अगर आप डीआरडीओ में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका इंतजार कर रहा है। दरअसल डीआरडीओ ने अपनी MTS [ multiply tasking staff ] पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी किया है। जहां आप नौकरी पा सकते हैं तो अगर आप डीआरडीओ के CEPTEM MTS रिक्रूटमेंट में जॉब लगना चाहते हैं। तो आज हम आपको उसकी पूरी जानकारी देंगे कि डीआरडीओ CEPTEM MTS के लिए कौन अप्लाई कर सकता है और कौन इस पोस्ट के लिए योग्य है।

DRDO CEPTEM MTS Recruitment post total vacancy

डीआरडीओ के CEPTEM MTS पोस्ट के लिए इस बार कितनी वैकेंसी आई है तो इस बार डीआरडीओ की तरफ से 1817 वैकेंसी रखी गई है। जो कि काफी ज्यादा है अगर हम बात करें डीआरडीओ की पिछली CEPTEM MTS  वैकेंसी से जो कि अक्टूबर में जारी हुई थी। यह सारी वैकेंसी अलग-अलग वर्ग के लिए सुरक्षित की गई हैं जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं कि आपके वर्ग के लिए कितनी CEPTEM MTS वैकेंसी रक्षिता की गई है ।

# Caste no.of seats
1 Total 1817
2 SC 163
3 ST 114
4 OBC 503
5 EWS 188
6 General 849

कब भर सकते हैं डीआरडीओ एमटीएस रिक्रूटमेंट का फॉर्म (online apply DRDO CEPTEM MTS recruitment )

23 दिसंबर 2019 CEPTEM MTS फॉर्म जारी हो जाएंगे तो 10:00 बजे से आप इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर CEPTEM MTS फॉर्म भर सकते हैं। जोकि 23 जनवरी 2020 शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे यानी आपको अगर CEPTEM MTS फॉर्म भरना है तो इससे पहले पहले जमा कराना होगा

( Date of DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT paper )

● डीआरडीओ द्वारा फॉर्म जमा करने की तारीख बता दी गई है लेकिन अभी पेपर कब होगा यह निर्धारित नहीं हुआ है

डीआरडीओ CEPTEM MTS रिक्यूटमेंट के लिए कितनी फीस लगती है
( fees of DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT form)

● अगर बात करें कितनी फीस आपको CEPTEM MTS  फॉर्म भरते हुए चुकानी होगी तो जनरल /ओबीसी के लिए ₹100 और वहीं sc/st के लिए यहां पर कोई भी फीस है नहीं लगेगी

● और सारी महिलाओं के लिए भी कोई भी फीस नहीं है यानी महिलाओं के लिए CEPTEM MTS फॉर्म बिल्कुल फ्री में भरा जा सकता है

Apply now for DRDO CEPTEM MTS recruitment:- https://www.drdo.gov.in/home

 डीआरडीओ एमटीएस के लिए उम्र क्या होनी चाहिए
( Age requirement for DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT)

●जनरल वर्ग के लोगों के लिए जो उम्र सीमा है वह 18 से 25 साल तक है। और आपकी उम्र 23 जनवरी 2030 तक कैलकुलेट की जाएगी यानी अगर आपने 23 जनवरी 2020 तक अपनी 6 साल पूरे कर लिए हैं तभी आप CEPTEM MTS फॉर्म को भरने के लिए योग्य होंगे।

●Sc/St के लिए 5 साल का अधिक समय मिल जाएगा वही ओबीसी के लिए 3 साल का अधिक समय मिल सकता है।

कौन अप्लाई कर सकता है डीआरडीओ एमटीएस रिक्रूटमेंट के लिए
( eligibility for DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT )

जिस विद्यार्थी ने अपनी दसवीं कक्षा पास कर ली हो वह CEPTEM MTS वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है और साथ ही अगर आपने कर रखी है तो तब भी आप इस फॉर्म को भरने के योग्य है कुल मिलाकर इस बार आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन ज्यादा नहीं मांगी गई है।

DRDO MTS ka kam kya hota hai
(DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT job profile)

डीआरडीओ की पिछली वैकेंसी के हिसाब से डीआरडीओ CEPTEM MTS का काम कुछ इस प्रकार है:-

● FAX को भेजना
● बेसिक कंप्यूटर का काम करना
● डीआरडीओ के ऑफिस में रहकर फ़ाइल वगैरह का काम करना
●  कमरे के दरवाजे बंद और खोलना
● डीआरडीओ ऑफिस की साफ सफाई रखना
● डीआरडीओ ऑफिस में रहकर फ़ाइल  को एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाना
● डाक भेजना

DRDO CEPTEM MTS recruitment ka paper kaise hoga
(paper of DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT )

डीआरडीओ एमटीएस का पेपर इस प्रकार आएगा कि आपके दो पेपर लिए जाएंगे टियर 1 और टियर 2 । टियर 1 और टियर 2  दोनों में ही आपका CBT base कंप्यूटर ऑनलाइन टेस्ट होगा। जो कुछ इस प्रकार है

●  टियर 1 :-  टियर 1 के पेपर में से आपसे तीन विषय में से प्रश्न पूछे जाएंगे वह तीन विषय है

# subject no. of question
1 general intelligence and reasoning ability 35
2 general awareness 30
3 quantitative aptitude and numerical ability 35

●  टियर 2 :-  टियर 2  के पेपर में भी आपको तीन विषय में से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुछ इस प्रकार है

# subject no. of question
1 general science 40
2 general Maths 40
3 general English 20

● जब आपके फाइनल मार्क्स बनेंगे तो उसमें टियर 1 के मार्क्स शामिल नहीं होंगे क्योंकि टियर 1 एक स्क्रीनिंग (screening) टेस्ट है यानी आप इससे पास करने के बाद टियर 2 दे  सकते हैं । लेकिन जो आपके फाइनल कटऑफ (cutoff of drdo CEPTEM MTS) निकलेगी उसमें सिर्फ टियर 2 के ही मार्क्स शामिल होंगे

● टियर 1 और टियर 2 दोनों पेपर ही आपके पास 100 प्रश्न होंगे जो एक-एक नंबर के होंगे और आपको बता देंगे इसमें negative marking नहीं है ।

●   टियर 2 में आने वाला गणित (maths) ज्यादा एडवांस नहीं होगा यानी आपको यहां पर जनरल गणित (maths) देखने को मिलेगा जिसे आप आसानी से कर सकते हैं

DRDO CEPTEM MTS recruitment ke liye paper centers

  1. आगरा
  2. अहमदाबाद
  3. औरंगाबाद
  4. बेंगलुरु
  5. भोपाल
  6. भुनेश्वर
  7. चंडीगढ़
  8. चेन्नई
  9. देहरादून
  10. दिल्ली एनसीआर
  11. गोरखपुर
  12. गुवाहाटी
  13. ग्वालियर
  14. हैदराबाद
  15. इम्फाल
  16. इंदौर
  17. ईटानगर
  18. जबलपुर
  19. जयपुर
  20. जम्मू
  21. जोधपुर
  22. कानपुर
  23. कोयंबटूर
  24. कोच्चि
  25. कोलकाता
  26. लखनऊ
  27. मुंबई
  28. मैसूर
  29. नागपुर
  30. नासिक
  31. पणजी
  32. पटना
  33. पोर्ट ब्लेयर
  34. प्रयागराज
  35. पुणे
  36. रायपुर
  37. रांची
  38. सिलीगुड़ी,
  39. तिरुवंतपुरम
  40. वाराणसी

Apply now for DRDO CEPTEM MTS recruitment:- https://www.drdo.gov.in/home

DRDO CEPTEM MTS RECRUITMENT Ki salary kya hoti hai

अगर बात की जाए डीआरडीओ CEPTEM MTS की सैलरी तो भारत में औसतन डीआरडीओ के कर्मचारी की सैलरी 23,000 से 25,000 के बीच में है। डीआरडीओ CEPTEM MTS 2020 एक C level की पोस्ट है यानी आपको यहां पर सैलरी ज्यादा नहीं दी जाएगी लेकिन फिर भी यह बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि डीआरडीओ में नौकरी करना किसी सपने से कम नहीं है और वही यह एक  सरकारी नौकरी है और भारत सरकार के नीचे काम करती है। तो आप बिना किसी हिचकिचाहट से इस फॉर्म को भर सकते हैं।

DRDO mai naukri ke fyde

● डीआरडीओ में नौकरी करने का पहला फायदा यह है कि यह है कि सरकारी दफ्तर है यानी यह केंद्र सरकार के नीचे काम करता है और इसमें नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं होगा ।

● डीआरडीओ CEPTEM MTS नौकरी करने के बाद आप एक सरकारी दफ्तर में काम करेंगे और आपको एक सरकारी नौकरी मिल जाएगी जिसके बहुत ज्यादा फायदे होते हैं।

● डीआरडीओ वह है जो भारत के लिए मिसाइलें और रक्षा संबंधित संसाधन तैयार करता है तो ऐसे मै आपको इस में नौकरी पाने का अवसर आपको नहीं छोड़ना चाहिए

● जब आप डीआरडीओ में नौकरी करेंगे तो आप का आदर सम्मान सोसाइटी में बढ़ जाएगा

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *