अगर आप भी Bsc ग्रेजुएट है और मैनेजमेंट की फील्ड में कैरियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम बात करेंगे कि आप भी बीएससी के बाद एमबीए कर सकते हैं? और अगर हाँ तो जानेंगे कि बीएससी के बाद एमबीए कैसे करें?

एमबीए क्या है?

एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 2 साल का पोस्टग्रेजुएट प्रोफेशनल मैनेजमेंट कोर्स है जो आपको बिजनेस वर्ल्ड की जानकारी प्रदान करता है। यह डिग्री पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मैनेजमेंट स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स सिखाना होता है।

एमबीए में थियोरेटिकल लेक्चर, प्रैक्टिकल, इंटर्नशिप्स शामिल रहती हैं जिससे बच्चों को वास्तविक रूप से बिजनेस वर्ल्ड की जानकारी मिल सके।आप एमबीए फुल टाइम, पार्ट टाइम, एग्जीक्यूटिव, ऑनलाइन एमबीए कर सकते है। साथ ही कुछ टॉप इंस्टिट्यूट आपको BM बिजनेस मैनेजमेंट) HRM जैसे कोर्स करवाते हैं जोकि एमबीए के जैसे ही होते हैं।

बीएससी के बाद एमबीए कर सकते हैं?

जो बच्चे सोचते हैं कि बीएससी के बाद एमबीए किया जा सकता है इसका उत्तर है बिल्कुल हाँ। आप बीएससी ही नहीं बल्कि किसी भी ग्रेजुएशन डिग्री के बाद मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बीएससी के बाद एमबीए करना काफी लोकप्रिय कैरियर माना जाता है। बीएससी की टेक्निकल स्किल्स और एमबीए की मैनेजमेंट स्किल्स पाने के बाद आप बिजनेस वर्ल्ड में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

यह भी पड़े:
BSc ke baad course list/ बीएससी के बाद मेडिकल कोर्सBSC के बाद क्या करे? सरकारी जॉब्स

बीएससी के बाद एमबीए कैसे करें?

  • बीएससी पास करें:  सबसे पहले आपको अपनी बैचलर ऑफ साइंस कम से कम 50% अंक के साथ किसी की  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास करनी होगी।
  • एमबीए एंट्रेंस एग्जाम:  किसी अच्छे और प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा। एमबीए के लिए सबसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) होता है। इसके अलावा आप XAT एग्जाम के माध्यम से XLRI और कई B-कॉलेज में एमबीए, पीजीडीएम, एचआरएम, बीएम जैसे मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
  • कालेज में अप्लाई करें: एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में एक अच्छा स्कोर आने के बाद पाने के बाद मनपसंद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें। कुछ कॉलेज एग्जाम के साथ-साथ पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन राउंड भी रखती हैं जिसको पास करने के बाद ही आपको एमबीए में एडमिशन मिलता है।
यह भी पड़े:IIMs से एमबीए कैसे करे
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे

एमबीए स्पेशलाइजेशन

MBA कई तरह की स्पेशलाइजेशन के साथ आता है जो बिजनेस वर्ल्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में पर केंद्रित होती है। जिसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर जैसी कुछ प्रमुख स्पेशलाइजेशन होती हैं। यह कुछ एमबीए की टॉप स्पेशलाइजेशन है जो आप बीएससी के बाद कर सकते हैं।

  • एमबीए फाइनेंस: यह एमबीए की सबसे लोकप्रिय और इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मांग वाली फील्ड है। जिसमें आपको फाइनेंशियल एनालिसिस, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, कैपिटल एलोकेशन, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है। एमबीए फाइनेंस ग्रैजुएट के लिए यह कुछ प्रमुख कैरियर पोजीशंस है: फाइनेंशियल एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, कॉरपोरेट फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंस कंसल्टेंट्स।
  • एमबीए मार्केटिंग: किसी भी कंपनी के लिए ग्राहक तक पहुंचने के लिए मार्केटिंग काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। जिससे इंडस्ट्री में इस फील्ड की कॉफी मांग रहती है। यह स्पेशलाइजेशन मार्केट रिसर्च, कस्टमर बिहेवियर, डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग पर केंद्रित होती है। यह कोर्स करने के बाद प्रमुख करियर ऑप्शंस है ब्रांड मैनेजर, मार्केट मैनेजर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, डिजिटल मार्केटर।
  • एमबीए हुमन रिसोर्स: किसी भी कंपनी में एंपलॉयर्स की भर्ती, ट्रेनिंग और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में आती है। यह स्पेशलाइजेशन एंप्लॉय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, एचआर पॉलिसीज पर केंद्रित होता है। जिसे करने के बाद आप एचआर मैनेजर, एचआर कंसलटेंट के पद पर काम कर सकते है।
  • एमबीए ऑपरेशन मैनेजमेंट:  कंपनी के सभी ऑपरेशन यानी कंपनी के होने वाले सारे काम को मैनेज और कुक्षलता के साथ करना ही ऑपरेशन मैनेजमेंट कहलाता है। इसमें शामिल होता है लॉजिस्टिक, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट, मैनेजमेंट इत्यादि। टॉप करियर ऑप्शंस हैं ऑपरेशन मैनेजर, सप्लाई चैन एनालिस्ट, प्रोडक्शन सुपरवाइजर, लॉजिस्टिक मैनेजर, इत्यादि।
  • एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस: कंपनी का ग्लोबल लेवल पर विस्तार और इससे जुड़ी पॉलिसिस बनाने का काम इंटरनेशनल बिजनेस में आता है। इस स्पेशलाइजेशन में आपको इंटरनेशनल ट्रेड, इंटरनेशनल लॉ, मार्केटिंग, ग्लोबल स्ट्रैटेजिस, कल्चरल डिफरेंस पर केंद्रित होता है। जिसे करने के बाद आप इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर, इंटरनेशनल ट्रेड मैनेजर, इंटरनेशनल पॉलिसी मैनेजर और कंसलटेंट के पद पर काम कर सकते हैं।
  • एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट: जो बच्चे बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स में एमबीए करना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है। इसमें आपको हेल्थकेयर पॉलिसीज, फाइनेंसियल मैनेजमेंट इन हेल्थ सेक्टर, हेल्थ केयर मार्केटिंग इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। इसको करने के बाद आप इन प्रमुख पदों पर काम कर सकते हैं:  हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर, हॉस्पिटल मैनेजर, हेल्थ केयर कंसलटेंट।

एमबीए टॉप इंस्टिट्यूट

भारत में बहुत सारे एमबीए कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज है जो आपको विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए कोर्स उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन प्रतिष्ठित और सरकारी कॉलेज से एमबीए करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जैसे: CAT, MAT, XAT

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट आईआईएम
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस आईबीएसए
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी आफ एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च एसपीजी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च
  • इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट

बीएससी के बाद एमबीए करने के फायदे

  • करियर ऑप्शन: बीएससी की तुलना में एमबीए करने के बाद आपके पास ज्यादा करियर ऑप्शन रहते हैं जोकि फाइनेंस, मार्केटिंग, हेल्थ केयर इत्यादि क्षेत्र में होते हैं।
  • एंटरप्रेन्योरशिप: एमबीए कोर्स मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स पर केंद्रित होता है जिससे आप अपनी खुद की इंडस्ट्री या बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  • मान्यता एमबीए एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसकी मान्यता तो पूरी दुनिया में है। इस कोर्स को करने के बाद आप इंटरनेशनल कंपनी में मैनेजमेंट के पदों पर काम कर सकते हैं।
  • एमबीए में आपको कई तरह की स्पेशलाइजेशन मिलती है जिसे आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं। जैसे मेडिकल में आप एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी छेत्र में आप एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कर सकते हैं। वही बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप एमबीए इन एग्रीबिजनेस कर सकते हैं।

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम

एमबीए के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) होता है जोकि नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम। इसके माध्यम से आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIMs) में एडमिशन ले सकते हैं जो कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट है। इसके अलावा XLRIs  इंस्टिट्यूट में XAT एग्जाम के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं। टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है:

कैट (CAT)

कॉमन एडमिशन टेस्ट एमबीए के लिए सबसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से आप आईआईएम में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा भी लगभग सभी मैनेजमेंट  कॉलेजेस कैट एग्जाम को मान्यता देते हैं।

  • योग्यता: कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। sc-st के लिए 45% अंक होने चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • एग्जाम पैटर्न: यह एग्जाम 180 मिनट का होता है जिसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, क्वानटेटिव एबिलिटी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

जैट (XAT)

CAT के बाद XAT दूसरा लोकप्रिय एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है जोकि जयवीर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से आप 100 से ज्यादा b-schools में एडमिशन ले सकते हैं। जिसमें XLRI जमशेदपुर जैसे टॉप इंस्टिट्यूट शामिल है।

  • योग्यता: कैंडिडेट की बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • एग्जाम पैटर्न: यह एग्जाम 80 मिनट का होता है जिसमें वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी, decision-making, कॉन्पिटिटिव एबिलिटी, डाटा इंटरप्रिटेशन, जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं।

ATMA

एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट यानी ATMA नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (AIMS) स्कूल्स द्वारा आयोजित किया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से आप AIMS Affiliates कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

  • योग्यता: कैंडिडेट की बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • एग्जाम पैटर्न: यह एग्जाम 3 घंटे का होता है जिसमें एनालिटिकल रीजनिंग, वर्बल स्किल्स, क्वानटेटिव स्किल से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मैट (MAT)

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट / MAT नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसके माध्यम से आप विभिन्न B-स्कूल में एमबीए और पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। MAT एग्जाम साल में 4 बार आयोजित किया जाता है जो कि फरवरी, सितंबर, मई, दिसंबर में होता है।

  • योग्यता: कैंडिडेट की बैचलर डिग्री कम से कम 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए।
  • एग्जाम पैटर्न: यह एग्जाम 180 मिनट का होता है जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि लैंग्वेज कंप्रीहेंशन, मैथमेटिकल स्कूल, डाटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी, इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, इंडियन एंड ग्लोबल एनवायरमेंट से संबंधित होते हैं।

किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए अच्छी किताबों का होना काफी जरूरी होता है। यह कुछ टॉप किताबें है जो आप है MBA एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के समय पढ़ सकते है।

Quantitative Aptitude for CATBUY NOW
Verbal Ability and Reading ComprehensionBUY NOW
Modern Approach to Verbal & Non-Verbal ReasoningBUY NOW
Manorama YearbookBUY NOW
Word Power Made EasyBUY NOW
XAT (Solved Papers)BUY NOW
Target XAT 2023BUY NOW

FAQs

bsc agriculture ke baad mba kar sakte hai


जी हां, बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए कर सकते हैं जिससे आप कृषि क्षेत्र में मैनेजमेंट की जॉब पा सकते हैं। कृषि से बैचलर करने के बाद आप एमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेस में कर सकते हैं जो कि 2 साल का कोर्स होता है।

bsc ke baad mba kar sakte hai salary


आप किसी भी फील्ड से भी बीएससी पूरी करने के बाद एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स कर सकते हैं जो कि 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है। जिसके बाद आप की शुरुआती सैलरी 4 से 8 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

bsc nursing ke baad mba kar sakte hai


बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एमबीए कोर्स कर सकते हैं। आप एमबीए हेल्थ केयर मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट, बायो-टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट जैसी स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं।

क्या मैं बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद एमबीए ज्वाइन कर सकता हूं?


बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) जो 2 साल का कोर्स होता है कर सकते हैं। इसमें आप एमबीए इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डिजिटल मार्केटिंग, ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसी स्पेशलाइजेशन से कर सकते है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *