UPSC NDA 1 EXAM DATE 2020

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)द्वारा UPSC  NDA NA (1) exam 2020 की तारीख जारी कर दी गई है जो विद्यार्थी NDA NA 2020 का पेपर देना चाहते हैं वह एनडीए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NDA NA exam 2020 की आवेदन की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2020 है।

इस बार NDA NA 2020 द्वारा 418 वैकेंसीज रखी गई है। NDA NA exam Upsc द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसे पास करने के बाद विद्यार्थी इंडियन आर्मी, नेवी और इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होता है।  विद्यार्थियों को एनडीए एग्जाम पास करने के बाद एसएसबी (SSB) इंटरव्यू  से पास होना होता है।

UPSC NDA (1) exam 2020 योग्यता

●   यूपीएससी एनडीए एग्जाम 2020 के लिए पहली योग्यता है कि विद्यार्थी भारत का रहने वाला होना चाहिए यानी उसके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।

●  किसी परिस्थिति में विद्यार्थी भूटान, नेपाल, तिब्बत का शरणार्थी है तो वह 1, 1962  से पहले भारत में होना चाहिए तभी वह UPSC NDA 1 exam के लिए योग्य है

Age limit for upsc nda exam 2020

UPSC NDA 1 exam 2020 के लिए केवल अविवाहित पुरुष योग्य है। जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले नहीं हुआ है और न ही 1 जुलाई 2004 से बाद के नहीं हुआ है।

 

Education qualifications for UPSC NDA 1 Exam 2020

● भारतीय सेना (Indian Arny) में भर्ती होने के लिए विद्यार्थी की 12वीं कक्षा पास होनी जरूरी है।

●भारतीय नेवी (Indian Navy) में भर्ती होने के लिए विद्यार्थी की 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम यानी मैथ और  फिजिक्स के साथ पास होनी जरूरी है।

●भारतीय एयरफोर्स(Indian Airforce wings) में शामिल होने के लिए विद्यार्थी की 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होनी चाहिए यानी उसके पास 12वीं में मैथ और फिजिक्स जो होना जरूरी है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *