अगर आपने अपनी B.Ed पूरी कर ली है और आगे एजुकेशन की फील्ड में मास्टर्स कोर्स करने जा रहे हैं तो आज हम बात करेंगे M.Ed kya hai और यह कैसे करें ?

M.Ed kya hai ?

M.Ed जानी मास्टर ऑफ एजुकेशन जो कि एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है। B.Ed करने के बाद विद्यार्थी M.Ed करना पसंद करते हैं। जो बच्चे अपना कैरियर टीचिंग में बनाना चाहते हैं और जो विद्यार्थी एजुकेशन में रिसर्च करना वह B.Ed करने के बाद M.Ed करते हैं।

इस कोर्स में आपको बहुत सारी चीजें नई सीखने को मिलती है जो कि टीचिंग से संबंधित होती हैं। इस कोर्स में आपको एक अलग नजरिए से पढ़ाने के बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि आप किसी भी बच्चे को कठिन से कठिन विषय भी सरलता समझा सकें।

m.ed कितने साल का होता है ?

M. Ed कोर्स यानी “मास्टर ऑफ़ एजुकेशन” 2 साल का पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स है, जो आप b.ed कोर्स करने के बाद कर सकते है ।

M.Ed के लिए योग्यता

M.Ed में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी बैचलर डिग्री यानी BA,BCOM, BSC पूरी करनी होगी जिसमें आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

बैचलर डिग्री करने के बाद आपको B.Ed की डिग्री करनी होगी जिसमें आपके पास 55% अंक होने चाहिए। M.Ed के लिए बैचलर डिग्री के साथ-साथ B.Ed की डिग्री भी होनी चाहिए तभी आप इस में एडमिशन ले सकते हैं

अगर आप OBC, SC/ST के विद्यार्थी हैं तब आपको पांच प्रतिशत की छूट मिल जाएगी यानी आपका एडमिशन 45% प्रतिशत में भी हो जाएगा।

m.a. के बाद m.ed कर सकते हैं ?

कुछ बच्चों का सवाल होता है कि उन्होंने बीए एजुकेशन या MA एजुकेशन किया है क्या वह M.Ed कर सकते हैं। लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते M.Ed में एडमिशन लेने के लिए B.Ed पास होना जरूरी है। आप चाहे तो बैचलर या मास्टर्स के बाद B.Ed कोर्स करके M.Ed कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

M.Ed एडमिशन

लगभग सारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में M.Ed कोर्स उपलब्ध है। हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में M.Ed में एडमिशन लेने का तरीका अलग अलग होता है। कुछ कॉलेज Merit Selection करते हैं और कुछ Entrance Exam कंडक्ट करवाते हैं। जो अच्छी यूनिवर्सिटी होती है उसमें आपका Entrance एग्जाम होता है, जिसके बाद आपकी काउंसलिंग होती है अंत आपको अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन मिलता है।

यह भी पढे : MBA क्या है ? और एमबीए कैसे करे

M.Ed Ki Fees

अगर आप सरकारी कॉलेज जैसे DU ( Delhi University), JMU ( Jamia Millia University ) जैसे कॉलेज से अपनी M.Ed कर रहे हैं तब आपकी फीस 10,000 तक हो सकती है लेकिन वही अगर आप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी ऐसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से अपनी M.Ed कर रहे हैं तब M.Ed की फीस 50,000 तक भी हो सकती है। तो आप मान सकते हैं कि M.Ed करने के लिए आपकी फीस 10,000 से लेकर 50,000 तक लग सकती है

M.Ed कॉलेज ( M.Ed best colleges )

M.Ed करने के लिए बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है। आपको सबसे पहले कोशिश करनी है कि आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाए, क्योंकि इनमें फीस कम देनी होगी। लेकिन किसी वजह से अगर आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में नहीं हो पाया तब आपके लिए कुछ अच्छे प्राइवेट कॉलेज भी है।

अगर आप डिस्टेंस से M.Ed करना चाहते हैं तब आप इग्नू यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक इंनसर्विस टीचर होना होगा यानी आप किसी संस्था में टीचर की जॉब कर रहे होने चाहिए और आप B.ed पूरी कर चुके है।

आप जिस यूनिवर्सिटी और कॉलेज से M.Ed कोर्स कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि वह कॉलेज और इंस्टिट्यूट NCTE से मान्यता प्राप्त होना चाहिए ।

University NameFees
Delhi UniversityRs. 10,000
Jamia Millia UniversityRs. 15,000
BHU UniversityRs. 8,000
Lucknow UniversityRs. 70,000
IGNOU UniversityRs. 40,000
Lovely Professional UniversityRs. 2 LAKH
Guru Gobind Singh Indraprastha University, GGSIPU DelhiRs. 1.5 LAKH

M.Ed Ke baad kya kare

M.Ed करने के बाद आप प्रोफेसर, कोचिंग इंस्टीट्यूट और और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। M.Ed एक मास्टर डिग्री है जिसको करने के बाद ज्यादा विकल्प उपलब्ध हो जाते है।

PhD / NET

M.Ed करने के बाद आप नेट (NET) एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपका सिलेक्शन जीआरएफ में हो जाता है तो आप रिसर्च के लिए जा सकते हैं और आप आसानी से पीएचडी कर सकते हैं।

M.Ed के साथ अगर आप नेट एग्जाम देते हैं। नेट एग्जाम इन एजुकेशन का पहला पेपर जनरल होता है दूसरा पेपर आप एजुकेशन में दें और अगर आप नेट को पास कर जाते है तो आप बिना पीएचडी किए किसी भी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसी के साथ अगर आप थोड़ी सी मेहनत ओर करके जेआरएफ एग्जाम भी पास कर लेते हैं तो आप पीएचडी कर सकते हैं इसमें आपको गवर्नमेंट द्वारा स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।

कोचिंग इंस्टिट्यूट

मास्टर ऑफ एजुकेशन डिग्री करने के बाद आप एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ा सकते हैं तथा अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं। अगर आप किसी को कोचिंग इंस्टिट्यूट में अप्लाई करते हैं तो आपको ज्यादा महत्वता दी जाएगी।

M.ed Salary Kya hai

अगर आपने सिर्फ M.Ed किया है और नेट पास नहीं किया है तब आपकी सैलरी थोड़ी कम रहेगी क्योंकि कॉलेज नेट पास कैंडिडेट को ज्यादा महत्व देते हैं। तोआपकी शुरुआती सैलरी ₹30 हजार प्रतिमाह तक हो सकती है। वहीं अगर आपने नेट एग्जाम पास किया है और आप एक अच्छे कॉलेज में अप्लाई कर रहे हैं तब आपकी सैलरी शुरुआती ₹60 हजार प्रतिमाह तक हो सकती है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *