Neet 2020 Application form last date 

Neet 2020 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ा दिया गया है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National testing agency) NTA जो Neet का पेपर हर साल आयोजित करवाती है। उसने यह घोषित किया है कि Neet 2020 Application form की तारीख बढ़ाकर 6 जनवरी 2020 , 11:50 pm तक कर दी है ,मतलब यह है कि आप Neet 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का समय 6 जनवरी  11:50 तक खुला रहेगा।

इसके साथ NTA (National testing agency) Neet 2020 को लेकर और कोई बदलाव नहीं किया है जो कुछ ऐसी था:

• Neet 2020 विद्यार्थी अपनी एप्लीकेशन फॉरम में अगर कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वह 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच कर सकते हैं

• विद्यार्थी जो इंग्लिश ,मैथ ,फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,और बायोलॉजी से साथ 2020 में 12th कक्षा मे पास होने वाले है वह भी Neet 2020 Application form के लिए योग्य है

• जो कैंडिडेट की उम्र होनी चाहिए वह कम से कम 17 और ज्यादा से ज्यादा 25 है इसके साथ-साथ sc/st/obc वर्ग के विद्यार्थियों को 5 साल की छूट मिल जाएगी।

कश्मीर के उम्मीदवारों के लिए निर्देश

अगर कोई Neet 2020 का विद्यार्थी कश्मीर ,कारगिल , लेह से है ,तो उसके लिए NTA द्वारा कुछ निर्धारित केंद्र बनाए गए हैं ,जहां पर विद्यार्थी ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकता है ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर देेेखे

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *