12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे बच्चे इंजीनियरिंग करते हैं और जिन बच्चों ने अपनी इंजीनियरिंग पूरी कर ली है। तब आप सोच रहे होंगे कि इंजीनियरिंग के बाद क्या करें ?आज हम बात करेंगे कि Btech ke baad kya kare और jobs after BTech Course। इसी के साथ जानेंगे कि बीटेक करने के बाद आप प्राइवेट, गवर्नमेंट, पीएसयू में कौनसी नौकरी मिलती है।

प्राइवेट जॉब्स ( Private Jobs After BTech )

अगर आप बीटेक करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास काफी सारे विकल्प रहते हैं। इसमें मुख्य 3 सेक्टर में काम कर सकते हैं पहला Tech, दूसरा Non-Tech और तीसरा Tech Core.

btech TECH Companies

टेक्निकल इंजीनियरिंग में आती है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डाटा साइंस इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग। इसमें ज्यादातर टेक्निकल जॉब्स होती हैं। ज्यादातर कंप्यूटर साइंस के बच्चे यह टेक्निकल जॉब करते हैं। इन टेक्निकल जॉब में सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है इसलिए अन्य ब्रांच के बच्चे भी यह जॉब के लिए तैयारी करते हैं। आप टेक्निकल फील्ड में डाटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, हार्डवेयर इंजीनियर भी बन सकते हैं।

लेकिन जो सबसे लोकप्रिय जॉब है वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की है। ज्यादातर कॉलेज में जो बड़े-बड़े सैलरी पैकेज मिलते हैं वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फील्ड में ही मिलते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में 2 तरह  की कंपनी से होती है। एक प्रोडक्ट बेस पर दूसरी सर्विस बेस्ड कंपनी होती है।


पहली प्रोडक्ट बेस कंपनी जैसे : Microsoft, Google, Goldman, Adobe और दूसरी होती है सर्विस बेस कंपनी जिसमें आती है : TCS, Wipro, Infosys, Tech Mahindra।

ज्यादातर बड़े सैलली पैकेज प्रोडक्ट बेस कंपनी में ही लगते हैं; तभी ज्यादातर बच्चे Google, Microsoft जैसी कंपनियों में जॉब करना पसंद करते हैं। इनका औसत सैलरी पैकेज 7 लाख per/annum होता है और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख तक भी होता है। वही सर्विस बेस्ड कंपनीज में औसत पैकेज थोड़े कम होते हैं वह 2 लाख से शुरू होकर 12 लाख तक जाते हैं। यह निर्भर करता है कि आप कंपनी में किस पोस्ट के लिए चुने गए है।

प्रोडक्ट बेस कंपनी के जो इंटरव्यू होते हैं उसमें ज्यादातर Data Structures और Algorithms से प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन सर्विस बेस कंपनी में आपसे Data Structures से कुछ सवाल पूछे जाते हैं लेकिन ज्यादातर Aptitude से संबंधित ही होते हैं। अगर आप प्रोडक्ट बेस कंपनी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने एटीट्यूड को अच्छा रखे। अगर आप प्रोडक्ट बेस कंपनी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अपनी Programming और Data Structures and Algorithms पर ज्यादा ध्यान दें।

Non Tech Companies

Non Technical जॉब में कंसलटेंसी और मैनेजमेंट की पोस्ट पर जाॅब मिलती है यानी जो बच्चे ग्राहक से अच्छे से बात कर सकते हैं उन्हें मैनेज कर सकते हैं वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस जाॅब प्रोफाइल के लिए जो सबसे जरूरी है वह आपकी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स / Communication Skills यानी अगर आप अपने क्लाइंट से अच्छे से बोल सकते हैं और अपनी बात उसे समझा सकते हैं तो आप भी इस फील्ड में जा सकते है।

BTech Core Companies

कोर कंपनी / Core Companies वह होती है जो अपनी ही फील्ड के कैंडीडेट्स को प्लेसमेंट राउंड में बैठने देती है। जैसे अगर आपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और आपके कॉलेज में GENERAL MOTERS आई है तो उसके प्लेसमेंट राउंड में सिर्फ मैकेनिकल के बच्चे ही बैठ सकते हैं।

और जैसे कोई आईटी कंपनी है तो उसके प्लेसमेंट में सिर्फ कंप्यूटर साइंस के बच्चे ही बैठ सकते हैं। इन कंपनीज को हम Core Companies कहेंगे जो सिर्फ अपनी ही ब्रांच के संबंधित बच्चों को रिक्रूट करने आती है। एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइनिंग,सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स में अलग-अलग कंपनी होती हैं। लेकिन Non-Tech और Core में आने वाली कंपनियों के सैलरी पैकेज products Base Companies से थोड़े कम होते हैं ।

बीटेक के बाद सरकारी नौकरी

बहुत सारे Btech ke baad प्राइवेट सेक्टर में जॉब नहीं कर पाते क्योंकि ज्यादा प्रतियोगिता होने के कारण जॉब मिलना मुश्किल हो जाता है। तो ऐसे में बीटेक के बाद सरकारी नौकरी के काफी विकल्प उपलब्ध रहते हैं। बीटेक के बाद आप यह सरकारी नौकरी कर सकते हैं :

यूपीएससी (UPSC)

यूपीएससी भारत की सबसे लोकप्रिय गवर्नमेंट जॉब है। बहुत सारे बच्चे बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करते हैं। आपने बहुत सारे topper देखे होंगे जिन्होंने पहले इंजीनियरिंग करके बाद में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है। इसलिए ज्यादातर बच्चे BTech के पहले वर्ष में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देते हैं और ग्रेजुएशन होते भी यूपीएससी का फॉर्म भर देते हैं। यूपीएससी के अलावा भी बहुत सारे गवर्नमेंट एग्जाम है जो आप बीटेक करने के बाद दे सकते हैं। जैसे :

•  SSC CGL
•  State PCS
•  Public Sector Bank eg. IBPS, SBI
•  Executive engineer and Assistance engineer
•  Scientist eg. ISRO, DRDO

PSU’s ( Public sector undertaking )

PSU यानी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग। यह वह कंपनीज होती है जिसमें 51 परसेंट शेयर गवर्नमेंट का होता है बाकी प्राइवेट कंपनी का होता है। पीएसयू में काम करने से आपको गवर्नमेंट के फायदे भी मिल रहे होते हैं प्राइवेट कंपनी के भी फायदे मिल रहे होते हैं। भारत में कुल 250 से ज्यादा PSU हैं जो बैंकिंग सेक्टर, ट्रांसपोर्टेशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसमिशन, इंश्योरेंस, फार्मास्यूटिकल सेक्टर में उपलब्ध है । जैसे :

•  Bharat Petroleum
•  Indian Oil Corporation
•  Bharti Atomic Research Centre
•  BSNL
•  BHEL
•  NTPC
•  DMRC
•  SAIL
•  ISRO

आप PSU की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं की इनकी योग्यता क्या है। PSU में जॉब पाने के लिए आपको GATE एग्जाम देना होता है। अगर आपने यह एग्जाम दिया है और आपको मास्टर्स नहीं करनी है । तो आप गेट के स्कोर को भी पीएसयूसी में जाने के लिए दिखा सकते हैं। Gate Exam स्कोर के आधार पर आपको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । आपका इंटरव्यू भी होगा और कुछ लिखित टेस्ट भी हो सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *