12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद बहुत सारे बच्चे बीएससी जोकि 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है करते है। यह कोर्स विभिन्न सब्जेक्ट में किया जा सकता है जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, नर्सिंग, कंप्यूटर साइंस, इत्यादि। बीएससी करने के बाद बहुत सारे बच्चे सोचते हैं कि उच्च शिक्षा और मास्टर में कौन से कोर्स उपलब्ध है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि बीएससी के बाद कौन सा कोर्स करें और बीएससी के बाद कोर्स लिस्ट। अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स कौन से होते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं BSc ke baad konsa Course kare

मास्टर ऑफ साइंस (MSc)

एमएससी यानी मास्टर ऑफ साइंस 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है; जो आपको विभिन्न साइंटिफिक फील्ड में विशेषज्ञता प्राप्त करवाता है। एमएससी में कोर्स वर्क, लैबोरेट्री वर्क और रिसर्च प्रोजेक्ट शामिल होते हैं। एमएससी के माध्यम से आप विभिन सब्जेक्ट की गहराई में जानकारी और विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं; जैसे: कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, फाइनेंस इत्यादि।

यह भी पढ़ें: आईआईटी (IIT) से एमएससी कैसे करें? कोर्स, फीस

मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

जो बीएससी ग्रैजुएट मैनेजमेंट और बिजनेस रिलेटेड कैरियर में रुचि रखते हैं उनके लिए एमबीए काफी अच्छा करियर ऑप्शन रहता है। एमबीए कोर्स लीडरशिप, बिजनेस एनालिस्ट, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स पर केंद्रित होता है। एमबीए करने के बाद आप मैनेजमेंट सेक्टर्स, कंसलटिंग फर्म्स, एंटरप्रेन्योरशिप पोस्ट पर काम कर सकते हैं। आप एमबीए कोर्स फुल टाइम, पार्ट टाइम, एग्जीक्यूटिव एमबीए, ऑनलाइन एमबीए के माध्यम से कर सकते हैं।

यह भी पड़े:
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे
IIMs से एमबीए कैसे करेबीएससी के बाद एमबीए कैसे करें?

BSc ke baad MBA kaise kare?

बीएससी के बाद एमबीए 2 साल का कोर्स है जो विभिन सरकारी एवं प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज से कर सकते है। टॉप की बात करे तो आप CAT, XAT, ATMA, MAT के जरिए bsc ke baad mba me admission ले सकते है। यह कुछ टॉप एमबीए स्पेशलाइजेशन है:

  • एमबीए मार्केटिंग: यह एमबीए प्रोग्राम मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस, कंज्यूमर बिहेवियर, ब्रांड मैनेजमेंट, मार्केट रिसर्च, डिजिटल मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट पर केंद्रित होता है। जिसको करने के बाद आप मार्केटिंग मैनेजर, ब्रांड मैनेजर और मार्केट रिसर्च एनालिस्ट के पद पर काम कर सकते हैं।
  • एमबीए फाइनेंस: यह एमबीए प्रोग्राम फाइनेंशियल एनालिसिस, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, कॉरपोरेट फाइनेंस, रिस्क मैनेजमेंट, फाइनेंशियल प्लैनिंग पर केंद्रित होता है। जिसे करने के बाद आप फाइनेंशियल एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, फाइनेंशियल मैनेजर के पद पर काम कर सकते हैं।
  • एमबीए हुमन रिसोर्स (HR): एचआर एमबीए परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, एम्पलाई रिलेशंस, ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर पर केंद्रित होता है जिसको करने के बाद आप बतौर एचआर काम कर सकते हैं।
  • एमबीए ऑपरेशंस मैनेजमेंट: यह एमबीए प्रोग्राम सप्लाई चैन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक एंड प्रोसेस, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर केंद्रित होता है। जिसको करने के बाद आप सप्लाई चैन एनालिस्ट, प्रोडक्शन मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर के पद पर काम कर सकते हैं।
  • एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट: Healthcare management हेल्थ केयर पॉलिसी, हेल्थ केयर इकोनॉमिक्स, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन पर केंद्रित होता है। जिसको करने के बाद आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं। बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स इसमें यह सबसे अच्छा ऑप्शन है।

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

एमसीए 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम है जो आपको कंप्यूटर साइंस की फील्ड में जानकारी उपलब्ध करवाता है। इस कोर्स में शामिल होता है कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटाबेस मैनेजमेंट इत्यादि। बीएससी के बाद एमसीए करने के बाद आप कंसलटेंसी फर्म्स, आईटी कंपनी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम कर सकते हैं।

BSc ke baad MCA kaise kare?

  • एमसीए डाटा साइंस: यह एमसीए प्रोग्राम डाटा एनालिसिस, डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग और बिग डाटा से संबंधित होता है। इसको करने के बाद आप डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट और बिजनेस इंटेलिजेंस प्रोफेशनल्स के पद पर काम कर सकते हैं।
  • एमसीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: इस कोर्स में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के बारे में सिखाया जाता है। जिसमें आपको एल्गोरिदम, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन जैसे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है।
  • एमसीए साइबर सिक्योरिटी: यह एमसीए कोर्स साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, डिजिटल फॉरेंसिक पर केंद्रित होता है। जिसको करने के बाद आप साइबर सिक्योरिटी, कंसल्टेंसी, सिक्योरिटी कंपनी, डाटा मैनेजमेंट कंपनी में काम कर सकते हैं।
  • एमसीए डेटाबेस मैनेजमेंट: यह एमसीए प्रोग्राम डाटाबेस सिस्टम, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, डाटाबेस सिक्योरिटी पर केंद्रित होता है। जिसको करने के बाद आप डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, डाटाबेस मैनेजर के पदों पर काम कर सकते हैं।

मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech)

M-tech 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम होता है जो आपको इंजीनियरिंग से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करवाता है। एमटेक कोर्स करने के लिए आपको 4 साल की बीएससी डिग्री पूरी करनी होगी। अगर आपने 3 साल की बीएससी डिग्री की है तो आपको एमएससी में एडमिशन लेना होगा उसके बाद आप एमटेक कर सकते हैं।

BSc ke baad MTech kaise kare?

एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE): यह ब्रांच सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग ब्रांच है। इसमें आपको एल्गोरिथम्स एंड डाटा स्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसको करने के बाद आप आराम से किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब पा सकते है।

एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: यह m-tech प्रोग्राम एंबेडेड सिस्टम्स, कम्युनिकेशन सिस्टम, सिगनल प्रोसेसिंग एंड माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित होता है। इसको करने के बाद आप टेलीकॉम सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज में जॉब पा सकते हैं।

एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग: इस स्पेशलाइजेशन में आप मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, थर्मल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, आटोमोटिव इंजीनियरिंग, इत्यादि के बारे में सीखते हैं

एमटेक सिविल इंजीनियरिंग: यह MTech प्रोग्राम आपको स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, जिओ टेक्निकल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, वॉटर रिसोर्सेस इंजीनियरिंग इत्यादि के बारे में के बारे में जानकारी प्राप्त करवाता है।

एमटेक बायोटेक्नोलॉजी: इस कोर्स के माध्यम से आप जेनेटिक इंजीनियरिंग, बायोइनफॉर्मेटिक्स, फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी, बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप फार्मास्यूटिकल कंपनीज, मेडिकल रिसर्च कंपनीज में काम कर सकते हैं।

मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW)

एमएसडब्ल्यू 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम है; उन बच्चों के लिए जिनकी रुचि सोशल वर्क और एनजीओ में काम करने की होती है। यह कोर्स करने के बाद आप सोशल वेलफेयर के क्षेत्र काम कर सकते हैं। इस कोर्स में आप सोशल पॉलिसीज, हुमन राइट (मानवता अधिकार), सोशल इश्यू इत्यादि के बारे में सीखते हैं।

एमएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद आप WHO, UNICEF, यूनेस्को जैसी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस मे चाइल्ड वेल्थ मैनेजर, एचआर मैनेजर, सोशल वर्कर के पद पर काम कर सकते हैं।

MSW टॉप कॉलेज

  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • लोयोला कॉलेज चेन्नई
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
  • पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़

मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (MPH)

यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो पब्लिक हेल्थ और इससे जुड़े पहलुओं पर केंद्रित होता है। इसमें पब्लिक हेल्थ से जुड़े चुनौतियों का हल, बीमारी के रोकथाम को बढ़ावा और पिछड़े वर्गों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना शामिल रहता है।

मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ में भी कई तरह की स्पेशलाइजेशन होती है जो आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं जैसे हेल्थ पॉलिसी एंड मैनेजमेंट, ग्लोबल हेल्थ इनवरमेंटल हेल्थ , मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ, कम्युनिटी हेल्थ, आदि।

MPH टॉप कॉलेज

  • पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया दिल्ली
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज न्यू दिल्ली
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)

जो बीएससी के छात्र कामर्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से जुड़े हुए होते हैं वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तरफ जा सकते हैं। जोकि फाइनेंस और अकाउंटिंग में सबसे लोकप्रिय कोर्स है। यह कोर्स आपको फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ऑडिट, टैक्सेशन में एक्सपोर्ट बनाता है।

बीएससी के बाद सीए कैसे बने?

  • कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT): सीए बनने में यह सबसे पहला कदम है। यह एग्जाम आप बारहवीं कक्षा के बाद दे सकते हैं। इसमें आपसे अकाउंटिंग, जनरल इकोनॉमिक्स, क्वांटिटी एप्टिट्यूड से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • IPCC: CPT एग्जाम पास करने के बाद आपको आईपीसीसी के लिए रजिस्टर करना होता है। इसमें दो भागों में पेपर होता है। पहली भाग में एकाउंटिंग, बिजनेस लाॅ, एथिक्स पर प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं भाग 2 में कॉस्ट अकाउंटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट टैक्सेशन, ऑडिटिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • आर्टिकलशिप: IPCC पास करने के बाद आपको कम से कम 3 साल किसी सीनियर सीए के अंतर्गत रहकर काम करना होता है। यह एक तरह की ट्रेनिंग होती है ताकि आपको वास्तविक रूप में जानकारी मिल सके।
  • सीए फाइनल: इसके बाद आप सीए के फाइनल एग्जाम में बैठ सकते हैं ।
  • मेंबरशिप: CA फाइनल एग्जाम को पास करने के बाद आप इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के लिए अप्लाई कर मेंबर बन सकते हैं और एक सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं।

इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी (MSC PHD)

जो बच्चे अपना करियर रिसर्च फील्ड में बनाना चाहते हैं उनके लिए सबसे अच्छा करियर ऑप्शन एमएससी पीएचडी इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जो कि कुल 4 से 6 साल का होता है। इस कोर्स का फायदा है कि छात्र को जल्दी ही रिसर्च की फील्ड का ज्ञान मिलता है। साथ ही कई इंस्टिट्यूट आपको फेलोशिप भी प्रदान करते हैं जिससे आपको वित्तीय तौर पर मदद होती है।

यह भी पड़े: इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी कोर्स क्या होते है? योग्यता, कॉलेज

इस कोर्स करने के बाद आप यूनिवर्सिटी एंव कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर काम कर सकते हैं और साथ ही रिसर्च इंस्टिट्यूट में जा सकते हैं। Msc Phd Integrated टॉप एंट्रेंस एग्जाम है: IIT JAM, BITSAT।

टॉप कॉलेज

  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी कानपुर
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुनेश्वर
  • IISER भोपाल
  • जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR)
  • हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (HRI)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER)
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR)

मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.ed)

M.Ed यानी मास्टर ऑफ एजुकेशन 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो आपको एजुकेशन की फील्ड में शिक्षा और एडवांस ट्रेनिंग प्रदान करता है। बीएससी के बाद M.Ed कोर्स करने के लिए B.Ed की डिग्री होनी जरूरी है।

M.Ed में भी कई तरह की स्पेशलाइजेशन ऑफर की जाती है जैसे: करिकुलम एंड इंस्ट्रक्शन, स्पेशल एजुकेशन, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, काउंसलिंग एंड गाइडेंस, एडल्ट एजुकेशन, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन, एजुकेशन लैंग्वेज, एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन।

M.Ed कोर्स करने के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प है की आप एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन कंसलटेंट, एजुकेशन रिसर्च के पद पर कॉलेजे एवं यूनिवर्सिटीज, non-profit ऑर्गेनाइजेशन और प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिट्यूट में काम कर सकते हैं।

लॉ एलएलबी (LLB)

एलएलबी यानी बैचलर ऑफ लॉ जो कि एक 3 साल की अंडरग्रैजुएट डिग्री होती है जो आप को लीगल फील्ड में शिक्षा प्रदान करती है। इसमें भी कई तरह की स्पेशलाइजेशन होती है जैसे फैमिली लॉ, कॉर्पोरेट लॉ, इंटरनेशनल लॉ, हुमन राइट लॉ इत्यादि। बीएससी एलएलबी के बाद आप लोअर, एडवोकेट, अटॉर्नी के पद पर लॉ फार्म, लीगल डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट एजेंसीज, एनजीओ में काम कर सकते हैं।

यह भी पड़े:विदेश से LLB कैसे करे? ( इंग्लिश में पड़े)
एलएलबी (LLB) क्या होता है?LLB AILET एग्जाम क्या है?

BSc Ke baad Medical course

बीएससी डिग्री पूरी करने के बाद हेल्प सेक्टर में आगे विशेषज्ञ और करियर के लिए मेडिकल फील्ड से संबंधित कई कोर्स उपलब्ध है। यह कुछ लोकप्रिय बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स है:

  • एमएससी नर्सिंग: यह पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स मेडिकल विषयों में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी और पैथोलॉजी जैसे विभिन्न मेडिकल विषयों में अध्ययन प्रदान करता है। इसमें कोई तरह की स्पेशलाइजेशन होती है जैसे मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, गाइनेकोलॉजिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग इत्यादि।
  • एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी: यह कोर्स मेडिकल इमेजिंग में उपयोग की जाने वाली उन्नत तकनीकों पर केंद्रित है, जैसे एमआरआई, सीटी स्कैन, न्यूक्लियर मेडिसिन और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी।
  • एमएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (MLT): यह कोर्स लैबोरेट्री टेस्ट डायग्नोसिस स्पेशलाइज ट्रेनिंग प्रदान करता है। इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल लेबोरेटरी साइंटिस्ट और क्लीनिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर काम करते हैं।
  • एमएससी बायोटेक्नोलॉजी: यह कोर्स आपको मेडिसिन एग्रीकल्चर और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में बहुत जानकारी प्रदान करता है।
  • एमएससी हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन: यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो हेल्थकेयर मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन के पदों पर काम करना चाहते हैं। यह कोर्स करने के बाद हेल्थ केयर पॉलिसीज, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर क्वालिटी के क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
  • ग्रैजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट (PGDHM): मैनेजमेंट के क्षेत्र में एमएससी के अलावा पीजीडीएम कोर्स भी कर सकते हैं जो मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन पर केंद्रित होता है।
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी: यह कोर्स एडवांस मेडिकल इमेजिंग टेक्निक और रेडिएशन सेफ्टी की जानकारी के लिए डिजाइन किया गया है।
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च: यह डिप्लोमा क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए रिसर्च, डेटा विश्लेषण और क्लिनिकल ट्रायल मैनेजमेंट पर केंद्रित है।
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ: इस डिप्लोमा कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ, महामारी विज्ञान, बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य का विस्तार शामिल है।

FAQs

बीएससी के बाद m.a. कर सकते हैं


हां, बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) के बाद आप M.A. (मास्टर ऑफ आर्ट्स) कोर्स कर सकते हैं। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जो विभिन्न शिक्षा और सामाजिक विज्ञान क्षेत्रों में अध्ययन पर केंद्रित होती है।


BSc के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?


BSc के बाद आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स आपकी रुचि और करियर लक्ष्यों पर निभर है। यह कुछ पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं:
– इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी (MSC PHD)
– मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (MPH)
– मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)
– मास्टर ऑफ साइंस (MSc)
– मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
– मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.ed)
– मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech)


बीएससी के बाद b ED कितने साल का होता है?


बीएससी के बाद B.Ed 2 साल का कोर्स होता है जो आपको शिक्षा की फील्ड में एडवांस ट्रेनिंग प्रदान करता है। बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल में टीचिंग कर सकते हैं।


मैं बीएससी के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बन सकता हूं?


सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए आपके पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री (MA/MSC) होनी चाहिए। प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए B.Ed पास होना चाहिए जिसके बाद आप TET या CTET के माध्यम से सरकारी टीचर बन सकते हैं।

bsc ke baad mca kar sakte hai


जी हां, आप बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) पूरा करने के बाद एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) कर सकते हैं। एमसीए उन छात्रों के लिए एक लोकप्रिय पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जो कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नॉलजी के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। mca में एडमिशन के लिए टॉप नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम NIMCET है।

bsc ke baad MBA kar sakte hai


बीएससी के बाद MBA कर सकते हैं जो कि 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट कोर्स होता है। साइंस फील्ड + मैनेजमेंट की जानकारी के बाद आप अपने करियर को उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं। अभी मैं एडमिशन लेने के लिए CAT, XAT, MAT जैसे टॉप एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *