12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे बच्चो ने यह तय कर लिया होता है कि उन्हें किस फील्ड में करियर बनाना है। कुछ बच्चे इंजीनियर बनना चाहते है वही कुछ लॉयर या किसी ने खुद का बिजनेस स्टार्ट करना होता है। इसी के बीच कुछ बच्चों का सपना होता है कि वह एग्रीकल्चरल फील्ड में जाए।लेकिन बहुत सारे बच्चे नहीं जानते हैं कि एग्रीकल्चर की फील्ड में करियर कैसे बनाएं।
भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन इसके बावजूद भी बच्चे एग्रीकल्चर की फील्ड में पढ़ाना पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं होती कि एग्रीकल्चर सेक्टर में भी जॉब के काफी अवसर हैं। अगर आप एग्रीकल्चर की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प होते हैं। या तो आप बीएससी इन एग्रीकल्चर करें या दूसरा ऑप्शन होता है बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग। आज हम आपको बताएंगे कि बीएससी एग्रीकल्चर क्या है और कैसे करें। साथ ही बात करेंगे इसको करने के बाद आपके पास जॉब तथा उच्च शिक्षा के अवसर है।
यह भी पढ़े : Btech in Agriculture Engineering kya hai और Kaise kare
बीएससी एग्रीकल्चर क्या है / BSc Agriculture Kya Hai
बीएससी एग्रीकल्चर बैचलर डिग्री प्रोग्राम है जोकि 4 साल का फुल टाइम कोर्स होता है। इस कोर्स करने के बाद विद्यार्थी खेती की गुणवत्ता को सुधारना, कृषि उत्पाद को संभालना, इसी के साथ खेती के संबंधित रिसर्च करने के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स में एग्रीकल्चर साइंस, Soil science, आधुनिक टेक्नोलॉजी और वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट और बायोटेक्नोलॉजी के मूल्यों के बारे में बताया जाता है।
बीएससी एग्रीकल्चर कैसे करें ?
जिन बच्चों ने अपनी 12वीं कक्षा साइंस से यानी PCM( फिजिक्स, केमेस्ट्री मैथमेटिक्स) या PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) से पास कर ली है और न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हैं तो वह बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बीएससी एग्रीकल्चरल प्रवेश परीक्षा : अगर आप सरकारी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर करना चाहते हैं जैसे: पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। वही कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी हैं जो आपको एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री उपलब्ध करवाती है इनमें एडमिशन मेरिट बेस तथा एंट्रेंस एग्जाम दोनों से हो सकता है। यह कुछ महत्वपूर्ण एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम है :
CG PRE AGRICULTURE TEST (PAT) | GB PANT UNIVERSITY ADMISSION (GBPUAT) |
AGRICET | INDIAN COUNCIL OF AGRICULTURAL RESEARCH UNIVERSITY (ICAR) |
INDIRA GANDHI AGRICULTURAL UNIVERSITY (IGKV) | MCAER COMMON ENTRANCE TEST |
ORISSA UNIVERSITY OF AGRICULTURAL AND TECHNOLOGY (OUAT) | EAMCET |
IGKV-CET | KEAM |
PUNJAB AGRICULTURAL UNIVERSITY (PAU) ENTRANCE EXAM | RAJASTHAN JOINT ENTRANCE TEST (JET) |
UTTAR PRADESH COMBINED AGRICULTURAL AND TECHNOLOGY ENTRANCE TEST (UPCATET) | ICAR AIEEA |
बीएससी एग्रीकल्चर सिलेबस
बीएससी एग्रीकल्चर में इन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है।
Agronomy | Plant Genetics |
Soil science | Entomology |
Agriculture economics | Agriculture engineering |
Agriculture Metrology | Plant pathology |
Horticulture and Agriculture extension |
बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज
यह कुछ बेस्ट कॉलेज है जो आपको बीएससी एग्रीकल्चर में डिग्री उपलब्ध करवाते हैं।
Punjab agriculture University, Ludhiana (Punjab)
Indian agriculture Research Institute, Pusa New Delhi
Odisha University of Agriculture and Technology, Bhuvneshwar (Odisha)
Dolphin PG Institute of Biomedical and natural Sciences, Dehradun (Uttarakhand)
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalay, Raipur (Chhattisgarh)
University of Agriculture Sciences, Bangalore (Karnataka)
Shivaji University, Kolhapur (Maharashtra)
Jawaharlal Nehru Krishi Vishwa Vidyalaya, Jabalpur (Madhya Pradesh)
Krishi Vishwa Vidyalaya College of Agriculture, Bangalore (Karnataka)
बीएससी एग्रीकल्चर के बाद क्या करें ?
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद अगर आप मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आप एमएससी में एग्रीकल्चर कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप टीचिंग में जाना चाहते हैं तो आप एमएससी करने के बाद पीएचडी कर सकते हैं और तथा नेट एग्जाम पास करके आप टीचिंग लाइन में किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रोफेसर की जॉब कर सकते हैं ।वहीं अगर आप सिर्फ एग्रीकल्चर रिसर्च में जाना चाहते हैं तब आप पीएचडी कर सकते हैं।
एमएससी एग्रीकल्चर
एमएससी एग्रीकल्चर की फुल फॉर्म मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर होता है। यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जोकि 4 सेमेस्टर में होता है। आप यह कोर्स विभिन्न विषयों में से कर सकते हैं जैसे:
कृषि विज्ञान | कृषि अर्थशास्त्र और फॉर्म प्रबंधक |
कीटविज्ञान | प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स |
प्लांट फिजियोलॉजी | प्लांट पैथोलॉजी |
बागवानी | कृषि रसायन विज्ञान |
एमएससी एग्रीकल्चर में आप ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर भी एडमिशन ले सकते हैं और और आप एंट्रेंस एग्जाम भी दे सकते हैं जैसे : MCAER, AIEEA, PAU MET। यह कुछ टॉप इंस्टिट्यूट है जहां से आप एमएससी एग्रीकल्चर कर सकते हैं :
• पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
• यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता, कोलकाता
• आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, गुजरात
• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
• चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़
एमएससी एग्रीकल्चर की फीस 50 हजार से लेकर 3 लाख तक प्रतिवर्ष तक हो सकती है और सैलरी की बात करें तो यह 5 लाई से लेकर 7 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
पीएचडी
एमएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। यह 3 साल की होती है और यह रिसर्च कोर्स होता है। आप पीएचडी इन सब्जेक्ट में कर सकते हैं :
एग्रीकल्चर | एग्रोनॉमी |
हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर | जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग |
प्लांट पैथोलॉजी |
पीएचडी एग्रीकल्चर करने के बाद आपकी सैलरी 2 लाख से लेकर 10 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है। अगर फीस की बात करें तो यह 50 हजार से लेकर 8 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है। पीएचडी एग्रीकल्चर करने के लिए यह सबसे अच्छे कॉलेज है :
• पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
• इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, न्यू दिल्ली
• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
टीचिंग
अगर आप टीचिंग की फील्ड में रुचि रखते हैं तो बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको एमएससी एग्रीकल्चर करना होगा तभी आप किसी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद के लिए योग्य होंगे। मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद आप यूजीसी नेट एग्जाम दे सकते हैं और यह एग्जाम पास करने के बाद आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब कर सकते हैं। इसमें आपकी शुरुआती सैलरी 3 से 5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।
एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब है ?
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में ही जॉब पा सकते हैं क्योंकि एग्रीकल्चर काफी डिमांडिंग करियर ऑप्शन है तो इसमें आपको गवर्नमेंट जॉब काफी देखने को मिलती हैं। यह कुछ क्षेत्र है जिसमें आप एग्रीकल्चर गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं
• Indian agriculture Research Institute
• National seed Corporation Limited
• State farms Corporation of India
• Food Corporation of India (FCI)
• National Dairy development board NABARD
• Agriculture Finance Corporation
• Indian Council of agriculture research
• Council of scientific and Industrial Research
• North Eastern reason Agriculture Marketing Corporation
यह कुछ एग्रीकल्चर प्राइवेट जॉब की कंपनी है जिसमें आप एग्रीकल्चर की फील्ड में भिन्न पदों पर जॉब पा सकते हैं।
Agro Industries | Agriculture Marketing |
Micro Finance institution | Fertilizer companies |
Agro Biotech organisations | Seeds industries |
ग्रीकल्चर में क्या क्या बन सकते हैं?
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप इन पदों पर जॉब पा सकते हैं।
एग्रीकल्चर ऑफिसर | एग्रीकल्चरल रिसर्च साइंटिस्ट |
क्वालिटी इंश्योरेंस ऑफिसर | एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर |
प्लांटेशन मैनेजर /plantation manager | एग्रीकल्चर टेक्नीशियन |
राईस ब्रीडर /Rice Breeder | मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव |
सीड टेक्नोलॉजिस्ट /seed Technologist | फॉरम मैनेजर/ farm manager |
बीएससी एग्रीकल्चर सैलरी
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद अगर शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह 2 लाख से लेकर 5 लाख प्रति वर्ष हो सकती है। यह आपके एक्सपीरियंस और कौशल पर निर्भर करता है कि आप की सैलरी कितनी होगी। हालांकि समय के साथ-साथ आपकी सैलरी में बढोतरी होती रहेगी।
बीएससी एग्रीकल्चर फीस
बीएससी एग्रीकल्चर की फीस निर्भर करती है कि आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं या प्राइवेट कॉलेज से। आमतौर पर सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है सरकारी कॉलेज में आपकी फीस 50,000 से लेकर 1.5 लाख तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस 5 लाख तक भी हो सकती है।
बीएससी एग्रीकल्चर जॉब
बैंक और इंश्योरेंस सेक्टर
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप सरकारी बैंक और इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छी जॉब पा सकते हैं जिसमें आप फील्ड ऑफिसर, रूलर डेवलपमेंट ऑफिसर, जूनियर एग्रीकल्चर ऑफिसर, एग्रीकल्चर एंड प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर जा सकते हैं।
जनरलिज्म/ journalism
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप जनरलिज्म की कंपनी में भी नौकरी पा सकते हैं। जैसे कि कुछ मैगजीन, न्यूज़ सिर्फ खेती के संबंधित ही अखबार पब्लिश करते हैं तो इन अखबार और मैगजीन में आर्टिकल लिखने और मैनेज करने में एक एग्रीकल्चर ग्रेजुएट की जरूरत होती है।
I am Bsc agriculture pass I need a job for agriculture site