एमएससी केमिस्ट्री का एग्जाम देने के बाद बच्चों के मन में सबसे बड़ा प्रश्न यही होता है कि एमएससी केमिस्ट्री के बाद क्या करें। कुछ बच्चे उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं और कुछ एमएससी के बाद जॉब करना चाहते हैं। तो आज हम बात करेंगे की MSC Chemistry ke baad kya kare , एमएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौनसी होती है तथा एमएससी केमिस्ट्री वाले कैंडिडेट के पास प्राइवेट सेक्टर में क्या करें विकल्प उपलब्ध है। इसी के साथ जो बच्चे उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो उनके लिए एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद कौन-कौन से कैरियर विकल्प उपलब्ध रहते हैं।

PhD/ पीएचडी

अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो एमएससी केमिस्ट्री पास करने के बाद सबसे पहले यूजीसी नेट एग्जाम का फॉर्म भरे। इसमें आप जेआरएफ सर्टिफिकेट लाने की पूरी कोशिश करें। इससे आगे चलकर आप इंडिया के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट में अपनी पीएचडी शुरू कर सकेंगे; जिसमें आपको गवर्नमेंट द्वारा जूनियर फेलोशिप भी प्रदान किया जाएगा; जोकि 31,000 प्रति महीना है।

यह भी पड़े : UGC-NET JRF Exam क्या होता है ?

अगर आपका सीएसआईआर नेट एग्जाम पहले Attempt में नहीं पास हो सका; तो आप एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद किसी प्राइवेट जॉब जोकि केमिकल इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, लैब, इत्यादि में शुरू करें। जिसके बाद आप जॉब के साथ-साथ यूजीसी नेट के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसमें यह फायदा होगा कि आपके पास एक जॉब भी सुरक्षित रहेगी और आप नेट की तैयारी भी कर सकते हैं।

नेट की तैयारी के लिए बुक

Trueman’s UGC NET book NET /JRF Paper 1 Teaching and Research Aptitude
NTA NET JRF Paper 1 teaching bookOxford NTA UGC paper 1

CSIR NET – JRF

अगर आपके थोड़े कम नंबर आते हैं तो आपको नेट सर्टिफिकेट मिलता है और अगर आपके ज्यादा अंक आते हैं तो आपको जेआरएफ सर्टिफिकेट मिलता है। जेआरएफ यानी जूनियर सर्च फैलोशिप तरह की छात्रवृत्ति होती है जो केंद्र सरकार द्वारा सेंटर यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे छात्रों को दी जाती है।

इसमें पहले 2 साल जूनियर रिसर्च फैलोशिप दी जाती है जो कि इस समय ₹31000 प्रतिमाह है। 3 साल आपको सीनियर रिसर्च फैलोशिप दी जाती है जो कि ₹35000 प्रतिमा है। इसी के साथ आपको 20% का एचआरए मिलता है। सीएसआर नेट पास करने के बाद आप पीएचडी तो कर ही सकते हैं इसी के साथ आप कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में लेक्चररोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी समय-समय पर गवर्नमेंट द्वारा भर्ती निकाली जाती है। अगर आप कोई सरकारी नौकरी करना चाहते है तो कुछ सरकारी नौकरी के लिए CSIR-NET का सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है।

Assistant Professor

किसी भी यूनिवर्सिटी यहां कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपका सीएसआईआर नेट एग्जाम पास होना चाहिए या पीएचडी पूरी होनी चाहिए। अगर सैलरी की बात करें तो यह 55 हजार प्रतिमाह से अधिक की हो सकती है।

GATE

गेट के लिए योगिता की बात करें तो यह पहले बीएससी होती थी लेकिन अब बीएससी के अंतिम वर्ष में भी आप इस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वैसे कुछ पब्लिक अंडरटेकिंग पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) एग्जाम होते हैं जैसे BARC का खुद का एग्जाम होता है तो अगर आपको पीएसयू में सरकारी नौकरी करनी है तो वहां आपका गेट एग्जाम के स्कोर देखा जाता है।

यह भी पड़े : गेट/GATE एग्जाम क्या होता है ? गेट एग्जाम के फायदे

गेट एग्जाम के माध्यम से आप टॉप इंस्टिट्यूट से पीएचडी कर सकते हैं। इसी के साथ आईआईटी से एमटेक भी कर सकते हैं। जैसा कि हमने पहले बात की थी को PSUs में भी एडमिशन लेने के लिए गेट एग्जाम पास होना जरूरी होता है।

fact: अगर आप गेट में टॉप 100 में आते हैं तो आपको PSUs की तरफ से इंटरव्यू कॉल आती है।

PGT

पीजीटी केमिस्ट्री के लिए राज्य सरकार के पब्लिक सर्विस कमीशन और अगर नेशनल लेवल पर देखें तो नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय में वैकेंसी आती है। इन सभी वैकेंसीज में एमएससी केमिस्ट्री के साथ B.ed भी होना चाहिए। अगर आप टीचिंग फील्ड में रुचि रखते हैं तो आप B.ed जोकि 2 साल का कोर्स है कर सकते हैं।

तो अगर आप टीचिंग लाइन में रुचि रखते हैं और स्कूल/कॉलेज में टीचर बन सकते हैं। इसमें जॉब सैलरी की बात करें तो यह 40,000 से ज्यादा होती है। B.Ed करने के बाद आप KVS, NVS, DSSSB, state PCS PGT जैसे इंस्टिट्यूट में अप्लाई कर सकते हैं।

MSc Chemistry ke baad government job

गवर्नमेंट सेक्टर में एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद काफी जॉब के अवसर होते हैं इसमें ज्यादातर उच्च स्तरीय की पोस्ट होती है जैसे साइंटिस्ट, रिसर्च, इत्यादि।

BARC

बाबा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मैं साइंटिफिक असिस्टेंट के पद पर जॉब निकलती है जिसके लिए एमएससी केमिस्ट्री कैंडिडे अप्लाई कर सकता है। इसमें अप्लाई करने के लिए आपके कम से कम एमएससी में 60% अंक होने चाहिए। अगर सैलरी की बात करें तो इसमें 55 हजार की सैलरी मिलती है। Barc में आप गेट स्कोर के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं तथा इसका खुद का भी एग्जाम होता है। जिसके बाद आपके इंटरव्यू होता है जिसके माध्यम से आप सिलेक्शन पाते है।

ONGC

ओएनजीसी एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग है। इसमें जॉब लेने के लिए आपको एमएससी केमिस्ट्री कम से कम 60% अंक के साथ पास करनी होगी। इसी के साथ गेट एग्जाम भी पास होना चाहिए। यहाँ आप जूनियर केमिस्ट्री साइंटिस्ट-सी पद पर जॉब पा सकते हैं। जिसमें आपकी सैलरी 70,000 प्रति महीना तक हो सकती है। PSUs में जॉब करने के करने पर आपको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है और प्राइवेट सेक्टर की जॉब के लाभ मिलते हैं। इसीलिए ज्यादातर युवा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में जॉब करना चाहते हैं ।

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में केमिस्ट और जूनियर साइंटिस्ट के पदों पर जॉब निकलती है। जैसा कि यह एक पीएसयू है तो उसमें जॉब लेने के लिए आपको एमएससी केमिस्ट्री में 60% अंक लेने के साथ गेट एग्जाम पास करना होगा। गेट एग्जाम के तौर पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और फाइनल इंटरव्यू के बाद पोस्टिंग दी जाती है। अगर सैलरी की बात करें तो यह 60,000 प्रतिमाह होती है।

UPSC Geologist Exam

यह भी पड़े : UPSC Kya Hota Hai? UPSC के लिए योग्यता

यह एग्जाम यूनियन सर्विस पब्लिक कमिशन / यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें लगभग 10 से 20 वैकेंसी निकलती है जोकि ग्रुप A की होती है। इसका एग्जाम तीन भागों में होता है: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। प्रीलिम्स में मुख्य दो सब्जेक्ट आते हैं केमिस्ट्री और एक जनरल जनरल साइंस , मेंस लिखित परीक्षा होती है जिसमें सिर्फ केमिस्ट्री विषय शामिल होता है।

IFS

बीएससी और एमएससी करने के बाद आप इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर जॉब पा सकते हैं। इसमें सैलरी 55,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

MSc Chemistry ke baad job option

FSSAIफूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में फूड सिक्योरिटी ऑफिसर, फूड इंस्पेक्टर, फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए एमएससी केमिस्ट्री छात्र अप्लाई कर सकता है। अगर सैलरी की बात करें तो इसमें 30,000 प्रतिमाह मिलती है।
CGPDTMकंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट डिजाइंस एंड ट्रेडमार्क्स में एग्जामिनर ऑफ इंटरनेट डिजाइन, ग्रुप-A ऑफिसर, gazetted officer के पद पर जॉब निकलती है जिसमें सैलरी 70,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।
GSIजियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में आप जियोकेमिस्ट के पद पर जॉब अप्लाई कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो यह 65,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।
ICFREइंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन में msc chemistry कैंडिडेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है। इसमें साइंटिस्ट-बी के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी शुरुआती सैलरी 70,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।
NTPCनेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन एनटीपीसी में विभिन्न पदों के लिए एमएससी केमिस्ट्री कैंडिडेट की जॉब अवसर उपलब्ध रहते हैं। इसमें लैब केमिस्ट शामिल रहता है। इसमें जॉब करने के बाद आपकी सैलरी 42,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

MSc Chemistry ke baad private job

जाति प्रतिस्पर्धा होने के कारण एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद हर बच्चा गवर्नमेंट जॉब में नहीं पा सकता। ऐसे में दूसरा विकल्प प्राइवेट सेक्टर में होता है। हालांकि प्राइवेट सेक्टर में एमएससी कैंडिडेट के लिए काफी ज्यादा जॉब अवसर हैं लेकिन अगर शुरुआती सैलरी पैकेज देखें तो यह थोड़ा कम होता है जोकि 15,000 से 20,000 प्रति महीना होता है। लेकिन एक्सपीरियंस के साथ-साथ यह बढ़कर 60,000 प्रति महीना भी हो सकता है।

यह भी पड़े: MSc Zoology के बाद क्या करे ?

M SC केमिस्ट्री के बाद कौन सा कोर्स बेस्ट है?

एमएससी केमिस्ट्री के बाद पीएचडी सबसे अच्छा कोर्स है जो कि 3 से 6 साल का होता है। यह कोर्स रिसर्च पर केंद्रित होता है। इसके अलावा आप एमबीए, एमफिल/Mphil, पीजीडीएम जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब जाते हैं तो आप पीएचडी की तरफ जा सकते हैं।

एमएससी केमिस्ट्री के बाद सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद सबसे ज्यादा सैलरी असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर होती है जोकि 55,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। इसके लिए आपको यूजीसी नेट एग्जाम पास करना होगा।

एमएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब

एमएससी केमिस्ट्री के बाद सबसे अच्छी गवर्नमेंट जॉब है कि आप PSUs में काम कर सकते हैं जैसे: BARC, ONGC,BHEL जिसके लिए आपको गेट एग्जाम पास करना होगा। इसके अलावा आप यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट एक्जाम और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं ।

एमएससी Chemistry के बाद करियर

एमएससी केमिस्ट्री के बाद पीएचडी करके आप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की जॉब कर सकते हैं। प्राइवेट कंपनी में क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक साइंटिस्ट, टॉक्सिकोलॉजिस्ट के रूप में कैरियर बना सकते हैं।

Shares:

1 Comment

  • Payal choudhary
    Payal choudhary
    August 18, 2023 at 12:54 pm

    B.sc biotechnology
    MSc chemistry
    3 year experience as office assistant

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *