Skip to content
Home » Investment Banker Kaise Bane | इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्या है ?

Investment Banker Kaise Bane | इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्या है ?

अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में जाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इन्वेस्टमेंट बैंकर कैसे बने / Investment Banker kaise bane लेकिन इससे पहले आपको यह जानता होगा कि Investment Banking kya hai 

Investment Banker kaise bane
 

Investment Banking Kya Hai ?

इन्वेस्टमेंट बैंकर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी बड़ी कंपनी या संस्था या किसी व्यक्ति के लिए काम करता है। जो कि उन्हें यह बताता है कि उनका पैसा कहां इन्वेस्ट करें जिससे कि उन्होंने जो पैसा इन्वेस्ट किया है उन पर उन्हें मुनाफा हो सके।

किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट बैंकर काम करते हुए यह भी देखता है कि अगर उसकी कंपनी ने किसी और कंपनी में पैसा लगाना है या फिर उस कंपनी के Share यानी की हिस्सेदारी खरीदनी है तो वह कितना फायदेमंद होगा। तो कुल मिलाकर कहा जाए इन्वेस्टमेंट बैंकर वह व्यक्ति होता है जो कि पैसे को इन्वेस्ट करने के बारे में बताता है।

Investment Banker Kaise Bane / इन्वेस्टमेंट बैंकर कैसे बने

Investment Banking Career में अगर आप अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी 12वीं कक्षा कॉमर्स या किसी और स्ट्रीम से पास करनी होगी। इसी के साथ अगर आपके पास 12th में सब्जेक्ट Commerce + Maths थे तो यह आपके लिए और भी अच्छा होगा इससे आपको आगे आसानी होगी क्योंकि Investment Banking Courses  में मैथ की जरूरत काफी होती है।

इसके बाद आपको B.com ( Hons ) in Finance या B.com ( Hons ) in Accounting  करनी होगी यह दोनों इसलिए क्योंकि ज्यादातर बच्चे इन्हीं में स्पेशलाइजेशन करते हैं। अगर आपने 12वीं कक्षा Arts Stream से पास की है तब आप BA in Finance / Economics  करने के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकर बन सकते हैं। इसके अलावा BBA Finance  भी किया जा सकता है इसको किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी कर सकते हैं।

Investment Banker Career बनाने के लिए इसी को समर्पित एक प्रसिद्ध कोर्स है जिसका नाम है CFA यानी Certified Finance Analyst  जो किया 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं इसे कोई भी Stream का विद्यार्थी कर सकता है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है ?

Investment Banker Salary : इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी शुरुआत में 30 हजार से लेकर 2 लाख तक प्रति माह हो सकती है। जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़गी।

सबसे पहले आपको Junior Analyst की पोस्ट पर काम करना होगा इसके बाद आप Senior Analyst की पोस्ट पर जा सकते हैं। यहां पर 3 से 4 साल काम करने के बाद आप Wise President की पोस्ट पर जा सकते हैं। इसके बाद आप Management Director भी बन सकते हैं।

यह भी पढ़े : 12th Commerce ke baad kya kare | BFM kya hai

बैंकिंग कोर्स डिटेल्स | Investment Banking Courses

आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की शुरुआत Associate या Analyst की पोस्ट से कर सकते हैं और इसके बाद आपको काम के आधार पर लगभग 2 या 3 साल में मैनेजर की पोस्ट पर प्रमोट कर दिया जाएगा। इसके बाद आप धीरे-धीरे वाइस प्रेसिडेंट ( Wise President ) और लास्ट में Management Director बन सकते हैं। अगर आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में अच्छा काम करते हैं तो इसमें आपके पास काफी अच्छा भविष्य है ।

अगर आपको Associate बनकर अपना Investment Banking Career शुरू करना है तो आपके पास इन मेें से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। Investment Banking Associate के लिए Degree :

1.  BBA ( Finance )

2.  Bcom Hons in Accounting and Finance

3.  BMS (  Bachelor of Management Science )

4.  BBE ( Bachelor of Business Economics )

यह भी पड़े: BBA/ बीबीए कोर्स क्या होता है? योग्यता, फीस, सैलरी, जॉब्स

अगर आपको Analyst बनकर अपना Investment Banking Career शुरू करना है तो आपके पास इन में से डिग्री होनी चाहिए । Investment Banking Analyst के लिए Degree :

1.  MBA  ( Finance )

2.  CFA  ( Chartered Financial Analyst  ) 

3.  CA ( Chartered Accountant  )

4.  Associate  की पोस्ट से 2 या 3 साल में प्रमोट होकर भी आप Analyst बन सकते हैं।

Scope In Investment Banking

•  Corporate Finance

अगर आप इन्वेस्टमेंट बैंकर बनकर Corporate Finance में जाना चाहते हैं तो इसमें आपको अपने ग्राहक को मदद करनी होगी ताकि वह अपने पैसे से मुनाफा करके उसे बढ़ा सकें।

जैसे कि आपके ग्राहक ने मार्केट में कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करना है तो वह कैसे मार्केट में शुरुआत करें इसके बारे में आप अपने ग्राहक को बताएंगे। इसी के साथ आप अपने ग्राहक को यह भी बताओगे कि शुरुआत में कितना पैसा खुद का इन्वेस्ट करें यानी Owns Funds और कितना मार्केट से उधार लेंगे ताकि आपका मुनाफा ज्यादा से ज्यादा हो सके। इसके लिए आपको अप्लाइड मैथमेटिक्स / Applied Mathematics की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

•  Mergers And Acquisitions

किसी भी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी के लिए Mergers And Acquisitions सबसे सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है और इसमें सैलरी भी अधिक मिलती है। अगर आपको इस डिपार्टमेंट में काम करना है तो आपके पास कम से कम 4 से 5 साल तक का फाइनेंशियल सर्विसेज एक्सपीरियंस ( Financial Services Experience ) होना चाहिए।

जैसे मान लीजिए कि कोई कंपनी है वह किसी दूसरी कंपनी को खरीदना चाहती है ताकि बाजार में उसका प्रतिस्‍पर्धा ( competition ) खत्म हो जाए। तो यहां पर इन्वेस्टमेंट बैंकर दोनों कंपनियों के बीच में मध्यस्था करके उन्हें रणनीतियां बताता है।

•  Capital Markets

अगर आपकी रूचि शेयर मार्केट में है और आप अच्छे से जान जाते हैं कि कब कोई शेयर की कीमत गिरती है या उठती है तो आप Capital Markets career  में जा सकते हैं। इसमें आपको कंपनी को बताना होता है कि कब वह सही समय है जब उसे शेयर खरीदने या बेचने चाहिए ताकि उसे मुनाफा हो सके। अगर कोई कंपनी अपने Share, securities या bonds बाजार में ला रही है तो उसकी क्या कीमत होनी चाहिए यह भी आप उस कंपनी को बताते हैं।

•  Sales and Training

ज्यादातर कंपनी खुद ट्रेडिंग नहीं करती वह कोई ऐसा व्यक्ति रख लेती है जो कि उनके आधार पर मार्केट में से शेयर खरीदे और बेचे तो अगर आपके पास शेयर मार्केट की जानकारी है तो आप Sales and Training career में जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *