ICAR EXAM यानी इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च ( Indian Council of agriculture research )। आईसीएआर एग्जाम देने के बाद आप केंद्रीय और राज्य की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर की फील्ड में बीटेक, बीएससी, एमटेक, एमएससी, पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

जैसे अगर आप केंद्रीय और राज्य के सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको आईआईटी का एग्जाम देना होता है और मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए नीट का एग्जाम होता है। उसी तरह ऑल इंडिया लेवल पर सरकारी एग्रीकल्चर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आईसीएआर का एग्जाम देना होता है।

अगर आप एग्रीकल्चर की फील्ड में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डॉक्टर का कोर्स करना चाहते हैं तब आपको ICAR का AIEEA ( All India Entrance Examination For Admissions ) एग्जाम देना होगा। यह एग्जाम 3 streams में कंडक्ट किया जाता है।

PCM ( Physics, Chemistry, Mathematics )
PCB ( Physics, Chemistry, Biology )
PCA ( Physics, Chemistry, Agriculture )

यह एग्जाम साल में एक बार होता है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनडीए ) कंडक्ट करवाती है। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है। इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं; जोकि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर,मैथमेटिक्स से विषय से पूछे जाते हैं। इस एग्जाम का समय यूजी प्रोग्राम के लिए ढाई घंटे और पीजी और पीएचडी प्रोग्राम के लिए 2 घंटे है। इस एग्जाम को आप हिंदी और इंग्लिश में दे सकते हैं। यहां नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

ICAR AIEEA UG

अगर आप एग्रीकल्चर की फील्ड में अंडर ग्रेजुएट कोर्स जैसे बीटेक, बीएससी करना चाहते हैं तब आपको आईसीएआर यूजी का एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि कुल 600 अंक के होते हैं। प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सही उत्तर पर आपको चार मार्क्स दिए जाते हैं वही हर गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाता है।

आईसीएआर परीक्षा के लिए कौन पात्र हैं?

• ICAR EXAM के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 16 वर्ष है।

• कैंडिडेट का सीबीएसई या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा पास होना जरूरी है जिसमें कैंडिडेट के पास मैथमेटिक्स, फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी में से कोई भी तीन सब्जेक्ट होने चाहिए।

• कैंडिडेट के 12th में 50% अंक होने चाहिए वही आरक्षित वर्ग के लिए इसमें अतिरिक्त छूट मिलती है।

आईसीएआर में कितने पेपर होते हैं?

यूजी कोर्स दो भागों में होता है पहले भाग में एग्रीकल्चर और बायोलॉजी विषय शामिल है। वही दूसरे भाग में मैथमेटिक्स विषय शामिल है। भाग A में यह डिग्री प्रोग्राम शामिल होते हैं

agricultureHorticulture
sericulturefisheries
forestryFood Science
home sciencebiotechnology

भाग B जिसमें मैथमेटिक विषय होता है उसमें यह डिग्री प्रोग्राम शामिल होते हैं।

agriculture engineeringdiary Technology
agriculture marketing and Corporationbiotechnology
Food Scienceforestry

ICAR AIEEA PG

अगर आप एग्रीकल्चर की फील्ड में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज जैसे एमटेक, एमएससी करना चाहते हैं तब आपको ICAR AIEEA PG एग्जाम देना होता है। यह एग्जाम आप सिर्फ इंग्लिश भाषा में दे सकते हैं। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि 480 अंक के होते हैं। इसमें भी हर गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाता है। पीजी में यह कोर्स शामिल होते हैं।

plant biotechnologyplant Sciences
physical ScienceEntomology and nematology
animal Sciencesanimal biotechnology
agronomysocial science
statistical SciencesDairy Technology
Dairy SciencesFood Science and Technology
Horticulturehome science
forestryagriculture Engineering and Technology
water Science and Technologyveterinary science
fisheries Sciences

भारत की अनेक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज ICAR EXAM को मान्यता देती है यानी इस एग्जाम के जरिए आप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। यह वह यूनिवर्सिटीज है जो आपको यूजी कोर्स में एडमिशन देती है।

• State Agriculture Universities (SAU)
• Central agriculture Universities (CAU)
• Indian agriculture Research Institute (IARI), New Delhi
• Indian veterinary Research Institute (IVRI), Uttar Pradesh
• National Dairy Research Institute (NDRI), Haryana
• Central Institute of fisheries education (CIFE), Maharashtra
• Dr Rajendra Prasad Central agricultural university (RPCAU), Bihar
• Punjab Agriculture University (PAU), PUNJAB

ICAR ke baad kya kare

एग्रीकल्चर की डिग्री प्रोग्राम करने के बाद कैंडिडेट केंद्रीय और राज्य की विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए योग्य हो जाता है। इसी के साथ वह IFS (Indian forest services) के लिए भी योग्य हो जाता है। इसी के साथ बैंकिंग सेक्टर में एग्रीकल्चर फाइनेंस के पद पर काम कर सकते हैं। एग्रीकल्चर में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप इन क्षेत्रों में भी नौकरी कर सकते हैं।

• Fertilizer manufacturing
• Agriculture product marketing companies
• Food processing units
• Agriculture machinery industries

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *