अगर आप बैचलर के बाद एमबीए करना चाहते हैं तो आप एक अच्छा एमबीए कॉलेज ढूंढते रहे होंगे। एक अच्छे और प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज से एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जैसे CAT, XAT वैसे एक एग्जाम होता है MAT EXAM जिसके माध्यम से आप भारत के टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। तो चलिए जानते है की Mat exam kya hai?

मैट एग्जाम क्या है?

मैट यानि मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट/ Management Aptitude Test जिसे AIMA द्वारा कंडक्ट किया जाता है। मैट के स्कोर के आधार पर आप एमबीए के लिए भारत के विभिन्न कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। मैट के माध्यम से आप 400 से ज्यादा एमबीए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

योगिता

मैट एग्जाम में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी। आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं चाहे बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी या अन्य कोई बैचलर डिग्री से। जो बच्चे ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है वह भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें बैचलर डिग्री में पास होना ही जरूरी है, कोई भी न्यूनतम अंक अनिवार्य नहीं है। मैट एग्जाम पास करने के बाद इसकी वैधता 1 साल तक रहती है।

MAT एप्लीकेशन फीस

मैट एग्जाम 3 तरह से आयोजित होता है पहला पेपर बेस/ PBT, कंप्यूटर बेस्ड /CBT और इंटरनेट बेस्ड/IBT। अगर आप PBT और CBT दोनों में से कोई एक एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो एप्लीकेशन फीस ₹1900 हैं। वहीं अगर आप दोनों पेपर देना चाहते हैं तब आपको ₹3050 देने होंगे।

MAT Exam top Colleges

लगभग 400 से ज्यादा मैनेजमेंट कॉलेज मैट एग्जाम के स्कोर को मान्यता देते हैं। यह कुछ टॉप एमबीए कॉलेज है। जिसमें आप MAT एग्जाम के स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं।

कॉलेजफीस
यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल, मुंबई9.5 लाख
न्यू दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, दिल्ली9.7 लाख
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, नोएडा12 लाख
एलाइंस बिजनेस स्कूल, बैंगलोर13.5 लाख
एनएल डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुम्बई8.8 लाख
SOIL इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, गुरुग्राम16 लाख
UPES, देहरादून13 लाख
इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, नवी मुंबई10 लाख
जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JIMS), रोहिणी8 लाख
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, बैंगलोर11 लाख

एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम साल में 4 बार जोकि फरवरी, मई, सितंबर, दिसंबर में आयोजित किया जाता है। Mat एग्जाम तीन माध्यम से लिया जाता है IBT/ इंटरनेट बेस्ड टेस्ट, PBT / पेपर बेस्ड टेस्ट, CBT / कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट। आप चाहे तो एक ही समय पर 2 माध्यम से यह एग्जाम दे सकते हैं। यानी आप फरवरी में ही दोनों माध्यम IBT और से एग्जाम दे सकते हैं। इस एग्जाम को आप सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही दे सकते हैं।

यह एग्जाम आप कितनी भी बार दे सकते हैं। इसमें कोई भी लिमिट नहीं है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होता है।

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/CBT में आपको एक सेंटर दिया जाता है जहाँ पर आप पहुँच कर यह टेस्ट कंप्यूटर पर देते हैं। वहीं इंटरनेट बेस्ड टेस्ट/IBT के जरिए आप घर पर बैठकर इंटरनेट के माध्यम से यह टेस्ट दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए इंटरनेट स्पीड काफी अच्छा होना चाहिए। पेन पेपर टेस्ट/PBT में आप सेंटर में जाके लिखित में परीक्षा देते हैं ।

मैट एग्जाम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

मैट एग्जाम में आपसे पांच सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें लैंग्वेज कंप्रेंशन, मैथमेटिकल स्किल्स, डाटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी, इंटेलिजेंस और क्रिटिकल रीजनिंग, इंडियन एंड ग्लोबल एनवायरमेंट को मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसको करने के लिए आपको ढाई घंटे का समय दिया जाता है। हर सही उत्तर पर एक अंक दिया जाता है वही हर गलत उत्तर पर 0.25 की की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

विषयप्रश्न संख्याअंक
डाटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी40 40
लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन40 40
मैथमेटिकल स्किल्स4040
इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग4040
इंडियन एंड ग्लोबल एनवायरमेंट4040

मैट की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले आप MAT एग्जाम के सिलेबस को ध्यान से पढ़ लें इसके बाद आप एक अच्छी किताब खरीदे जो कि आपको MAT एग्जाम की तैयारी में काफी मदद देगी। किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए एक अच्छी किताब का होना बहुत जरूरी है। यह किताबें आप MAT एग्जाम की तैयारी के समय पढ़ सकते हैं।

Verbal AbilityVerbal ability arun sharma
MAT guide by dishaData interpretation by arun sharma
Face to Face Mat by arihantAnalytical & Logical Reasoning

अब आप अंतिम वर्ष में आए प्रश्न को हल करें ताकि आपको यह पता चल सके कि मैट का पेपर का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है। अगर आप कोचिंग लेना चाहते हैं तो ऑफलाइन या ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते हैं; वरना आप self-study यानी खुद से भी पढ़ सकते हैं।

MAT Exam सिलेबस

डाटा एनालिसिस एंड
सफिशिएंसी
लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशनइंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल
रीजनिंग
Charts and graphsreading comprehensionfamily tree
data sufficiencyparts of speechblood relations
Caselet based
data
Indirect/direct
speech
statements and
conclusion
data analysis and
comparison
sentence formation
and correction
multi devotional
arrangement
data analysis and
comparison
para-jumblesseries and puzzles
antonyms/ synonymssyllogisms
मैथमेटिकल स्किल्सइंडियन एंड ग्लोबल एनवायरमेंट
percentagescurrent affairs
HCF/ LCMhistory and politics
profit and lossNobel Prize
Elementary Mathematicsgeography
sequence and seriessports
circlessocial issues
coordinate geometryworld records
linear and quadratic
equation
books and authors
trigonometryFinance
time distance
based questions
punchlines
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *