बीएससी (BSc) पूरी करने के बाद अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहे तो यहां भी आपके पास काफी विकल्प रहते हैं। आज हम आपको भारत में उच्च शिक्षा और विदेश मे उच्च शिक्षा दोनों के बारे में बताएंगे। अगर आप BSc ke baad kya kare इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं courses after BSc

BSc ke baad kya kare

1. एम.एस.सी /मास्टर ऑफ साइंस (MSc)

MSc पोस्ट ग्रैजवैशन डिग्री प्रोग्राम है जो की 2 साल का होता है। यदि आप IIT और IIS से MSc करना चाहते हैं तो आपको JAM /Joint Admission Test (जॉइंट एडमिशन टेस्ट) के लिए पास करना होगा। अगर आप किसी सब्जेक्ट पर विशेषज्ञता चाहते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन है। MSc करने के बाद आपके पास ज्यादा विकल्प होती हैं । यह एक मास्टर डिग्री है जिसको करने के बाद आप किसी उच्च पद के लिए  सरकारी नौकरी में अप्लाइ कर सकते है। MSc करने के बाद आप किसी बड़ी रेसर्च कंपनी मे जॉब पा सकते है।

अगर फीस की बात करे तो यह 15,000 से लेकर 1 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। वहीं अगर आपके कोर्स में प्रैक्टिकल होते हैं, तब आपकी फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है। एमएससी आप रेगुलर और डिस्टेंस मोड से कर सकते हैं। लेकिन जिन सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल विषय शामिल होते हैं जैसे केमिस्ट्री, फिजिक्स, उन्हें आप सिर्फ रेगुलर मोड से कर सकते हैं। एमएससी में बहुत सारे विषय होते हैं, आप अपनी रुचि के अनुसार विषय को चुन सकते हैं; जैसे:

केमेस्ट्रीडाटा साइंस
इकोनॉमिक्सनर्सिंग
कंप्यूटर साइंसमाइक्रोबायोलॉजी
बायो टेक्नोलॉजीमैथमेटिक्स

यह भी पड़े : एमएससी/MSc Chemistry के बाद क्या करें?

साइंस सब्जेक्ट्स में टीचिंग के काफी करियर विकल्प रहते हैं तो एमएससी करने के बाद आप किसी स्कूल या टीचिंग इंस्टिट्यूट में जॉब कर सकते हैं। साथ ही आप नेट जीआरएफ का एग्जाम पास करने के बाद रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में ऐडमिशन मेरिट बेस पर भी हो सकते है। वही है कुछ टॉप एंट्रेंस एग्ज़ैम है जो एमएससी के लिए आयोजित किए जाते हैं। 

IPU CET TISSNET 
NESTCUSAT CAT 
BHU PET BITSAT 
कॉलेज

ज़्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण अगर आपका एडमिशन आईआईटी में नहीं हो सका तो इसके अलावा भी यह कुछ टॉप इंस्टिट्यूट है जो आपको एमएससी डिग्री ऑफर करते हैं।

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोरफ्यूजन कॉलेज, पुणे
लोयला कॉलेज, चेन्नईमद्रास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, चेन्नई
सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्लीमरन्दा हाउस कॉलेज, न्यू दिल्ली
हिंदू कॉलेज, न्यू दिल्लीबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
माउंट कार्मल कॉलेज ऑटोनॉमस, बेंगलुरुजवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

2. एम.बी.ए /मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

अगर आप बिजनेस के फील्ड में जाना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा ऑप्शन है। अगर आप MBA  IIM/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से करना चाहते तो आपको CAT का एग्जाम पास करना होगा। CAT/ Common Admission Test  होता है और इसके बाद आप आसानी से IIM में एडमिशन ले सकते हैं और आप बिजनेस के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है, जो आप किसी भी सब्जेक्ट से बैचलर पूरी करने के बाद कर सकते हैं। CAT के अलावा यह कुछ टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है। XAT, MAT, CMAT, NMAT, ATMA, GMAT । आप एमबीए बहुत सारी फील्ड में से कर सकते हैं जैसे:

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

बैंकिंगफाइनांस
मार्केटिंगरिटेल
फॉरेन ट्रैड ह्यूमन रिसोर्स
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / आईटीडिजिटल मार्केटिंग

एमबीए एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट कोर्स है, जिसकी फीस आम कोर्स से थोड़ा ज्यादा होती है। यह 1,00,000 से लेके 10,00,000 तक हो सकती है। सैलरी की बात करें तो अगर आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब पाने में सफल रहते हैं तब आपकी शुरुआती सैलरी 3,00,000 से लेकर 6,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह टॉप इंस्टिट्यूट है ।

एसपी जैन, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT), न्यू दिल्ली
नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, मुंबईज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
केजे सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पुणे

यह भी पढें : Bsc Nursing ke baad kya kare 

3. एम.सी.ए /मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

MCA/ मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन को करने के बाद आपको IT इंडस्ट्रीज, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ Information Technology में आसानी से नौकरी  मिल जाती है। अगर आपकी रुचि कंप्युटर साइंस है तो आप यह कोर्स कर सकते है।

एमसीए 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स होता है, जो ज्यादातर बच्चे बीसीए करने के बाद करते हैं। लेकिन अगर आपकी रुचि कंप्यूटर फील्ड में है तो आप बीएससी करने के बाद एमसीए कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में आप कंप्यूटर लैंग्वेज, नेटवर्किंग, वेब डिज़ाइनिंग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। एमसीए कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है और कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट आयोजित करवातें हैं। यह कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम है। 

NIMCETOJEE
MAH MCA CETIPU CET
TSICETVIT MEE

इस कोर्स को करने के बाद आप आईटी कंपनी में सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर कंसल्टेंट के पद पर नौकरी कर सकते हैं। अगर फीस की बात करें तो यह 1,00,000 से लेकर 3,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। वहीं सैलरी की बात करें तो आप शुरुआती तौर पर 30,000 से लेकर 40,000 प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। यह कुछ टॉप इंस्टीट्यूट और उनकी फीस है ।

यूनिवर्सिटीफीस / प्रतिवर्ष
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा2,20,00
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर 1,12,000
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (VIT), वेल्लोर1,35,000
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, वाराणसी1,00,000
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची2,60,000
मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल1,90,000
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी25,000
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर40,000
NIMCET

अगर आप भारत के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज एनआईटी ” नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ” से एमसीए करना चाहते हैं तब आपको NIMCET एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। ज़्यादातर NITs में एमसीए 3 साल का कोर्स होता है। यह वह 11 NITS है; जहाँ से आप एमसीए कोर्स कर सकते हैं। 

एनआईटी अगरतलाएनआईटी इलाहाबाद
एनआईटी भोपालएनआईटी जमशेदपुर
एनआईटी कुरुक्षेत्रएनआईटी पटना
एनआईटी रायपुरएनआईटी सूरतकल
एनआईटी वारंगलएनआईटी कालीकट
एनआईटी तिरुचिरापल्ली

4. बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.ed)

Bachelor  of Education, अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आप B.Ed के बाद TET/ Teacher eligibility Test (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पाक करके प्राइमरी स्कूल में टीचिंग कर सकते हैं। अगर आप सेंट्रल स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तब आपको CTET / सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का एग्जाम देना होता है। अगर आप पढाई के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो B.Ed आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। आप के B.ed बाद M.ed भी कर सकते है ।

बीएड 2 साल का कोर्स होता है जिसको आप किसी भी बैचलर डिग्री के बाद कर सकते हैं। बीएड में एडमिशन लेने के लिए आपके बैचलर डिग्री में न्यूनतम अंक 55% होनी चाहिए। साथ ही किसी अच्छे कॉलेज से बीएड करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। वही अगर फीस की बात करें तो यह लगभग 40,000 तक हो सकती है वहीं प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स में 2 लाख तक फीस हो सकती है। 

वैसे तो बीएड के लिए बहुत सारे कॉलेज है लेकिन यह कुछ टॉप कॉलेज है जो AICTE से अप्रूव्ड है।

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्लीआईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मीरुत
अमेटी यूनिवर्सिटी, लखनऊएमआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, न्यू दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्लीगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन, कोयम्बटूर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीवाराणसी बॉम्बे टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, मुंबई
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊडीएवी कॉलेज, कानपुर

5. SAP/JAVA/SQL/NET

यह कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स/ Short term courses होते हैं। और आप इनको करके तकनीकी जॉब के लिए अपनी skills बढ़ा सकते हो और आप प्राइवेट सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हो।

यह भी पढें : बीबीए कोर्स की जानकारी | बीबीए प्रवेश परीक्षा| बीबीए Subject | बीबीए Fees

 6. PGDM/ Post Graduation Diploma Of Management

यह कोर्स मैनेजमेंट से मिलता-जुलता कोर्स होता है। इस कोर्स को साइंस और कॉमर्स वाला विद्यार्थी भी कर सकता है। यह कोर्स 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स में आपको मैनेजमेंट सिखाया जाता है जिसको सीखने के बाद आप आसानी से किसी मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। जो विद्यार्थी जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं और जो साइंस स्ट्रीम से पढ़ रहे हैं लेकिन अब वह मैनेजमेंट की फील्ड में आना चाहते हैं तो यह कोर्स उनके लिए बहुत ही अच्छा है।

पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। यह कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम है: CAT, MAT, XAT, ATMA। अगर फीस की बात करें तो पीजीडीएम कोर्स करने के लिए कम से कम 3,00,000 की फीस लगती है। अगर प्राइवेट ब-स्कूल से पीजीडीएम कोर्स करेंगे तब आपकी फीस 1,00,000 तक हो सकती है। पीजीडीएम कोर्स आप बहुत सारे सब्जेक्ट्स में कर सकते हैं, जैसे:

फाइनांसइंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
मार्केटिंगअकाउंटिंग
सप्लाई चेन मैनेजमेंटऑपरेशन मैनेजमेंट
ह्यूमन रिसोर्सइंटरनेशनल बिजनेस

पीजीडीएम कोर्स करने के बाद आप मैनेजमेंट फील्ड जैसे: बैंक, मार्केटिंग एजेंसी, मार्केटिंग रिसर्च कंपनीज, होटेल्स में काम कर सकते है जिसमे आप एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, बिज़नेस कंसल्टेंट, फाइनांस मैनेजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर नौकरी कर सकते हैं। यह कुछ टॉप कॉलेज है जहाँ से आप पीजीडीएम कोर्स कर सकते हैं। 

कॉलेजएंट्रेंस एग्जाम
एफिनिटी बिजनेस स्कूल, भुनेश्वरCAT, MAT, XAT
एशियन बिजनेस स्कूल, नोएडाCAT, XAT, MAT, GMAT
अचार्य स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोरCAT, KPGCET, XAT, MAT
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुरXAT, GMAT
लयालपुर खालसा कॉलेज, जालंधरMerit

एमबीए और पीजीडीएम में अंतर

एमबीए पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्री कोर्स हैं, वहीं पीजीडीएम एक डिप्लोमा कोर्स होता है। एमबीए कोर्स यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया जाता है। वहीं पीजीडीएम कोर्स ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट जो AICTE से अप्रूव्ड होते हैं उनके द्वारा करवाया जाता है। एमबीए कॉफी पुराना और प्रसिद्ध कोर्स था, जिसमें एक ही तरह का सिलेबस अभी तक पढ़ाया जा रहा है; वहीं पीजीडीएम कोर्स में आपको नया सिलेबस पढ़ाया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों में से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं। 

MMS/एम.एम.एस

मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है क्योंकि 4 सेमेस्टर में बटा हुआ है। जिसके माध्यम से आप मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में जा सकते हैं। जो MBA नहीं करना चाहते वह मैनेजमेंट की फील्ड में यह कोर्स कर सकते हैं।

योगिता की बात करें तो आपकी ग्रेजुएशन किसी भी विषय से पास होनी चाहिए साथिया कम से कम 55% अंक होने चाहिए। इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस और एंट्रेंस एग्जाम (CET) के जरिए होता है। कोर्स फीस की बात करें तो यह 50,000 से लेकर 1200000 तक हो सकती है। सैलरी की बात करें तो यह आपकी skills, जॉब लोकेशन और अनुभव पर निर्भर करती है लेकिन सामान्य तौर पर देखें तो इसकी शुरुआती सैलरी 3 से 8 लाख सालाना हो सकती है।

एमबीए की तरह यह कोर्स भी आप कई स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं जैसे:

ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंटमार्केटिंग मैनेजमेंट
फाइनेंस मैनेजमेंटऑपरेशंस मैनेजमेंट
इनफार्मेशन मैनेजमेंटइंटरनेशनल बिजनेस

MMS कोर्स करने के बाद आप पीएचडी में जा सकते हैं जो कि एक रिसर्च केंद्रित कोर्स है। जिसके बाद आप कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद जॉब पोजीशंस हैं: फाइनेंशियल एनालिसिस, ब्रांड मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर। यह कुछ टॉप कॉलेज है;

  • केजे सोमैया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • ICFAI फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन
  • आईईएस मैनेजमेंट कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मुंबई
  • SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

MMS और PGDM में अंतर

MMSPGDM
यह कोर्स मुंबई यूनिवर्सिटी के अंडर आता है जिसका सिलेबस इसी यूनिवर्सिटी द्वारा डिजाइन किया जाता है। पीजीडीएम एआईसीटीई ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के अंतर्गत आता है।
समय: 2 सालसमय: 2 साल
एंट्रेंस एग्जाम: CETएंट्रेंस एग्जाम: CET, XAT, ATMA, CAT, MAT
MMS थोड़ा पुराना कोर सर काफी समय से चला रहा है।वही पीजीडीएम थोड़ा मॉडर्न कोर्स है जो कि इंडस्ट्री को फोकस रखकर बनाया गया है डिजाइन किया गया है।

 7. एल.एल.बी/ LLB

एलएलबी यानी ” बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लाॅ “। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करते हैं तो यह 3 साल का कोर्स होता है। वही अगर आप इंटीग्रेटेड कोर्स यानी ग्रेजुएशन के साथ एलएलबी करते हैं तो यह 5 साल का कोर्स होता है।

इस कोर्स में आप कानून के बारे में पढ़ते हैं यह जरूरी नहीं है कि अगर अपने BSc की है तभी आप llb कर सकते हैं बल्कि जिन विद्यार्थियों ने अपनी ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास कर ली है वह एलएलबी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एलएलबी बैचलर डिग्री लेवल कोर्स होता है इसे करने के बाद आप क्रिमिनल, डिफेंस और बिजनेस वकील बन सकते हैं। आप अगर अपना करियर वकालत नहीं बनाना चाहते हैं तो आप इस कोर्स की तरफ जा सकते हैं।

यह भी पड़े:Bsc ke baad LLB kaise kare
LLB क्या होता है और LLB कैसे करे ?AILET exam क्या होता है?

अगर आप भारत की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी जैसे एनएलयू / नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको क्लैट एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। CLAT के इलावा कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम है: LSAT, AILET, CEE, LAW CET.

एलएलबी कोर्स करने के लिए है कुछ टॉप यूनिवर्सिटी है।

नेशनल अकैडमी ऑफ़ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबादनेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपालनेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटनाराम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियालागुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स

शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से आप विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्स 6 महीने से 1 साल तक के होते हैं। यह कोर्स आप किसी इंस्टिट्यूट से जुड़कर यहां फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे coursea, udemy से कर सकते हैं।

कोर्सजॉब पोजीशंस
डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्चक्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट, सीनियर क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट, क्लीनिकल टेक्नीशियन
डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजीकेमिकल ऑपरेटर, बायोमेडिकल इक्विपमेंट टेक्निशियन, डीएनए एनालिस्ट, फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर
डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजीलैब टेक्नीशियन
डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजीक्वालिटी मैनेजर, न्यूट्रीशनल थैरेपिस्ट, चैफ, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर
डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंसएनालिटिकल केमिस्ट्री, फॉरेंसिक साइंटिस्ट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर, डिटेक्टिव, टॉक्सिकोलॉजिस्ट
डिप्लोमा इन न्यूट्रिशनमेटाबॉलिक स्पेशलिस्ट, डाइटिशियन, पर्सनल न्यूट्रिशन
डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजीसिटी स्कैन टेक्नीशियन, डायग्नोस्टिक टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन
डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंटड्रग सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलेटरी अफेयर्स ऑफिसर, क्लीनिकल ट्रायल ऑफिसर, क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफीसर
डिप्लोमा इन हेल्थ एंड सैनिटेशनहेल्थ सैनिटेशन इंस्पेक्टर, हाइजीनिक एंड सैनिटेशन ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, सैनिटेशन ऑफिसर
डिप्लोमा इन फोटोग्राफीवेडिंग फोटोग्राफर, ट्रैवल फोटोग्राफर ,फोटो एडिटर, फैशन फोटोग्राफर, साइंटिफिक फोटोग्राफर, पर्सनल फोटोग्राफर
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंगफैशन डिजाइनर, टैक्सटाइल डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, रिटेल मैनेजर
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंटइवेंट बजट मैनेजर, इवेंट डिजाइनर, इवेंट प्लानर, कोऑर्डिनेटर, इवेंट मार्केटिंग मैनेजर
डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंसस्टॉक ब्रोकर, फाइनेंसियल एडवाइजर, म्युचुअल फंड मैनेजर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट मैनेजर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, इक्विटी एनालिस्ट, क्लर्क
डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंटएचआर मैनेजर, फाइनेंशियल मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, ब्रांड मैनेजर
डिप्लोमा इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंटहुमन रिसोर्स मैनेजर
डिप्लोमा इन सप्लाई चैन मैनेजमेंटसप्लाई चैन एनालिस्ट, सप्लाई चैन ऑफिसर
डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड टैक्सेशनअकाउंटेंट, अकाउंटिंग मैनेजर, टैक्स अकाउंटेंट, सीए, टैक्स एसोसिएट

Bsc ke Baad Government Job

UPSC

बीएससी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद या अंतिम वर्ष में आप यूपीएससी का फॉर्म भर सकते हैं। यूपीएससी विद्यार्थियों की मनपसंद गवर्नमेंट जॉब है। इसको करने के बाद आप IAS, IPS, IFS जैसी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। यह भारत का सबसे कठिन एग्जाम है तो इसके लिए आपको मेहनत की काफी ज्यादा करनी होगी।

यह भी पढें: यूपीएससी ( UPSC ) क्या होता है ? | UPSC Meaning in Hindi

SSC – CHSL

SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल नेशनल एग्जाम जो हर साल एसएससी साल में एक बार कंडक्ट करवाती है। अगर एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए ₹100 है वही महिला और SC/ST का डिग्री के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं है। यह जाम तीन चरणों में होता है पहला एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है, दूसरा डिस्ट्रिक्ट पब्लिक पेपर होता है और तीसरे पेपर में टाइपिंग टेस्ट होता है।

एसएससी सीएचएसएल में मुख्य तौर पर 4 तरह की पोस्ट पर भर्ती होती है : Lower division clerk (LDC), Data entry operator (DEO), Postal/ Sorting assistants, court clerk

SSC – CGL

एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एक्जाम नेशनल लेवल एग्जाम है; जिसके माध्यम से एक ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती की जाती है। इसमें ओबीसी और जनरल के लिए ₹100 एप्लीकेशन फीस लगती है; महिला और बाकी कैटेगरी के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं है। एग्जाम के पहले दो चरण सीबीटी कंप्यूटर बेस्ड होते हैं, तीसरा लिखित पेपर होता है और चौथा पेपर आपकी पोस्ट के अनुसार होता है। जैसे अगर किसी पोस्ट में टाइपिंग की जरूरत है तो आप का चौथा पेपर टाइपिंग टेस्ट होगा।

एसएससी सीजीएल में मुख्य तौर पर सीबीआई/ CBI , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए भर्ती होती है। तो अगर आप भी केंद्रीय एजेंसीज में काम करना चाहते हैं तो आप SSC CGL का एग्जाम दे सकते हैं।

ISS Exam

ISS यानी Indian Statistical Service Examination को हर साल यूपीएससी द्वारा कंडक्ट किया जाता है; इसमें मैथ और स्टैटिक्स वाले बच्चे अप्लाई कर सकते हैं। यह देश का काफी प्रतिष्ठित एग्जाम है जिसके माध्यम से सेंट्रल डिपार्टमेंट में इकोनॉमिक्स और स्टैटिसटिशियंस की भर्ती की जाती है। इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा 30 वर्ष हो सकतीहै। इसमें 2 पेपर होते हैं पहला लिखित और दूसरा इंटरव्यू होता है।।

Indian Railway

अगर आपकी भी BSC ग्रेजुएशन में 60% अंक है तो आप रेलवे में अकाउंटेंट और मैनेजर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह एग्जाम RRB ( Railway Recruitment Board )  द्वारा  आयोजित किया जाता है।

BSc ke baad bank job

IBPS ClerkIBPS यानी Institute Of Banking Personnel
Selection
  में भारत के सारे बैंक खाते हैं केवल
एसबीआई को छोड़कर । तो अगर आप सरकारी
बैंक में क्लर्क की जॉब करना चाहते हैं
तो आप यह एग्जाम दे सकते हैं।
IBPS POIBPS PO यानी Probationary Officer 
बनने के लिए आपको IBPS PO का एग्जाम
देना होगा। आईबीपीएस में केनरा बैंक,
पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,
समेत 19  बैंक आते हैं।
SBI CLERK
AND PO
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क और
पियो की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं
आपको यह एग्जाम देना होगा। इसमें शुरुआती
सैलरी 11 हजार से शुरू होती है जो हर
साल बढ़ाई जाती है।

Bsc ke Baad MA kar Sakte Hai

बीएससी करने के बाद आप M.A कर सकते हैं लेकिन बीएससी करने के बाद आप किसी भी विषय में M.A नहीं कर सकते कुछ विशेष विषय होते हैं जो कि रिसर्च और प्रैक्टिकल पर आधारित होते हैं उन्हीं में आप बीएससी करने के बाद M.A कर सकते हैं।

Bsc ke Baad BTech kaise kare

बीएससी करने के बाद आप Btech कर सकते हैं। बीएससी करने के बाद आप बीटेक के दूसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए आप Leet का एग्जाम दे सकते हैं इसी के साथ आपके बीएससी ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर भी आपको कॉलेज मिल सकता है। आप बीएससी करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर लैंग्वेज की काफी समझ होनी चाहिए जैसे Java, Python, C++ इत्यादि।

BSC Ke Baad IAS Kaise Bane

बीएससी के बाद आईएएस बनने के लिए आपको यूपीएससी का एग्जाम देना होगा । यह एग्जाम तीन चरणों में होता है Prelims, Mains और Interview । जनरल कैटेगरी के लिए एग्जाम में बैठने के लिए उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 32 साल होनी चाहिए । वही SC / St / OBC  कैंडिडेट्स को अतिरिक्त छूट मिलती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ पढ़ सकते हैं : IAS Kaise Bane in Hindi

BSc के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

बीएससी के बारे में से सबसे अच्छा कोर्स है जिसके माध्यम से आप बीएससी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं और इसी के साथ एमएससी करने के बाद रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं। इसके अलावा आप यह कोर्स कर सकते है।
एमबीए /MBA
पीजीडीएम / PGDM
एलएलबी/ LLB
एमसीए/ MCA

बीएससी करने के बाद डॉक्टर कैसे बने?

बीएससी के बाद डॉक्टर बनने के लिए आपको नीट एग्जाम देना होगा। यह एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से आप भारत के विभिन्न कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन ले सकते हैं और डॉक्टर बन सकते हैं।


बीएससी डिग्री का क्या उपयोग है?

बीएससी + B.Ed करने के बाद आप टीचिंग लाइन में जा सकते हैं। B.ED माध्यम से आप स्कूल में टीचर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।



बीएससी करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?

बीएससी करने के बाद आप फार्मास्यूटिकल कंपनीज में क्वालिटी एश्योरेंस, साइंटिस्ट असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन की जॉब कर सकते हैं। इसी के साथ आप एमएससी में एडमिशन लेकर नेट जेआरएफ एग्जाम दे सकते हैं जिसके माध्यम से आप कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएससी करने के बाद क्या फायदे हैं?

बीएससी करने के बाद आप विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ एमएससी कोर्स कर सकते हैं। बीएससी करने के बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री मिलती है जिसके माध्यम से आप यूपीएससी, एसएससी इंडियन, एयरफोर्स, नेवी जैसी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या बीएससी छात्रों को सरकारी नौकरी मिल सकती है?

बीएसपी कैंडिडेट के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी आईएएस, आईपीएस, आईपीएस जोकि यूपीएससी द्वारा आयोजित होती है। इसी के अलावा एसएससी सीजीएल, आईएसएस एग्जाम, इंडियन रेलवेज, बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, इंडियन एयरफोर्स, मर्चेंट नेवी जैसी सरकारी नौकरियां उपलब्ध है।

क्या मैं बीएससी के बाद एमबीबीएस कर सकता हूं?

जी हां आप बीएससी के बाद एमबीबीएस कर सकते हैं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी AIIMS से एमबीबीएस करने के लिए आपको नीट एग्जाम पास करना होगा। इसी के साथ कुछ प्राइवेट कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम है JIPMER, MCAT, इत्यादि

क्या मैं bsc . के बाद पीएचडी कर सकता हूं

बीएससी के बाद पीएचडी के लिए आपको मास्टर कोर्स जैसे: एमएससी, एमबीए पूरा करना होगा जिसके बाद यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप जेआरएफ सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं तो आप केंद्र सरकार द्वारा पीएचडी करने के लिए फैलोशिप लेने के योग्य हो जाते हैं।

यह भी ध्यान रखें :

BSc ke baad kya kare: यह कुछ ऊपर बताए हुए कोर्स है जो आप BSc करने के बाद कर सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद आप आसानी से किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं।

लेकिन जो ध्यान रखने वाली बात है वह कि आप जब कोई भी कोर्स करें तो वह एक अच्छी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से करें यानी उसी यूनिवर्सिटी से आप कोर्स कंप्लीट करें जिसे को मान्यता प्राप्त है। क्योंकि अगर आप ऐसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कोर्स कर लेते है जिसकी कोई भी प्रतिष्ठिता नहीं है तो आपको कंपनी में नौकरी मिलने में मुश्किल आ सकती है

Shares:

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *