जब आप सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज को देखते हैं तो क्या आप का भी मन करता है कि आप भी उस जगह पर पहुंच सके। अगर आप सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट या हाई कोर्ट में जज बनना चाहते हैं तो आपको शुरुआत एक छोटे कोर्स से करनी होगी; जिसे एलएलबी कहते हैं एलएलबी के माध्यम से आप वकील और उसके बाद जज बन सकते हैं। आज हम जानेगे कि LLB kya hota hai ?
एलएलबी का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लाॅस। अगर आपकी रूचि कानून के क्षेत्र में है और आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप वकील, जज या किसी इंस्टिट्यूशन के कानूनी सलाहकार भी बन सकते हैं।
एलएलबी कोर्स क्या है ?
एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है वही अगर आप इंटीग्रेटेड एलएलबी करना चाहते हैं तो यह 5 साल का कोर्स होता है। इंटीग्रेटेड कोर्स में आप बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए या कोई बैचलर डिग्री के साथ एलएलबी कोर्स कर सकते हैं कुछ कॉलेज है जो आपको इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स उपलब्ध करवाते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तब आप एलएलबी कोर्स कर सकते हैं जोकि 3 साल का होता है।
LLB कितने साल का होता है : जब आप इंटीग्रेटेड कोर्स करते हैं तब आपको 5 साल का समय लगता है वही अगर आप किसी बैचलर डिग्री जोकि न्यूनतम 3 साल की होती है उसके बाद म 3 साल की एलएलबी करते हैं तो कुल 6 साल का समय लग जाता है।
LLB kaise kare
एलएलबी के लिए शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमें कम से कम 50% अंक और ओबीसी /एससी /एसटी के लिए 45% अंक होने चाहिए । आप चाहे तो बीए ,बीएससी ,बीकॉम ,बीबीए से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं।
अगर आप इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए 12वीं कक्षा में 50% अंक होने चाहिए ।आप 12th किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं चाहे कॉमर्स आर्ट्स या साइंस। एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई न्यूनतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।
अगर आप डिस्टेंस एएलएलबी करना चाहते हैं तो यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। हालांकि कुछ इंस्टिट्यूट है जो आपको डिस्टेंस एएलएलबी करवा देंगे लेकिन उसका कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि यह कोई भी मान्यता नहीं रखती; तो आप डिस्टेंस एएलएलबी ना करें।
एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम
कुछ प्रतिष्ठित और अच्छे कॉलेज में एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी। यह कुछ प्रवेश परीक्षाएं है जो आप दे सकते हैं :
• CLAT
• AILET
• LSAT
• TS-AWCET
इसके अलावा भी बहुत सारी प्राइवेट यूनिवर्सिटी/ कॉलेज है जो खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते हैं और कुछ आपको 12th के अंक के आधार पर एडमिशन भी दे देते हैं। यह कुछ यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम है :
LPUNEST, Lovely Professional University
VITEEE, Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination
CUCET Chandigarh University Common Entrance Test
KITEE, Kalinga Institute of Industrial Technology
LLB ki fees kitni hai
अगर एलएलबी की कोर्स फीस की बात करें तो यह थोड़ा महंगा कोर्स होता है और यह आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है कि वह सरकारी या प्राइवेट है। ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज/यूनिवर्सिटी अपने बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण ज्यादा फीस लेते हैं। अगर सामान्य तौर पर बात करें तो एलएलबी कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है।
यह भी पढे : CBI Officer kya hota hai ? सीबीआई ऑफिसर कैसे बने
LLB ke baad career scope
एलएलबी कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं जैसे :
• लॉयर
• लीगल एडवाइजर
• पब्लिक प्रॉसिक्यूटर
• एटर्नी जनरल
• लेक्चरर
LLB ke baad Salary
अगर शुरुआती सैलरी की बात करें तो आप 1 लाख तक प्रतिमाह सैलरी पा सकते हैं और आगे अनुभव और जितने ज्यादा ग्राहक आपके पास आएंगे तो उसके माध्यम से आप लाखों में कमा सकते हैं। एक अच्छे, पुराने और प्रतिष्ठित वकील बनने के बाद आप लाखों कमा सकते हैं।
एलएलबी कॉलेज
वैसे तो भारत में बहुत सारे लाॅ कॉलेज हैं लेकिन एलएलबी का सबसे अच्छा कॉलेज कौन है? जहां से आप LLB कर सकते हैं लेकिन यह कुछ बेस्ट कॉलेज है:
• नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
• नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद
• गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
• दी वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंसेज, कोलकाता
• सिंबोसिस लॉ स्कूल, पुणे
• नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
• एमिटी लॉ स्कूल, न्यू दिल्ली
[…] यह भी पड़े : LLb क्या होता है और LLb कैसे करें के बारे मे… […]