आज के समय में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी यानी आईटी ने बहुत सारी चीजों को बदल दिया है। जब हम स्मार्ट टेक्नोलॉजीज की बात करते हैं तो उसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। आज के समय में आईटी के अंदर इंटरनेट, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, एप डेवलपमेंट, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे कई विषय आ चुके हैं।

आईटी सेक्टर में अनेक प्रकार के कोर्स होने के कारण कई बच्चे आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आईटी कोर्स क्या है और आईटी में कौन-कौन से कोर्स है।

आईटी ( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) क्या है ?

अगर हम सरल भाषा में बात करें तो आईटी वह सेक्टर है जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, साइबरसिक्योरिटी, डाटा साइंस, कंप्यूटर लैंग्वेजेस, डाटा स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी उपलब्ध होती है। अगर हम इसे परिभाषित करना चाहे तो यह इस प्रकार होगा-

” वह कोई भी क्षेत्र जहां कंप्यूटर द्वारा कोई भी काम किया जाता है वह आईटी कहलाता है “

आईटी कंपनी क्या है ?

जैसे आपने कई आईटी कंपनी के नाम सुने होंगे : माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, इंफोसिस। यह सब कंपनियां अपने ग्राहकों को कुछ सर्विस प्रदान करती हैं जो डाटा स्टोरेज, ऑनलाइन पेमेंट के संबंधित होती है। यह सब आईटी कंपनियां कहलाती हैं और अगर आप इन कंपनियों में काम करना चाहते हैं तब आपको आईटी फील्ड के कोर्स करने होते हैं । तो चलिए जानते हैं आईटी में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।

IT Course Kaise kare

आईटी के डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी। ज्यादातर आईटी कोर्स साइंस स्टूडेंट्स के लिए बनाए जाते हैं। अगर आपने आर्ट्स या कॉमर्स से अपनी 12वीं कक्षा पास की है तब आप दसवीं के आधार पर आईटी में डिप्लोमा कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आर्ट्स और कॉमर्स वाले बच्चे आईटी के कोर्स नहीं कर सकते लेकिन साइंस स्टूडेंट्स के लिए यहां विकल्प ज्यादा होते हैं।

• अगर आप किसी भी आईटी कोर्स में बीएससी करना चाहते हैं तब आपके लिए कोई भी न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है।

• अगर आप बीटेक इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी करना चाहते हैं तब आपको 50% अंक अपनी 12th कक्षा में लाने होंगे। वही SC / ST / OBC 45% लाने होते हैं।

आईटी एंट्रेंस एग्जाम

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज जैसे: आईआईटी, एनआईटी, से बीटेक करना चाहते है तब आपको नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। वहीं कुछ ऐसे कॉलेज भी है जहां आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन मिल सकता है।

आईटी के कौन-कौन से कोर्स होते हैं

आईटी में मुख्य तीन तरह के कोर्स होते हैं डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्सेज, सर्टिफिकेशन कोर्स। इनको करने के लिए अलग-अलग मापदंड तय है चलिए जानते हैं आई डिप्लोमा कोर्स क्या है?

डिप्लोमा इन आईटी

अगर आप आईटी कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं तब आप की दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए । डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक के होते हैं। तो अगर आप दसवीं के बाद ही अपना करियर आईटी सेक्टर में बनाना चाहते हैं तब तब आप निश्चित होकर यह कोर्स कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स के अंदर वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। अगर आप आईटी कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं तब आप की फीस 15,000 से लेकर 30 000 तक हो सकती है।

डिग्री कोर्स

आप डिग्री कोर्स में बीटेक यानी बैचलर इन टेक्नोलॉजी या बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) कर सकते हैं। डिग्री कोर्स की अवधि 3 से लेकर 4 साल होती है। इसमें आप बीटेक आईटी, बीएससी आईटी जैसे कोर्स कर सकते हैं।

फीस : डिग्री में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स से भी ज्यादा फीस लगती है। यह 70 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। अगर आप प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं तो 1.5 लाख तक भी जा सकती है।

सर्टिफिकेशन कोर्स

यह कोर्स आप 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद कर सकते हैं। इन कोर्स की अवधि अन्य आईटी कोर्स से कम होती है। सर्टिफिकेशन कोर्स 3 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकते हैं। सर्टिफिकेशन कोर्स की फीस भी डिप्लोमा कोर्स की जितनी होती है यह 30 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकती है। आप अपनी रूचि के मुताबिक आईटी कोर्स करके अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं। आप इन कोर्स में सर्टिफिकेट ले सकते हैं :

डाटा साइंसहार्डवेयर इंजीनियरिंग
बिग डाटा इंजीनियरिंगवीएफएक्स ट्रेनिंग
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

आईटी कोर्स फीस

अगर आईटी कोर्स की फीस की बात करें तो यह आपके कॉलेज पर निर्भर करती है यदि आपका कॉलेज सरकारी है तो आपको कम फीस देनी होगी। अगर आप प्राइवेट से आईटी कोर्स कर रहे हैं तो फीस ज्यादा होगी। यह आपके कोर्स पर भी निर्भर करता है अगर आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन कोर्सेज कर रहे हैं तो इसकी फीस डिग्री से कम रहती है।

मेरा सुझाव

अगर आप आईटी कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको एक सुझाव देना चाहता हूं कि आप डिग्री कोर्स की तरफ जाएं। हालांकि डिग्री कोर्स करने में आपको समय ज्यादा लगेगा लेकिन ज्यादातर कंपनियां डिग्री वाले कैंडिडेट कोर्स को ही पसंद करती है। वहीं अब देश के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज आईआईटी, एनआईटी से अपनी डिग्री पूरी करते हैं तब आपके लिए नौकरी मिलना ओर भी आसान हो जाएगा क्योंकि आईआईटी और एनआईटी काफी प्रतिष्ठित कॉलेजे है।

अगर किसी कारणवश आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में नहीं हो रहा तब आप जिस भी प्राइवेट कॉलेज से अपनी डिग्री करेंगे तो यह सुनिश्चित करले कि वह कॉलेज यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है।

आईटी कोर्स सिलेबस

वैसे तो हर आईटी कोर्स का अलग-अलग पाठ्यक्रम रहता है। लेकिन अगर हम आमतौर पर बात करें तो यह लगभग एक जैसा ही रहता है। इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं अलग-अलग आईटी कोर्स में सेमेस्टर ऊपर नीचे हो सकते हैं। इसमें पहले सेमेस्टर के में यह कोर्स पढ़ाए जाते हैं । जिसमें आपको यह सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।

Semester 1Semester 2
introduction to information theory and application solving methodologiesdata structure using C language
computer fundamentalsmathematical and statistical understanding of computer science
digital computer fundamentalsdesign and analysis of algorithm
introduction to digital electronicsweb programming
introduction to programming networking and internet environment problemtelecommunication system mathematics
Mathematics 1Computer Organisation
emerging technologiesComputer Graphics and architecture
technical communication skillsprofessional skills development
Semester 3Semester 4
content management and data analysis
system programmingdatabase concepts
programming languages C, Oracle, RDBMSOperating System concepts
discrete mathematical structuresnetwork Administration and Technology
computational mathematics SADprogramming with C and C++
software quality insurance and testingSW engineering programming with Java
object Oriented programmingpractical 1 – programming C
practical 1 – Programming languagespractical 2 – Administration and Technology
practical 2 – data structure and analysis
Semester 5Semester 6
programming with C++foundation of Information Technology
software testingdigital computer fundamentals
advanced Java programmingcomputer graphic logic
SQL 2 Visual Basic 6advanced data structure and electronics
Internet Securitytelecommunication systems
project managementComputer Organisation and architecture
practical – project developmentdiscrete mathematics structures

आईटी सैलरी

बीटेक और बीएससी आईटी काफी लोकप्रिय कोर्स है इनको करने के बाद आपको आईटी सेक्टर में काफी आसानी से नौकरी मिल जाएगी । अगर आप इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने में सफल हो जाते हैं तब आपकी शुरुआत सैलरी 3 लाख से लेकर 5 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है। वहीं 5 साल का अनुभव आने के बाद आपकी सैलरी 15 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है। वही जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। एक सफल आईटी प्रोफेशनलिस्ट बनने के बाद आपकी सैलरी करोड़ों में भी हो सकती है।

आईटी सेक्टर

देश में बहुत सारी आईटी कंपनीज है जिसमें से आपने कुछ का नाम तो सुना ही होगा जैसे : गूगल ,माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम ,इंफोसिस, ऐमेज़ॉन इत्यादि। अगर आपने डिग्री कोर्स किया है तब आपको इन कंपनीज में नौकरी मिलने में ज्यादा आसानी होगी। आईटी कंपनी में आप इन पद पर नौकरी पा सकते हैं।

Software ArchitectSoftware Development Manager
software engineernetwork engineer
database developernetwork administrator
software/application developerdatabase administrator
software testerIT manager
Technologies specialistsystem analyst
system administratordata scientist
support analysttechnical consultant

आईटी कंपनी

अगर हम आईटी कंपनी में टॉप कंपनीज की बात करें तो यह उनकी सूची है।

MicrosoftWipro
Tata ConsultancyOracle
DeloitteIBM
FacebookIntel

आईटी कोर्स के बाद क्या करें

अगर आप आईटी कोर्स करने के बाद किसी कंपनी में काम नहीं करना चाहते हैं और खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं इसके लिए भी आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है। आप इन क्षेत्र में अपना खुद का बिजनेस खोल सकते हैं

software development servicesdata mining business
website designing servicesdigital marketing business
game development servicescloud based service
social media marketingBusiness Analyst
Technology shopcyber cafe
Shares:

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *