बीए (BA) के साथ ग्रेजुएशन पास करने के बाद बहुत सारे छात्र कानून के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। जिनके लिए उन्हें एलएलबी कोर्स करना पड़ता है। एलएलबी यूजी (UG) कोर्स है जो आपको लीगल पहलुओं को समझने में मदद करता है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि BA ke Baad LLB Kaise kare करें तथा विदेश से बीए के बाद एलएलबी कैसे करें?

LLB kya hota hai?

“LLB” का यानी “बैचलर ऑफ लॉ,”। यह एक अंडरग्रेजुएट तीन वर्षीय (3 years) या पांच वर्षीय (5 years) कोर्स है, जिसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न कानूनी मुद्दों, कानूनी प्रक्रियाओं, और न्यायिक तत्वों के साथ अवगत कराना होता है। बीए के साथ एलएलबी करने के 2 तरीके होते हैं पहला 12वीं के बाद बीए एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं जो कि 5 साल का होता है। और अगर b.a. करने के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो यह 3 साल का कोर्स होता है।

यह भी पड़े:
एलएलबी (LLB) क्या होता है?LLB AILET एग्जाम क्या है?

BA ke Baad LLB Kitne saal kya hota hai?

अगर आप बीए या अन्य ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करते हैं तो यह 3 साल का कोर्स होता है। वही बारहवीं कक्षा के बाद इंटीग्रेटेड ba.llb 5 साल का कोर्स होता है।

BA ke baad llb kaise kare

एलएलबी कोर्स में आपको लीगल स्टडीज की बारे में जानकारी दी जाती है और बीए के बाद एलएलबी करने के लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा।

  • बीए पास: सबसे पहले आपको बीए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास करनी होगी जिसमें आपके न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र भी एलएलबी के विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं।
  • कॉलेज चुने: b.a. करने के बाद आप वह कॉलेज की तलाश करें जो आपको एलएलबी कोर्स करवाते हो। इसमें आप अपने आसपास या बड़े नेशनल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के एडमिशन मापदंडों को चेक करें।
  • एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी: आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसके एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए CLAT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें। इसके अलावा यह कुछ टॉप एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम है: LSAT, TS LAWCET,
  • अप्लाई करें: एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद अपने मनपसंद कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और एलएलबी के लिए अप्लाई करें। हर कॉलेज के एडमिशन के मापदंड अलग अलग हो सकते हैं जो आप उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही चेक करें।

हर एक कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी नहीं होता है। ऐसे बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज है जो आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से डायरेक्ट एडमिशन देते हैं। लेकिन किसी प्रतिष्ठित और पुराने कॉलेज से एलएलबी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता पड़ती है।

BA ke Baad LLB Fees

अगर आप सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी जैसे एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में एडमिशन लेने में सफल रहते हैं तो आपकी फीस काफी कम होगी जो 100000 से लेकर 300000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस 200000 से लेकर 500000 तक प्रति वर्ष तक हो सकती है।

नोट: यह फीस केवल ट्यूशन फीस है इसके अलावा अगर आप हॉस्टल को चुनते हैं तो हॉस्टल, मैस(Mess) फीस लॉन्ड्री के खर्च को भी जोड़ना होगा।

सरकारी कॉलेज में आपको विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती हैं। जो आपकी वार्षिक आय, आरक्षित कैटेगरी, अल्पसंख्यक कैटेगरी के आधार पर होती है।

BA Ke baad LLB Colleges

  • गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
  • इंडियन लॉ सोसायटी लॉ कॉलेज, पुणे
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
  • जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), रांची
  • चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU), पटना
  • नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (एनएलयू दिल्ली)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (एनएलयू जोधपुर)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल (एनएलयू भोपाल)
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू), गांधीनगर
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओडिशा (एनएलयूओ), कटक
  • राजीव गांधी राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL), पंजाब

विदेश से बीए के बाद एलएलबी कैसे करें?

अगर आप भारत से विदेश में एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट देने होंगे जिससे आप अपनी लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी को दिखा सकें। आप जिस देश में एलएलबी के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं उस देश यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के मापदंड अलग अलग हो सकते हैं। जो आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। विदेश से एलएलबी करने के लिए आप इन स्टेप्स को देख सकते हैं:

  • यूनिवर्सिटी देखें: सबसे पहले आप जिस देश में लाॅ के लिए इच्छुक हैं उस देश की सभी यूनिवर्सिटीज को देखें और टॉप यूनिवर्सिटीज को चयनित करें । ज्यादातर बच्चे यूके से लाॅ करना पसंद करते हैं क्योंकि यूके और इंडिया का लाॅ काफी समानता रखता है।
  • मापदंड को देखें: हर देश और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के मापदंड अलग अलग हो सकते हैं जो आप उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट: ज्यादातर फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए आपको लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होता है। ILETS और TOEFL दो प्रमुख लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट होते हैं जो पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त रखते हैं।
  • स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट: कुछ यूनिवर्सिटीज लाॅ में एडमिशन लेने के लिए स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट भी देना होता है जैसे LSAT जोकि यूनाइटेड स्टेट(USA) द्वारा मान्यता प्राप्त है। JDAT ऑस्ट्रेलिया में मान्यता प्राप्त है।

नोट: यह कुछ सामान्य मापदंड है जो ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में एलएलबी के लिए होते हैं। सटीक जानकारी के लिए आप अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें।

BBA ke baad LLB jobs

एलएलबी कैंडिडेट के पास काफी सारी जॉब अपॉर्चुनिटी रहती हैं यह कुछ टॉप जॉब के पद और उनकी एवरेज सैलरी हैं जिन पर आप एलएलबी के बाद काम कर सकते हैं।

पदशरुआती वार्षिक सैलरी (INR)
कॉरपोरेट लॉयर 7.8 लाख
ज्यूडिशल सर्विसेज (जज)5.8 लाख
लीगल कंसलटेंट5.5 लाख
लीगल रिसर्च एंड एकेडमिक (प्रोफेसर)6.6 लाख
लीगल एडवाइजर 5.8 लाख
पब्लिक प्रोस्पेक्टर9.5 लाख
जुडिशल क्लर्क3.5 लाख

BA LLB ke baad kya kare

बीए + एलएलबी करने के बाद आपको पास लाॅ की फील्ड में अंडरग्रैजुएट डिग्री मिल जाएगी तो अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं। तो आप इसमें मास्टर डिग्री यानी LLM कर सकते हैं। इसके अलावा भी यह कुछ कोर्स है जो आप कर सकते हैं।

  • एलएलएम(LLM): इस कोर्स के माध्यम से आपको लीगल कान्सेप्ट को गहराई से समझने का मौका मिलता है और साथ ही रिसर्च वर्क में जाने का अवसर प्राप्त होता है। LLM आप कई विषयों में कर सकते हैं जैसे: कॉरपोरेट लॉ, इंटरनेशनल लॉ, हुमन राइट्स लॉ, इन्वायरमेंट लॉ, इत्यादि।
  • डिप्लोमा कोर्सेज: एलएलबी के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं जो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, हुमन राइट्स, एनवायरमेंटल राइट्स, टैक्सेशन लॉ इत्यादि पर केंद्रित होते हैं।
  • एमबीए(MBA): जो बच्चे लॉ और बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं वह एलएलबी के बाद एमबीए कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आपको कॉरपोरेट लॉ, कॉन्ट्रैक्ट, सिक्योरिटी रेगुलेशंस एंव अन्य बिजनेस और कॉमर्स के लीगल पहलुओं को समझते हैं।
यह भी पड़े:IIMs से एमबीए कैसे करे
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे

बीए के बाद एलएलबी के फायदे

  • बीए के बाद एलएलबी करने का फायदा यह होता है कि b.a. में कुछ सब्जेक्ट जैसे पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, सोशलॉजी आगे चलकर लीगल स्टडीज में सहायक होते हैं। जैसे उदाहरण के लिए पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट के माध्यम से आप पॉलीटिकल सिस्टम को अच्छे से समझने में सक्षम होते हैं।
  • बीए कोर्स में आपको विभिन्न तरह के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो आपकी कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को बढ़ाते हैं जो आगे चलकर लीगल कैरियर में सहायक होती है।
  • बीएससी और बीकॉम की तुलना में बीए का सिलेबस थोड़ा कम होता है जिसके कारणवश आप एलएलबी के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम CLAT, LSAT की तैयारी में ज्यादा समय दे सकेंगे। CLAT के माध्यम से आप भारत के प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) में एडमिशन ले सकते हैं।

FAQs


बीए के बाद एलएलबी कितने साल का होता है?


बीए के बाद एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है जोकि आप विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं। वही 12वीं के बाद बीए एलएलबी इंटीग्रेटेड 5 साल का कोर्स होता है।


बीए के बाद एलएलबी में एडमिशन कैसे लें?


सबसे पहले न्यूनतम 50% अंक के साथ है किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए कोर्स करें। इसके बाद एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें जैसे: CLAT, LSAT, इत्यादि। एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर अपने मनपसंद कॉलेज में एलएलबी के लिए अप्लाई करें।


बीए एलएलबी करने में कितना पैसा लगता है?


किसी गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से बीए एलएलबी करने में कम पैसा लगता है जोकि ₹200000 प्रति वर्ष हो सकता है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में यह 500000 प्रतिवर्ष हो सकता है।

BA एलएलबी करने के क्या फायदे हैं?


बीए में आप जो सब्जेक्ट पढ़ते हैं जैसे पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी वह आगे जाकर आपको लीगल स्टडीज को समझने में सहायक होते हैं। जैसी पॉलिटिकल साइंस के माध्यम से आप भारत के पॉलीटिकल स्ट्रक्चर को अच्छे से समझते हैं।

बीए के बाद एलएलबी कैसे करें?


किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी न्यूनतम 50% अंक के साथ बीए पास करें और एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें। जैसे: CLAT, LSAT, AILET, TS LAWCET, इत्यादि। इसके बाद अपने मनपसंद कॉलेज को चुने और उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन मापदंडों को पूरा करके अप्लाई करें।

हमें आशा है कि आपको Ba ke Baad LLB Kaise kare के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

1 Comment

  • Rohit Chaudhari
    Rohit Chaudhari
    September 11, 2023 at 12:37 pm

    45 % is available,but entress exam is passed. I can lld educated

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *