अगर आप ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसके बाद आप भारत में जॉब तो कर ही सके साथ ही विदेश में भी उस कोर्स की काफी मांग हो। तो आप नर्सिंग में मास्टर कर सकते हैं। जैसे-जैसे भारत का हेल्थ सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है तो नर्सिंग कैंडिडेट्स की मांग भी काफी बढ़ती जा रही है और ऐसे में इन्हें चलाने के लिए प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। तो अगर आप एमएससी नर्सिंग करते हैं तो आपका कैरियर काफी अच्छा रहने वाला है

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एमएससी नर्सिंग क्या है? एमएससी नर्सिंग कैसे करें– कोर्स, फीस, कॉलेज, कैरियर और साथ ही जानेंगे एमएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?

एमएससी नर्सिंग क्या है?

मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो कि 2 साल का होता है। इसमें आप एडवांस एजूकेशन और ट्रेनिंग के माध्यम से नर्सिंग की फील्ड में विशेषज्ञता हासिल करते हैं। जिसमें क्लीनिकल स्किल्स, रिसर्च और मरीज की देखभाल के बारे में सिखाया जाता है।

एमएससी नर्सिंग के माध्यम से बच्चों को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में गहराई में जानकारी प्रदान की जाती है। जैसा कि यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स हो जिसमें थियोरेटिकल क्लास के साथ-साथ प्रैक्टिकल और रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल रहते हैं।

एमएससी नर्सिंग के लिए योग्यता

सबसे पहले बारहवीं कक्षा के बाद बीएससी नर्सिंग या फिर इससे जुड़े संबंधित कोर्स को न्यूनतम 55% अंक के साथ पास करना होगा। एमएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए आपको बीएससी नर्सिंग इन विषयों के से पास करनी होगी:

  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स)
  • पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग + 1 साल का काम अनुभव

ज्यादातर अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजर ना होगा हालांकि कुछ कॉलेज आपको डायरेक्ट एडमिशन यानी बैचलर के अंकों के आधार पर भी एडमिशन दे देते हैं।

एमएससी नर्सिंग स्पेशलाइजेशन

एमएससी नर्सिंग में आपको कई सारी स्पेशलाइजेशन देखने को मिलती हैं जो कि अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित होते हैं। इसमें से यह कुछ मुख्य है:

  • एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिस: इसमें एडवांस क्लिनिकल स्किल्स और मरीज की देखभाल में स्पेशलाइजेशन करवाई जाती है।
  • नर्सिंग एजुकेशन: यह कोर्स एकेडमिक्स (टीचिंग) पर केंद्रित होता है जिसमें आपको नर्सिंग एजूकेशन और टीचिंग टेक्निक्स के बारे में सिखाया जाता है।
  • नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन या मैनेजमेंट: यह कोर्स हॉस्पिटल और हेल्थ केयर मैनेजमेंट पर केंद्रित होता है जिसमें आपको मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन, लीडरशिप स्किल्स इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग: इस कोर्स के माध्यम से आपको कम्युनिटी हेल्थ प्रोग्राम के बारे में सिखाया जाता है। इसमें आपका काम हेल्थ को बढ़ावा देना, बीमारी के रोकथाम, प्रायमरी केयर सर्विसेज, चाइल्ड हेल्थ पर केंद्रित होता है।
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग: इन नर्सिंग कैंडीडेट्स की जरूरत सर्जरी और कठिन मेडिकल परिस्थितियों में पढ़ती है जिसमें इनका काम मरीज की देखभाल करना होता है।
  • पीडियाट्रिक नर्सिंग: यह नर्सिंग बच्चों से संबंधित होती है इसमें बच्चों के स्वास्थ्य, इलाज और देखभाल पर ध्यान दिया जाता है।
  • गाइनेकोलॉजी नर्सिंग: यह स्पेशलाइजेशन गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित होती है जिसमें गर्भावस्था, चाइल्ड बर्थ की देखभाल करना शामिल रहता है।

एमएससी नर्सिंग कैसे करें?

  • बैचलर पास करें: एमएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैचलर डिग्री न्यूनतम 55% अंक के साथ पास करनी होगी। ज्यादातर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको बैचलर डिग्री ” बैचलर ऑफ़ नर्सिंग ” (बीएससी नर्सिंग) से पास करनी होगी।
  • कॉलेज ढूंढे: इसके बाद आप अपने नजदीक या बड़े शहर में अपना मनपसंद कॉलेज को चुने और उनके एडमिशन की प्रक्रिया को समझें।
  • एंट्रेंस एग्जाम: प्रतिष्ठित और सरकारी कॉलेज से एमएससी नर्सिंग करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के साथ इंटरव्यू राउंड भी आयोजित करते हैं। यह कुछ टॉप एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम है जैसे:
    • AIIMS
    • PGIMER
    • RUHS
    • KGMU
    • MUHS
  • स्पेशलाइजेशन चुने: एमएससी नर्सिंग में आपको विभिन्न तरह की स्पेशलाइजेशन देखने को मिलती हैं जैसे: मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, गायनेकोलॉजिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग इत्यादि। आप अपनी रूचि के अनुसार इन्हें चुने।
  • अप्लाई करें: एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर और स्पेशलाइजेशन चुनने के बाद अपने मनपसंद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें और एडमिशन प्राप्त करें।

एमएससी नर्सिंग टॉप कॉलेज

एमएससी नर्सिंग लगभग सभी मैडिकल कॉलेज ऑफर करते हैं जिसमें सरकारी और प्राइवेट शामिल हैं। यह कुछ टॉप भारत के एमएससी नर्सिंग कॉलेज है:

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)
  • पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER)
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • टाटा मेमोरियल सेंटर
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • डॉक्टर एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज
  • अमृता विश्वाविद्यापीठ
  • महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस
  • एसएनडीटी विमेन यूनिवर्सिटी

एमएससी नर्सिंग सब्जेक्ट

फर्स्ट ईयरसेकंड ईयर सब्जेक्ट
नर्सिंग एजुकेशननर्सिंग मैनेजमेंट
एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिसनर्सिंग रिसर्च
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंगमेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-2
नर्सिंग रिसर्च एंड स्टैटिसटिक्समेंटल हेल्थ-2
मेंटल हेल्थ नर्सिंगकम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग-2
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंगऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी नर्सिंग

एमएससी नर्सिंग के बाद करियर

एमएससी नर्सिंग के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट को सेक्टर में काम कर सकते हैं जिसमें आप हॉस्पिटल, हेल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन, रिसर्च इंस्टीट्यूट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, प्राइवेट क्लिनिक्स इत्यादि में काम कर सकते हैं।

एमएससी नर्सिंग के बाद जॉब और सैलरी

जॉबसैलरी
मेडिकल सर्जिकल नर्स20,000 से 35,000 रुपये
साइकोलॉजिकल नर्स20,000 से 30,000 रुपये
पैरामेडिक नर्स15,000 से 25,000
कार्डियोलॉजिकल नर्स20,000 से 45,000
नर्सिंग एजुकेशन25,000 से 50,000
नर्सिंग सुपरवाइजर30,000 से 60,000
क्लिनिकल नर्स मैनेजर40,000 से 60,000

एमएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?

M.Sc. Nursing की पढ़ाई करने के बाद आपके पास नर्सिंग में विशेषज्ञता रखते हैं। आपके पास कई करियर विकल्प हो सकते हैं जिन्हें आप M.Sc. Nursing के बाद विचार कर सकते हैं। यह कुछ टॉप एमएससी नर्सिंग के बाद करियर ऑप्शन है:

  1. एडवांस क्लिनिकल प्रैक्टिस: आप किसी भी विशिष्ट नर्सिंग क्षेत्र में उन्नत नैदनिक प्रैक्टिस में काम कर सकते हैं, जैसे कि क्रिटिकल केयर नर्सिंग, पीडियेट्रिक नर्सिंग, मानसिक नर्सिंग आदि। आप अस्पतालों में या क्लिनिकों में अनुभवी नर्स की तरह काम कर सकते हैं।
  2. नर्स एजुकेटर: अगर आपको शिक्षण में रुचि है, तो आप नर्स एजुकेटर बन सकते हैं। आप नर्सिंग छात्रों को शिक्षा दे सकते हैं और उन्हें क्लीनिकल स्किल्स और जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
  3. नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन: अगर आपको एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज में रुचि है, तो आप नर्सिंग प्रशासन या नर्सिंग लीडरशिप भूमिकाओं में अपना करियर बना सकते हैं। आप अस्पतालों और स्वास्थ्य संगठनों में प्रबंधनिक पदों में काम कर सकते हैं।
  4. क्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट (CNS): यह भूमिका विशिष्ट नैदनिक प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित करती है। आप किसी विशिष्ट नर्सिंग क्षेत्र में विशेषज्ञ हो सकते हैं और उन्नत देखभाल प्रदान कर सकते हैं।
  5. नर्स रिसर्चर: आप नर्सिंग रिसर्च में योगदान करके शोध क्षेत्र में प्रवेश करके मदद कर सकते हैं। आप अस्पतालों या शोध संगठनों में नर्सिंग शोध पर काम कर सकते हैं।
  6. नर्स प्रैक्टीशनर (NP): अगर आपको उन्नत नैदनिक कौशल और नैदनिक विश्लेषण में रुचि है, तो आप नर्स प्रैक्टीशनर (NP) की दिशा में भी जा सकते हैं। आप रोगियों के लिए नैदनिक कौशल का पता लगाने और उपचार प्रदान करने में सहायक हो सकते हैं।
  7. ग्लोबल हेल्थ नर्सिंग: आप jayaf वाले जनसंख्याओं या विकसित देशों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में रुचि रखते हैं, तो आप ग्लोबल हेल्थ

एमएससी नर्सिंग के बाद कोर्स?

पीएचडी नर्सिंग

एमएससी नर्सिंग पूरी करने के बाद सबसे अच्छा कोर्स पीएचडी नर्सिंग होता है जो कि 4 से 6 साल का हो सकता है। कोर्स की अवधि आपके रिसर्च पर निर्भर करती है कि आप कितने समय में रेसर्च पेपर पब्लिश करते हैं। यह कोर्स रिसर्च केंद्रित होता है जिसमें प्रैक्टिकल वर्क, रिसर्च वर्क और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होता है। पीएचडी नर्सिंग एडमिशन लेने के लिए आपके एमएससी नर्सिंग में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी कैसे करें?

  • मास्टर पास करें: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करें। जिसमें आपके न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
  • एंट्रेंस एग्जाम: कुछ प्रतिष्ठित और सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और इंटरव्यू राउंड हो सकता है। वही कुछ कॉलेज नेट एग्जाम की भी मांग कर सकते है।
  • स्पेशलाइजेशन चुने: पीएचडी नर्सिंग में कई तरह की स्पेशलाइजेशन ऑफर की जाती है जिसमें मेंटल हेल्थ, कम्युनिटी हेल्थ, नर्सिंग एजुकेशन,जरोनटोलाजी, Pediatrics जो आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं।
  • अप्लाई करें: स्पेशलाइजेशन चुनने के बाद अपने मनपसंद कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पीएचडी नर्सिंग के लिए अप्लाई करें और ऑनलाइन फीस जमा करके एडमिशन प्राप्त करें।

अगर फीस की बात करें तो यह सरकारी और प्राइवेट कॉलेज पर निर्भर करती है जो एवरेज 50,000 से लेकर 4 लाख कुल फीस हो सकती है। एमएससी नर्सिंग करने के बाद सैलरी की बात करें तो यह 3 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

हमें आशा है कि हमारा यह लेख है MSc नर्सिंग क्या है? एमएससी नर्सिंग के बाद क्या करें के माध्यम से आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

1 Comment

  • Pratima
    Pratima
    September 14, 2023 at 4:26 pm

    Thank you for informing .

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *