आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास ऐसी नौकरी हो जो उसे सुरक्षा प्रदान करें। इसलिए लोग ज्यादातर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और जब बात सरकारी नौकरी की आती है तो आप टीचर की जॉब को नहीं भूल सकते है। सरकारी नौकरी में टीचर की जॉब काफी लोकप्रिय जॉब है। टीचर की जॉब में आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ समाज में आदर भी मिलता है।

आज हम जानेंगे कि प्राइमरी टीचर और अप्पर प्राइमरी टीचर क्या होता है। साथ ही बात करेंगे TET kya hai , टेट एग्जाम का सिलेबस क्या होता है और टेट एग्जाम पैटर्न क्या है।

TET एग्जाम क्या है ?

टेट एग्जाम की फुल फॉर्म होती है : टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट / Teacher  Eligibility Test । अगर आप किसी स्कूल में प्राइमरी टीचर और अपर प्रायमरी टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टेट एग्जाम देना होता है। हर राज्य समय के अनुसार अपना टेट एग्जाम आयोजित करवाता है।

यह साल में एक बार आयोजित किया जाता है; जरूरत के अनुसार यह साल में एक से ज्यादा बार भी आयोजित किया जाता है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए अलग-अलग सेट एग्जाम होता है

TET me qualification kya hai / टेट योग्यता

टेट एग्जाम देने के लिए शैक्षणिक योग्यता है : अगर आपने ग्रेजुएशन और B.Ed कर रखा है या अपने ग्रेजुएशन के साथ D.Ed/ D.EI.Ed / BTC कर रखा है। या आपने बारहवीं कक्षा के बाद भी B.EI.ED कर रखा है तो आप टेट एग्जाम दे सकते है।

graduation + B.Ed
Graduation  +  D.Ed/ D.EI.Ed / BTC
12th  +  B.EI.ED
12th  +  BA.Ed/ B.Sc.Ed

टेट एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है आप किसी भी उम्र में यह फॉर्म भर सकते हैं। इसी के साथ आगर आप B.Ed, BTC के अंतिम वर्ष में है तब भी आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

यह भी पढे : गेट एग्जाम क्या है ? गेट के फायदे क्या है ?

यह भी पढे : MBA क्या है ? एमबीए कैसे करे ?

TET Exam pattern kya hai

यह एग्जाम दो भागों में होता है पहला एग्जाम सुबह होता है और दूसरा शाम को होता है। सुबह वाला एग्जाम प्राइमरी टीचर के लिए होता है वही शाम वाला एग्जाम अपर प्राइमरी टीचर के लिए होता है।

प्राइमरी टीचर के एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दे सकते हैं और इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। अगर आप जनरल कैटेगरी से हैं तो आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए 60% मार्क्स चाहिए। वहीं अगर आप एससी/एसटी/ ओबीसी से है तो आपको 55% अंक चाहिए। इस पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को पास होने के लिए 90 अंक चाहिए और ओबीसी/ एससी /एसटी को 82 अंक चाहिए । टीचर बनने के लिए आपका टेट एग्जाम क्वालीफाई यानी पास होना चाहिए इसमें कोई भी न्यूनतम अंक की अनिवार्यता नहीं है।

विषय प्रश्न संख्याअंक
बाल विकास एंड शिक्षण विधि3030
भाषा हिंदी3030
भाषा अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक3030
गणित3030
पर्यावरणीय अध्ययन3030

इस तरह इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 150 अंक के होते हैं जिसको करने के लिए आपको ढाई घंटे का समय दिया जाता है। अपर प्राइमरी टीचर की का एग्जाम शाम को होता है और उसका एग्जाम पैटर्न कुछ इस तरह होता है।

विषय प्रश्न संख्या अंक
बाल विकास और शिक्षण विधि3030
भाषा हिंदी30 30
भाषा अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक3030
गणित एवं विज्ञान या सामाजिक विज्ञान60 60

अगर आपने ग्रेजुएशन बीएससी से की है तो आपको गणित एवं विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं अगर अपने बीए की है तो आपको सोशल साइंस का पेपर हल करना होगा।इस तरह यह पेपर कुल 150 प्रश्न का होता है जिसको करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाता है जोकि 150 अंक का होता है। इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

टेट का सिलेबस

प्राइमरी टीचर बनने के बाद आप कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं और अपर प्राइमरी टीचर बनने के बाद आप कक्षा 6th से लेकर 8th तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

टेट का सिलेबस एक जैसा नहीं होता; जैसा कि हर राज्य अपना खुद का टेट एग्जाम आयोजित करवाता है। जैसे पंजाब का टेट एग्जाम PSTET होता है,हरियाणा का HTET होता है। तो हर राज्य के टेट एग्जाम का सिलेबस अलग-अलग होता है आप जिस राज्य की तरफ से टेट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

Shares:

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *