अगर आपने ग्रेजुएशन बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी से पूरी कर ली है और आगे आप अन्य कोर्स की तलाश में है तो आज हम बात करेंगे कि BDS Ke baad kya kare और BDS के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं। साथी हम जानेंगे कि BDS करने के बाद गवर्नमेंट जॉब के क्या अवसर रहते हैं। चलिए बात करते हैं career opportunities after BDS in Hindi

BDS ke baad konsa course kare?

अगर कोर्स की बात करें तो बीडीएस एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो कि डेंटल चिकित्सा में जानकारी प्रदान करता है। इसके बाद सबसे अच्छा होगा कि आप मास्टर कोर्स के लिए जाए जैसे: एमडीएस, एमपीएच, एमबीए इत्यादि। मास्टर डिग्री करने के बाद आप पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं।

मास्टर इन डेंटल सर्जरी/ MDS

BDS के बाद सबसे पहले आप एमडीएस यानी मास्टर इन डेंटल सर्जरी कर सकते हैं। यह एक पोस्ट ग्रैजुएट लेवल कोर्स है जिसमें आप neet-pg के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं। एम्स(AIIMS) में एडमिशन लेने के लिए आपको AIIMS PG Entrance Exam देना होता है। लेकिन बचे हुए सभी डेंटल कॉलेज में Neet-pg के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं।

MDS काफी सारी स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं जैसे:

PeriodonticsDental Public Health
Oral and Maxillofacial surgeryOrthodontics and dendofacial Orthopaedics
ProsthodonticsOral and Maxillofacial radiology
Pediatric DentistryConservative dentistry and Endodontics

मास्टर इन पब्लिक हेल्थ/ MPH

पब्लिक हेल्थ सेक्टर में मास्टर डिग्री लेने के लिए आप BDS के बाद Masters in a public health (MPH) कोर्स कर सकते हैं। किसी भी बीमारी को रोकने के प्रयास और अच्छे स्वास्थ्य के लिए गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही स्कीम पब्लिक हेल्थ में आता है।

यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जिसमें एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंक होने चाहिए। एवरेज फीस की बात करें तो यह 1.5 लाख से लेकर 4 लाख तक हो सकती है ।

एमपीएच टॉप कॉलेज

  • जेएनयू दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • आईसीएआर (ICAR)
  • JIPMER पांडिचेरी
  • जामिया हमदर्द दिल्ली
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई

यह कोर्स एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट पॉलिसी, कम्युनिटी प्रैक्टिस रिसर्च पर केंद्रित होता है। यह कोर्स करने के बाद आप वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, जॉन्स हापकिंस, UNICEF, इंटरनेशनल फैमिली हेल्थ इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में भी काम कर सकते है।

एमबीए के इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट / MBA

अगर आपमें लीडरशिप और मैनेजमेंट की स्किल्स है तो आप मैनेजमेंट की फील्ड में प्रोफेशनल मास्टर कोर्स एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कोर्स करने के बाद आप मेडिकल इंस्टिट्यूट, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और हेल्थ सेक्टर से जुड़े एनजीओस (NGO) में काम कर सकते हैं।

यह भी पड़े:IIMs से एमबीए कैसे करे
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे

यह 2 साल का कोर्स होता है और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यानी IIMs से एमबीए करने के लिए आपको कैट एग्जाम पास करना होगा। कैट एग्जाम के इलावा कुछ टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है: XAT, MAT, GMAT

एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIMs)
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज (SIHS), पुणे
  • अपोलो इंस्टीट्यूट आफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन हैदराबाद
  • गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GIM), गोवा
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI), जमशेदपुर
  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), मुंबई
  • जमुनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JBIMS), मुंबई

डेंटल क्लीनिक

अगर आप किसी के अंतर्गत काम नहीं करना चाहते तो आप खुद का डेंटल क्लीनिक खोल सकते हैं। इसमें आप अपने शहर में छोटी सी जगह में क्लीनिक शुरू कर सकते हैं और डेंटल सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। अगर शुरुआती तौर पर देखें तो 6 लाख में अपना क्लीनिक खोल सकते हैं।

एकेडमिक करियर

अगर आप टीचिंग में रुचि रखते हैं तो आप लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर सकते हैं। इसी के साथ MDS और मास्टर डिग्री करने के बाद आप प्रोफेसर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट यानी HOD के पद पर भी काम कर सकते हैं।

ट्यूटर/Tutor

अगर आप बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो कोचिंग इंस्टीट्यूट या स्कूल में NEET UG जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर करवा सकते हैं। इसी के साथ आप खुद का भी कोचिंग इंस्टिट्यूट हो सकते हैं।

यह भी पड़े:
नेफ्रोलॉजी क्या होता है? Nephrologist kaise baneNEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
BAMS के बाद कौनसा कोर्स करे?न्यूरो सर्जन क्या होता है और न्यूरो सर्जन कैसे बने?

Government jobs after BDS Hindi

BDS ke baad kya kare के बारे में सोच रहे बच्चों में गवर्नमेंट जॉब के बारे में रुचि होती है। तो अब बात करते हैं कि बीडीएस के बाद गवर्नमेंट जॉब कौनसी होती है। इसमें आप सेंट्रल और स्टेट लेवल के अलग-अलग पदों पर काम कर सकते हैं; जिसमें डेंटिस्ट की जॉब भी शामिल होती है।

  • गवर्नमेंट डेंटल सर्जन: सेंट्रल और स्टेट के हॉस्पिटल एंव हेल्थ डिपार्टमेंट में डेंटल सर्जन के पद पर काम कर सकते हैं। इसमें आपकी सैलरी 40,000 से लेकर 70,000 प्रति प्रतिमाह तक हो सकती है। जो की जॉब लोकेशन और अलग अलग राज्य के गवर्नमेंट पे स्केल पर निर्भर करता है।
  • आर्म्ड फोर्स डेंटल कॉर्प्स: इसमें आप कमिश्नर ऑफिसर के पद पर रहकर इंडियन आर्मी इंडियन नेवी और एयरफोर्स में काम कर सकते हैं। इसमें सैलरी की बात करें तो यह आपकी रैंक और आप कितने साल से जॉब कर रहे हैं इस पर निर्भर करती है। लेकिन सामान्य तौर पर यह 60,000 प्रति माह तक होती है।
  • पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू): PSUs में आप मेडिकल सर्विसेज डिपार्टमेंट में डेंटल प्रोफेशनल के पद पर काम कर सकते हैं जिसमें आपकी शुरुआती सैलरी 40,000 से लेकर 60,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।
  • रिसर्च ऑफिसर: इसमें आप गवर्नमेंट के विभिन्न है हेल्थ इंस्टिट्यूट और रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में रिसर्च ऑफिसर के पद पर काम कर सकते हैं जिसमें आपकी सैलरी रिसर्च प्रोजेक्ट और अनुभव पर निर्भर करती है जो 50,000 प्रति माह तक हो सकती है।
  • डेंटल फैकेल्टी: गवर्नमेंट के विभिन्न सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए साथ ही नेट क्वालिफाइड करने के बाद आप प्रोफेसर के पद पर भी काम कर सकते हैं। स्कूल टीचिंग के लिए BDS+ B.ed कर सकते हैं।
  • सामाजिक कार्यकर्ता: आप दंत स्वास्थ्य जागरूकता और जाँच शिविरों में सक्रिय होकर दंत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समाधान करने में योगदान कर सकते हैं।
  • निजी अस्पताल / क्लिनिक: आप निजी अस्पताल या क्लिनिक में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करके अपना खुद का चिकित्सा बिजनेस  खोल सकते हैं।

BDS ke baad MBBS kaise kare

BDS (Bachelor of Dental Surgery) के बाद MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) करने के लिए आपको निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा:

  1. Eligibility Check: सबसे पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप MBBS के लिए पात्रता रखते हैं। अक्सर, BDS के बाद MBBS करने के लिए एक विशेष विधि होती है जिसे “Bridge Course” कहते हैं।
  2. Bridge Course के लिए आवेदन करें: अपने चार्टर्ड या संबंधित चिकित्सा विद्यापीठ या कॉलेज से जांचें कि उनके पास BDS से MBBS के लिए कोई Bridge Course उपलब्ध है या नहीं। इसके लिए आवेदन करें और आवश्यकता पूरी करें।
  3. Bridge Course की प्रवेश परीक्षा: आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको Bridge Course की प्रवेश परीक्षा देनी होगी जिसमें आपके BDS और MBBS से संबंधित विषयों की जाँच होगी।
  4. Bridge Course पूरा करें: प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, आपको Bridge Course पूरा करना होगा। इसमें आपको MBBS के पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों की अध्ययन कराया जाएगा।
  5. MBBS के लिए प्रवेश लें: Bridge Course को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, आपको अपने प्रस्तावित MBBS कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। वहां आप MBBS के पाठ्यक्रम को पूरा कर सकते हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रशासकीय और चिकित्सा विशेषज्ञ बन सकते हैं।

FAQs


बीडीएस डॉक्टर की सैलरी कितनी है?


बीडीएस डॉक्टर की शुरुआती सैलरी जॉब लोकेशन और जॉब पोस्ट पर निर्भर करती है वहीं अगर सामान्य तौर पर देखें तो यह 20,000 से 30,000 प्रति माह तक हो सकती है। वहीं अनुभव और ज्यादा ग्राहक जोड़ने के बाद आपकी सैलरी 40 से 60 हजार प्रति माह तक भी हो सकती है।


बीडीएस डॉक्टर बनने में कितना समय लगता है?

बीडीएस डॉक्टर बनने के लिए आपको बैटल ऑफ़ डेंटल सर्जरी कोर्स करना पड़ता है जो कि 4 साल का होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप शामिल रहती है।


क्या भविष्य में बीडीएस की गुंजाइश है?


भविष्य में भी बीडीएस की गुंजाइश भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रहने वाली है। जैसा कि हर एक सेक्टर में प्रोफेशनल लोगों की मांग रहती है तो बीडीएस के साथ-साथ आप एमडीएस, MPH, जैसे मास्टर कोर्स भी कर सकते हैं।


बीडीएस करने के बाद क्या करें?


अगर उच्च शिक्षा की बात करें तो बिजनेस करने के बाद आप एमडीएस, एमपीएच, एमबीए जैसे कोर्स कर सकते हैं। वही गवर्नमेंट जॉब में आप पीएसयू, गवर्नमेंट डेंटल हॉस्पिटल, रिसर्च इंस्टिट्यूट में जा सकते हैं।


बीडीएस के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी है?


बीडीएस के बाद विशेष गवर्नमेंट जॉब की बात करें तो आप गवर्नमेंट डेंटल सर्जन, आर्म्ड फोर्स डेंटल कॉर्प्स कमिश्नर ऑफिसर, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, यूनिवर्सिटी फैकेल्टी (प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एचओडी), डेंटल ऑफिसर इन गवर्नमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट में काम कर सकते हैं।

हमें आशा है कि आपको BDS ke baad kya kare के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *