अगर आपका भी सपना बारहवीं कक्षा के बाद आईआईटी से पढ़ने का था लेकिन किसी कारण या ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण आप आईआईटी से BTech नहीं कर पाए और अपनी बैचलर किसी अन्य कॉलेज से पूरी कर ली है। तो आपके पास IIT JAM एग्जाम के माध्यम से एक ओर अवसर है कि आप आईआईटी से एमएससी कर सके तो। आज हम जानेंगे आईआईटी जैम एग्जाम क्या है । इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है।

IIT JAM kya hai

IIT JAM यानी Joint admission test for master जिसे हिंदी में ” संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि प्रवेश परीक्षा ” कहते हैं।यह एग्जाम हर साल अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाता है। जैसे 2022 का एग्जाम आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित किया गया था ।

IIT JAM नेशनल लेवल एग्जाम है जोकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) द्वारा कंडक्ट किया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से आप सरकार के प्रतिष्ठित कॉलेज जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी में पोस्ट बैचलर डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

आईआईटी, एनआईटी को छोड़कर अन्य बहुत सारे कॉलेज है जिसमें आप IIT JAM के अंक के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। यह उन कॉलेज के नाम है जहां आप JAM के स्कोर के आधार पर मास्टर्स में एडमिशन ले सकते हैं :

• जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च

• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे

• इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी (IIPE)

IIT JAM परीक्षा में कितने विषय होते हैं?

जैम एग्जाम अलग-अलग विषयों के लिए कंडक्ट किया जाता है। तो आप जिस भी विषय में मास्टर्स करने की रुचि रखते हैं उस विषय को चुनकर JAM एग्जाम दे सकते हैं। यह वह सात विषय है जिसके लिए JAM एग्जाम आयोजित होता है ।

• बायो-टेक्नोलॉजी
• जियोलॉजी
केमिस्ट्री
• मैथमेटिक्स
इकोनॉमिक्स
• फिजिक्स
• मैथमेटिकल स्टैटिक्स

IIT JAM eligibility hindi

JAM एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता है आपकी बैचलर डिग्री पूरी होनी चाहिए। इसी के साथ कुछ आईआईटी हर विषय में अलग-अलग योग्यता रखती है। जैसे कुछ आईआईटी में एमएससी केमिस्ट्री करने के लिए 12वीं कक्षा में मैथ होना जरूरी है।

अगर कुल सीट की बात करें तो JAM काफी प्रतिस्पर्धा वाला परीक्षा होती है। हर साल सभी विषयों को मिलाकर IITs में लगभग 3000 सीट होती हैं। NITs और CFTI (central funded techinal insitude) 2 हजार के करीब सीट होती है।

IIT JAM एग्जाम पैटर्न

JAM एग्जाम तीन भागों में होता है जोकि 100 अंक का होता है जिसको करने के लिए आपको 180 मिनट का समय दिया जाता है। जो पहला भाग होता है वह Multiple Choices Questions होते हैं। दूसरे भाग में Multiple Select Questions होते हैं; यानी कि 1 से ज्यादा उतर भी सही हो सकते हैं और तीसरे भाग में कोई भी विकल्प नहीं दिए जाते है।

भाग A से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं पहले 10 प्रश्न 10 अंक के होते हैं; बचे 20 प्रश्न 2 अंक के होते हैं। इसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं

भाग भाग -a
प्रश्नों की संख्या30
अंकपहले 10 प्रश्न 1 अंक के,
20 प्रश्न 2 अंक के,
कुल अंक
नेगेटिव मार्किंग1 अंक वाले प्रश्न के लिए -1/3,
2 अंक वाले प्रश्न के लिए -2/3
question ke parcharबहु विकल्पीय प्रश्न (mcq)

भाग B में 10 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की है जाती और यह मल्टीप्ल सिलेक्ट क्वेश्चन हैं यानी एक से ज्यादा विकल्प सही हो सकते हैं।

भाग भाग -b
प्रश्नों की संख्या10
अंक20 अंक
नेगेटिव मार्किंग
question ke parcharएकाधिक चयन प्रश्न (msq)

भाग C में 20 प्रश्न पूछे जाते हैं पहले 10 प्रश्न 1 अंक के होते हैं बचे 10 प्रश्न 2 अंक के होते हैं इसमें भी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं जी की जाति और इसमें कोई भी विकल्प नहीं दिए जाते ।

भाग भाग -c
प्रश्नों की संख्या20
अंकपहले 10 प्रश्न 1 अंक के,
10 प्रश्न 2 अंक के,
कुल अंक
नेगेटिव मार्किंग
question ke parcharबिना विक्लप के

IIT JAM ke fayde

iit jam के जरए आप आईआईटी में अड्मिशन ले सकते है और आईआईटी से एमएससी करने करने के बाद आपकी डिग्री की मान्यता ज्यादा होती क्योंकि आईआईटी काफी प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट माने जाते हैं। आईआईटी में सभी तरह की लैब उपलब्ध रहती हैं जिनके माध्यम से आपको प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है; जोकि एमएससी करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है।

IIT JAM एग्जाम के माध्यम से आप इन आईआईटी में मास्टर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भिलाई
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धनबाद
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जोधपुर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़कपुर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मंडी
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पलक्कड़
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रोपड़
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुपति
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी

इन सब में आप मास्टर में भी एडमिशन ले सकते हैं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु में आप इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

आईआईटी जैम का फॉर्म कब आता है ?

आईआईटी जैम का फॉर्म सितंबर के पहले हफ्ते में आ जाता है। इसकी अप्लाई करने की अंतिम तारीख अक्टूबर की होती है। जैम एग्जाम फरवरी में आयोजित किया जाता है और इसका रिजल्ट मार्च में आ जाता है।

FORM FEES : अगर आप एक पेपर के लिए फॉर्म भरते हैं तो जनरल कैटेगरी और ओबीसी के लिए 1500 है और SC/ST के लिए ₹750 हैं। वही अगर आप दोनों पेपर के लिए फॉर्म भरते हैं तो जनरल और ओबीसी के लिए ₹2100 है SC/ST के लिए ₹1050 है।

JAM syllabus : आईआईटी जैम 7 विषयों के लिए आयोजित होता है तो हर विषय का अलग-अलग सिलेबस होता है।

IIT JAM exam ki taiyari kaise kare ?

सबसे पहले आप अपनी ग्रेजुएशन अच्छे से पूरी करें और ग्रेजुएशन में जो भी आपके पास विषय थे उसको अच्छे और गहराई से पढ़ें। आईआईटी जैम एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले अच्छी किताबों का चयन करें जो कि उस विषय से संबंधित हो। यह कुछ अच्छी किताब है जो आप खरीद सकते हैं :

पिछले वर्ष में आए गए प्रश्नों को हल कीजिए। लगातार ऑनलाइन मॉक टेस्ट देते रहे। आप चाहे तो ऑनलाइन कोर्स से जुड़ सकते हैं या खुद से भी पढ़ सकते हैं।

Shares:

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *