अपने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा क्योंकि बहुत सारे लोग इसी में अपना कैरियर बना रहे हैं। क्योंकि यह मार्केटिंग का एक अलग ही मॉडल है और बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां इस मार्केटिंग मॉडल को अपना रही हैं। ऐसे में अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए तभी तो आप इसके साथ जुड़कर अपना कैरियर बना सकते हैं। आज हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताएंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और इसमें कैसे काम किया जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

यह एक मार्केटिंग का ऐसा मॉडल है जहां बहुत सारे लोग कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं। जो इस मार्केटिंग में लोग जुड़े होते हैं जब भी वह कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो कंपनी द्वारा उन्हें एक निर्धारित कमीशन (commission) दिया जाता है।

इसमें यह फायदा है कि अगर आप कोई प्रोडक्ट नहीं बेच रहे और जो व्यक्ति आपने अपने साथ नेटवर्क में जोड़ा था वह कोई प्रोडक्ट बेचता है तो उस पर भी आपको कमीशन दिया जाता है और साथ ही साथ उस व्यक्ति को भी कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को सीधा ग्राहक के पास पहुंचाया जाता है। नेटवर्क मार्केटिंग को Multiple Level Marketing भी कहा जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार हैं:-

• अफिलेट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )
• सेल्स मार्केटिंग ( Sales Marketing )
• कंस्यूमर डायरेक्ट मार्केटिंग ( Consumers Direct Marketing )

चलिए इसे अब एक उदाहरण से समझते हैं:- अकसर मार्केटिंग में यह होता है कि अगर आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के बेचने पर कुछ कमीशन दिया जाता है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा नहीं है।

मान लीजिए कि आप एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़े हुए हैं और आपने उस कंपनी का प्रोडक्ट अपने दोस्त को बेचा तो कंपनी द्वारा आपको कमीशन मिल गया लेकिन अगर आपके दोस्त ने भी अपने दोस्त को वह प्रोडक्ट बेचा तो उसका कमीशन किसको मिलेगा! आपके दोस्त को? नहीं, नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा नहीं है वह कमीशन आपको तथा आपके दोस्त दोनों को मिलता है।

यह भी पढे : 12th के बाद क्या करे ? 12th के बाद कोर्स

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे

नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर आपने कोई प्रोडक्ट बेचा है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा लेकिन साथ ही वह लोग जो आपके साथ नेटवर्क में जुड़े हुए हैं उन्होंने भी आगे कोई प्रोडक्ट बेंचा तो उसका भी कुछ निर्धारित कमीशन आपको मिलेगा और जैसे-जैसे आगे वह लोग आपके नेटवर्क में नए लोग जोड़ते जाएँगे वैसे-वैसे आपको उनके द्वारा हर प्रोडक्ट बेंचने पर कमीशन मिलेगा ।

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए

• नेटवर्क मार्केटिंग द्वारा कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सीधा ग्राहकों तक पहुंचाती है। इससे ना ही उन्हें किसी माध्यम से अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन नहीं करनी पड़ती है और ना ही कोई विज्ञापन देना पड़ता है। प्रोडक्ट को भी बिकवाने की सारी जिम्मेवारी नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़े हुए लोगों की होती है।

• इस तरीके की मार्केटिंग में ना ही आपको कोई ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है और ना ही इसमें कोई समय की पाबंदी होती है।

• नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कोई निर्धारित सैलरी नहीं दी जाती बल्कि आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करवाएंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलता रहेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान

वैसे तो आपके लिए नेटवर्क मार्केटिंग बहुत अच्छा कैरियर हो सकता है। लेकिन बाजार में कई बार कुछ ऐसी कंपनियां भी आती है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठग कर ले जाती है। तो किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जोड़ने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें :-

सबसे पहले यह जान ले कि उस कंपनी के लक्ष्य क्या हैं और वह कौन-कौन से प्रोडक्ट को बेचना चाहती है। आप पहले उस कंपनी के प्रोडक्ट को देखे, क्या वो लोगों के लिए सहायक है या नहीं! अगर वह प्रोडक्ट किसी काम के नहीं है तो कोई भी ग्राहक आपसे वह प्रोडक्ट नहीं खरीदेगा जिससे आपको कोई भी कमीशन नहीं होगा इसलिए केवल उसी मार्केटिंग कंपनी से जुड़े जो अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है।

दूसरा यह है कि आप जिस कंपनी के साथ जुड़ रही है उस कंपनी के मालिक की संपूरण जानकारी जरूर देख ले वरना कई बार ऐसा भी हो जाता है कि कई कंपनी के मालिक लोगों का पैसा लेकर भाग जाते हैं तो यह जरूरी है कि जब भी आप किसी कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो उस कंपनी की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

कई बार कई लोग अपना फायदा करने के लिए आपको झूठे झूठे वादे कर अपने साथ जोड़ लेते हैं ताकि उनको कमीशन मिलता रहे लेकिन सही या गलत का फैसला आपको ही करना है तो कोई भी कंपनी में जब आप जुड़ते हैं तो सबसे पहले उस कंपनी की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

तो आपने यह जान लिया है कि नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं । तो हमें आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और इससे कैसे जोड़ना है।

Shares: