी अंग्रेजी भाषा के पेपर में से आपसे इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं Para jumbles, fill in the blanks, sentence completion, sentence correction, Spotting errors, reading comprehension, cloze test इत्यादि।
Quantitative Aptitudeमें भी शामिल होते हैं number series, data interpretation, quardric equation, data sufficiency, average, profit and loss, time and energy, time and distance, probability, relation, permutation and combination, simple and compound interest
कंप्यूटरइसमें से आपसे बेसिक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरनेट पर नेटवर्किंग से प्रश्न पूछे जाते हैं। एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, पावर प्वाइंट, कंप्यूटर शॉर्टकट कीस, इत्यादि।

आईबीपीएस में कौन सा बैंक आता है?

बैंक ऑफ बड़ौदाबैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक सेंट्रलबैंक ऑफ महाराष्ट्र
यूको बैंकपंजाब एंड सिंध बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंकबैंक ऑफ इंडिया

इसके अलावा ग्रामीण बैंकों में भी आईबीपीएस एग्जाम के माध्यम से भर्ती होती है जिसका नाम है आईबीपीएस RRB। इस एग्जाम से माध्यम से आप इन बैंकों में जॉब कर सकते हैं।

पंजाब ग्रामीण बैंकसर्व हरियाणा ग्रामीण बैंकआर्यावर्त बैंक
बडौदा गुजरात ग्रामीण बैंकछत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकअरुणाचल प्रदेश रूलर बैंक
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंकअसम ग्रामीण विकास बैंकदक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
आंध्र प्रदेश ग्रामीणा विकास बैंककर्नाटका विकास ग्रामीणा बैंकमध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंककेरला ग्रामीण बैंककर्नाटक ग्रामीण बैंक ग्राम
मणिपुर रूरल बैंक काआंध्र प्रगती ग्रामीण बैंकबड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक
बड़ौदा राजस्थान कक्षेत्रीय ग्रामीण बैंकओडीशा ग्राम्या बैंकनागालैंड रूलर बैंक
पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंकमिजोरम रूरल बैंकप्रथमा ग्रामीण बैंक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंकतमिलनाडु ग्रामीण बैंकतेलंगाना ग्रामीणा बैंक

आईबीपीएस जॉब्स क्या है ?

आईबीपीएस एग्जाम के माध्यम से आप बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, स्पेशलिस्ट ऑफिसर, आरआरबी बैंक क्लर्क, आरआरबी बैंक पीओ, ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल-1, ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल-2 के पद पर जॉब कर सकते हैं।

IBPS Exam konse hote hai?

अगर एग्जाम के बारे में बात करें तो आईबीपीएस IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RRB PO, IBPS RRB Clerk का एग्जाम आयोजित करता है।

IBPS PO kya hai?

IBPS PO एसबीई पीओ के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय एग्जाम है। इस एग्जाम के माध्यम से लगभग 20 बैंकों में प्रोफेशनल ऑफिसर की जॉब पा सकते हैं। इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंडर ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक हो सकती है। इसी के साथ एससी / एसटी / ओबीसी कैंडिडेट को अतिरिक्त छूट दी जाती है। कैंडिडेट भारत का निवासी होना चाहिए या भारत सरकार द्वारा जारी किया गया योगिता पत्र होना चाहिए। IBPS PO Exam pattern in hindi दो भागों में होता है पहला प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा।

नागरिकता* भारत का निवासी
* भूटान और नेपाल का निवासी
उम्र सीमान्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास
एप्लीकेशन फीसजनरल/ ओबीसी 850 रुपए
sc-st /पीडब्ल्यूडी 175 रुपए

IBPS PO Prelims Exam pattern

इस भाग में से आपसे रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और वर्बल एबिलिटी जैसे विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है यानी यह कुल 100 अंक का प्रश्न पेपर होता है; जिसको करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है जोकि 0.25 की होती है। यानी प्रत्येक चार गलत आंसर पर आपका एक अंक काट लिया जाता है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंकसमय
इंग्लिश लैंग्वेज303020
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड353520
रीजनिंग एबिलिटी353520

IBPS PO mains Exam pattern

मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टिट्यूड, कॉन्पिटिटिव एप्टिट्यूड, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश भाषा में से प्रश्न पूछे जाते हैं। किसी के साथ डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है जिसमें आपसे एस्से राइटिंग / निबंध लेखन शामिल रहता है।

मेंस एग्जाम में 155 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 200 अंकों के होते हैं। इस एग्जाम को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होती है यानी प्रत्येक चार गलत आंसर पर एक अंक काटा जाता है।

सब्जेक्ट प्रश्न की संख्याअंक समय
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन356045 मिनट
जनरल नॉलेज एंड बैंकिंग अवेयरनेस404035 मिनट
इंग्लिश354040 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एबिलिटी4560 60 मिनट

इसके डिस्क्रिप्टिव पेपर में दो भाग होते हैं। निबंध लेखन और पत्र लेखन जोकि 25 अंक के होते हैं; जिसको पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है।IBPS PO जनरल कैटेगरी को कम से कम 40% अंक लाने होते हैं SC/ST/PWD को 35% अंक चाहिए होते है।

IBPS SO kya hai?

इस एग्जाम के माध्यम से आप पब्लिक सेक्टर बैंक्स में स्पेशलिस्ट ऑफिसर ऐसो के पद पर जॉब कर सकते हैं। आईपीएस अलग-अलग क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए एग्जाम आयोजित करवाता है जैसै: पर्सनल ऑफिसर, एचआर, आईटी ऑफीसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर, लॉ ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर।

आईबीपीएस सो एलिजिबिलिटी

स्पेशलिस्ट ऑफिसरयोग्यता
आईटी ऑफिसर4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसरएग्रीकल्चर और इससे संबंधित सब्जेक्ट में अंडरग्रैजुएट डिग्री
लॉ ऑफिसरएलएलबी डिग्री और बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
राजभाषा अधिकारीपोस्टग्रेजुएट डिग्री इन हिंदी + इंग्लिश सब्जेक्ट
HR (हूमन रिसोर्स)ग्रेजुएशन और 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा या डिग्री
मार्केटिंग ऑफिसरग्रेजुएशन और फुल टाइम एमबीए या मार्केटिंग में 2 साल का पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा या डिग्री

उम्र सीमा की बात करें न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक हो सकती है। अलग-अलग पोस्ट के लिए उम्र उम्र सीमा अलग हो सकती है। IBPS SO एग्जाम तीन भागों में होता है prelims, mains और इंटरव्यू

इस भाग में आप से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 125 अंक के होते हैं इसे करने के लिए आपको 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाता है। आईबीपीएस सो एग्जाम पैटर्न (IBPS SO Exam pattern hindi) कुछ इस प्रकार है:

IBPS SO Prelims exam pattern

सब्जेक्ट प्रश्न की संख्याअंकसमय
रीजनिंग505040
इंग्लिश लैंग्वेज502540
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड505040

IBPS SO mains exam pattern

राज्यसभा अधिकारी और law ऑफिसर एग्जाम पैटर्न
प्रोफेशनल नॉलेजप्रश्न की संख्या: 60
अंक: 60
समय: 45 मिनट
आईटी/ एग्रीकल्चर /पर्सनल एचआर/ मार्केटिंग ऑफिसर
प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव)प्रश्न की संख्या: 45
समय: 30 मिनट
प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रिप्टिव)प्रश्न की संख्या: 2
समय: 30 मिनट

आईबीपीएस पो इंटरव्यू

प्रीलिमस और मेंस एग्जाम पास करने के बाद आप इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट होते हैं। इंटरव्यू 100 अंक का होता है जिसके लिए न्यूनतम क्वालीफाई अंक जनरल कैटेगरी के लिए 40% है; वहीं sc/st/obc पीडब्ल्यू के लिए 35% है।

आईबीपीएस सो सैलरी

अगर IBPS SO सैलरी की बात करें तो SO बेसिक पे 36,000 है इसी के साथ कई तरह के एलाउंसेस/भते भी दिए जाते हैं जिसके बाद ग्रॉस सैलेरी 54,000 से लेकर 58,000 तक हो जाती है।

IBPS Clerk kya hai?

बैंक क्लर्क का कार्य बैंक के काउंटर पर बैठकर कस्टमर द्वारा दिए गए काम को करना होता है जिसमें कस्टमर का कैश डिपॉजिट, कैश विड्रोल, पासबुक एंट्री, RTGS – NEFT, का कार्य होता है। आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ” जूनियर एसोसिएट पोस्ट ” के लिए एग्जाम करवाता है फिर देश भर की ब्रांच में क्लर्क के कार्य के लिए भर्ती करता है ।

आईबीपीएस क्लर्क योग्यता

नागरिकता* भारत का निवासी
* भूटान और नेपाल का निवासी
उम्र सीमान्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास
एप्लीकेशन फीसजनरल/ ओबीसी 850 रुपए
sc-st /पीडब्ल्यूडी 175 रुपए

IBPS क्लर्क का फॉर्म भरने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करनी होगी। ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास की हो सकती है। इसी के कैंडिडेट के पास कंप्यूटर के संबंधित डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट होना चाहिए क्योंकि ibps clerk सारा काम कंप्यूटर आधारित होता है।

वे छात्र जिन्होंने ग्रेजुएशन में कंप्यूटर से नहीं पढ़ाई की उनके लिए सबसे अच्छा यह होगा कि वह दो-तीन महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर लें। इसी के साथ आपको अपनी राज्य की स्थानीय भाषा को समझा,बोलना और लिखना आना चाहिए इसमें उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष है; जिसमें sc-st को 5 साल, ओबीसी को 3 साल,, पीडब्ल्यूडी को 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जाती है। IBPS Clerk Exam pattern in hindi इस तरह है:

IBPS Clerk prelims exam pattern

सब्जेक्ट प्रश्न की संख्याअंकसमय
इंग्लिश लैंग्वेज303020
न्यूमेरिकल एबिलिटी353520
रीजनिंग एबिलिटी353520

IBPS Clerk Mains exam pattern

इस भाग में आपसे कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 200 अंक के होते हैं जो करने के लिए आपको 160 मिनट का समय दिया जाता है

सब्जेक्ट प्रश्न की संख्याअंकसमय
जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस505035
जनरल इंग्लिश404035
रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड506045
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड505045

आईबीपीएस क्लर्क सैलरी

आईबीपीएस क्लर्क की सैलेरी अलग-अलग बैंक पर निर्भर करती है जैसे पंजाब नेशनल बैंक का उदाहरण ले तो उसमें सैलरी इस प्रकार होती है।

बेसिक सैलेरी19900 रुपए
कन्वीनियंस अलायंस700 रुपए
Dearness अलाउंस6525 रुपए
हाउस रेंट एलाउंस2000 रुपए
स्पेशल एलाउंस डीए4330 रुपए
ग्रोस33604 रुपए
नेट सैलेरी28845 रुपए

IBPS RRB kya hai?

आईबीपीएस आरआरबी क्या है: विभिन्न तरह के सरकारी ग्रामीण बैंकों की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी यानी रीजनल रूरल बैंक का एग्जाम आयोजित कराता है। इसमें मुख्य 4 तरह की पोस्ट होती हैं।

  • ऑफिसर असिस्टेंट क्लर्क
  • ऑफिस, स्केल 1 असिस्टेंट मैनेजर
  • ऑफिसर स्केल 2 मैनेजर
  • ऑफिसर स्केल 3 सीनियर मैनेजर

आईबीपीएस आरआरबी योग्यता

योग्यताग्रेजुएशन पास + क्षेत्रीय की जानकारी
नागरिकता* भारत का निवासी
* भूटान और नेपाल का निवासी
उम्र सीमा* क्लर्क 18 से 28
* असिस्टेंट मैनेजर 18 से 30
* मैनेजर 21 से 32
* सीनियर मैनेजर 21a 40
एप्लीकेशन फीस जनरल/ ओबीसी 850 रुपए
sc-st /पीडब्ल्यूडी 175 रुपए

आईबीपीएस आरआरबी का एग्जाम पैटर्न अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग होता है। लेकिन यह मुख्य तौर पर तीन भागों में होता है: प्रीलिमस, मेंस और इंटरव्यूज। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां देख सकते हैं:

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें?

आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप इसके एक्जाम पेटर्न और सिलेबस को देखें। IBPS Exam pattern kya hai जानने के बाद आप अपना टाइम टेबल बनाएं और इसे नियमित रूप से फॉलो करें।

आईबीपीएस के विभिन्न पदों के एग्जाम पैटर्न को जानने के लिए आप इसके अंतिम वर्ष में आए सवालों को सॉल्व कर सकते हैं।

एक सही मार्गदर्शन के लिए आप एक कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते हैं; जिससे आप को नियमित रूप से स्टडी मैटेरियल और सही मार्ग मिलेगा।

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए किताबे काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। आईबीपीएस की तैयारी के लिए है कुछ टॉप किताबें हैं; जो आईबीपीएस में अच्छी रैंक प्राप्त किए विद्यार्थियों वाला सुझाव इसकी गई है।

क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए यहाँ से खरीदे
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन के लिए यहाँ से खरीदे
रीजनिंग एबिलिटी के लिए यहाँ से खरीदे
वर्बल एबिलिटीयहाँ से खरीदे

हमें आशा है कि आपको हमारे ब्लॉग के जरिए IBPS Kya hai और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *